लखनऊ म्यूजिक एकेडमी ने आयोजित की केक मेकिंग वर्कशॉप


 लखनऊ म्यूजिक एकेडमी ने  आने वाले बच्चों के अभिभावकों व महिलाओं के लिए 2 दिवसीय केक मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जिसे लखनऊ की मशहूर शेफ शिल्पी सक्सेना द्वारा आयोजित किया गया।  इस वर्कशॉप में तकरीबन 20 महिलाओं ने हिस्सा लिया और चॉकलेट केक समेत कई तरह के कुकीज और केक बनाना सीखा। शिल्पी सक्सेना का कहना है कि आजकल बच्चों को बाजार से फास्टफूड और खाना खाना बहुत पसंद है जो कि बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं रहता है अगर हम उनके पसंद के चॉकलेट केक और कुकीज घर पर ही बनाकर बच्चों को खिलाए तो उनकी सेहत भी सही रहती है और शुद्ध खाना भी मिलता है।





 लखनऊ म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर उत्तम पोरवाल का कहना है कि इस तरह के वर्कशॉप से घर पर रह रही महिलाओं को आसानी से केक पेस्ट्री और कुकीज बनाने की ट्रेनिंग मिल जाती है और वह आसानी से घर पर लजीज खाने की चीजें बना सकती है यह वर्कशॉप 1 व 2 जुलाई को चलेगा जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है।