एलेन हाउस पब्लिक द्वारा आयोजित द्वितीय एक्वालाइन वाटर वन्डर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन में सीएमएस राजेंद्र नगर ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी


एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ में "द्वितीय एक्वालाइन वाटर वंडर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन" का आयोजन किया गया। 




इस कार्यक्रम में 52 स्कूलों के लगभग 332 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें डी.पी.एस. एल्डिको, डी.पी.एस. जानकीपुरम, एल.पी.एस. सेक्टर-9, वृंदावन योजना, डी.पी.एस. इन्दिरा नगर, डी.पी.एस. गोमती नगर, दा मिलेनियम स्कूल, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर, सी.एम.एस. गोमतीनगर-1, सी.एम.एस. एल.डी.ए., सी.एम.एस. अलीगंज, अवध कॉलिजिएट, सेण्ट पॉल्स कॉलेज, रेड रोड सीनियर सेकेण्डरी, सेठ एम.आर. जयपुरिया, सैंट मैरी स्कूल, पारा रोड़ और एल.पी.एस. साउथ सिटी जैसे जाने-माने स्कूलों ने भाग लिया। 



मुख्य अतिथि  रवीन कपूर (सेक्रेटरी यू.पी. स्वीमिंग एसोसिएशन, प्रेसिडेंट, लखनऊ डिस्ट्रिक्ट स्वीमिंग एसोसिएशन) व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने आकाश में सफेद व नीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित थी- अण्डर-12, अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 में। 


पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हिमांशु तिवारी (इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ स्वीमिंग- डाइविंग, प्रतिभागी कॉमनवेल्थ गेम्स, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट) जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को मेडल तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। चैम्पियनशिप ट्रॉफी सिटी मोंटेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर, लखनऊ ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर जीती।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने समारोह में इतनी तादाद में आए प्रतिभागियों व शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया व कहा कि स्कूल द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को तैराकी के प्रति जागरूक करना और उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप के लिए तैयार करना है। उन्होंने विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन 'राष्ट्रगान' के साथ किया गया।