बीजेपी नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव द्वारा हुआ दो दिवसीय दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का उद्घाटन

 



लखनऊ। सावन में स्वतंत्रता दिवस तीज और रक्षाबंधन से पहले लखनऊवासियों को कलात्मक बरसात से सराबोर करने के लिए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का । 3वां सीजन 12 और 13 अगस्त को निराला नगर स्थित "द रेग्नेंट" होटल में आयोजित किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित एग्जिबिशन में हर बार की तरह देश भर से यूनीक हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट


लाइफस्टाइल उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।


दस्तकारी द्वारा आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव होंगी। प्रदर्शनी में आर्टिजन गैलरी, लाइव संगीत, लाइव कैलिग्राफी के साथ-साथ इंडी उत्पादों की अद्भुत सीरीज विजिटर्स को मंत्रमुग्ध कर देगी।



दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता ने बताया कि दस्तकारी की कोशिश रहती है कि वह देश के उन चुनिंदा हस्तशिल्प उत्पादों को लोगों तक पंहुचाए जिन तक आमतौर पर लोगों तक पहुंच नहीं होती। इससे लोगों को यूनीक और हाई क्वालिटी प्रॉडक्ट मिलते हैं और कारीगरों को व्यापक मंच दिया जाता है। इस विशेष प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों के चुनिंदा फैशन कलेक्शन और हस्तशिल्प वस्तुओं के स्टॉल है जिन्हे लखनऊवासी एक ही छत के नीचे कलात्मक और फैशन उत्पादों को देख और खरीद सकते है।

दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता का कहना है कि दस्तकारी के पीछे का विचार रचनात्मक इच्छा और हस्तशिल्प के प्रति प्रेम का समावेश करने के उद्देश्य से बनाया गया था। हम भारत के दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता का कहना है कि दस्तकारी के पीछे का विचार रचनात्मक इच्छा और हस्तशिल्प के प्रति प्रेम का समावेश करने के उद्देश्य से बनाया गया था। हम भारत के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्यों के हस्तशिल्प को एक छत के नीचे लाने का प्रयास करते हैं। यह दस्तकारी का 13वां संस्करण है और हमारा लक्ष्य इसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ बनाना है।



दस्तकारी की संस्थापक और निदेशक ऋचा गुप्ता के अनुसार प्रदर्शनी अपने सामाजिक कारणों के लिए धर्मार्थ गैर सरकारी  संगठनों के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस करती है। एग्जीबिशन में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कुछ एनजीओ के उत्पाद भी आपको मिलेंगे।