Skip to main content

आंबेडकरवाद से ही होगा प्रबुद्ध भारत का निर्माण गौतम राणे




       गांधी प्रेक्षागृह में आहूत डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी देशवासियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया किया कि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए एक ही विकल्प है, वह है अंबेडकरवाद। हाल खचाखच भरा हुआ था। लोगों को बैठने में काफी मुश्किल खड़ी हो गई थी। सभागार में लगी कुर्सियों की तुलना में भीड़ कई गुना अधिक थी।

      राम बहादुर(सेनि आईएएस) मंच के संरक्षक ने कहा कि भारत में समग्र विकास की परिकल्पना तभी सार्थक होगी जब देश में उपलब्ध सभी संसाधनों का न्यायपूर्ण बंटवारा हो। जब तक देश में जातीय व वर्ग आधारित आर्थिक व्यवस्था को तरजीह दी जाएगी देश का वास्तविक विकास होना संभव ही नही है। जातीय और वर्गीय मानसिकता को प्रश्रय देना देश की प्रगति में अवरोध उत्पन्न करने का कुचक्र है। देश का सच्चा सिपाही इस मनोवृत्ति को बर्दाश्त नही कर पायेगा। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हम भारत को हाल हर हाल में प्रबुद्घ भारत बनाएंगे और देश को विकसित राष्ट्रों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेंगे। अवरोधों को रौदना पड़ा तो हम बेरहम होने में भी संकोच नही करेंगे।

      विशेष आमंत्रित अतिथि गौतम राणे सागर राष्ट्रीय संयोजक संविधान संरक्षण मंच ने कहा कि देश को एकीकृत रखने की जिम्मेदारी खास तौर से बहुजन समाज की है। बहुजन समाज को संवैधानिक अधिकार और संरक्षण आंदोलन चलाने की जरूरत है। देश की न्याय पालिका, कार्यपालिका और मीडिया में देश के सभी हिस्सेदारों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना आवश्यक तो है ही इसके लिए सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को दिल की गहराइयों से नैतिक होने की जरूरत है। मन की बात से काम नही चलेगा। संविधान के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व ईमानदारी से वितरण करना ही होगा। जब इसी देश में राजनीतिक तौर पर एससी/एसटी को 2001 की जनगणना को आधार मानकर लोक सभा में 24.25% सीट आरक्षित की जा सकती है तब नौकरियों में अभी तक सिर्फ 22.5% आरक्षण की व्यवस्था ही क्यों रखी गई है? संविधान के देश में इतना अनर्गल संपत्तियों एवं संसाधनों का वितरण आखिर कब तक होगा? क्यों एससी/एसटी, ओबीसी समाज अन्याय के इस ताण्डव को बर्दाश्त कर रहा है? वक्त करवट ले रहा है, यह समाज भी करवट लेने को तैयार है। अपने हितों की रक्षा के लिए यह समाज अब खुद नीति बनायेगा और कार्यान्वयन भी तय करेगा। अभी तक के शासकों में न्यायिक चरित्र उसी तरह विलुप्त दिखा है जिस तरह हमारे देश में सरस्वती नदी विलुप्त है। दोनो का अस्तित्व समझ से परे है।सभा की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी आगंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया। दूर दूर से आए प्रतिनिधियों/लोगों का आभार व्यक्त किया।सभा का सफ़ल संचालन मंच के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर एस पी सिंह ने किया।

   



विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &