राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023

 

लखनऊ । अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा लखनऊ के तत्वावधान में 26वों देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह सभागर (सहकारिता भवन) बापू भवन के सामने हजरतगंज लखनऊ में किया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेश कुमारी पाल मुख्य अतिथि थे। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर मुख्य अतिथि राजेश कुमारी पाल, विजय पाल एडवोकेट, इन्द्रमोहन पाल, सुनील पाल, भोला प्रसाद पाल, वीरेन्द्र पाल, जगजीवन पाल, आर०सी० पाल, रामनरेश पाल, सुरेन्द्र पाल, नारेन्द्र पाल और सुरेश पाल फतेहपुर आदि ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभ आरम्भ किया। आज के समारोह की अध्यक्षता माननीय आर०डी० पाल (पूर्व लोकपाल विद्युत) जी ने की। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम को दूरदराज के क्षेत्रों में चलाये जाने की बहुत ही अधिक आवश्यकता है। जनजागरण द्वारा ही समाज का विकास संभव है तथा अखिल भारतीय पाल महासभा का संगठन सबसे सर्वपरि है। विशिष्ट अतिथि माननीय सोवरन पाल (झांसी) माननीय जगदीश पाल आदि आयोजकों में लखनऊ से लक्ष्मीपाल, अनीता पाल, मंजू, पाल, सुरेन्द्र कुमारी पाल, इंजीनियर हरेन्द्रपाल, इन्दमोहन पाल, रामाधार पाल, ओमप्रकाश पाल, डॉ० के०एम० पाल (बाराबंकी), रमेश पाल, विजय कुमार पाल, जगदीश सिंह पाल, सुरेन्द्र पाल, बालक रामपाल, शत्रुघ्न पाल, प्रमोद पाल व लखनऊ जिलाध्यक्ष विजय पाल एडो० आदि उपस्थित थे। लखनऊ से मा० आर०डी० पाल, मा० अनिल पाल आदि ने सहभागिता की तथा अपने विचार प्रकट किये। वक्ताओं ने राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू एवं अध् f घुमंतू जनजाति आयोग, (रोहिणी आयोग) की रिपोर्ट केन्द्र सरकार से तुरन्त लागू करने की मांग व वहीं पर वक्ताओं ने पिछड़े समाज को पिछड़े व अति पिछड़ा वर्ग में वर्गीकृत कर प्रदेश सरकार से अलग आरक्षण की व्यवस्था और प्रदेश सरकार से देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर एक लाख से बढ़कर 5 लाख की पुरस्कार राशि को भी तुरन्त चालू करने की मांग की गयी और यह भी अपील की गयी कि धनगर समाज द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलनों में बढ़ चढ़कर समाज हिस्सा ले।


इस अवसर पर सन 1911 में जन्मे अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा कक्षा 1 से 9 हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं प्रोफेशनल कोर्सेस के छात्र छात्राओं में मास्टर बिहान राजपाल, अभिराज, आन्या, व्योम, अभिमन्यु, वाणी, सुधाकर, विदुषी, समृद्धि, अंकिता अर्थव, वैष्णवी, शुभ, सविता, प्रतीक गरिमा, रजक, विशाखा, आकांक्षा, प्रियंका एवं कशिश को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाल बघेल समाज के मेधावी कुल 21 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में अहिल्याबाई होल्कर स्तुति व सरस्वती वंदना श्री महेश पाल, प्रबन्धक अहिल्याबाई होल्कर कालेज, गोमतीनगर लखनऊ के बच्चों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हें मुन्हे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्वादिष्ट भोजन व चाय की भी व्यवस्था की गयी। समारोह में बाहरी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह, नोटपैड, गुलदस्ते, बुके व शाल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। समारोह समापन के अवसर पर इन्द्रमोहन पाल, एड० विजयपाल, अध्यक्ष आ०भा०पाल महासभा शाखा लखनऊ ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन ई० हरेन्द्रपाल व ओमप्रकाश पाल ने संयुक्त रूप से लिया।