राजधानी लखनऊ में भारतीय समाज दल के तत्वधान में शहादत दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


भारतीय समाज दल के तत्वाधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 व क्रिमिनल ट्राइव एक्ट 1871 व 1924 के तहत शहीद होने वाले शहीदों की याद में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय समाज दल व पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य मा० श्रीनारायण राजभर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा स्वतंत्र भारत का स्वरूप दिखाई दे रहा है। उसकी बुनियाद 1857 की क्रान्ति से जुड़ी हुई है। क्योकि ईस्ट इण्डिया कम्पनी बनाकर व्यापार करने आये अंग्रेजो ने इस देश की सामाजिक मतभेदता का लाभ उठाकर इस देश पर अधिकार कर लिया और व्यापारी ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत की अकूत सम्पदा को विभिन्न तरीके से लूटने लगी। यहाँ के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज होने लगे उस समय भारत में दो तरीके के लोग थे। एक वो थे जो देश को लूटने वाले अंग्रेजों का साथ दे रहे थे और एक वर्ग वो था जो देश को अंग्रेजो से मुक्त कराने के लिए लड़ने वाले लोग थे। देश के लिए लड़ने वाले लोगों ने अंग्रेजो को देश से भगाने के लिए 1857 में एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी जिससे हम इतिहास में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का युद्ध करते है । इस युद्ध से अंग्रेज इतना भयभीत हुए कि यही के कुछ लोगों के सहयोग से इस देश के उन लड़ाकू कौमों को मिटाने के लिए दमनकारी नीति अपनाई । इसके तहत क्रिमिनल ट्राइव एक्ट 1871 -1924 तक 13 एक्ट बनाये। इन कौमों के लिए जेल, काला पानी की सजा दिया। इनकी जमीनें छीनी, इनको समाप्त करने का हर संभव प्रयास किया। इस देश में निवास करने वाले लड़ाकू कौम राजभर, बिन्द, निषाद, लोघ, धीमर, माझी, कहार, कोरी समाज को तोड़ डाला कि आज आजादी के 70 सालों बाद भी इन वर्गों में कलेक्टर,आई०पी०एस०, डी०एम० जजों की संख्या कितनी है यह बहुत बड़ा सवाल है।

यह घटना सिद्ध करती है कि देश व प्रदेश की सरकारों ने देश प्रति कुर्बानी देने वाली इन कौमो का विकास व मान सम्मान दिलाने का कोई विकल्प नहीं बनाया। हमारा दल देश के प्रति कुर्बानी देने वाले इन राजभर, निषाद, लोधी, बिन्द, धीमर, कोरी, वाल्मीकि सहित सभी जातियों का विकास व मान-सम्मान देने व दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभायेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश जे० सिंह ने कहा कि हमारे देश के प्रति शहीद होने वाले महापुरूषों के आर्दशों पर निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेगा और उनके सपनों को भारत निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव सुशील पाण्डेय व राष्ट्रीय सचिव शशिधर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रमोद यादव, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती कुसुम द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अबूशाद कुरैशी, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज ठाकुर, प्रदेश सलाहकार आर0डी० कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष मोल्हूराम राजभर, 



वित्तीय सलाहकार अर्जुन सिंह, अवध प्रभारी शेषनाथ राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष मिश्रा जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशू रस्तोगी, जिलाध्यक्ष कन्नौज रामगोविंन्द कोरी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। बैठक में जिलाध्यक्ष कानपुर रामशंकर कोरी, रामकुमार राजभर, संगीता पासवान, उमाशंकर राजभर, अजीत कुमार, शेषनाथ पूजा प्रजापति, कमलेश शमशेर राजभर मुन्ना राजभर, आलम, राहुल राजभर, भीष्मपितामह आदि लोगों ने भाग लिया।