एस0के0डी0 एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन भारतरत्न डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि

 


एस0के0डी0 एकेडमी की पाँचों शाखाओं में भारत रत्न एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर प्रधानाचार्यो, अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। एस0के0डी0 एकेडमी के निदेशक महोदय श्री मनीष सिंह एवं उप-निदेशक श्रीमती निशा सिंह भी मौजूद रहे।



 इस उपलक्ष्य में छात्रों ने मिसाइल के नमूने प्रदर्शित किये साथ ही उन्होंने कलाम जी के जीवन के बारे प्रस्तुति भी दी।एस0के0डी0 एकेडमी के निदेशक महोदय श्री मनीष सिंह जी ने छात्रों से कहा कि कलाम जी का जीवन छात्रों के लिए एक जीता जागता उदाहरण है कि कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता है सिर्फ उस लक्ष्य के प्रति आपका दृढनिश्यय होेना आवश्यक है।


 सघर्ष का सफलता में बदलना कोई कलाम साहब से सीखें। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता की इतनी ऊँचाई पाने के बावजूद भी उन्होंने अपने आप को नहीं बदला तथा जीवन के अन्तिम समय तक वह एक साधारण व्यक्ति का जीवन जिए।