लोकसभा चुनाव से पहले किन्नरों को बीजेपी के संगठन में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी




लखनऊ,2024 के लोकसभा चुनाव में अभी 7 महीने का वक्त बाकी है। मगर, भाजपा चुनावी मोड में आ चुकी है। भाजपा अब नए एक्सपेरिमेंट पर काम कर रही है। अब वह पिछड़ों, दलितों,  साथ 5 लाख किन्नरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है। इस फैसले पर लखनऊ से गुड्डन किन्नर ने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। बीजेपी सरकार ने पहले किन्नर कल्याण बोर्ड बनाया और अब मंत्रिमंडल में  किन्नरो को शामिल करना यह बहुत ही सम्मान की बात है इससे हमारे किन्नर समाज और भी आगे बढ़कर आएगा और जो भी जरूरत आज हमारे किन्नर समाज को है उसे पूरा करने में सहायक होगा । गुड्डन किन्नर ने इसके साथ आए दिन हो रहे किन्नरो पर हमले को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि किन्नर का कोई दुश्मन नहीं हो सकता परंतु कभी-कभी अपने क्षेत्र पर अधिकार के लिए कई बार किन्नर को ही एक दूसरे का दुश्मन होता हुआ देखा गया है इसलिए वह चाहती है कि जो भी आपसी मामले हैं उन्हें बैठकर सुलझाना चाहिए और अगर कोई बाहर का इसमें शामिल है तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वह इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निंदा भी  करती हैं।