Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

रिया चक्रवर्ती पूछताछ के दौरान भड़कीं सीबीआई अधिकारियों से की बहस

सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई सब कुछ उगलवाना चाहती है। रविवार को उनसे सीबीआई ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। इस दौरान रिया से कई सवाल पूछे गए जिसमें से उन्होंने कुछ का जवाब दिया और कुछ को उन्होंने टालने की कोशिश की। एक समय ऐसा भी आया जब रिया कुछ सवालों पर भड़क उठीं। रविवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती का व्यवहार सीबीआई अधिकारियों के साथ अच्छा नहीं रहा। जब अधिकारियों ने ड्रग्स को लेकर रिया से सवाल किया तो वो भड़क गईं। इस सवाल का रिया ने सही से जवाब नहीं दिया बल्कि उल्टा गुस्सा होने लगीं इसके साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया भी गया। पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें शापिंग कराते थे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों हासिल किया, तो इस पर रिया कोई जवाब नहीं दे पाईं। गौरतलब है कि रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की गई। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने

Unlock-4: 7 सितंबर से जानिए क्या-क्या खुलेगा और क्या अभी भी रहेगा बंद

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है. अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों को शामिल होने की छूट दी जाएगी. इस दौरान, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा. महानगरों में मेट्रो रेल सेवाओं को 7 सितंबर 2020 से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए मंजूरी दी गई है जिसमें गृह मंत्रालय के दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके अलाव ओपन एयर थियेटर के लिए 21 सितंबर से मंजूरी दे दी गई है. मार्च महीने से बंद 'बार' एक सितंबर से पुन: खोले जा सकेंगे.  स्कूल, कॉलेज  30 सितंबर तक बंद रहेंगे 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी. दिशा-निर्देशों के अनुसार हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल

SUSHANT CASE EXCLUSIVE:रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन चुराया था

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता की मौत के बाद से ही पूरे देश में खलबली मची है. इस मामले की जांच अब CBI कर रही है. CBI रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. लेकिन खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन चोरी किया था.  कहां से मिला रिया को पिन  यह बड़ी जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का डेबिट कार्ड का पिन चुराया था. सूत्र ने बताया है कि रिया ने सेमुअल मिरांडा की मदद से सुशांत का डेबिट कार्ड पिन हासिल किया था.  जांच में आ सकता है नया मोड़ आपको बता दें कि इस मामले में ED लगातार मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सुशांत के कुछ अन्य दोस्तों और करीबियों को भी ED ने समन भेजकर बुलाया और पूछताछ की है. ऐसे में यह जानकारी इस केस को नया मोड़ दे सकती है.   ड्रग्स को लेकर भी उलझी हैं रिया रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स नहीं लेती और इसके बाद जब उनकी चैट में हुई बातचीत सामने आई वह हैरान करने वाली थी. इस चैट में रिया ने कई तरह की ड्रग्स का जिक्र किया है. चैट से साफ है कि वह लगातार ड