भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन द्वारा किसानों पर्यावरण संरक्षण को लेकर आंदोलन की हुई शुरुआत

 


लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के द्वारा किसानों के साथ चिपको आंदोलन की शुरुआत की गई जोकि मोहान रोड योजना फेस-1 तहसील सरोजनी नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यारेपुर के गांव गोकुल खेड़ा, बेगम खेड़ा,अजीटन खेड़ा के किसान इकट्ठा हुए जिसमें किसानों की जमीनों का अधिग्रहण सन 2012 में हुआ था लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद विकास प्राधिकरण के द्वारा आज तक भौतिक कब्जा नहीं लिया गया है| अगर प्राधिकरण को जरूरत नहीं थी तो उन्होंने भूमि अधिग्रहण क्यों किया, जबकि सन 2013 में ही नया भूमि अधिग्रहण कानून आया था जिससे यह साफ होता है कि किसानों के साथ छल किया गया, इस योजना की कुल भूमि की 70% भूमि पर किसानों के फलदार पेड़ (बागवान) जिनकी संख्या लाखों से अधिक होगी जिसको प्राधिकरण आरा चलाकर कॉलोनी बसाना चाहता है एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा देती है और प्रतिवर्ष लाखों रुपए इस पर खर्च करती है वही किसानों के पूर्वजों द्वारा लगाए गए पेड़ों को सरकार हटाना चाहती है जो किसान नहीं होने देगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा द्वारा कहा गया कि अगर योजना में एक भी पेड़ कटा तो उसमें किसानों के परिवार सहित चिपक कर हम लोग भी अपनी जान दे देंगे इन सब बातों को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला अधिकारी लखनऊ संबोधित ज्ञापन पुलिस प्रशासन के माध्यम से भेजा गया, कार्यक्रम में उपस्थित- प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा, मंडल अध्यक्ष अनार सिंह (अन्नू), मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, मंडल संगठन मंत्री राजकुमार यादव, जिला अध्यक्ष राजेश रावत, युवा जिला अध्यक्ष मनीष पटेल (काका) जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), जिला सचिव मदन लाल लोधी, महिला जिला उपाध्यक्ष सोना देवी, जिला प्रचार मंत्री राजा मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष हनुमान प्रधान, किसान नेता सुरेश यादव, किसान नेता बुद्धि लाल यादव, सत्रोहन लाल सहित हजारों की संख्या में किसान व महिलाएं उपस्थित रही|