तदर्थ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को दिया ज्ञापन



  तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल   उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र चौधरी जी से मुलाकात करके अकारण अवरुद्ध वेतन और सेवा सुरक्षा के मांग पत्र को सौंपा उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने  माननीयों को अवगत कराया कि 35 दिनों से पार्क रोड में स्थित शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक के प्रांगण में 27 जिलों के लगभग 500 से लेकर 700 तक तदर्थ शिक्षक हनुमान जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर प्रतिदिन उनकी आराधना करते हैं सीता राम नाम जाप करते हैं हनुमान चालीसा पढ़ते हैं बजरंग बाण पढ़ते हैं और शाम को आरती करते हुए शांति पूर्वक प्रांगण में बैठकर यह याचना करते रहते हैं 


कि उनकी समस्याओं का निदान प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी और माननीय मुख्यमंत्री जी जल्द ही हम लोगों का निराकरण करेंगे इसी उम्मीद से यह सभी शिक्षक प्रांगण में लगातार बैठे हैं

माननीयो का कहना है कि आप लोगों की समस्या का अति शीघ्र ही समाधान माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे

यातना कार्यक्रम का आज 35 वां दिन और उपवास का 21वां दिन है