Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

एस0के0डी एकेडमी की वृंदावन शाखा में हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

एस0के0डी0 एकेडमी के सभी बोर्ड यू0पी0, आई0एस0सी0 एवं सी0बी0एस0ई0 के मेधावी विद्यार्थियों का आज 30 जूलाई 2023 को एस0के0डी0 एकेडमी की वृन्दावन शाखा के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री (जलशक्ति मंत्री) उ.प्र. सरकार,  जेपीएस राठौड़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) सहकारिता, उ.प्र. सरकार,  दया शंकर सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र) परिवहन, उ.प्र. सरकार, डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक (सरोजिनी नगर, लखनऊ)  अविनाष सिंह चौहान, एमएससी, श्री बाबा हरदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष, यूपीपीसीएस एसोसिएशन का स्वागत एसकेडी एकेडमी के चयेरमैन एसकेडी सिंह जी, निदेशक  मनीष सिंह जी, उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह जी, व सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा एवं  डी के सिंह द्वारा शाल मोमेन्टो व बुके देकर किया गया। साथ ही सभी माननीय मंत्री जी ने एसकेडी एकेडमी के चेयरमैन  एसकेडी सिंह जी का भी सम्मान शाल पहनाकर किया। इस अवसर पर डा0 राजेश्वर जी ने कहा कि देश के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। उन्होने इस बात पर जोर देते

राजधानी लखनऊ के बंदी माता मंदिर में हुआ सात दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ का आयोजन

राजधानी लखनऊ के डाली बाग स्थित बंदी माता मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी 41 वा सप्तचंडी महायज्ञ भागवत कथा का सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर के महंत महाराज देवेंद्र पुरी अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा काशी द्वारा  बताया  कि हर साल  जनमानस के कल्याण, प्रकृति और आपदाओं से विश्व के कल्याण के  उद्देश्य से इस सप्तचंडी महायज्ञ का आयोजन मंदिर द्वारा किया जाता है । सातों दिन महायज्ञ चलता है साथ ही भागवत कथा, रासलीला का भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । इससे सप्तचंडी महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए हमारे प्रदेश के कई महान विभूतियां , राजनेता आते हैं और माता की कृपा प्राप्त करते हैं। पूर्व में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस महायज्ञ में आ चुके हैं। महायज्ञ के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा , क्षेत्र के पार्षद रणधीर सिंह , पूर्व पार्षद रेखा रोशनी, पारा क्षेत्र के पार्षद नागेंद्र सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि वह इस मंदिर से कई वर्षों से जुड़े हैं और लगातार हर वर्ष महा

हिंदू आर्मी समेत 108 हिंदू संगठन दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे महापंचायत

  राजधानी लखनऊ में हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी द्वारा 8 अगस्त 2023 को जंतर मंतर में होने वाली महापंचायत के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया । सुशील तिवारी ने बताया कि वह 8 अगस्त को कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार हिंदू आर्मी, हिन्दू रक्षा दल, सेव इंडिया फाउंडेशन के तत्वधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी हिन्दू संगठन सरकार से प्रमुख रूप से मांग करेंगे की जो भी धार्मिक,आर्थिक, शिक्षा से संबंधित जो भी अधिकार, सुविधाएँ और फ्री सरकारी योजना मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन और बौद्ध को सरकार वर्षों से देती आ रही हैं। वही अधिकार सुविधाएँ सरकारी योजना हिन्दुओ को भी दी जाएँ।  संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता हैं, इसलिए संविधान के अनुच्छेद 25 से 31 में प्रदत्त अधिकार हिंदुओ को भी दिये जाए। जनसंख्या नियंत्रण आई आदि कई मुद्दों को लेकर सरकार से मांग रखी जाएगी इस कार्यक्रम में ,  सेव इंडिया फाउंडेशन से प्रीत सिंह हिंदू रक्षा दल से पिंकी चौधरी ,  हिंदू आर्मी के संस्थापक  रणधीर सिंह,सुनील त्रिपाठी हिंदू आर्मी के साउथ

उत्तर प्रदेश कि सरकार और गरीना, के मध्य एक स्ट्रेटेजिक पार्ट्नरशिप और एमओयू पर किये हस्ताक्षर

लखनऊ उत्तर प्रदेश 28 जुलाई 2023 - राज्य उत्तर प्रदेश कि सरकार और गरीना जिसकी स्थापना और मुख्यालय सिंगापुर में और जो एक विश्वविख्यात गेम कंपनी है, के मध्य एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और एमओयू पर हस्ताक्षर किये जिसमे योट्टा के स्थानीय डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग होगा । यह कि मार्च 2023 में बनी खेल नीति में ई-स्पोर्ट्स को शामिल करने के बाद उत्तर प्रदेश देश पहला ऐसा राज्य बन गया जिसके कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवाओं को ई-स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके चलते समग्र राज्य को भारत में ई-स्पोर्ट्स और गेम उद्योग के कार्यक्रम को विकसित करने के लिए शामिल कर इस निती के अंतर्गत खेल विकास एवं प्रोत्साहन के कार्यक्रम में युवाओं को शामिल किया जा रहा है । राज्य को एक अग्रणी वैश्विक ईस्पोर्ट्स और गेम डेवलपर के साथ-साथ प्रकाशक के रूप में भी गरीना द्वारा दुनिया भर में भारतीय ईस्पोर्ट्स प्रतिभा को विकसित करने और प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय ईस्पोर्ट्स कार्यक्रम और टूर्नामेंट आयोजित किया जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दृष्टिकोण के मद्देनजर इसके समर

एस0के0डी0 एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन भारतरत्न डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि

  एस0के0डी0 एकेडमी की पाँचों शाखाओं में भारत रत्न एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर प्रधानाचार्यो, अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। एस0के0डी0 एकेडमी के निदेशक महोदय श्री मनीष सिंह एवं उप-निदेशक श्रीमती निशा सिंह भी मौजूद रहे।  इस उपलक्ष्य में छात्रों ने मिसाइल के नमूने प्रदर्शित किये साथ ही उन्होंने कलाम जी के जीवन के बारे प्रस्तुति भी दी। एस0के0डी0 एकेडमी के निदेशक महोदय श्री मनीष सिंह जी ने छात्रों से कहा कि कलाम जी का जीवन छात्रों के लिए एक जीता जागता उदाहरण है कि कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता है सिर्फ उस लक्ष्य के प्रति आपका दृढनिश्यय होेना आवश्यक है।  सघर्ष का सफलता में बदलना कोई कलाम साहब से सीखें। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता की इतनी ऊँचाई पाने के बावजूद भी उन्होंने अपने आप को नहीं बदला तथा जीवन के अन्तिम समय तक वह एक साधारण व्यक्ति का जीवन जिए।

हिन्दवी की तीसरी वर्षगाँठ पर 'हिन्दवी उत्सव' का आयोजन

  लखनऊ हिंदी साहित्य के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए समर्पित रेख़्ता फ़ाउंडेशन के उपक्रम, हिन्दवी [hindwi.org] ने अपने तीन वर्ष सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं। अपनी तीसरी वर्षगांठ पर हिन्दवी ने 'हिन्दवी उत्सव' के रूप में 30 जुलाई, 2023 को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में एक भव्य आयोजन की घोषणा की है। प्रसिद्ध साहित्यकार शिवमूर्ति मुख्य अतिथि के तौर पर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। ‘हिन्दवी उत्सव’ हिन्दवी [hindwi.org] का वार्षिक साहित्यिक आयोजन है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्ध विरासत का जश्न मनाना और हिंदी-भाषी समुदायों तथा साहित्य-संस्कृति प्रेमियों को करीब लाना है। यह उत्सव साहित्य एवं संवाद को बढ़ावा देने और हिंदी साहित्य के अमूल्य योगदान को रेखांकित करने का एक मंच प्रदान करता है। ‘हिन्दवी उत्सव’ का उद्घाटन दोपहर 3.50 बजे शुरू होगा। विशिष्ट अतिथि, प्रसिद्ध विद्वान, महत्त्वपूर्ण साहित्यिक हस्तियाँ और भाषा प्रेमी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद पहला सत्र चर्चा-परिचर्चा का होगा जिसमें डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, शालिनी माथुर और अखिलेश जैसे प्रतिष्ठित लेखक

तदर्थ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

  तदर्थ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल   उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र चौधरी जी से मुलाकात करके अकारण अवरुद्ध वेतन और सेवा सुरक्षा के मांग पत्र को सौंपा उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने  माननीयों को अवगत कराया कि 35 दिनों से पार्क रोड में स्थित शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक के प्रांगण में 27 जिलों के लगभग 500 से लेकर 700 तक तदर्थ शिक्षक हनुमान जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर प्रतिदिन उनकी आराधना करते हैं सीता राम नाम जाप करते हैं हनुमान चालीसा पढ़ते हैं बजरंग बाण पढ़ते हैं और शाम को आरती करते हुए शांति पूर्वक प्रांगण में बैठकर यह याचना करते रहते हैं  कि उनकी समस्याओं का निदान प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी और माननीय मुख्यमंत्री जी जल्द ही हम लोगों का निराकरण करेंगे इसी उम्मीद से यह सभी शिक्षक प्रांगण में लगातार बैठे हैं माननीयो का कहना है कि आप लोगों की समस्या का अति शीघ्र ही समाधान माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे यातना कार्यक्रम का आज 35 वां दिन और उपवास का 21वां दिन है

नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली चूना वेब सीरीज के कलाकार पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

  चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं है और लग भी जाता है लखनऊ, : रोमांचक विज़्युअल अनुभव और बेहतरीन कॉमिक पंच के साथ एक हाई स्टेक हाईस्ट ड्रामा सीरीज़, चूना नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और निहारिका लायरा दत्त अभिनीत इस सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र हैं। फ्लाईंग सॉसर द्वारा निर्मित जबरदस्त हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। जब एक ज्योतिष, अत्यधिक निपुण, रूप बदलने वाला मुखबिर, एक गली का गुंडा, अपने पद से अवनत हुआ एक पुलिस अधिकारी और एक समय का सफल कॉन्ट्रैक्टर, जो अब शराबी बन चुका है और काफी साधन संपन्न पर गूंगा बिश्नु, ये सब अपने एक दुश्मन शुक्ला को नीचे गिराने के लिए डकैती की योजना बनाते हैं, तो अफरा-तफरी के अलावा और क्या कल्पना की जा सकती है। जिस जगह डकैती डालनी है, वह कोई आसान जगह नहीं है। वह शुक्ला का पार्टी कार्यालय है, जहाँ सशस्त्र आदमी, सौ से ज्यादा तंदरुस्त कार्यकर्ता इस जगह की सुरक्ष

अपोलोमेडिक्स लखनऊ में की गई यूपी की पहली और देश की पांचवीं रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी

  लखनऊ,  अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के जरिए मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों ने असाधारण थेरेपी से कई वर्षों से रेजिस्टेंट हाई बीपी के 60 वर्षीय मरीज का इलाज किया। यह देश में पांचवीं और उत्तर प्रदेश की पहली रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी (आरडीएन) है, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी (आरडीएन) उन लोगों के लिए उच्च रक्तचाप के इलाज का एक आधुनिक विकल्प है जो आमतौर पर हर दिन 4-5 तरह की दवाएं लेते हैं लेकिन फिर भी उच्च रक्तचाप से राहत नहीं मिलती हैं। इस मामले में 60 वर्षीय मरीज ने 16 जुलाई को अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौतम स्वरूप से संपर्क कर सलाह ली थी। मरीज़ कई प्रकार की उच्च रक्तचापरोधी दवाएं ले रहा था, लेकिन फिर भी, उसका रक्तचाप 170/100 तक बना हुआ था। इस बढ़े हुए अनियंत्रित रक्तचाप ने मरीज के लिए हृदय गति रुकने का खतरा उत्पन्न कर दिया था और उन्हें पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ के इंट

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 राजधानी लखनऊ के बौद्ध संस्थान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक उप मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश,विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,विधायक काशी सौरभ श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा,श्री हरीश चंद श्री वास्तव प्रवक्ता भा ज पा,श्री हृदय नारायन श्रीवास्तव,डाo ज्योत्सना श्रीवास्तव,डाo ईरा श्री वास्तव नगर पालिका अध्यक्ष खीरी श्री हरीश चंद श्री वास्तव संरक्षक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रूप में मौजूद थे l समारोह में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मेयर,नगर पालिका अध्यक्ष,पार्षद व सभासद के चुनाव में विजय प्राप्त करने तथा चुनाव लड़ने वाले कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया l सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से डॉ ईरा श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष खीरी, बालेंद्र प्रताप श्री वास्तव,अध्यक्ष पयाग पुर ,श्रीमती नेहा वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष बस्ती, गौरव श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष चकियां को सम्मानित किया गया l श्री अनिल श्रीवास्तव मेयर प्रत्य

मणिपुर की अमानवीय घटना शासन प्रशासन की विफलता या नियत में खोट - लक्ष्य

लक्ष्य द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली लखनऊ भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य के सैकड़ों कमांडरों ने मणिपुर में आदिवासियों पर हो रही । अमानवीय घटनाओं को लेकर एक आक्रोश प्रदर्शन रैली का आयोजन लखनऊ के आशियाना में किया। जो लक्ष्य के जिला कार्यालय से चलकर आशियाना पुलिस चौकी से बंगला बाजार होते हुए जिला कार्यालय पर समाप्त हुई जिसका नेतृत्व लक्ष्य की महिला कमांडो ने किया लक्ष्य कमांडरों ने जलती हुई मोमबत्ती के साथ मणिपुर के शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया कमांडरों ने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उनकी सरेआम हत्या की जा रहे हैं उनकी बहन बेटियों को नग्न करके सरेआम घुमाया जा रहा है। उनकी इज्जत लूटी जा रही है। यह कत्लेआम का तांडव पिछले लगभग 80 दिनों से चल रहा है इस घटना में मानवता को तार-तार कर दिया ऐसा लग ही नहीं रहा कि देश में संविधान नाम की कोई चीज भी है। दबंगों को किसी भी प्रकार का कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है और सरकार की चुप्पी और भी दुखदाई है ऐसा लगता है कि जैसे सब कुछ सुनियोजित हो रहा है। इस घटना ने देश की महिलाओं व बहुजन समाज के लोग

एस.के.डी न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग के नीट 2023 में चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान समारोह

  शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देना एस.के.डी न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग का प्रथम उद्देष्य वर्ष 2023 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस.के.डी. न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का गत् 39 वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। एस.के.डी. एकेडमी की वृन्दावन शाखा में नीट 2023 में चयनित एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग के छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चयनित छात्रों की काउंसिलिंग भी की गयी।  समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व अवकांष प्राप्त ए.डी.जी. (आई पी एस) श्री मनोज कुमार सिंह जी का स्वागत संस्था के चेयरमैन श्री एस0 के0 डी0 सिंह एवं निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने शॉल, बुके व मोमेन्टो देकर किया। अतिथि महोदय ने सभी बच्चों को आगामी डॉक्टर बनने के लिए आशीर्वाद दिया एवं संस्था के सभी अग्रजों को विद्यार्थियों के इस सफल परिणाम के लिये बधाई दी। एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग ने चयनित छात्रों में  श्याम अग्रवाल ऑल इण्डिया रैंक 995 कैटेगर

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने 100 सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट पूरे कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

लखनऊ, , उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल फैसिलिटी से इलाज उपलब्ध कराने में अग्रणी, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल्स लखनऊ ने 100 सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।   अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा प्रतिष्ठित निजी अस्पताल है, जहां कैडवेरिक (मृत शरीर से मिलने वाले) लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अपोलो अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर और सीनियर पेडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अनुपम सिब्बल ने अस्पताल की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया,"अपोलो ट्रांसप्लांट प्रोग्राम अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराने वाला दुनिया के सबसे बड़े ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम्स में से एक है। अपोलो के ट्रांसप्लांट कार्यक्रम के तहत वर्ष 2012 से सालाना 1200 से अधिक आर्गन ट्रांसप्लांट हो रहे हैं रहे हैं, जब इस प्रोग्राम के तहत एक कैले

लखनऊ के सबसे बड़े मॉल लुलु अपनी एनिवर्सरी पर दे रहा है ग्राहको को बेमिसाल ऑफर

  लखनऊ: लखनऊ में अपनी शानदार इंट्री करने के बाद आज लुलु मॉल शॉपिंग, मनोरंजन व्यवसाय हर मामले में लखनऊवासियों की पहली पसंद बन चुका है। 22 लाख वर्ग फ़ीट में फैले लुलु मॉल में एक साल के अंदर दो सौ से ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। तीन सौ से भी ज्यादा नामचीन ब्रांड्स मॉल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। साल भर के अंदर ही लुलु माल ने लैंप लाइटिंग रिले के अंतर्गत 350 से अधिक दिये जलाकर अपना नाम के गिनीज बुक में दर्ज करा लिया।रणबीर कपूर, रफ़्तार, डिवाइन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी नामी कलाकारों ने मॉल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जोकि उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से काम नहीं था। धनतेरस के अवसर पर पहली बार लखनऊ में किसी मॉल ने रातभर लखनवाइट्स को खरीदारी का मौका दिया। लखनऊ में सबसे आधुनिक तकनीक का पीवीआर भी लुलु मॉल में ही खुला। शॉप एंड विन प्रतियोगिता में ग्राहकों ने कार, बाइक, वाशिंग मशीन, फ्रिज जैसे अनगिनत उपहार भी जीते।  लुलु मॉल आने वाले कुछ दिनों में अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने वाला है इसी उपलक्ष्य में मॉल ने लखनऊ वासियों को कुछ ख़ास सौगात देने का निर्णय लि

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन द्वारा किसानों पर्यावरण संरक्षण को लेकर आंदोलन की हुई शुरुआत

  लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के द्वारा किसानों के साथ चिपको आंदोलन की शुरुआत की गई जोकि मोहान रोड योजना फेस-1 तहसील सरोजनी नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यारेपुर के गांव गोकुल खेड़ा, बेगम खेड़ा,अजीटन खेड़ा के किसान इकट्ठा हुए जिसमें किसानों की जमीनों का अधिग्रहण सन 2012 में हुआ था लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद विकास प्राधिकरण के द्वारा आज तक भौतिक कब्जा नहीं लिया गया है| अगर प्राधिकरण को जरूरत नहीं थी तो उन्होंने भूमि अधिग्रहण क्यों किया, जबकि सन 2013 में ही नया भूमि अधिग्रहण कानून आया था जिससे यह साफ होता है कि किसानों के साथ छल किया गया, इस योजना की कुल भूमि की 70% भूमि पर किसानों के फलदार पेड़ (बागवान) जिनकी संख्या लाखों से अधिक होगी जिसको प्राधिकरण आरा चलाकर कॉलोनी बसाना चाहता है एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा देती है और प्रतिवर्ष लाखों रुपए इस पर खर्च करती है वही किसानों के पूर्वजों द्वारा लगाए गए पेड़ों को सरकार हटाना चाहती है जो किसान नहीं होने देगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा द्वारा कहा गया कि अगर योजना में एक भी पेड़ कटा तो उसमें क

कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो ‘सुहागन’ के कलाकार शो का प्रोमोशन करने पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

  लखनऊ, : कलर्स के लोकप्रिय शो ‘सुहागन’ ने बिंदिया की दिलचस्प कहानी से दर्शकों को मुग्ध करते आ रहे हैं। बिंदिया के रिश्तेदार उससे और उसकी बहन पायल के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं, जबकि वह उनके घर के सभी काम करती है। दो बहनों की कहानी ने 10 साल की रोमांचक छलांग लगाई है, जिससे किरदारों के जीवन में कई तरह के बदलाव भी सामने आते हैं। लीप के बाद, 23 वर्षीय बिंदिया की भूमिका खूबसूरत नवोदित अभिनेत्री गरिमा किशनानी निभाएंगी, और 21 वर्षीय पायल की भूमिका खूबसूरत अदाकारा अंशुला धवन निभाएंगी। अब इस कहानी में एक नए किरदार कृष्णा की इन्ट्री होगी, जिसे प्रतिभाशाली अभिनेता राघव ठाकुर ने निभाएंगे है। 23 वर्षीय अमीर लड़का कृष्णा जिम्मेदारियों के बिना अपना जीवन जीना चाहता है। इस पारिवारिक ड्रामा को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया का जश्न मनाने के लिए, मुख्य कलाकार अभिनेता राघव ठाकुर (कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं) और अंशुला धवन (पायल की भूमिका निभा रहे हैं) नवाबों के शहर, लखनऊ गए। लीप के बाद की कहानी के बारे में प्रचार करते हुए, कलाकारों ने न केवल शहर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों की यात्रा की, बल्कि कुछ लोकप्र

अपने भविष्य के लिए संघर्ष करते तदर्थ शिक्षको के याचना कार्यक्रम का 14 वा दिन

   लखनऊ, माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में याचना कार्यक्रम का या 14 दिन है हम सभी तदर्थ शिक्षक वर्षों से और ऊर्जा वेतन को निर्गत कराने के लिए लगातार निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के शिविर कार्यालय पर लगातार 14 दिन से हम सभी लोग याचना कर रहे हैं परंतु अभी तक हम सभी की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया इस स्थिति में हम सभी लोगों ने कल 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से उपवास रखेंगे जब तक हम सभी का वेतन निर्गत नहीं हो जाता तब तक हम सभी लोग उपवास के कार्यक्रम को इसी प्रकार चलाते रहेंगे भविष्य में रणनीति परिवर्तित होती है तो आप सभी प्रेस बंधुओं को जरूर सूचित करने का काम करेंगे ऐसी स्थिति में वेतन ना मिल पाने की दशा में घर में बुजुर्ग मां-बाप गंभीर बीमारियों से त्रस्त हैं जिनकी दवाइयां नहीं हो पा रही हैं जुलाई हो चुका है बच्चों का एडमिशन कराने के लिए हम सभी के पास पैसा नहीं है बड़ी हो चुकी बेटियों की शादी तय हो चुकी थी परंतु पैसे के कारण शादियां टूट गई और परिवार की परवरिश करने में यह वेतन ना मिल पाने की वजह से भारी परेशानी का सामना हम सभी तदर्थ शिक्षक साथी कर

लखनऊ म्यूजिक एकेडमी ने आयोजित की केक मेकिंग वर्कशॉप

 लखनऊ म्यूजिक एकेडमी ने  आने वाले बच्चों के अभिभावकों व महिलाओं के लिए 2 दिवसीय केक मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जिसे लखनऊ की मशहूर शेफ शिल्पी सक्सेना द्वारा आयोजित किया गया।  इस वर्कशॉप में तकरीबन 20 महिलाओं ने हिस्सा लिया और चॉकलेट केक समेत कई तरह के कुकीज और केक बनाना सीखा। शिल्पी सक्सेना का कहना है कि आजकल बच्चों को बाजार से फास्टफूड और खाना खाना बहुत पसंद है जो कि बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं रहता है अगर हम उनके पसंद के चॉकलेट केक और कुकीज घर पर ही बनाकर बच्चों को खिलाए तो उनकी सेहत भी सही रहती है और शुद्ध खाना भी मिलता है।  लखनऊ म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर उत्तम पोरवाल का कहना है कि इस तरह के वर्कशॉप से घर पर रह रही महिलाओं को आसानी से केक पेस्ट्री और कुकीज बनाने की ट्रेनिंग मिल जाती है और वह आसानी से घर पर लजीज खाने की चीजें बना सकती है यह वर्कशॉप 1 व 2 जुलाई को चलेगा जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है।

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

याचना कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी तदर्थ शिक्षकों ने 11वाँ दिवस के याचना कार्यक्रम सीताराम नाम जाप से शुरूआत की।30 जून 2023 आज 11वां दिन से ,अनवरत माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में याचना कार्यक्रम  चल रहा है परंतु अभी तक कोई शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आकर हमारी समस्या का कोई निवारण के नाम पर कोई जू नहीं रेंगता नजर नहीं आ रहा है *कल दिनांक 29-06-2023 को शाम को माननीय मुख्यमंत्री जी से हमारे शिक्षक विधायक  उमेश द्विवेदी जी,  बाबूलाल तिवारी मुख्यमंत्री से वार्ता कर याचना कार्यक्रम में आकर  तदर्थ शिक्षकों के बीच बताया कि  मुख्यमंत्री योगी ने उच्च अधिकारियों को समस्या जल्द हल करने को बोल दिया है जुलाई में आप सभी की समस्या हल हो जाएगी परंतु शिक्षकों ने कहा कि जब तक वेतन निर्गत नहीं हो जाता तब तक याचना का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा आगे हम सभी अपनी रणनीति परिवर्तित करेंगे जबकि इस याचना कार्यक्रम को संयुक्त कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष हरि  किशोर तिवारी , आशीष