बकरीद के अवसर पशुबाजार डॉट कॉम में लॉन्च की बुक ए बक ऐप


रसूलपुर सादात स्थित "द गोट ट्रस्ट" के सभागार में  पशुबाजार डॉट कॉम के लॉन्च की बुक ए बक ऐप । इस ऐप के माध्यम से लखनऊ निवासी अब ऐप से मात्र 10 % भुगतान कर मनचाहे नस्ल का बकरा तुरंत बुक कर सकते हैं। यह बकरे की डिलीवरी घर पर  किया जाएगी और पूरा भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री विनय गौतम ने बताया कि यह बकरे सीधे महिला किसानों से खरीदे जाते हैं। इस ऐप में मूल्य जिन्दा वजन आधारित है अतः मूल्य वाजिब तथा स्थाई रहता है । ग्राहक को बकरे के साथ-साथ खिलाने के लिए चारा, दाना का पैकेट सजावट सामग्री तथा पशु चिकित्सक की सेवाएं भी फोन पर उपलब्ध है। सबसे बड़ा फायदा सही मूल्य पर स्वस्थ और सुंदर बकरा मिलना है । किसी भी तरह की समस्या को फोन पर टेलीवेट से प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक निदेशक प्रो० संजीव कुमार ने बताया कि यह अपने तरह का देश में पहला ऐप है जो बकरा बकरीद ,शादी, ब्याह अकिका अन्य धार्मिक सामाजिक कार्य के लिए ऐप से बकरा सप्लाई करता है। इस अवसर पर गांव से  महिला पशुसखी केसर ने बताया कि महिला किसान को जिंदा वजन मूल्य से 500 से 1000 प्रति बकरा ज्यादा लाभ मिलता है और लगभग 10000 महिला बकरी पालक इस कार्यक्रम से बाराबंकी और बहराइच जिले में जुड़े हुए हैं। पशु सखी ने बताया कि 300 पशु सखी इस व्यवसाय में बकरा बकरी विक्रेता क्रेता के रूप में जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रही हैं।



 ट्रस्ट के कार्यक्रम संचालक विशाल मिश्रा ने बताया कि कुल ग्राहक भुगतान का 95% किसानों को प्राप्त होता है । इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संबंधित पशु सखी सोनापति ग्राम मिताई ने बताया कि हम गांव स्तर जिंदा बकरे खरीदते हैं और द गोट  ट्रस्ट के बेहतरीन डॉक्टर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करते हैं। तभी ग्राहकों को बकरा बेचा जाता है। इस कार्य में जहां बकरी पालक महिलाएं किसानों की आय बढ़ी है । वही हम लोग पहली बार बकरा विक्रय से जुड़े हैं कार्यक्रम में पशु बाजार डॉट कॉम के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद परवेज खान, सुशील शुक्ला व अन्य अधिकारी शामिल रहे । द गोट ट्रस्ट का कैमास रसूलपुर सादात में स्थित है। जहां 1000 बकरे तथा इस पर कार्य करने वाले उच्च शिक्षित वेटरनरी डॉक्टर तथा कार्यकर्ता कई नए शोध व नए तरीके इजाद कर रहे हैं।