भोनवाल एजुकेशन ग्रुप परिसर में महापौर सुषमा खर्कवाल का स्वागत समारोह आयोजित हुआ,


भोनवाल एजुकेशन ग्रुप परिसर , नटकुर , सीआरपीएफ कैंप , बिजनौर के तत्वाधान में श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ जनपद का स्वागत समारोह सांय 4:30 बजे आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कौशल किशोर जी सांसद लखनऊ एवं कैबिनेट राज्यमंत्री शहरी एवं नगर विकास भारत सरकार जी उपस्थित थे ।

      कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इसके पश्चात माननीय श्री कौशल किशोर जी , श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ,श्री बृजेंद्र पाल सिंह , श्री श्रीकृष्ण चौधरी व अन्य मेहमानों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।

       श्रीमती मोनिका भोनवाल जी ने आए हुए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तथा पूरे लखनऊ नगर के तमाम उपस्थित पार्षदों का स्वागत अपने संबोधन के द्वारा किया । साथ ही साथ उन्होंने वर्तमान पार्षदों एवं महापौर महोदया से लखनऊ शहर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त कराने का आह्वान किया ।

       श्री गतिक भोनवाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से यह अपेक्षा की कि वह अपने दिए गए दायित्वों के साथ-साथ जनता में विश्वास भी पैदा करें ,  जिससे कि यह ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी ताकत के साथ अपने नागरिकों के जीवन को सुगम एवं सुविधा युक्त बना सके तथा लखनऊ को भारत का प्रथम उत्तम शहर बनाया जा सके ।

     श्री बृजेंद्र पाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकभारती ने  संस्था के विभिन्न आयामों पर चर्चा की तथा उन्होंने बताया लोक भारती कहने के बजाय करने पर विश्वास करती है ।  उदाहरण स्वरूप उन्होंने बांदा में शंकर जलाशय के सफाई अभियान तथा केन नदी पर आयोजित होने वाले गंगा पुत्र कार्यक्रम की जानकारी दी । इसके अलावा अभी हाल ही में लखनऊ में संपन्न हुए जेठ माह के सभी बजरंगबली के भंडारों में स्वछता पूर्वक स्वच्छ बड़ा मंगल अभियान के विषय में विस्तृत रूप से नवनिर्वाचित पार्षदों एवं महापौर महोदय को जानकारी दी तथा अनुरोध किया कि आगामी वर्ष में होने वाले बड़े मंगल की भंडारों को पूरे लखनऊ में स्वछता पूर्वक मनाया जाए ऐसी कार्य योजना तैयार की जाए ।

     श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर जी ने भोनवाल कॉलेज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं दी तथा लखनऊ नगर निगम को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त तथा व्यवस्थित करने के लिए आश्वासन दिया जिसमें उन्होंने लोकभारती से भी अपेक्षित सहयोग मांगा ।

    श्री कौशल किशोर माननीय सांसद महोदय ने अपने भाषण में लखनऊ नगर को स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण में मौजूद कचरे को जैसे तम्बाकू के पौधे , भांग के पौधे व नशा उत्पन्न करने वाली चीजों को समाप्त करने का आवाहन भी किया तथा नशा मुक्त करने के अपने अभियान के बारे में अपने विचार एवं अनुभव सभी के साथ साझा किए। 

   अंत में श्री राजेंद्र भोनवाल पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया ।

      कार्यक्रम में श्री कृष्ण चौधरी राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख लोकभारती , अखिलेश कुमार शुक्ला संयोजक लोकभारती (लखनऊ दक्षिण ), उमेश गुप्ता नगर सह संयोजक , शिव शंकर सिंह सह संयोजक , अमित शर्मा प्रधानाचार्य भोनवाल पॉलिटेक्निक कॉलेज , अजय सिंह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस से , गतिक भोनवाल युवा सामाजिक कार्यकर्ता व लगभग 35 से 40 पार्षदों ने इस कार्यक्रम में अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की ।