Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

राजधानी लखनऊ में हुआ धनगर समाज संवैधानिक चिंतन शिविर आयोजित

  प्रदेश राज्य स्तरीय धनगर समाज के संवैधानिक चिंतन शिविर में समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा निम्न बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किए गए  । 1. समाज में जागरूकता की कमी के कारण अपने नाम के साथ पाल-बघेल आदि लगाते हैं किंतु संवैधानिक रूप से मान्य  धनगर जाति को ही अपनी पहचान बनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि धनगर समाज के व्यक्ति अपने नाम के आगे धनगर ही लिखें । 2. हमारे समाज में नारी शिक्षा को बढ़ावा ना देने के कारण ही हमारे बच्चे अशिक्षित होकर अंधविश्वास पाखंड मैं फंस कर अपनी कमाई का धन धर्म-कर्म तीर्थ यात्रा, कावड़ यात्रा, जागरण, कथा भागवत आदि में खर्च करते है तथा स्त्री शिक्षा के   अभाव के कारण ही बेटियों की दहेज हत्या एवं कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है । 3.  राजनीति के क्षेत्र में समाज की विभिन्न पार्टियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा इसलिए समाज में निराशा का भाव है ,जरूरत है समाज का विश्वास जीतने की इसके लिए समाज का नेतृत्व करने  वालों  से अपेक्षा है कि वे आपस में मिल बैठकर सामूहिक नेतृत्व देने का विचार करें अन्यथा समाज में फिर बिखरा...

त्रिशक्ति फाउंडेशन और नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हुआ वृहद आयोजन

लखनऊ। मालाबार हरियाली क्वीन कॉन्टेस्ट में  मालाबार हरियाली क्वीन चुनी गई। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउंडेशन, त्रिशक्ति  फाउंडेशन और मालाबार की ओर से इसका आयोजन शनिवार 30 जुलाई को हरियाली तीज की पूर्व संध्या हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित मालाबार शोरूम में किया गया। इसमें रैंप वॉक के साथ टैलेंट राउंड भी हुआ। संस्था की अध्यक्षा संयोजिका नम्रता मिश्रा और नीशू त्यागी ने बताया कि मालाबार हरियाली क्वीन कान्टेस्ट में को टाइटल  दिया गया। इस क्रम में को टाइटल  को टाइटल  दिया गया। इसमें प्रतिभागियों ने गायन और नृत्य आदि प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर  सह-संयोजक थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्धिकी, सोनू कुमार जैक व मालाबार के प्रबंधक रौनक  अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।  प्रतिभागियों में रंजना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शशिलता मिश्रा, अपूर्वा मिश्रा, अंजू चक्रधर, सुधा, कंचन, दिव्या श्रीवास्तव, रीता त्रिपाठी, सीमा जैन, शालिनी, रत्ना,  अंजू  गोयल अवंतिका बाजपाई नेहा सिंह नीलम श्रद्धा कुसुम  विवाह जैन क...

नार का सुर फिल्म का प्रचार करने लखनऊ पहुंचे निर्देशक, कुलदीप कौशिक और कलाकार , 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

लखनऊ,  लेखक और भारतीय फिल्म निर्देशक कुलदीप कौशिक की फिल्म 'नार का सुर' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता ललित परिमू, अभिनेत्री मन्नत सिंह, दीक्षा मान, पूजा वर्मा, शेयरन वर्मा, अक्षिता गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व रितु सिंह, राजधानी लखनऊ की किरन लता भारती और ज्ञानेश उपाध्याय, शशांक प्रजापति, शिखर पांडेय, राजकुमार अमृत जुनेजा, बंटी वर्मा, देवंजन गुहा, सोमनाथ भोवाल, सूर्यकांत, विकास शर्मा व संजय शर्मा, सेकेंड कैमरा यूनिट मैन लखनऊ के विकास बाबू, कास्टिंग डायरेक्टर विवेक यादव के साथ टीम लखनऊ पहुंची। फिल्‍म नारी शक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें गांव की औरतों को रोजमर्रा के कार्यों की जिम्मेदारी को उठाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपुर, मथुरा, प्रयागराज समेत दिल्ली,  पंजाब कोलकाता, बिहार, कश्मीर व अन्य कई राज्यों से युवा चेहरों बड़े परदे पर अभिनय करने का मौका मिला है।  निर्देशक कुलदीप कौशिक ने बताया कि यह फिल्म ५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी उन्होंने जानकारी दी फिल्म उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के (लिए. संघर्ष करती हैं। फिल्म...

फेडरेशन ऑफ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

पारिवारिक पेंशन की दरों में ३० प्रतिशत की वृद्धि पर वित्तमंत्री का आभार रमेश बाबू   लखनऊ। ढाई लाख पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला फेडरेशन ऑफ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन तथा 36वीं आम सभा का आयोजन आज एवं कल 31 जुलाई को स्थानीय होटल रेग्नैन्ट में किया गया हैँ, जिसमें देश के सभी 17 मंडलों के प्रतिनिधि माग ले रहे हैं।  इसी कम में आज आयोजित प्रेसवार्ता में फेडरेशन के महासचिव का0 रमेश बाबू ने कहा “हम भारत सरकार तथा माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री द्वारा पारिवारिक पेंशन की दरों में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने हेतु आभार व्यक्त करते हैं, जिसमें केवल भारतीय स्टेट बैंक में ही लगभग 66 हजार तथा पूरे बैंकिंग क्षेत्र में लगभग 1.40 लाख पारिवारिक पेंशनर्स लाभान्वित हुये हैं।”  का० जी.के.गांधी, फेडरेशन अध्यक्ष ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बैंक कर्मियों और विशेषकर बैंक पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति रवैया रखते हुये समय-समय पर बैंकर्स द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाती रही है। विशेषकर करोना काल में बैंककर्मियों द्वारा दी ...

श्री बंदी माता मंदिर लखनऊ में हुआ सप्तदिवसीय चंडी महायज्ञ का आयोजन

राजधानी लखनऊ के प्राचीन श्री बंदी माता मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याण के लिऐ किया गया है। मंदिर के महंत मनोहर पुरी जी ने बताया कि इस यज्ञ का आयोजन पिछले 40 वर्षों से किया जा रहा है और वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी इस मंदिर में आए थे और मन्दिर को अपनी ओर से हर तरीके की मदद करने का आश्वासन भी दिया था। महंत जी ने बताया कि सप्त दिवसीय चंडी महायज्ञ में श्रीमद् भागवतकथा, रासलीला, एवं संत सम्मेलन का भव्य आयोजन विगत पिछले 40 सालों से किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महायज्ञ में कई बड़े-बड़े राजनेता तथा समाजसेवी और श्रद्धालगन शामिल हुए । इस महा यज्ञ का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी , अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र सिंह, और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के राजीव मिश्रा के हाथों से कई गणमान्य लोगों, संतों , श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया। साथ ही साथ महंत मनोहर पुरी जी ने बताया कि वह बीजेपी सरकार के किए गए कार्यों वो बहुत ही संतुष्ट हैं क्योंकि उनके आने से ह...

किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा समुदाय को नहीं स्वीकार- ब्रेकथ्रू का सर्वे

लड़कियों की बाहर आने-जाने की दर में भी 37 फीसदी का इजाफा पीढ़ियों की बीच हिचक घटी, किशोर-किशोरियों के साथ अब हो रही है खुलकर बात लखनऊ, किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा को लेकर अब समुदाय आवाज उठाने लगा है, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सभी के लिए अस्वीकार बनाने के लिए काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू के सर्वे में यह सामने आया है कि 21 फीसदी लोगों को किशोर-किशोरियों या किसी भी लिंग के साथ हिंसा अब स्वीकार नहीं है वह अब खुलकर हिंसा के मुद्दे पर बात करने लगे हैं। यह ताजा आकड़ें ब्रेकथ्रू के किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘दे ताली’ के इंडलाइन सर्वे से आए हैं।  ब्रेकथ्रू का कार्यक्रम अब देश के 6 राज्यों में इस अवसर पर ब्रेकथ्रू की राज्य प्रमुख कृति प्रकाश ने कहा कि सर्वे के परिणामों से हम बहुत उत्साहित है,हमें खुशी है कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोर-किशोरियों के जीवन में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य का वातावरण बना पाए वहीं उनके साथ होने वाली लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा जैसे मुद्दे पर एक प्रभावी संवाद शुरू कर पाए। महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को समाप्त करने अपनी मुहिम को ...

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) तीज को खास बनाने के लिए खरीदारी पर दे रहा है विशेष उपहार

    30 जुलाई को इंदिरानगर स्थित शोरूम पहुंचकर अपने पसंदीदा आभूषण खरीद पर ग्राहक मनमोहक डिज़ाइन वाली मुफ्त मेहंदी लगवा सकती हैं और आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकती हैं   लखनऊ, : हरितालिका तीज के अवसर पर जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने 30 जुलाई को आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इंदिरानगर शोरूम से कोई भी आभूषण खरीदने वाले सभी ग्राहकों के पास मुफ्त मेहंदी लगवाने और एक आकर्षक उपहार प्राप्त कर इस पर्व को और खास बनाने का मौका हैं। जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) में सीनियर पार्टनर , श्रीमती विभा रस्तोगी ने बताया, “तीज का त्यौहार सभी विवाहित महिलाओं के लिए बहुत शुभ होता है।  आस्था, उत्साह, सौंदर्य और प्रेम का यह त्योहार शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सावन माह में पड़ने वाले इस पर्व में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है, इसके चलते इसे हरियाली या हरितालिका तीज कहा जाता है। हम इस अवसर पर अपने सभी ग्राहकों की खुशियों का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसके लिए हमने यह एक आकर्षक ऑफर पेश किया है। इस पर्व को मनाने के लिए महिलाओं द्वारा सुंदर और मनमोहक डिजाइनों मे...

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर होप इनीशिएटिव, आई0 एम0 ए0 एवं निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा हुआ जागरूकता सेमिनार का आयोजन

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई के अवसर पर होप  इनीशिएटिव] आई0 एम0 ए0 एवं निर्वाण हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रुप से एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल मे किया गया। सेमिनार का विषय हेपेटाइटिस कैन नॉट वेट था] जो इस वर्ष की विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम पर आधारित है। इस अवसर पर लखनऊ के लगभग 12 नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों से लगभग 400 छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।  जिनमें मुख्य रुप से एरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग टी 0एस मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज] डॉ राजेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग] गवर्नमेंट ट्रेनिंग सेंटर एमएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कुवर नर्सिंग कॉलेज समर्पण कॉलेज ऑफ नर्सिंग जी एस आर एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ एंकराइट नर्सिंग कॉलेज इत्यादि की सहभागिता रही। सेमिनार में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा हेपेटाइटिस के विषय में जानकारी दी गई साथ ही हेपेटाइटिस के कारणों बचाव एवं उपचार के संबंध में विषय विशेषज्ञों डॉ संजय सक्सेना सेक्रेटरी आई एम ए तथा श्री राजेश ओझा प्रोजेक्ट हेड ]होप इनीशिएटिव द्वारा जानकारी दी गई। डॉ प्रांजल...

टीवीएस रोनिन, टीवीएस मोटर की ओर से पहली प्रीमियम लाईफस्टाइल पेशकश

  लखनऊ, 27 जुलाई, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज लखनऊ में उद्योग जगत की पहली ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल- टीवीएस रोनिन के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में प्रवेश करने की घोषणा की है। आधुनिक रूप से डिज़ाइन की गई टीवीएस रोनिन एक लाईफस्टाइल स्टेटमेन्ट है जो आज के दौर के आधुनिक राइडरों से प्रेरित है। टीवीएस रोनिन को स्टाइल एवं टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है जो अनस्क्रिप्टेड जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।   टीवीएस मोटर की 110 वर्षों की मजबूत विरासत, अग्रणी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन्स को आगे बढ़ाते हुए अब जीवनशैली के इस नए तरीके- टीवीएस रोनिन का लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी ने प्रीमियम लाईफस्टाइल मोटरसाइक्लिंग सेगमेन्ट में प्रवेश किया है, यह मोटरसाइकल राइडिंग के नए तरीके की तरफ़ कंपनी की प्रतिबद्धता का विस्तार है। टीवीएस रोनिन के शानदार फीचर्स, अनूठा डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी हर तरह की सड़कों पर राइडिंग का तनाव रहित अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकल में पहली बार कई आधुन...

पॉलिटिकल-गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'रंगबाज़ - डर की राजनीति' के प्रोमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह

  लखनऊ में ही हुई है सीरीज की शूटिंग, 29 जुलाई 2022 से ZEE5 पर होगा प्रीमियर लखनऊ , भारत का सबसे बड़ा घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 अपनी बेस्ट फ्रेंचाइजी, रंगबाज के एक और सीजन के साथ वापसी कर रहा है। यह ZEE5 के शानदार गैंगस्टर ड्रामा का तीसरा सीजन है। इससे पहले, दो अलग-अलग पर्सनालिटीज पर आधारित दो सीजन बन चुके हैं जो बेहद सफल रहे थे। चाहे स्टोरीलाइन हो, इंटेंस ड्रामा हो या फिर बेहतरीन कास्ट, रंगबाज़ दर्शकों को इंप्रेस करने में हमेशा सफल रहा है। इसका एक अलग ही फैन बेस है। और अब अपने तीसरे सीज़न, रंगबाज़ - डर की राजनीति के साथ, ZEE5 मनोरंजन को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए तैयार है! सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित, 'रंगबाज़: डर की राजनीति' को नवदीप सिंह (एनएच 10 और मनोरमा सिक्स फीट अंडर फेम) लीड कर रहे हैं। सीरीज का प्रीमियर 29 जुलाई को होने वाला है। विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, राजेश तैलंग, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रशांत नारायणन, विजय मौर्य, सुधन्वा देशपांडे, सोहम मजूमदार और अशोक पाठक जैसे कलाकार इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोशल मीडिया पर ...

एक सफल पायलट के बाद यूपी के 5 जिलों में जॉब्सगार लांच

   लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पांच जिलों- लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज में एक सक्सेसफुल पायलट पूरा करने के बाद    जॉब्सगार  एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ऍप लेकर आया है जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने वाला है।  जॉब्सगार   की पहली "इंडो-इजरायल" टीम है जो अपनी मालिकाना तकीनकों की मदद से पारम्परिक नौकरी ढूंढने की विधि को बाध्य कर रही है। बेरोज़गारों को अब जॉब ढूंढने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें बस जॉबसागर का ऍप डाऊनलोड कर खुद को वहां रजिस्टर करना उसके बाद ऍप खुद से उनके लिए परफेक्ट मैच जॉब ढूंढ देगा।    जॉब्सगार  ने पांच जिलों में निम्न लिखित माइलस्टोन अचीव करें हैं- 1. आंकड़ो से पता चला है कि कुल 250,000 बेरोज़गारों ने खुद को रजिस्टर किया है। 2. 1500+ एम्प्लॉयर ने 60,000+ वेकैंसी शेयर की हैं। 3. औसतन 10 में से 7 बेरोजगारों को इंटरव्यू देने का मौका मिला। 4. 250,000 इतने बेरोजगारों ने एम्प्लॉयर से कॉन्टैक्ट किया है। "मेरा शहर, मेरा रोजगार" मिशन, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व...

किआ कार के शोरूम में लगा ओनरशिप सर्विस कैंप, फ्री में करा सकेंगे कार सर्विस

  27 जुलाई तक लगे कैंप में ऑटो पार्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट लखनऊ : किआ मोटर्स इंडिया के डीलरशिप स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में ओनरशिप सर्विस कैंप चल रहा है। यह कैंप 27 जुलाई तक कानपुर रोड व सीतापुर रोड स्थित स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड स्टोर पर चलेगा। कैंप में किआ ग्राहकों को कार चैकअप और मैंटेनेंस के साथ-साथ पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर विशेष ऑफ़र दिए जा रहे हैं।  किआ मोटर्स इंडिया के डीलरशिप स्काईडैक ऑटो और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के जीएम त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कंपनी ने कारों के ओप्टिमल परफॉर्मेंस के उद्देश्य से शुरु की है। ओनरशिप सर्विस कैंप में कार मालिकों को स्टैंडर्ड गाइडलाइन के तहत एक मुफ्त कार चेक-अप की सुविधा दी जा रही है। इसमें ट्रैन्ड और वेल क्वालिफाइड टेक्नीशियन की ओर से कार की जांच की जाएगी। इसमें ग्राहकों को फ्री मैंटेनेंस, फ्री कार वॉश के साथ अन्य कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।  इसके अलावा कार मालिक पार्ट्स और एक्सेसरीज़, रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वारंटी पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने घोषित की फोटोवीडियो-2022 एक्सपो की तारीखें

  उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आगामी 15,16,17 अक्टूबर 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में होने वाले उत्तरप्रदेश-इंडिया फ़ोटो & वीडियो एक्सपो 2022 के पोस्टर का अनावरण किया। के. रविन्द्र नायक , Sr. IAS प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) उत्तर प्रदेश  ने  अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय फोटो वीडियो एक्सपो के लिए वह अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं, उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्हें भी फोटोग्राफी का काफी शौक रहा है, लेकिन व्यस्तता के चलते वह कभी इस विधा को पूर्णतया अपना नहीं पाए लेकिन भविष्य में वह फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहयोग से अपने इस शौक को और अच्छे ढंग से सीख कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा बायसेल इंटैरेक्शन प्राo लिo के सहयोग से आयोजित होने वाला यह एक्सपो प्रदेश ही नहीं वरन  उत्तर भारत का एक बड़ा एक...

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में खुलेगा

देवकाली रोड पर 3500 स्क्वायर फीट का स्टोर का शुभारंभ करने के लिए अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर अयोध्या,   ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ने अपना पहला फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह स्टोर अयोध्या में देवकाली रोड पर खुलेगा। इसके लिए अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री महेश अग्रवाल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वर्तमान में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के कंपनी ओन्ड एंड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर्स गोरखपुर, देवरिया, पडरौना, बस्ती, आजमगढ़ व बलिया में स्थित हैं। इस अनुबंध पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री वैभव सराफ ने कहा,"“मुझे खुशी है कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के विस्तार के लिए जिस फ्रैंचाइज़ी मॉडल के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, वह अब मूर्त रूप ले रहे हैं। हम अपना पहला फ्रैंचाइज़ी स्टोर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में खोलने जा रहे हैं। इसके लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।  लगभग 3500 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल के इस स्टोर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है और वर्ष 2023 की शुरुआ...

माह अगस्त में दो चरणों में अभियान चलाकर संक्रामक रोगों से पशुधन की सुरक्षा हेतु टीकाकरण किया जाए - कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 01 से 12 अगस्त तथा 17 से 30 अगस्त, 2022 तक दो चरणों में अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कार्यक्रम संपादित किया जाये, ताकि वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक बीमारियों से पशुधन सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत गो-आश्रय स्थलों पर निराश्रित गोवंश के चारे-भूसे, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही गो आश्रय स्थल पर जल भराव से बचाव का उपाय भी करें। पशुधन मंत्री आज यहां विधानसभा में मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संक्रामक रोगों एवं निराश्रित गोशालाओं की अद्यतन स्थिति की मण्डलवार समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुधन की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें संक्रामक बीमारियों से जैसे गलाघोटू, खुरपका, मुंहपका एवं ब्रूसेल्लोसिस आदि से बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम का कार्य प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूरा किया जाए। कार्य में लापरवाही बरतन...

कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मत्स्य विभाग श्री डॉ संजय कुमार निषाद जी गाजीपुर का दौरा किया

  निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मत्स्य विभाग श्री डॉ संजय कुमार निषाद जी गाजीपुर के दौरे पर है। श्री निषाद आज सर्किट हाउस में अपने मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया तथा संबंधित अधिकारियों को मत्स्य विभाग को और दुरुस्त करने को निर्देशित किया। गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में आयोजित फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्री निषाद ने फूलन देवी के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बहन वीरांगना फूलनदेवी हमारे मछुआ समाज की आदर्श रही है। बहन वीरांगना फूलन देवी ने मछुआ समाज की लड़ाई लड़ी है और हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर अग्रसर है।  आरक्षण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री श्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी का उदय ही आरक्षण को लेकर हुआ है और हम लगातार इस पर कार्य कर रहे है। आरक्षण के मुद्दे को लेकर लगातार हम माननीय गृह मंत्री अमित शाह, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स...

एसएमई स्ट्रीट गेम चेंजर्स फोरम में मंत्री राकेश सचान ने बताई 100 दिनों की उपलब्धियां

लखनऊ। राकेश सचान MSME मंत्रालय और खादी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में SMEStreet GameChangers फोरम 2022 वेबिनार में भाग लिया और उत्तर प्रदेश की MSME नीतियों और राज्य में MSMEs के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। मर्सी एपाओ, संयुक्त सचिव एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार ने इस कार्यक्रम में अतथि के रूप में भाग लिया और योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिन्हें एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे वापस उछाल सकें। SMEStreet GameChangers फोरम 2022 MSME मंत्रालय, सरकार द्वारा समर्थित है। भारत सरकार, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, (EDII) अहमदाबाद, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC), लेक्स कॉम्प्ली, वाधवानी फाउंडेशन और बादाम-वर्टिक्स। SMEStreet Foundation इस गति विधि के लिए निष्पादन एजेंसी है, और वैश्विक भागीदारों में बहरीन स्थित UNISMO, AASGON और United Nations Global Compact, UK शामिल हैं। यूपी सरकार में एमएसएमई और खादी मंत्री राकेश सचान ने व्यापार के लिए सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए यूपी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर...

नशे के रोग से पार पाने का मंत्र बताएगा स्वास्थ्य सम्मेलन ज्योति बाबा

  लखनऊ, 23 जुलाई नशा एवं वायु प्रदूषण से शरीर में विटामिन डी सी कैल्शियम और ओमेगा के स्तर में कमी आती है इनकी पूर्ति के लिए संतुलित एवं अंकुरित आहार लेना जरूरी है वरना शरीर के कई अंगों की वक्त से पहले ही सर्जरी करानी पड़ती है और सबसे अलार्मडंग स्टेज युवा वर्ग की अस्त व्यस्त लाइफस्टाइल और नशा सेवन की प्रवृत्ति से जवानी में ही घातक रोग दिल दमा डायबिटीज नपुंसकता मोटापा मिल रहे हैं उपरोक्त बात नशा मुक्तसमाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 24/7/2022 को कैरियर डेंटल कॉलेज लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय नशा मुक्त स्वास्थ सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अब बच्चों कि मोबाइल मेनिया भी वही हामोन का स्राव कर रहे हैं जो नशे के सेवन से होता है बच्चियों में तो किए गए अध्ययन की रिपोर्ट चौंकाने वाली है वे मानसिक व शारीरिक...

बाला प्रीतम साहिब श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) मनाया गया।

         बाला प्रीतम साहिब श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव)  का ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया।        शाम का विशेष दीवान 6.15 बजे श्री रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ जो रात्रि 09.30 बजे तक चला। जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन गायन एवं नाम सिमरन करवाया। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने साहिब श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साहिब श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब जी का जन्म आज ही के दिन कीरत पुर में हुआ था। आपके पिता जी का नाम श्री हरिराय जी व माता जी का नाम कृष्ण कौर जी था। श्री गुरु हरिराय ने अपने बड़े बेटे को गद्दी न देकर अपने छोटे बेटे को श्री हरिक्रिशन जी में प्रभु भक्ति एवं गुणों को देखकर उन्हें ही गद्दी पर आसीन किया। आप सभी दस गुरुओं के सबसे छोटी उम्र में गुरु गद्दी पर आसीन हुए। इसी लिए आप को ‘‘बाला प्रीतम’’ के नाम से भी जाना जाता है।         एक बार जिला अम्बा...

जिसका कोई गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं – आचार्य दयासागर जी

लखनऊ , चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री 108 दयासागर जी महाराज ने जैन मंदिर इन्दिरा नगर मे आज अपने प्रवचनों मे बताया की जिसका कोई गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं अर्थात प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को किसी न किसी को अपना गुरु अवश्य बनाना चाहिए । क्योकि गुरु ही ऐसे व्यक्तित्व हैं जो निस्वार्थ भाव से अपने शिष्य को सत्य की राह पर चलना सिखाते हैं एवं जीवन मे सामने आ रही परेशानियों से बचने का मार्ग भी दिखते हैं । कहा गया है गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाव , बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए । प्रभु की शरण मे जाने का मार्ग भी गुरु के बिना संभव नहीं हैं । गुरुदेव बताते हैं की गुरु के पाद मूल मे बैठ कर उनके निर्देशन मे किसी प्रकार का भी जाप अनुष्ठान आदि करने से ही उत्तम फल की प्राप्ति संभव है । जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया की आचार्य श्री के सानिध्य मे दिनांक 1 अगस्त को याहियागंज जैन मंदिर मे अतिशयकारी 1008 भगवान चंद्रप्रभु की मूर्ति की पुनः प्रतिष्ठा कर स्थापना की जाएगी । संस्थान के अध्यक्ष श्री अनूप जैन ने बताया आचार्य श्री के सानिध्य मे लखनऊ मे महती धर्म प...

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्री-प्राइमरी प्रांगण में सत्र 2021-22 का “प्रतिभाशाली छात्र एवं शिक्षक का हुआ सम्मान समारोह”

राजधानी लखनऊ के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के  प्री-प्राइमरी प्रांगण में सत्र 2021-22 का “प्रतिभाशाली छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह” बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया गया।  इस स्वर्णिम अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष राजा आनन्द सिंह जी ने आई0सी0एस0ई0 बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया एवं सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर कालेज प्रबन्धसमिति के माननीय सचिव,/ प्रबन्धक कुँ मनीषवर्धन सिंह तथा प्रबन्धसमिति के सम्मानित सदस्यगण कुँ0 विनय कुमार सिंह, राजा वीरेन्द्र सिंह परमार, राजा राकेश प्रताप सिंह, सेठ शैलेन्द्र नाथ टण्डन, श्री विवके सेठ, राय स्वरेश्वर बली, श्री वासुधेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सभी छात्रों एवं अध्यापकगण को बधाई दी। इस अवसर पर अन्य गणमान्य सदस्य, भूतृप्रर्व छात्र एवं,अभिभावकगण उपस्थित रहे।  प्रधानाचार्य श्री अनूप राज ह छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं शिक्षकों को बचाई दी।  इस गौरवान्वित अवसर पर आई0०सी0एस0ई0 के कक्षा 10 के दो छात्र सक्षम रस्तोगी (कामर्स वर्ग) में 99.40 प्रतिशत अं...

आरडीएसओ ने 180 किमी प्रति घंटे की गति से डबल डेकर एसी-एलएचबी कोच का सफलतापूर्वक ट्रायल किया

  आरडीएसओ यात्री कोच में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और इस अभियान को जारी रखते हुए आरडीएसओ के परीक्षण निदेशालय ने पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के कोटा डिवीजन के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में 120 सीटिंग क्षमता वाले एसी-डबल डेकर चेयर कार-एलएचबी कोच का ऑसिलेशन ट्रायल पूरा कर लिया है। । ट्रायल्स की यह श्रृंखला आधुनिक एलएचबी कोचों के हाल के डिजाइन को साबित करने के लिए और कोच की स्थिरता और सवारी विशेषताओं सहित सुरक्षा मानकों का पता लगाने के लिए 120 किमी प्रति घंटे की प्रारंभिक गति से शुरू हुई जो भारतीय रेलवे ट्रैक पर 180 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। यह परीक्षण एलएचबी अपग्रेडेड एसी पेंट्री कार के उच्च गति परीक्षणों के साथ एक के बाद एक   किया गया था , जिसके लिए आरडीएसओ परीक्षण टीम लगातार 5 सप्ताह तक फील्ड ट्रायल पर रही। डबल डेकर चेयर कार -एलएचबी कोच का परीक्षण 6 जुलाई को शुरू हुआ और 18 जुलाई को बिना किसी विराम के एक बार में पूरा हुआ। कोटा मंडल के यांत्रिक विभाग की मदद से रात में कोच की लोडिंग को समन्वित किया गया था , जिससे कि ट्रायल रन के बीच कोई ब्रेक न ...

DIZO रियलमी टेकलाइफ के ने DIZO वॉच डी और DIZO वायरलेस एक्टिव नेकबैंड के लॉन्च की घोषणा की

  लखनऊ, DIZO रियलमी टेकलाइफ के पहले ब्रांड ने आज दो नए उत्पादों -  DIZO वॉच डी शार्प को हाई-रेज और शार्प डिस्प्ले के साथ उत्कृष्ट हाइब्रिड फ्रेम डिज़ाइन और DIZO वायरलेस एक्टिव नेकबैंड के साथ एक यूनिक लेजर उत्कीर्ण डिज़ाइन के लॉन्च की घोषणा की। अपने उपयोगकर्ताओं को यूनिक अनुभव प्रदान करते हुए, DIZO वॉच डी शार्प और DIZO वायरलेस एक्टिव डिजाइन, आराम और टेक्नोलॉजी का एक शानदार कॉम्बिनेशन प्रदान करते हैं। दोनों उत्पादों में सभी तकनीक-प्रेमियों और फैशन के इच्छुक लोगों के लिए अलग-अलग विशेषताएं हैं और उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती हैं। स्मार्टवॉच प्रेमियों के लिए, DIZO वॉच डी शार्प एक हाई-एंड लुक देता है और 320x390 रिज़ॉल्यूशन वाला 1.75-इंच (4.45 सेमी) बड़ा और उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले देता है, जो कि 86% शार्प है। इसमें 550nits ब्राइटनेस, एक विशेष हाइब्रिड फ्रेम है, जो त्वचा के लिए उपयुक्त आरामदायक स्ट्रैप और एक नई बनावट के साथ है। स्मार्टवॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड, संपूर्ण DIZO हेल्थ मॉनिटरिंग सूट, और 150+ वॉच फेस के साथ पर्सनलाइजेशन विकल्प, क्विक रिप्लाई, 14 दिनों तक की ...