Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण की उपलब्धि हासिल की

  तीन साल से कम समय में प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में सर्वाधिक ट्रांसप्लांट करने वाला हॉस्पिटल मेदांता लखनऊ अस्पताल में लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट के साथ साथ किया जा रहा एबीओ इंकंपेटेबल किडनी ट्रांसप्लांट लखनऊ : मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल लखनऊ ने 101 किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। मेदांता अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की शुरुआत 2020 में मेदांता सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर और नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में की गई थी।  विभाग के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ.राकेश कपूर  ने कहा, "मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी एंड यूरोलॉजी, किडनी, ब्लैडर और प्रोस्टेट ग्लैंड सहित मूत्र प्रणाली के रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनूठा विभाग है, जहां इन सभी रोगों का निदान होता है। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में, हम यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों द्वारा अपने रोगियों को विभिन्न किडनी विकारों, कैंसर और सौम्य मूत्र संबंधी रोगों के लिए शीर्ष उपचार प्रदान करने का निरं

झूलेलाल वाटिका पर श्री गणेश महोत्सव आज से , पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बन रहा पंडाल दस दिनों तक चलेगा “मनौतियों के राजा का उत्सव

लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 18 यां श्री गणेश मसहोत्सय का आयोजन 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास किया जायेगा। मनौतियों के राजा के नाम से होने वाला शहर का सबसे बड़ा श्री गणेश महोत्सव के लिए विशाल पण्डाल कुशल कारीगरों दारा तैयार हो रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संरक्षक भारत भृषण गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल करीब 70 हजार चिट्ठदियां लिखी जाने वाले बप्पा के दरबार में इस्र जार लाखों भक्तों के आने  की उम्मीद है। इस बार बप्पा का पण्डाल पर्यावरण संरक्षण व गोमती को स्वच्छता को थ्यान में रखते हुये तैयार हो रहा है। जगंल को बचाने के लिए पेड पौधो को     अधिक से अधिक लगाने का संदेश भी दिया जाएगा बताया कि करीब २५ फुट ऊंचा पण्डाल 20 हजार फुट मे वाटर प्रूफ वातानुकूलित और जर्मन हैंगर में तैयार हो रहा है 10 दिवसीय गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस बार पण्डाल का बीमा 20 लाख रुपये और आम भक्तों शब्द आलू का 10 करोड़ का बीमा कराया गया है।  महामंत्री सतीश अग्रवाल और देशराज अग्रवाल

राजधानी लखनऊ में शुरु हुआ 15 दिवसीय शान ए अवध महोत्सव

  राजधानी लखनऊ के आरoएमoएल लॉन में 15 दिवसीय शान ए अवध महोत्सव की शुरुआत हुई है । इस महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे क्रिकेटर सोहेल खान । सोहेल खान अगले साल आईपीएल सीरीज खेलने के लिए चेन्नई की टीम में सेलेक्ट हुए हैं। महोत्सव  के आयोजक इमरान खान है उनके छोटे भाई आफताब खान  ने बताया कि यह महोत्सव 31 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा।  और कई सालो पूरे भारत में इस तरह के महोत्सवो का आयोजन करते आ रहे हैं। और पहली बार लखनऊ में उन्होंने शान ए अवध महोत्सव का आयोजन किया है। और आगे भी इस तरह के कई आयोजन लखनऊ शहर में करते रहेंगे इस महोत्सव में कई तरह के स्टाल लगे हैं जिसमें कपड़ो, घर गृहस्ती के लिए समान, खाने पीने, खिलौने तथा बच्चों के मजे लेने के लिए झूलों का प्रबंध किया गया है। पूरे परिवार के साथ इस मेले का आनंद उठाया जा सकता है।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भाई कान्हा सिंह नाभा की जयंती पर सम्मान समारोह एवं प्रेस वार्ता का किया गया अयोजन

लखनऊ , यूपी प्रेस क्लब लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा महान कोष पंजाबी इनसाइक्लोपीडिया के रचयिता पंजाबी भाषा के महान विद्धान भाई कान्ह सिंह नाभा की 161 यी जयंती को समर्पित सम्मान समारोह गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का सफल्तापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ एवं लखनऊ के निकटवर्ती क्षेत्रों से पंजाबी लेखकों कवियों रंग कर्मियों संगीतकारों कविशरों एवं पंजाबी भाषा के शिक्षण प्रशिक्षण में लगे महानुभावों सादर सम्मानित किया गया, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने पंजाबी समुदाय की जनसंख्या आंकड़ों के आधार पर पंजाबी भाषा को उत्तर प्रदेश में उर्दू के समान  राज्य भाषा बनाए जाने की आवश्यकता पर बल बल दिया लखनऊ गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं अध्यक्ष गुरुद्वारा सदर, सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने अवगत कराया कि भाई कान्ह सिंह नाभा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ साथ हुए विचार विमर्श में आवश्यकता महसूस की गई की पंजाबी भाषा के प्रचार एवं प्रसार के दायित्व हेतु गठित उत्तर प्रदेश सरकार भाषा विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष का दायित्व किसी सु

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का 20 वां मेधावी छात्र छात्रा अलंकरण समारोह संपन्न

  लखनऊ अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने चार बाग स्थित रविंद्रालय सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया। सर्व प्रथम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी अवस्थी कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कोमल द्विवेदी महामंत्री देवेंद्र शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी प्रदेश महासचिव एमपी दीक्षित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्र के साथ भारत सरकार के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया। रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर 398 छात्रों को सम्मानित किया गया मंत्री ने कहा कि यह जानकारी है कि अखिल भारतीय ब्रह्म समाज राष्ट्र के हित सर्वोपरि की भावना से कार्य करते हुए भारतीय राष्ट्रीय संस्कृति चेतना को मजबूत कर रहा है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में विभिन्न विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है लेकिन उन्हें

राजधानी लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय व्यापार मंडल का स्थापना दिवस समरोह अयोजित

  राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राज बाबू रस्तोगी जी की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय योगेन्द्र सिह जी के आयोजन में राज स्टेट पारा रोड में राष्ट्रीय व्यापार मंडल का स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेत्री माननीय श्रीमती अपर्णा यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रिय  महासचिव/संस्थापक माननीय श्री सुधीरकांत शर्मा जी  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  माननीय के के शर्मा जी,  राष्ट्रीय विधिक सलाहकार श्री पूरन मौर्या जी, राष्टीय कार्डिनिटर श्री राकेश शर्मा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विभा मौर्या जी, राष्ट्रीय महासचिव (महिला मोर्चा) श्रीमती पूजा श्रीवास्तव जी, प्रदेश  अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मौर्या जी, प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप चौधरी जी, प्रदेश संगठन मंत्री सुश्री सुमन कुशवाहा जी, जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह जी, श्री इशरत जी, श्री दीपक तिवारी जी तथा लखनऊ के प्रमुख व्यापारी के साथ काफी व्यापारीगण कार्यक्रम में सम्मिलित  हुए। संगठन के

रक्षा मंत्री ने जुगल किशोर ज्वैलर्स के कमल किशोर रस्तोगी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित

  लखनऊ : उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन एवं लखनऊ सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में लखनऊ सांसद एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने सर्राफा जगत के उत्थान के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए जुगल किशोर ज्वैलर्स के कमल किशोर रस्तोगी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विधायक उत्तर विधान सभा डाक्टर नीरज बोरा, लखनऊ पूर्वी विधान सभा विधायक श्री आशुतोष टंडन, लखनऊ मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री मुकेश शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री अभिषेक खरे सहित जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल मुंबई के अध्यक्ष श्री आशीष पैठे एवं बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन दिल्ली के भी योगेश सिंघल उपस्थित रहे। इस मौके लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, जुगल किशोर ज्वैलर्स के राजन रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश

यू०पी० एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृषि भवन में जारी

  राजधानी लखनऊ के कृषि भवन में यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरने का चौथा दिन जिसमें  बताया गया की कृषि विभाग लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की बाधित पदोन्नति एवं जनपदीय पदाधिकारियों का नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण आदेशों को अभी तक प्रशासन द्वारा निरस्त न किए जाने के कारण कृषि निदेशालय में दिनांक 26. 08 .2022 को चौथे दिन द्वार सभा का आयोजन संगठन द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मंच का स्थानांतरण श्री हेमंत सिंह खरगा प्रांतीय महामंत्री के द्वारा किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा आंदोलन के अगले चरण के रूप में दिनांक 29. 08.2022 से प्रवेश के समस्त जनपदों में भोजन अवकाश में आम सभा/ धरना आयोजित करने के निर्देश जनपद शाखाओं को देते हुए इसकी सूचना संगठन को संगठन के मेल आईडी upadmsa@ gmail.com पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । सभा को यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अनुपम सिंह यादव ,

लेनदेनक्लब ने उत्तर प्रदेश में फिक्स्ड मैच्योरिटी पियर- टू- पियर इन्वेस्टमेंट प्लान लॉन्च किया

  भारत के सबसे बड़े पी2पी लेंडिंग प्लेटफॉर्म लेनदेनक्लब ने आज उत्तर प्रदेश में ‘फिक्स्ड मैच्योरिटी पियर टू पियर प्लान’ (एफएमपीपी) पेश किया। यह नए दौर का एक ऐसा टर्म-आधारित पियर- टू- पियर प्लान है जो न्यूनतम 10,000 प्रति निवेश के साथ निवेशकों को 10-12 प्रतिशत प्रति वर्ष तक का स्थिर उच्च रिटर्न प्रदान करता है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 23 के अंत तक उत्तर प्रदेश में अपने मौजूदा निवेशक आधार को दोगुना करना है। लेनदेनक्लब आरबीआई-अनुमोदित एनबीएफसी- पी2पी है जो 20 लाख से अधिक निवेशकों को सेवा प्रदान करता है। कंपनी ने फिक्स्ड मैच्योरिटी पी2पी इन्वेस्टमेंट प्लान को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें निवेश की गई राशि को उधारकर्ताओं के एक विशाल पूल में हाइपर-डाइवर्सिफाय किया जाता है, जिसके कारण डिफ़ॉल्ट दर को बहुत कम किया जाता है, इस प्रकार अपने निवेश पर निवेशकों की जोखिम भी कम हो जाती है। नए एआई और एमएल आधारित एल्गोरिदम पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावी हैं क्योंकि वे शुरुआत से ही कंपनी द्वारा अधिग्रहित स्वामित्व वाले प्रथम-पक्ष डेटा पर फाइन-ट्यून्ड और ट्रेंड हैं। यह एफएमपीपी को एक

राजधानी लखनऊ में हुई प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की प्रेस वार्ता

लखनऊ,  स्वर्ण एवं रजत व्यापार में आ रही जटिलताओं को देखते हुए आज से लगभग 4 माह पूर्व प्रदेश सराफा एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी से मिला और उन्हें व्यापार में आ रही जटिलताओं के संबंध में अवगत कराया । समय समय पर जब भी सर्राफा व्यवसाय में किसी प्रकार की शासकीय दिकते आई हैं तो माननीय जी ने उसको हाल  कराने में भरपूर सहयोग दिया है । इस वर्ष भी माननीय जी ने तत्काल समाधान करते हुए व्यापार को भारत सरकार की योजना इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत सरलीकरण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करी | अतः दिनांक 27 अगस्त 2022 को सायंकाल 6:00 बजे होटल रेगनेंट निराला नगर में उत्तर प्रदेश        सर्राफा एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन माननीय श्री राजनाथ सिंह जी का एक सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी , एमएलसी माननीय मुकेश शर्मा जी ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माननीय अभिषेक खरे, व  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य    भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राहुल गुप्ता जी का अभिनंदन किया जाएगा | अभिनंदन

रोडवेज़ परिषद के केन्द्रीय प्रबंध समिति/प्रंतीय कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न,

चन्द्र शेखर पाण्डेय, अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र मिश्र, महामंत्री निर्विरोध चुने गये          लखनऊ, रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 की केन्द्रीय प्रबंध समिति की, प्रदेश भर में स्थापित 213 प्राथमिक इकाईयों व 20 क्षेत्रीय इकाईयों तथा विशिष्ट इकाईयों के वार्षिक चुनाव सम्पन्न होने के उपरान्त केन्द्रीय प्रबंध समिति/कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों ने चारबाग बस स्टेशन, लखनऊ, पर पूर्व निर्धारित बैठक आज आयोजित की, जिसमें प्रदेश भर से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सभा में प्रतिनिधियों द्वारा परिषद के केन्द्रीय/प्रान्तीय पदाधिकारियों का चुनाव, श्री वी0पी0 मिश्र, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) व अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ0प्र0) चुनाव अधिकारी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में चन्द्र शेखर पाण्डेय को 46वीं बार प्रान्तीय अध्यक्ष तथा गिरीष चन्द्र मिश्र को 10वीं बार महामंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी श्री वी0पी0 मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष व महामंत्री के साथ ही सर्वश्री गिरिजा शंकर तिवारी

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक अब गोमतीनगर में भी उपलब्ध

गोमती नगर, इंदिरा नगर, फैज़ाबाद रोड आदि इलाके के लोगों को ओपीडी और डायग्नोस्टिक्स के लिए नही तय करनी होगी लंबी दूरी लखनऊ,  अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने गोमतीनगर में शुरू की अपनी नई क्लिनिक| मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह व अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने गोमतीनगर के विनीत खण्ड में अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस नई क्लिनिक के शुरू होने से, इस इलाके के लोगों को जांच और ओपीडी सुविधा के लिए शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने की कवायद नही करनी होगी। इस नए केंद्र पर अपोलोमेडिक्स अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा के साथ-साथ समस्त प्रकार के डायग्नोस्टिक्स की सुविधा भी उपलब्ध होंगी। मंत्री जल शक्ति व फ्लूड कण्ट्रोल उत्तर प्रदेश, श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं देने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है, जिससे प्रदेश के साथ साथ पड़ोसी राज्यों को भी फा

पेनियरबाय ने उत्तर प्रदेश के छोटे रिटेलर के सपनों में रंग भरने के लिए बनाया एक खास क्लब ‘इंद्रधनुष’

  लखनऊ,  भारत के विकास की कहानी में अपने रिटेलरों के बेजोड़ योगदान को सामने लाने के लिए भारत के लीडिंग ब्रान्च्लेस बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क पेनियरबाय ने लॉन्च किया है एक अनोखा क्लब - इंद्रधनुष। अपनी तरह का एक खास क्लब, उन छोटे रिटेलर्स के लिए, जो अंतिम छोर पर सामाजिक परिवर्तन ला रहे हैं। क्लब ‘इंद्रधनुष’ किराना स्टोर मालिकों और मोबाइल रिचार्ज स्टोर जैसे छोटे रिटेलर्स के प्रयासों को बढ़ावा  देता है, जिन्होंने स्थानीय निवासियों के लिए दुर्गम बैंकिंग और गैर-बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाया है। इंद्रधनुष का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 10,000 आउटपरफॉर्मिंग रिटेलर्स को अपने साथ जोड़ना हैं। क्लब की सदस्यता के साथ रिटेलर्स को मिलेंगे कई विशेषाधिकार, साथ ही खास उनके लिए तैयार सर्विसिंग, जिसमें सर्विस सेंटर में प्राथमिकता डेस्क भी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा लोग अपने क्षेत्रों में ब्रांड का चेहरा होंगे। वे किसी रोले मॉडल से कम नहीं होंगे क्योंकि देश में अधिक से अधिक किराना स्टोर उनकी सफलता की कहानियों से प्रेरित होंगे और इस विशाल ताकत का एहसास करेंगे कि उन्हें अपने परिवार के भविष्य को

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की हुई बैठक

  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक 21/08/ 2022 को लाला हीरालाल केसरवानी धर्मशाला नरही लखनऊ में प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र क्षेत्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र दीक्षित दीर्घकालीन शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु संघर्ष का आवाहन किया संघर्ष के प्रथम चरण में 6 सितंबर 2022 को सभी जनपदीय जिला विद्यालय निरीक्षकों के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तथा माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को ज्ञापन दिए जाने का तथा 26 सितंबर 2022 को संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से ज्ञापन दिए जाने तथा नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में शिक्षक निदेशालय के पार्क रोड कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री अहमद ने शिक्षक को मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश मंत्री श्री शिवकुमार  कटियार ने आगामी शिक्षक खंड कानपुर के प्रत्याशी के रूप में श्री हरीश चंद्र दीक्षित के नाम का अनुमोदन किया। गोरखपुर फैजाबाद के स्नातक निर्वाचन के लिए श्री विष्णु शंकर सिंह

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश का क्रमिक अनशन / धरना प्रदर्शन की हुई शुरुआत

   प्रदेश के किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध कृषि विभाग के प्रयुक्त सहायकों की निरंतर उपेक्षा से क्षुब्ध होकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दिनांक 22 /8/2022 से 24/8 2022 तक कृषि भवन लखनऊ पर क्रमिक अनशन/ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की वेतन विसंगति कई वर्षों से विचाराधीन है जिस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है साथ ही वर्तमान आवश्यकता के अनुसार पदों का पुनर्गठन बहुत ही जरूरी है  महामंत्री अंबा प्रकाश शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही और 10 माह पूर्व पदोन्नति कर्मचारियों को विभाग तैनाती नहीं कर पाया है। कोषाध्यक्ष श्री फहीम अख्तर ने बताया कि अवशेष बीज को लेकर कर्मचारियों का उत्पीड़न निरंतर जारी है प्रदेश के कुछ जनपदों से स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्य मुक्त नहीं किया जाए रहा है जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान है।  इसी प्रकार की संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन को बाध्य होक

राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में हुई किसान मजदूर विकास संघर्ष पार्टी की प्रेस वार्ता

  किसान मजदूर विकास संघर्ष पार्टी उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन और नगर निगम चुनाव को लेकर यूपी प्रेस क्लब में हजरतगंज लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने बताया कि पार्टी संसदीय बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी का विस्तार तेजी से चल रहा है आगामी नगर निगम चुनाव प्रदेश को लेकर स्वच्छ छवि ईमानदार लोगों को टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया किसान पूरे प्रदेश में सूखा से त्रस्त है गन्ना किसान परेशान है गन्ने का समर्थन मूल्य ज्यादा होना चाहिए किसान मजदूर संघर्ष पार्टी इसके लिए संघर्ष करेगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार शिव शंकर मिश्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित पार्टी के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान द्वारा गरीब बच्चियों को शिक्षा के लिए दी गई आर्थिक सहायता

  लखनऊ पश्चिम के ऐसे परिवार जो कि अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बच्चों की न फीस जमा कर पा रहे थे और न ही नए सत्र के कोर्स आदि दिला पा रहे थे, उनके बच्चों को  लखनऊ पश्चिम विधायक अरमान खान के द्वारा ' व्यक्तिगत निधि से स्कूल के कोर्स आदि भेंट करके उनका हौसला बढ़ाई गई।  इस अवसर पर विधायक अरमान खान ने कहा कि अभी तक किताबें मांग मांग कर पढ़ने वाली लखनऊ पक्षिम की इन बेटियों को अब किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ेगा और पूरे सम्मान के साथ ये अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी...... मुझे पूरा विश्वास भी है कि ये बेटियां अपने परिवार का नाम भी रोशन करेंगी और लखनऊ पश्चिम का भी । सर्वसमाज की सम्मानित जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को हम यूं ही ईमानदारी से लगातार निभाते रहेंगे।

मणि महेश्वर शिव मंदिर में हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है देश के कोने-कोने श्री कृष्ण जन्म की धूम है और उनके जीवन से जुड़ी हुई झांकियों का प्रदर्शन मंदिरों और पुलिस लाइन में किया जा रहा है इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराना थाना पारा पर स्थित मणि महेश्वर शिव मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ जहां पर भक्तजनों ने श्री कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी झांकियों के दर्शन किए । मंदिर के महंत श्री मनोहर पुरी जी ने बताया कि मन्दिर परिसर में सभी त्योहारो का आयोजन बड़ी ही भव्य तरीके से किया जाता है। और हमारे हिंदू सनातन धर्म में कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही पवित्र पावन पर्व है। जन्माष्टमी के अवसर पर भी मन्दिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर मे मौजूद गणमान्य व्यक्ति जिनमें महंत मनोहर पुरी जी ,राज्य मंत्री सैय्यद फैजी जी, पार्षद रेखा सिंह, पार्षदपति नागेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र जितेंद्र सिंह , समाज सेवक पवन सिंह , आदि लोगो ने मिल कर मन्दिर परिसर के

फन रिपब्लिक मॉल मे खुला “लिकर लैंड” स्टोर , बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने लखनऊ को सौंपा वीमेन फ्रेंडली स्टोर

    लखनऊ  बिग बॉस ओ टी टी विनर दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है , उनकी फैन फॉलोइंग भी मिलयन में है , वह आज फन रिपब्लिक मॉल में महिलाओं के लिए स्पेशल स्टोर "लिकर लैंड " के लॉन्चिंग पर उपस्थित थी। अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब महिलाओं के लिए एक ख़ास शुरुआत होने जा रही है। रणविजय सिंह और प्रतीक सचदेवा के इस ख़ास स्टोर को सेलिब्रेटी और एमटीवी स्पिलिट्स विलास फ़ेम एक्ट्रेस दिव्या अमर संजय अग्रवाल आज ने लाँच किया । दिव्या अग्रवाल ने आज अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना लिया है।दिव्या अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं । फैंस भी उनके हर नए लुक के लिए बेताब रहते हैं, ऐसे में एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस को नाराज नहीं करतीं। यही कारण है इन दिनों एक्ट्रेस का काफी सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है ।  दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें कॉमेडी शो 'खतरा खतरा खतरा' में भी गेस्ट के तौर प

राजधानी लखनऊ में श्री सिराज मेंहदी की प्रेस वार्ता

 लखनऊ। श्री सिराज मेंहदी की प्रेस वार्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल चेयरमैन एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी ने कहा है कि उनकी पार्टी देश में फैले नफरत के माहौल को समाप्त करने और साम्प्रदायिक सदभाव को मज़बूत करने के लिए समाज के हर वर्ग से संवाद करेगी , उन्होंने कहाकि कोई भी राष्ट्र नफरत से नहीं बल्कि सौहार्द और भाईचारे से आगे बढ़ता है । Ref .. हाल ही में वरिष्ठ नेता शरद पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन पद की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद श्री मेंहदी ने ऐलान किया कि नफरत की सियासत के खिलाफ़ और सांप्रदायिक सदभाव के लिए वह जल्द ही राष्ट्रव्यापी यात्रा कर समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करेंगे , उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नरेन्द्र मोदी देश की सवा सौ करोड़ आबादी के प्रधानमंत्री हैं इसलिए देश में 80 बनाम 20 प्रतिशत खेल का समाप्त होना चाहिए और हर वर्ग व सम्प्रदाय को एकजुटता के साथ राष्ट्र के रचनात्मक निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ जल्द करेगा अपनी डिजिटल मैगजीन JUBITAL लॉन्च

  आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर इस स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ तकनीक के नवीन युग में डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए अपनी डिजिटल मैगजीन JUBITAL का प्रकाशन करने जा रहा है।यह डिजिटल मैगजीन प्रदेश के राजकीय कालेजों की पहली डिजिटल मैगजीन होगी। इससे पूर्व 'प्रगति' नाम से विद्यालय की पत्रिका प्रकाशित होती रही है।   सन् 1885 में समाजसेवी मुंशी नवल किशोर के सद्प्रयत्नों से स्थापित जुबिली कालेज में इंटर कक्षाओंका संचालन सन् 1922 में प्रारम्भ हुआ था। इसलिए जुबिली कालेज इंटर कक्षाओं का शताब्दी वर्ष भी मना रहा है।इस अवसर पर डिजिटल पत्रिका 'JUBITAL' का प्रकाशन विद्यालय के लिए गौरव की बात है।JUBITAL में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की जा रही है।  प्रधानाचार्य श्री धीरेन्द्र मिश्रा जी के निर्देशन में JUBITAL मैगजीन के प्रकाशन में विद्यालय के शिक्षक राजीव सिंह,अभय मिश्रा व अतुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है।

ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक के लखनऊ आफिस का हुआ शुभारम्भ

  स्थानीय युवाओं को मिलेगा बिना घर छोड़े इंटरनेशनल जॉब एक्सपोज़र लखनऊ: गुरुवार को यूएस बेस्ड कंपनी ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक के लखनऊ आफिस का शुभारम्भ हुआ। कंपनी का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है।  विभूति खंड, गोमतीनगर में भव्या टावर्स के चौथे तल पर स्थित ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक के ऑफिस का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार पूजन हवन से हुआ, जिसके बाद ऑफिस की रिबन कटिंग सेरेमनी आयोजित हुई। इस उद्घाटन समारोह में गोरखपुर से माननीय विधायक, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, श्री सीपी चंद मुख्य अतिथि उपस्थित थे। ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक वर्ष 2008 से मेडिकल फील्ड में अस्पतालों और हेल्थ सिस्टम को रेवेन्यू मैनजमेंट सर्विसेज प्रदान कर रही है। कंपनी के यूएस और भारत में हैदरबाद व करीमनगर के ऑफिसेज में 2000 से अधिक एम्प्लॉइज काम कर रहे हैं।    पूजा और रिबन कटिंग सेरेमनी के बाद के बाद ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक के ग्रुप सीईओ श्री कार्तिक पोलसानी ने कहा," ईक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस, इंक का लखनऊ ऑफिस के शुभारम्भ से बेहद उत्साहित व आशान्वित हैं। हेल्थकेयर इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कभी रिसेशन नहीं

भारत में सैमसंग ने गैलेक्सी जैड फ्लिप4 और गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 की घोषणा की; बेहतरीन ऑफर्स के लिए अभी प्रि-बुक करें

लखनऊ,  भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज भारत में लेटेस्ट गैलेक्सी जैड सीरीज़ प्रस्तुत की। चौथी जनरेशन के फोल्डेबल, गैलेक्सी जैड फोल्ड4 और गैलेक्सी जैड फ्लिप4 अब ऑनलाईन एवं देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर प्रि-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।  सैमसंग इंडिया में सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिज़नेस, गुफरान आलम ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टफोन के नए अनुभवों का निर्माण करने के लिए निरंतर इनोवेशन की सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं। हमारी लेटेस्ट गैलेक्सी जैड सीरीज़ इसी का प्रमाण है। गैलेक्सी की चौथी जनरेशन में गैलेक्सी जैड सीरीज़ उत्पादकता और अपनी अभिव्यक्ति के लिए बेहतरीन टूल्स प्रदान कर रही है। गैलेक्सी जैड 4 में सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन इनोवेशन है। फ्लैगशिप कैमरा के साथ अपनी श्रेणी में सबसे तीव्र प्रोसेसर और ऑल-न्यू डिज़ाईन प्रदान करते हुए गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 अभी तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन है। गैलेक्सी जैड फ्लिप4 का कंपैक्ट क्लैमशेल डिज़ाईन अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है और इसके फ्लेक्सकैम के द्वारा हैंड्सफ्री वीडियो शूट किए जा सकते हैं। अपने अतु

Amazon Beauty के इन प्रोडक्ट को अपनी किट में जरूर कीजिए शामिल, ग्रूमिंग को बनाएं और भी शानदार

  पुरुषों के टॉप ग्रूमिंग ब्रांड्स पर 19 अगस्त तक पाएं 70% तक की छूट लखनऊ: आजकल के पुरुष अपनी ग्रूमिंग से जुड़े प्रोडक्ट खरीदने में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते हैं। आज ग्रूमिंग उनकी दिनचर्या का एक खास हिस्सा बन गया है। वे सोच समझ कर अपनी ग्रूमिंग से जुड़े जरूरी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। ये प्रोडक्ट न केवल उनके आकर्षण को बढ़ाते हैं, वहीं उनकी हाईजीन एवं सेहत की भी सुरक्षा करते हैं। अपने लिए सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपने आप को आसान एवं सुविधाजनक तरीके से और प्रभावी ढंग से ग्रूम कर सकते हैं और लोगों के बीच लंबे समय तक अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। आपको अपने पसंदीदा ब्रांड खरीदने के लिए अब बाहर जाकर प्रोडक्ट की खोज करने की कोई जरूरत नहीं है।  मेन्स ग्रूमिंग डे जो इस बार 19 अगस्त को है, इस मौके पर अमेज़न ब्यूटी टॉप ब्रांडों जैसे द मैन कंपनी, निविया मेन, गार्नियर मेन, बॉम्बे शेविंग कंपनी, बियर्डो आदि पर 70% तक की छूट दे रहा है! अमेज़न ब्यूटी का मेन्स ग्रूमिंग डे स्टोर 19 अगस्त तक जारी है। यहां आप अपने पसंदीदा ब्यूटी ब्रांड के क्लींजर, सीरम, मॉइस्चराइजर, डिओडोरेंट, लक्ज़री फ्रेगरेंस, हेयरकेयर,

आर.डी.एस.ओ. में सद्भावना दिवस का आयोजन

       आर.डी.एस.ओ. में  सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आर.डी.एस.ओ. के महानिदेशक ,श्री संजीव भुटानी द्वारा प्रशासनिक भवन में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारयों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी गयी। प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त को कार्यालय अवकाश होने के कारण आज दिनांक 18.08.2022 को सद्भावना दिवस मनाया गया ।   इस दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मानाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषओं, और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रिय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है । सद्भावना दिवस के मनाये जाने का विचार हिंसा से बचने और लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना है । इस अवसर पर श्री एस. के. जैन., अपर महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ., श्री बी. पी. अवस्थी, पी.ई.डी., इन्फ्रा-II, श्री राजेंद्र धम्बेल, पी.ई.डी., एस. & टी. , श्री डी. के. जयराज, पी.ई.डी., फाइनेंस , अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।        आर.डी.एस.ओ. के विभिन्न निदेशालयों में सम्बंधित विभाग प्रमुखों ने भी अपने कर्मचारियों को सद

जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर हुई श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा की प्रेस वार्ता

  प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 19.08.2022 दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 17.08.2022 दिन बुधवार समय दोपहर 03:00 बजे किया गया है, जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री लाल बहादुर यादव और मंदिर कार्यक्रम कमेटी के सदस्य श्री एस एन अग्रवाल उपस्थित रहे, मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जो निम्नवत है:- कार्यक्रम:- मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे  तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे  गुरु पूजा प्रातः 7:30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे  अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक  संध्या आरती सायं 7:00 बजे  प्रवचन सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक  अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक  महा आरती मध्य रात्रि 12:00 बजे 256 भोग दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:50 बजे तक  1. प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 1

यूपी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (UPHRA) और रेडिको खेतान लिमिटेड के साथ लखनऊ में कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तर प्रदेश चैप्टर ने पर्यटन और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (UPHRA) और रेडिको खेतान लिमिटेड के साथ मिलकर 17 अगस्त 2022 को होटल ताजमहल, लखनऊ में एक बहुत ही सार्थक और इंटरैक्टिव फुल डे कॉन्क्लेव  का आयोजन किया। उद्घाटन सत्र में श्री जयवीर सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री, पर्यटन और संस्कृति, उत्तर प्रदेश; श्री मुकेश मेश्राम, आईएएस, प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति और डीजी पर्यटन,  उत्तर प्रदेश सरकार। श्री अश्विनी के.आर. पांडे, आईएएस, विशेष सचिव - पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेश सरकार। श्री सुरेंद्र के.आर. जायसवाल, अध्यक्ष - यूपीएचआरए और एचआरएएनआई, उपाध्यक्ष - फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया; श्री राजन सहगल, सह-अध्यक्ष- पर्यटन और आतिथ्य समिति, PHDCCI; श्री विनायक नाथ, सह-संस्थापक और निदेशक, इंडिया असिस्ट्स इनसाइट्स प्रा। लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, यूपी एंजेल नेटवर्क; श्री नवीन चरण, आयोजन सचिव, यूपीएचआरए और प्रमोटर, चरण ग्रुप ऑफ होटल्स, लखनऊ; श्री रवि एस खन्ना, कोषाध्यक्ष -