झंडा रोहण के साथ हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

 


एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, सेक्टर-6सी, लखनऊ में स्वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढ़ंग से मनाया गया। विद्यालय की वेशभूषा को पूरी तरह से तीन रंग यानि तिरंगे के कलर के गुब्बारों, खुशबूदार फूलों और बिजली की तिरंगे वाली झालरों से सजाया गया था। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी भी तिरंगे रंग में सजे हुए थे। 

स्कूल परिसर में ध्वजारोहण प्रिंसिपल श्रीमती पूनम अरोड़ा जी के कर कमलों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर वाइस-प्रिंसिपल श्रीमती रेनू सती एवं क्वालिटी एशौरेंस एग्जीक्यूटिव श्रीमती मनदीप कौर जी भी उपस्थित रहीं और सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया और हमारी आज़ादी की खुशी व्यक्त की। समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। 




इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डॉक्टर, रानी लक्ष्मीबाई, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आज़ाद, समाज सेवक, अध्यापक तथा खेलों में प्रसिद्धि हस्तियों की वेशभूषा पहनकर विभिन्न नाटकों के जरिए देशभक्ति का पाठ प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जैसे- स्लोगन, नृत्य, स्पीच, नाटक और नन्हे-मुन्ने बच्चों का फैन्सी ड्रेस कॉम्पिटिशन इत्यादि। नन्हे-मुन्ने बच्चों का दिल छू लेने वाला नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किए गए अभियान "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम मे सभी से ज्यादा से ज्यादा तादाद मे भाग लेने का अनुरोध किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश की आजादी का मूल्य समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी अनेकों देशभक्तों के बलिदान के उपरांत ही मिली है। हमारा भारत सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान की पराकाष्ठा के कारण विश्वगुरु माना जाता है, इसलिए आज के पावन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि भारत को विश्वगुरु बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे। जय हिंद, भारत माता की जय!

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और विद्यार्थियों को मिठाइयाँ वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।