सी०एस०आर० अन्तर्गत "लूलू ग्रुप इन्टरनेशनल" द्वारा एल0ई0डी0 एवं बच्चों को उपयोगार्थ किट सेवन प्रदान की गई

 



बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण, स्वास्थ्य एवं शालापूर्व शिक्षा सम्बन्धी सेवाएं प्रदान • किये जाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र एक महत्वपूर्ण इकाई है। केन्द्रों के माध्यम से 05 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को समुचित पोषण, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा अनुपूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य शिक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा एवं संदर्भन सेवायें प्रदान की जाती हैं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों हेतु संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही बाल मैत्री भवन एवं आधारभूत संरचनाओं के निरन्तर सुदृढीकरण आवश्यकता होती है। प्रदेश में कुल 1,89,021 केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों पर 3-6 वर्ष के 50 लाख बच्चे पंजीकृत हैं।


केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ ही बच्चों के उपयोगार्थ रिसोर्स मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए विभागीय बजट के साथ साथ जनपद स्तर पर उपलब्ध मिनरल फण्ड, ग्राम निधियों, विधायक निधियों, सांसद निधियों एवं सी०एस०आर० आदि का उपयोग करते हुए निरन्तर बच्चों के उपयोगार्थ प्री स्कूल किट खिलौने एवं अन्य आउट डोर मैटेरियल आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में सी०एस०आर० अन्तर्गत "लूलू ग्रुप इन्टरनेशनल" द्वारा प्रदेश के कुल 06 जनपदों के 47 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के उपयोगार्थ शालापूर्व शिक्षा सम्बन्धी कुल 37 आइटम की किट उपलब्ध करायी गयी है। उक्त के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के आलमबाग परियोजना अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र बूचड मोहाल का अपग्रेशन कराते हुए वहाँ भी एल0ई0डी0 एवं बच्चों के उपयोगार्थ किट उपलब्ध करायी गयी है। किट में डा० सेट, एनीमल सेंट कारपेन्टर सेट, बिल्डिंग ब्लॉक, पजेल्स आदि के साथ ही आकर्षक लो हाइट टेबल, फोम मैट एवं स्लाइड है।



 श्रीमती बेबी रानी मौर्य,  मंत्री, महिला एवं बाल विकास द्वारा निदेशक आई०सी०डी० एस० एवं लू लू ग्रुप के अधिकारियों की उपस्थिति में बूचड मोहाल केन्द्र पर आंगनबाडी कायमकत्री श्रीमती धनदेवी को किट सौंपी गयी, इसके साथ माननीय मंत्री महोदया द्वारा जनपद को भेजी जाने वाली किट के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सम्बन्धित जनपद के लिए रवाना किया गया। माननीय मंत्री महोदया द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था के इस कार्य का दिल से स्वागत करते हुए अन्य उद्यमियों को भी इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु अपील की गयी। मंत्री जी द्वारा बच्चों से केन्द्र पर करायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। श्रीमती सरनीत कौर निदेशक आई०सी०डी० एस० द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प के तहत जनपदों में किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों को मूल आधारभूत सुविधाओं यथा

पेयजल, शौचालय एवं विद्युतीकरण आदि से संतृप्त कराते हुए केन्द्रों पर पढ़ाई का बेहतर सहॉल विकसित

किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्रों पर "पोषण भी पढ़ाई की संकल्पना फलीभूत हो सके। लू लू ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर श्री जयकुमार गंगाधरन एवं जी०एम० श्री लीजो जौस द्वारा संयुक्त


गेम्स के लिए भारत का पसंदीदा ऑनलाइन 100 आरएस इंस्टेंट सी को शभानी दिनों में एक भावन तानातरण प्राप्त होने में उनके भीखने और समझने की क्षमता में

बच्चों से केन्द्र पर करायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। श्रीमती सरनीत कौर निदेशक आई०सी०डी०एस० द्वारा आंगनबाड़ी कायाकल्प के तहत जनपदों में किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को मूल आधारभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय एवं विद्युतीकरण आदि से संतृप्त कराते हुए केन्द्रों पर पढ़ाई का बेहतर महौल विकसित किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्रों पर "पोषण भी पढ़ाई" की संकल्पना फलीभूत हो सके। लूलू ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर श्री जयकुमार गंगाधरन एवं जी०एम० श्री लीजो जोस द्वारा संयुक्त रूप से यह अवगत कराया गया कि संस्थान अपने वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। अपने स्तर से विगत वर्षों में शासन को उपलब्ध कराये गये सहयोग की जानकारी हुए यह बताया गया कि बच्चे देश का भविष्य है छोटे बच्चों को शुरुआती दिनों में एक सुखद वातावरण प्राप्त होने से उनके सीखने और समझने की क्षमता में वृद्धि होती है। बच्चों के समग्र विकास को प्राप्त करने के दृष्टिकोण से ई०सी०सी०ई की किट 47 केन्द्रों को दी गयी है। भविष्य में संस्थान अन्य केन्द्रों को भी सहयोग प्रदान करने के लिए रणनीति बनाएगा। कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री जफर खाँ, श्री वैजू गंगाधरन, एडमिन मैनेजर, श्री सिब्तैन हुसैन, पी०आर० हेड,लूलू मॉल सहित जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सीमान्त उपस्थित रहे।