पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा, उ.प्र.की केन्द्रीय बैठक में संघर्ष मोर्चा का विस्तार करते हुए आन्दोलन की बनी रणनीति



पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की केन्द्रीय बैठक में भारत सरकार के मेमोरेंडम दिनांक - 03.03.2023 के अनुक्रम में एनपीएस नोटिफिकेशन डेट के पूर्व विज्ञापन द्वारा चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश कर पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने हेतु प्रदेशव्यापी आन्दोलन खड़ा करने हेतु संघर्ष मोर्चा का विस्तार किया गया । जिसके क्रम में आठ प्रदेश संयोजक व पांच सहसंयोजक बनाए गए । संयोजक - तारकेश्वर शाही, विनय कुमार सिंह, सुभाष कन्नौजिया, डा. महेंद्र राय, मंगेश यादव, पवन राय, मनोज राय, नीरज तिवारी तथा सहसंयोजक - प्रशांत बाजपेई, सुधीर कुमार, त्रिपुरारी दूबे, चिंतामणि पाण्डेय, नृपेन्द्र शुक्ल को बनाया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मेमोरेंडम जारी कराने के लिए जिलों में संघर्ष मोर्चा को गठित करते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रैली की जाएगी ।

बैठक में विभिन्न जनपदों व विभागों से शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित हुए, जिसमें प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश सचान, संजीव कुमार निगम, संतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुभाष यादव, विनोद मिश्रा, पवन शुक्ल आदि सम्मिलित रहे ।