राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय कैंसर सरवाइवर्स दिवस पर वर्षा फाउंडेशन द्वारा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



वर्षा फाउंडेशन ने जे.सी. गेस्ट हाउस , निराला नगर , लखनऊ में " राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर्स दिवस " विगत वर्ष की भाँति मनाया गया , जो उन बच्चों के लिए समर्पित है जिन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को परास्त किया है । ऐसे बच्चे कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । वर्षा फाउंडेशन बचपन के कैंसर पर काम करने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत सार्वजनिक धर्मार्थ संस्था है । संस्था लखनऊ में कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों के लिए होम अवे फ्रॉम होम ( एच ० ए ० एच ० ) " नेह आश्रय " नामक एक घर चला रही है । संस्था लखनऊ में विगत 4 वर्षों से कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को उपचार सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है । संस्था का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के लिए सुरक्षित , स्वच्छ एवम् सभी घरेलू सुविधाओं सहित सुंदर वातावरण प्रदान करना है । वर्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि संस्था कैंसर से पीड़ित बच्चों व उनके परिवारों के लिए एक ए ० एच ० में सभी घरेलू सुविधाओं से सुसज्जित एक घर चला रही है , घर में चौबीसों घंटे देखभाल करने वाले कर्मचारी , आहार विशेषज्ञ , शिक्षक परामर्शदाता आदि की सुविधा उपलब्ध है । संस्था जरूरतमंद और गरीब परिवारों की सेवा में तत्पर है , जो परिवार अपने बच्चों को लेकर यूपी व बिहार के दूर दराज के पिछड़े व ग्रामीण इलाकों से केजीएमयू में इलाज कराने आते है । . डॉ . निशांत वर्मा , बच्चों के कैंसर के विशेषज्ञ , केजीएमयू ने बच्चों के कैंसर के बारे में जागरूक किया और एच ० ए ० एच ० के महत्व के बारे में लोगों को बताया । उन्होंने बताया कि ना जाने कितने परिवार जो सड़क या रैनबसेरे में रह कर अपने बच्चों का ईलाज कराते थे , संस्था ने उन सभी परिवारों को अपने इस घर में आश्रय दिया है , जिसके चलते बच्चों के सर्वाइवर अनुपात में इजाफा हुआ है । वर्षा फाउंडेशन उन सभी पीड़ित बच्चों व परिवारों की अच्छे से देखभाल और हर सुविधा प्रदान कर रहा है । इस आयोजन में डॉक्टरों , कैंसर सर्वाइवर्स बच्चों , पार्टनर संस्थाओं , रक्तदाताओं , दनदाताओं और शुभचिंतकों ने कार्यक्रम भाग लिया , वर्षा फाउंडेशन ने सभी को सम्मानित किया । वर्षा फाउंडेशन ने श्री योगेंद्र खन्ना को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया । सभी कैंसर सरवाइवर्स बच्चों को उपहार और खिलौने दिए गए सरवाइवर्स बच्चों ने उत्सव का आनंद लिया और सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया वर्षा फाउंडेशन सभी से यह संदेश और जागरूकता फैलाने का आग्रह करता है कि बचपन के कैंसर का इलाज संभव है।