लखनऊ के भव्य गणेश पंडालून में से एक पत्रकार पुरम गणेश पंडाल में हुआ दीपदान और डांडिया नाइट का आयोजन



लखनऊ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य और शानदार गणेश पंडाल सज गए हैं.पत्रकारपुरम गणेश उत्सव पंडाल के अंदर गणेश भगवान की तो यहां पर गणेश प्रतिमा लगभग 10 फीट से ज्यादा ऊंची है. यहां पर शिव परिवार के साथ उन्हें स्थापित किया गया है. यहां पर आने वाले भक्तों को प्रसाद भी दिया जा रहा है. यहां पर विघ्नहर्ता को एक पैर पर खड़ी मुद्रा में स्थापित किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक है। गणेश महोत्सव पत्रकारपुरम समिति के कोषाध्यक्ष  सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को  पंडाल में गायत्री परिवार द्वारा दीपदान, एव भव्य डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके अलावा सोमवार के दिन बप्पा को 56 भोग  लगाया जाएगा एवं शाम को कोलकाता पार्टी प्रीतम दास द्वारा भजन संध्या एवं झांकी प्रस्तुत की जायेगी ।  मंगलवार को सुंदरकांड और राम जी कानपुर द्वारा भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शमशुर रहमान और ग्रुप द्वारा भजन संध्या और झांकी का आयोजन होगा एवं गुरुवार को हवन पूजन के बाद शोभायात्रा और बप्पा का विसर्जन किया जाएगा और पूरे दिन भंडारे का आयोजन चलता रहेगा।