Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

राजस्थान मे बहुजन समाज पर अत्याचार और उनके अधिकारों से वंचित रखना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का सबूत: आकाश आनंद, बसपा

जयपुर, शहीद स्मारक, जयपुर में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' का समापन हो गया। इस यात्रा ने बसपा के शीर्ष नेताओं, समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं और उत्साही पार्टी समर्थकों को एकजुट किया। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आह्वान से प्रेरित 3500 किलोमीटर लंबी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी। बसपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अब तक पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।  इनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी विधानसभा हैं।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक श्री आकाश आनंद के नेतृत्व में निर्देशित, 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' बहुजन समाज के लिए समग्र कल्याण और समृद्धि की बात करते हुए विभिन्न ज़िलों में पहुंची। यात्रा के अंतिम दिन श्री आकाश आनंद का भावपूर्ण संबोधन हुआ। उन्होंने अन्याय, गरीबी, अपराध, महँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने के लिए राजस्थान के लोगों का आभार ...

राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समरोह

  अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का 21वां मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह बड़ी धूम धाम से रवीन्द्रालय, लखनऊ में आयोजित किया गया। संस्था द्वारा इस वर्ष 362 बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें विभिन्न वर्गो के 15 सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चे भी सम्मलित है। संरक्षक श्री वी. एन. मिश्रा (रिटायर्ड डी.जी.पी.), कर्नल दयाशंकर दुबे एवं श्री गंगाचरण पाण्डेय द्वारा कु० अदिति मिश्रा एवं यश त्रिवेदी को संस्था के संस्थापक ब्रह्मलीन करुणा शंकर शुक्ल स्मृति में कप देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी. पी. अवस्थी जी ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवेन्द्र शुक्ल जी ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय त्रिपाठी जी ने कहा कि संस्था इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को और आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है। प्रदेश महासचिव श्री एम. पी. दीक्षित जी ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर उरई से आये हुए श्री प्रभात त्रिवेदी, सनातन हिन्दू एकता संगठन की ...

एलेन हाउस पब्लिक द्वारा आयोजित द्वितीय एक्वालाइन वाटर वन्डर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन में सीएमएस राजेंद्र नगर ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ में "द्वितीय एक्वालाइन वाटर वंडर्स इण्टर स्कूल स्वीमिंग कॉम्पिटिशन" का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में 52 स्कूलों के लगभग 332 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें डी.पी.एस. एल्डिको, डी.पी.एस. जानकीपुरम, एल.पी.एस. सेक्टर-9, वृंदावन योजना, डी.पी.एस. इन्दिरा नगर, डी.पी.एस. गोमती नगर, दा मिलेनियम स्कूल, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर, सी.एम.एस. गोमतीनगर-1, सी.एम.एस. एल.डी.ए., सी.एम.एस. अलीगंज, अवध कॉलिजिएट, सेण्ट पॉल्स कॉलेज, रेड रोड सीनियर सेकेण्डरी, सेठ एम.आर. जयपुरिया, सैंट मैरी स्कूल, पारा रोड़ और एल.पी.एस. साउथ सिटी जैसे जाने-माने स्कूलों ने भाग लिया।  मुख्य अतिथि  रवीन कपूर (सेक्रेटरी यू.पी. स्वीमिंग एसोसिएशन, प्रेसिडेंट, लखनऊ डिस्ट्रिक्ट स्वीमिंग एसोसिएशन) व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने आकाश में सफेद व नीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारम्भ किया।  प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित थी- अण्डर-12, अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 में।  पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हिमांशु ...

केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को बोईंग लिटरेसी तथा हेल्‍थकेयर प्रोग्राम्‍स समर्पित किए

  अमेठी,  भारत सरकार में महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामलों की माननीय मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज उत्‍तर प्रदेश के अमेठी जिले में बोईंग- रूम टू रीड लिटरेसी प्रोग्राम और डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) डायग्‍नोस्टिक सेंटर के शुभारम्भ की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत बोईंग, रूम टू रीड- विश्व स्तर पर विख्यात लाभ-निरपेक्ष संगठन, को अगले चार वर्षों के लिए अमेठी में 60 चयनित प्राथमिक विद्यालयों में लिटरेसी प्रोग्राम (साक्षरता कार्यक्रम) क्रियान्वित करने में मदद करेगा। इस प्रोग्राम के द्वारा स्वतन्त्र पाठकों और आजीवन शिक्षार्थियों का पालन-पोषण किया जाएगा। बोईंग द्वारा वित्त-पोषित मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, और अल्ट्रासाउंड मशीनों सहित उन्‍नत चिकित्सीय उपकरण होंगे, जिनसे अगले तीन वर्षों तक ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सीय जाँच प्रदान करने में डीएफवाई को मदद मिलेगी। इसके अलावा इस केन्‍द्र में मेडिकल टेक्‍नीशियंस और पैरामेडिक्‍स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आज अमेठी में इस उद्घाटन समारोह में मंत्री ईरानी के साथ सरकार और जिले के वरिष्‍ठ...

लुलु मॉल बना सबसे पसंदीदा ऑल इन वन शॉपिंग डिस्टिनेंशन

  लखनऊ: हाल ही में अपनी पहली वर्षगांठ मनाने के बाद लखनऊ का सुप्रसिद्ध लुलु मॉल शॉपिंग, मनोरंजन, व्यवसाय हर मामले में लखनऊवासियों की पहली पसंद बन चुका है। 22 लाख वर्ग फ़ीट में फैले लुलु मॉल में एक साल के अंदर दो सौ से ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं जबकि  फर्स्ट क्राई, कैफेडेलिहाइट्स, पिज्जा एक्सप्रेस, मोती महल डिल्क्स, रॉयल कैफे, फ्रंटियररास जैसे नामचीन ब्रांड मॉल में जल्द ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। मॉल का 96 प्रतिशत स्पेस ऑक्यूपिड हो चुका है, जो दर्शाता है कि चाहे ब्रांड हो या लखनऊ की जनता सबकी पहली पसंद लुलु मॉल ही है। लखनऊ में सबसे आधुनिक तकनीक का पीवीआर भी लुलु मॉल में ही खुला है।   लुलु मॉल की सफलता का श्रेय काफी हद तक मॉल के रिटेलर्स को भी जाता है जिस बात को लुलु मॉल भलीभांति जानता है। इसलिए लुलु मॉल ने रिटेलर्स अवार्ड्स फंक्शन का भी आयोजन किया था, जिसमे उन्होंने हाइपरमार्केट, फंटुरा, एडिडास ऑरिजनल्स, ओनली, डिकेथलॉन, लुईस फिलिप, मैक्स लेवाइस, मदर केयर, मीनाबाजार, मान्यवर, कल्याण ज्वेलर्स मालाबार वॉचेस, जॉकी, रिलायंस डिजिटल, एबीसी चश्मेवाले, गीतांजलि, अमेरिक...

सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा

  कांग्रेस पर बरसे आकाश आनंद, कहा 'राज्य में 108 रुपये लीटर पेट्रोल महँगाई पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र दर्शाता है झुन्झुनू : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आव्हान पर धौलपुर से प्रारंभ हुई सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा मंगलवार को सुबह 9 बजे बानसूर से शुरू होकर कोटपूतली, पाटन, नीमकाथाना शुरू होकर झुन्झुनू पहुँची। हज़ारों की भीड़ में मौजूद समर्थकों ने आकाश आनंद का स्वागत किया। आज की 239 किलोमीटर यात्रा में 1000 मोटरसायकिल और 500 कारों का काफ़िला था।   खेतड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "राजस्थान की कांग्रेस और भाजपा आई सरकारों ने आजतक खेतड़ी को ज़िला का दर्जा नहीं दिया  है जबकि खेतड़ी अपने समय में राजस्थान की दूसरी नम्बर की रियासत रही है।अगर आप बसपा को आगे आने वाले आम चुनाव में विजयी बनाकर जयपुर भेजेंगे तो बसपा यहाँ पर कॉपर इंडस्ट्री को दोबारा जीवित करने की कोशिश करेगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार आजतक पेट्रोल के दाम नहीं कम कर पाई है,आज यहाँ पेट्रोल 108 ₹ / लीटर बिक रहा है। कांग्रेस ने 2018 के मैनि...

कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान के युवाओं को उपेक्षित रखा, जनता बदलाव चाहती है: श्री आकाश आनंद, बसपा

बा नसूर , बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आव्हान पर धौलपुर से प्रारंभ हुई सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे अलवर से शुरू होकर से शुरू होकर तिजारा, आलिमपुर सांचोर होते हुए बानसूर पहुँची। हज़ारों की भीड़ में मौजूद समर्थकों ने आकाश आनंद का स्वागत किया। किशनगढ़ बास में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। मुंडावर में श्री आकाश आनंद ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पैदल मार्च किया।  जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "स्कूलों में जहाँ बच्चों के साथ भेदभाव न हो, ऐसा है बाबा साहेब के सपनों का भारत। जहाँ माँ-बहनों के साथ अत्याचार न हो, जहाँ हर धर्म-जाति को बराबरी का अधिकार मिले, ऐसा है बाबा साहेब के सपनों का भारत। बीएसपी के साथ जुड़कर एक समतामूलक समाज का निर्माण किया जाएगा।"  श्री आकाश आनंद ने कहा, " राजस्थान की कांग्रेस सरकार, बहुजन समाज के साथ-साथ सर्वसमाज विरोधी है। कांग्रेस की  सरकार ने वादा किया था 3300 रुपये बेरोजगार युवाओं को देने का, सस्ते गैस और सिलिंडर देने का, लाखों युवाओं को र...

बड़े ही धूम धाम से मनाया गया श्री माथुर चतुर्वेदी मंडल लखनऊ का हरियाली तीज महोत्सव*

    श्री माथुर चतुर्वेदी मंडल लखनऊ के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव दयानन्द संस्थान, डी ए वी डिग्री कॉलेज पर आयोजित किया गया। जिसमें चतुर्वेदी समाज की महिलाओं व बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कई नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।  सभी संस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन  अमिता, श्रीमती बबीता व  तनुजा जी द्वार बहुत ही व्यवस्थित रूप से किया गया। कार्यक्रम में तंबोला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्री माथुर चतुर्वेदी मंडल के मंत्री श्री नमन चतुर्वेदी ने बताया कि हरियाली तीज महोत्सव हर वर्ष की भाँति समाज की महिलाओं और बच्चों ने बहुत हर्ष उल्लास से मनाया।  उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं और बच्चों ने भिन्न आकर्षक परिधान पहन कर बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम में श्री माथुर चतुर्वेदी मंडल लखनऊ अध्यक्ष  अजय चतुर्वेदी और कोषाध्यक्ष  केयूर चतुर्वेदी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज के लोगों को आभार व्यक्त किया। हरियाली तीज महोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रक...

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने मनाया आजादी का जश्न

  लखनऊ,  फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कर इसे धूम धाम से मनाया | फीनिक्स यूनाइटेड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया। फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल में विशेष सौदे और आकर्षक ऑफर शामिल थे। स्वतंत्रता की भावना को बढ़ाने के लिए, मॉल एट्रियम में स्थापित मंच पर फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल के प्रतिभागियों के लिए एक लकी ड्रा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का समापन लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा के साथ हुआ, जिसके बाद उत्साह और मस्ती से भरपूर एक बैंड प्रदर्शन हुआ। फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, "लोगों को शॉपिंग फेस्टिवल में सक्रिय रूप से भाग लेते, रोमांचक उपहार लेते और बैंड प्रदर्शन का आनंद लेते हुए देखकर खुशी हुई। संरक्षकों का उत्साह त्रुटिहीन था जिसने गर्मजोशी, उत्साह और खुशी का माहौल बनाया |

सेवा संकल्प द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउन्सलिंग आयोजित

लखनऊ  , सेवा संकल्प द्वारा लखनऊ के रजनी खंड क्षेत्र में स्थित सेंटेंस कान्वेंट स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को कार्यक्रम की स्पीकर श्रीमती हेमा कलाकोटी द्वारा सही स्ट्रीम के चुनाव के लिए प्रेरित किया गया एवं सुझाव दिए गए बच्चों को सोशल मीडिया का उचित ढंग से प्रयोग करने पर और उससे होने वाली हानियों के लिए जागरूक किया गया I                    कार्यक्रम की प्रवक्ता श्रीमती हेमा जी जो (CBSE) की रिसोर्स पर्सन भी है एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से बच्चों को सही स्ट्रीम के चयन , लक्ष्य निर्धारण तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर जागरूक करती चली आ रही है I कार्यक्रम के अंत में सेवा संकल्प की वरिष्ठ सहयोगी सदस्य *सुश्री अनीता सू* द एवं सेंटेंस कान्वेंट स्कूल की *प्रधानाचार्य सिस्टर सेल्र्स्तिना* द्वारा *श्रीमती हेमा कालाकोटी* को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया विद्यालय की प्र...

झंडा रोहण के साथ हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

  एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, सेक्टर-6सी, लखनऊ में स्वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढ़ंग से मनाया गया। विद्यालय की वेशभूषा को पूरी तरह से तीन रंग यानि तिरंगे के कलर के गुब्बारों, खुशबूदार फूलों और बिजली की तिरंगे वाली झालरों से सजाया गया था। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी भी तिरंगे रंग में सजे हुए थे।  स्कूल परिसर में ध्वजारोहण प्रिंसिपल श्रीमती पूनम अरोड़ा जी के कर कमलों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर वाइस-प्रिंसिपल श्रीमती रेनू सती एवं क्वालिटी एशौरेंस एग्जीक्यूटिव श्रीमती मनदीप कौर जी भी उपस्थित रहीं और सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया और हमारी आज़ादी की खुशी व्यक्त की। समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।  इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डॉक्टर, रानी लक्ष्मीबाई, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आज़ाद, समाज सेवक, अध्यापक तथा खेलों में प्रसिद्धि हस्तियों की वेशभूषा पहनकर विभिन्न नाटकों के जरिए देशभक्ति का पाठ प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों द्वारा रंग...

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की बैठक हुई संपन्न

लखनऊ।।अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की एक  बैठक रविवार को हजरतगंज के रॉयल कैफे  में आयोजित की गई। संस्था के प्रधान संरक्षक विनोद बिहारी वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा द्वारा नव-निर्वाचित राष्ट्रीय, प्रदेशीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवम नियुक्ति पत्र देकर  सम्मानित किया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रधान संरक्षक विनोद बिहारी वर्मा को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के कंधे पर इस संस्था की बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि आप सभी लोग इस संस्था को और ऊँचाईयों तक ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने जिलों में एक माह में कम-से-कम एक बैठक अवश्य करायें। इसमें चित्रांशों के समस्याओं को सुने और उनके निराकरण का उपाय करें यदि कोई समस्या प्रदेश स्तर हल होने योग्य हो उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने बताया कि संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन भी शीघ्र ही कराया जाएगा। इसके लिए आप सभी...

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का विश्व कल्याण के लिए सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित

  लखनऊ। भारत अनेक संस्कृतियों का देश है जहां करोड़ों देवी देवताओं की पूजा की जाती है प्राचीन समय से अब तक संपूर्ण ब्रह्मांड को नियंत्रित करने हेतु अलौकिक शक्तियां विद्यमान हैं। भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की अपनी-अपनी व्यवस्थाएं हैं जिनसे ब्रह्मांड का संचालन होता है जैसा कि चतुर्मास में भगवान विष्णु शयन कर रहे हैं जिसके उपरांत पूरी जिम्मेदारी भगवान भोलेनाथ की रहती है। सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष कृपा हम सब पर रहती हैं।  हम सभी लोग अपनी अपनी व्यवस्थाओं एवं कार्यशैली के अनुरूप भोलेनाथ की आराधना करते हैं जिनमें रुद्राभिषेक प्रमुख है जिसका सावन मास में विशेष महत्व होता है। इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा एक अलग पहचान बनाई है पुरूषोत्तम मास में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में आदि शंकराचार्य आश्रम में सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया इसकी भव्यता देखने लायक थी।   कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित होकर पूरे विश्व के कल्याणार्थ सभी ने रुद्राभिषेक में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थिति उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पूर्व महापौर स...

बीजेपी नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव द्वारा हुआ दो दिवसीय दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का उद्घाटन

  लखनऊ। सावन में स्वतंत्रता दिवस तीज और रक्षाबंधन से पहले लखनऊवासियों को कलात्मक बरसात से सराबोर करने के लिए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का । 3वां सीजन 12 और 13 अगस्त को निराला नगर स्थित "द रेग्नेंट" होटल में आयोजित किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित एग्जिबिशन में हर बार की तरह देश भर से यूनीक हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। दस्तकारी द्वारा आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यादव होंगी। प्रदर्शनी में आर्टिजन गैलरी, लाइव संगीत, लाइव कैलिग्राफी के साथ-साथ इंडी उत्पादों की अद्भुत सीरीज विजिटर्स को मंत्रमुग्ध कर देगी। दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता ने बताया कि दस्तकारी की कोशिश रहती है कि वह देश के उन चुनिंदा हस्तशिल्प उत्पादों को लोगों तक पंहुचाए जिन तक आमतौर पर लोगों तक पहुंच नहीं होती। इससे लोगों को यूनीक और हाई क्वालिटी प्रॉडक्ट मिलते हैं और कारीगरों को व्यापक मंच दिया जाता है। इस विशेष प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों के चुनिंदा फैशन कलेक्शन और हस्तशिल्प वस्तुओं के स्टॉल है जिन्हे लखनऊवासी एक ही छत के...

पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स एक्सपीरियंस पेश किया

  अपनी 20 वीं आईमैक्स स्क्रीन का अनावरण किया और सबसे बड़े आईमैक्स दिग्गज के रूप में अपनी लीडरशिप स्थापित की नई दिल्ली, भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एग्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में दिल्ली के बसंत लोक कॉम्प्लैक्स, वसंत विहार में स्थिति प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया है। इस अत्याधुनिक सिनेमा में अगली जनरेशन के लेज़र प्रोजेक्शन लेज़र टेक्नॉलॉजी के साथ आईमैक्स होगा और मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम होगा, जो शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए केवल आईमैक्स थिएटर्स के लिए विकसित किया गया है। इस शुरुआत के बारे में श्री अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें अपना पहला और सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा, पीवीआर प्रिया, आईमैक्स जैसे ट्रुली इमर्सिव सिनेमेटिक अनुभव में अपग्रेड करने की बहुत खुशी है। गैरहिंदी मूवीज़ और हॉलिवुड मूवीज़ ने भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार कर लिया है, और वो अपनी भव्य अपील और आईमैक्स जैसे इमर्सिव फॉर्मेट्स के साथ अनेक भाषाओं में डब होकर मूवी देखने के बाजार का विस्तार कर रही हैं। हमें विश्वास है कि ...

मित्रता दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा बटर लीफ कैफे में हुआ सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन

  लखनऊ, घरवालों के बाद हमारा सबसे अहम साथी दोस्त ही होते हैं। दोस्त से खून का रिश्ता तो नहीं होता लेकिन वह हमारे दिल के सबसे करीब होता है। बचपन में की गई शैतानियों से लेकर बड़े होने पर हर सुख-दुख में हमारा साथ देना वाला शख्स दोस्त होता है। दोस्त के साथ होने पर जिंदगी आसान लगने लगती है।  दिन-भर की थकान के बाद दोस्त के साथ बिताए हुए 2 पल ही खुश रहने के लिए काफी होते हैं।  इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के बटर लीफ कैफे में फ्रेंडशिप ग्रुप के द्वारा मित्रता दिवस पर एक विशेष पार्टी का आयोजन किया गया।   अर्चना,अनिता, स्वप्निका, रश्मि और मनीष पंडित द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध और हर दिल अजीज एंकर मनीष पंडित ने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से पार्टी में समा बांध दिया। इस पार्टी में कई तरह के गेम्स और कंपटीशन हुए। सभी महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मित्रता  दिवस पर बटर लीफ कैफे के बेहतरीन वातावरण में पार्टी सेलिब्रेट की और दोस्ती पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किये। साथ ही सभी ने दोस्ती के ऊपर अपने पसंदीदा गानों को भी गया।   अनीता सिंह व एनजीओ की ब्रांड...

लखनऊ (समिट बिल्डिंग) में मैरी क्लेयर पेरिस ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा सैलून

7 अगस्त 2023 : प्रतिष्ठित फ्रांसीसी लाइफस्टाइल ब्रांड, 'मैरी क्लेयर पेरिस' ने लखनऊ में समिट बिल्डिंग, विभूति खंड, गोमतीनगर में भारत का सबसे बड़ा सैलून और वेलनेस यूनिट का नया आउटलेट लॉन्च कर रहा है। फ्रैंचाइज़ी के मालिक 'श्री अंकुश मितल' और मैरी क्लेयर पेरिस सैलून के विशेष लाइसेंसधारी बी2सी नेटवर्क एल.एल.पी. ने शहर में इस शानदार अनुभव को स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया। जिसका उद्घाटन श्रीमती नम्रता पाठक जी (उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश पाठक की पत्नी) करेंगी। साथ ही अन्य अतिथिगण भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस सैलून एंड वेलनेस यूनिट में आप, नेल आर्ट, मैनीक्योर, पेडीक्योर, स्किन केयर, मेकअप, बॉडी रिलैक्सेशन थेरेपी, ब्राइडल पैकेजस, आदि की जानकारी रखने वाले कुशल विशेषज्ञ से आप यहाँ की सुविधाओं का आनन्द भारत के सबसे बड़े सैलून में ले सकते है। साथ ही अलग-अलग पैकेजेस का लुफ्त भी उठा सकते है जिसमे इनॉगरल ऑफर में ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाते हुए फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके अलावा, निकिता ...

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) लखनऊ ने नैक द्वारा ए + प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्तकर शैक्षणिक क्षेत्र में नए मानक स्थापित किया

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) लखनऊ ने 3.45 के उत्कृष्ट सीजीपीए के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद (नैक) से ए+ मान्यता प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है।  यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल एसएमएस लखनऊ को एकेटीयू से संबद्ध-756 इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के बीच दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले संस्थान के रूप में मिली है, बल्कि इसे उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों के बीच तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले संस्थान के रूप में भी स्थापित करती है। इसके अलावा यह संस्थान, राज्य के समस्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सर्वोत्तम (10) दस में भी पहुंच गया है, जिससे एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में इसकी स्थिति की पुष्टि होती है। नैक ए+ की यह मान्यता एसएमएस लखनऊ के प्रबंधन व अभियांत्रिकी संकाय, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा गुणवतापूर्ण शिक्षा की निरंतर खोज सुधार के प्रति निरन्तर प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट नेतृत्व का एक प्रमाण है यह मान्यता, सामायिक व शिक्षण में अनुभव प्रदान करने और शिक्षा के असाधारण मानक बनाए रखने लिए किये गये सभी के सामर्थ की भी पुष्टि ...
 

सी आई एस सी ई " यू पी / यू के द्वारा आयोजित जोनल अथलेटिक्स चैंपियनशिप एस के डी के छात्र ने जीत स्वर्ण पदक

एस के डी अकादमी के अक्षिता व अमृत ने "सी आई एस सी ई " यू पी / यू के द्वारा आयोजित जोनल अथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 17 बॉयज एवं गर्ल्स ट्रिपल जम्प, लॉन्ग जम्प व 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया  साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी कई विद्यार्थियों ने रजत व काँस्य पदक हासिल किये  इस अथलेटिक चैंपियनशिप में एस के डी अकादमी आई सी एस ई, राजाजीपुरम शाखा के कई विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया एवं पदक हासिल किये l मान्या डिसकस थ्रो रजत पदक तनुश्री शॉट पुट रजत पदक समृद्धि लॉन्ग जम्प रजत पदक हाई जम्प काँस्य पदक अंडर 17 गर्ल्स अक्षिता ट्रिपल जम्प स्वर्ण पदक अंडर 19 गर्ल्स कामिनी ट्रिपल जम्प रजत पदक अंडर 17 बॉयज अंशुमान 5 कि मी वाक काँस्य पदक आकाश शॉट पुट रजत पदक डिसकस राजल पदक हैमर थ्रो रजत पदक तीनों प्रतियोगिताओं में हासिल किया कृष्ण कुमार ट्रिपल जम्प काँस्य पदक अमृत कुमार सिंह ने लॉन्ग जम्प, 200 मी व 100 मी रेस तीनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया ।  पियूष ने लॉन्ग जम्प में रजत पदक प्राप्त किया। 4*100 मी रिले रेस में अमृत, कृष्ण, आकाश व...

पेप्सिको इंडिया ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने प्रमुख प्रोग्राम “टाइडी ट्रेल्स” का आगरा, उत्तर प्रदेश तक किया विस्तार

   आगरा,  पेप्सिको इंडिया ने द सोशल लैब (टीएसएल) के साथ मिलकर प्लास्टिक सर्कुलेरिटी पर शिक्षा और जागरूकता पर केंद्रित एक पहल टाइडी ट्रेल्स का आज उत्तर प्रदेश के आगरा में विस्तार करने की घोषणा की है। आगरा नगर निगम के सहयोग से, यह पहल शहर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए दुकानों के साथ सर्वोत्तम तरीकों का साझा करेगी।  इस पहल के हिस्से के रूप में, आगरा में स्थानीय दुकानों का दौरा करने के लिए एक समर्पित मोबाइल वैन तैनात की गई है, जो पांच मार्केट एसोसिएशन में 500 से ज्यादा दुकानों से पोस्ट-कंज्यूमर प्लास्टिक वेस्ट को एकत्र करती है। पायलेट परियोजना के पहले महीने में, रोजाना औसतन 50 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया और रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। लॉन्च के अवसर पर दुकानदारों को 500 से ज्यादा विशेषरूप से ब्रांडेड डस्टबिन भी वितरित किए गए।    टाइडी ट्रेल्स आगरा चैप्टर का ई-शुभारंभ श्री अश्विनी कुमार चौबे, माननीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार ने किया और श्रीमती निर्मला दीक्षित, सदस्य, उत्तर ...