राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयन्ती वार्षिक अधिवेशन की हुई


नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयन्ती वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस को यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग, लखनऊ में आयोजित यूनियन के 75वें वार्षिक अधिवेशन में श्रीनगर से लेकर व्यास नगर तक फैले उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों से लगभग 5 हजार प्रतिनिधि व प्रेक्षकों के भाग लेने की सम्भावना है। अधिवेशन में मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग, रेल कर्मचारियों की लम्बित प्रमुख मांगें जैसे रेल कालोनियों, रनिंग रूम, टी०टी०ई० विश्रामालयों, गैंग हटों की खस्ता स्थिति में सुधार, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एक्ट अप्रेन्टिसों की भर्ती, चिकित्सीय सुविधाओं में सुधार, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियों व महिला रेल कर्मचारियों हेतु अलग शौचालय, यूनिफार्म चेंज रूम तथा क्रेच आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जायेगी।