Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

भूतनाथ लखनऊ व्यापार मण्डल के तत्वाधान में मतदान करने की शपथ ली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में भूतनाथ के व्यापारियों ने भूतनाथ लखनऊ व्यापार मण्डल के तत्वाधान में शपथ ली की हम हर चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे की मतदान अवश्य करेंगे और उपयुक्त प्रत्याशी चुनेंगे जिससे अच्छी और मजबूत सरकार मिले क्यूंकि कई बार मतदान न करने के कारण गलत प्रत्याशी चुन लिए जाते हैं। शपथ लेने वाले व्यापारिओं में मुख्यत अरविन्द पाठक, उत्तम कपूर, मोहित गर्ग, सिद्धार्थ रस्तोगी, रतन मेघानी,अनुराज अग्रवाल, राहुल श्रीवास्तव,संदीप रस्तोगी, नदीम, मनप्रीत सिंह, आशीष बंसल, मनोज द्विवेदी, अरशद सफीपुरी, हर्ष ग्रोवर, पवन सिंह, मोनू भाटिया, पुरषोत्तम गुप्ता, पवन सोनकर, इत्यादि व्यापारी गण मौजूद रहे।

प्रभु श्री राम की भक्ति में गुड्डन पूर्णिमा किन्नर ने किया अपने केशो का दान

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर हर कोई भगवान श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है। पूरा विश्व ही श्री राम लला के आगमन में की खुशियां मना रहा है । कहीं पर सुंदरकांड कहीं भागवत, राम कथा और भंडारो का आयोजन हो रहा। इस मौके पर राजधानी लखनऊ के चौंक स्थित पक्का पुल के मरी माता मंदिर में गुड्डन किन्नर द्वारा अपने केशो का दान दिया गया ।इस मौके पर वह बेहद भावुक दिखी। उनके आंखो से लगातार आंसू बह रहे थे और इन आंसुओं में भगवान श्री राम के लिए उनकी आस्था  साफ़ साफ़ दिखाई दे रही थी। इस विशेष अवसर पर गुड्डन किन्नर ने बताया की हर कोई अपनी अपनी तरीके से श्री राम की भक्ति कर रहा है धन ,दौलत तो हर कोई सेवा कर रहा है।  इसलिये उन्होने कहा कि वह भगवान को अपनी सबसे अनमोल चीज अर्पित करना चाहतीं थी। क्योंकि किन्नर समाज में उनके केश बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और अपनी सबसे अनमोल चीज को अपने प्रभु के चरणों में अर्पित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम की भक्ति तो किन्नर त्रेता युग से कर रहे हैं जब श्री राम को वनवास दिया गया था तब सभी अयोध्यवासियों उन्हे छोड़ने सरयू नदी के तट तक गए जहां पर...

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन ने फोटोग्राफी अभियान शुरू किया।

लखनऊ। पोर्टल  http://www.upcnp.art पर पर्यटन स्थलों की​ फोटो अपलोड करने पर चयनित प्रति फोटो पे 100 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। इसके लिए विभाग ने लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में इनमोबी ग्लांस कंपनी के साथ एमओयू किया। इस फोटोग्राफी कैंपेन को यूपी क्लोज एंड पर्सनल थ्रू द लेंस नाम दिया गया है।  प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि देश—दुनिया तक पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि upcnp.art नामक पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा। इसमें 50 चैनित फोटो की एक एक्सहिबिशन भी लगाई जाएगी। इनमोबी ग्लांस और यूपी टूरिज्म ने संयुक्त रूप से यूपी की संस्कृति विविधता, पर्यटन, इतिहास, देशभक्ति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए इस राष्ट्रीय फोटोग्राफी अभियान की शुरुआत की है। इससे  प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपने फोटोग्राफी कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी मिलेगा। ग्लोबल एसवीपी एंड चीफ कारपोरेट अफेयर एंड पब्लिक पालिसी आफिसर डा. सुबी चतुर्वेदी ने कहा उत्तर प्रदेश सिर्फ एक राज्य नहीं...

भाजपा समर्थन मंच द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित

  लखनऊ: वर्षों की तपस्या के बाद आज अयोध्या में  राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा समर्थन मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ वासियों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद आज का यह शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ है और इसको हम त्यौहार के रूप में मना रहे हैं।  डॉक्टर एसपी पांडे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और अपने जीवन में भी त्याग और तपस्या को स्थान देना चाहिए। देश की सरकार सनातन संस्कृति को बहुत तेजी के साथ पूरे विश्व में बढ़ा रही है और हम सभी को इस पर गर्व होना चाहिए।  

भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने श्री रामजन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम मंदिर कलेक्शन प्रस्तुत किया

  नई दिल्ली, भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के पावन अवसर पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश किए हैं। इस एक्सक्लुसिव कलेक्शन को प्रस्तुत करने के पीछे ब्रैंड का इरादा इस पावन अवसर की गरिमा और उल्लास की स्मृति को भक्तजनों के मन-मस्तिष्क में विशेष स्थान दिलाना है। जो भी भक्तगण इस पावन समारोह में भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे विशेष रूप से तैयार इन कलेक्टिबल्स के माध्यम से खुद को अध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत महसूस करेंगे।   भक्तगण इन एक्सक्लुसिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से इस ऐतिहासिक अवसर की ऊर्जा को अपने घरों में महसूस कर सकते हैं। इस कलेक्शन में राम मंदिर का हस्त-निर्मित 3डी रेप्लिका, और भगवान श्री राम, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की मूर्तियों के साथ पीतल का एक सेंटरपीस, और राम दरबार को प्रदर्शित करने वाले चांदी के सिक्कों के अलावा राम मंदिर गिफ्ट्स जैसे पावन कैलेंडर, तथा अन्य उपहार आइटम्स जिनमें फोटो फ्रेम और दो हैंडक्राफ्टेड गिफ्ट आदि शामिल हैं। इनमें हर आइटम आशीष और आत्मिक शांति देता है और इस ऐतिहासिक अवसर पर जो लोग अपने घरों में अलौकिक...

राजधानी लखनऊ में कहीं गुम न हो जाए सीजन 6 नेशनल कुकिंग कंपटीशन का आयोजन

  राजधानी लखनऊ में कहीं गुम न हो जाए सीजन 6 नेशनल कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कुकिंग शो का थीम थी मिलेट्स जिसकी कम से कम तीन से पांच डिशेज प्रतियोगियों को बनानी थी जिसके आधार पर उनका चयन किया जाना निश्चित किया गया आई लौट चले बैक टू रूट के तत्वाधान में भारतीय कला और संस्कृति को स्वस्थ जीवन शैली बढ़ावा देने के लिए स्वर्गीय बबीता सक्सेना द्वारा 2016 में एनजीओ को स्थापित किया गया । जिनको अब उनके पति करनल अतुल सक्सेना द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने कई तरह के पारंपरिक और नए प्रकार के मोटे अनाज के व्यंजन बनाए जिसमें सासू मां की थाली, लोरी की थाली, पंजाबी चटकेदार थाली, कायस्थ थाली जैसी कई वैरायटी मौजूद थी । सभी प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत से कई बेहतरीन डिशेज को बनाया किसी ने अपनी मां से और किसी ने अपनी सासऔर खुद से ही पारंपरिक तरीके से इन मोटे अनाज के व्यंजनों को बनाना सीखा जिनमे अदरक के लड्डू, रामदाने की फिरनी, बजरे ज्वार की रोटियां पांच मेल खिचड़ा जैसे कई स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। इस राष्ट्रीय स्तर के कुकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो...