वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० साजिद अंसारी ने लोगों को किया जागरूक


लखनऊ,तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल के कारण दुनिया भर में हार्ट से सबंधित बीमारियों से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं. कोविड के बाद स्थिति और गंभीर हो चुकी है. इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति सचेत किया जाता है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के बहुत ही प्रसिद्ध व अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साजिद अंसारी ने वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर तराहगत पब्लिक स्कूल के छात्रों साथ से महत्वपूर्ण इंटरेक्शन सेशन लिया जिसमें उन्होंने छात्रों को हृदय संबंधी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक किया और किस प्रकार हम अपने हृदय को और भी स्वस्थ रख सकते हैं उसके बारे में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि

वर्ल्‍ड हार्ट डे 2023 थीम

इस साल वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘यूज हार्ट, नो हार्ट' (“Use Heart, Know Heart”) यानी दिल का इस्‍तेमाल करें और दिल को जानें. इसे वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. इस थीम के जरिए इस बार दुनिया भर में लोगों को हार्ट हेल्थ को लेकर जागरुक किया जाएगा.

हृदय रोग के लिए के लिए कोलेस्ट्रॉल जोखिम का एक महत्वपूर्ण घटक है। न्यून घनत्व के लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल-सी) के उच्च स्तर, जिसे आम तौर पर हानिकारक कोलेस्ट्रॉल (बैड कोलेस्ट्रॉल) कहा जाता, के कारण धमनियों में प्लाक (मैल) जमा हो जाती है। इस स्थिति को एथेरोस्क्लेरोसिस कहते हैं। प्लैक के बनने से धमनियां संकरी और अवरुद्ध हो जाती हैं। इसके कारण हृदय की मांसपेशियों तक रक्त प्रवाह कम हो जाता है और हार्ट अटैक या हृदय की दूसरी समस्याओं की आशंका होती है। वहीं, गुणकारी कोलेस्‍ट्रॉल (गुड कोलेस्ट्रॉल) के नाम से प्रचलित, एचडीएल कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल-सी) शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल निकाल कर हृदय के स्वास्थ्य के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है