एस0के0डी0 एकेडमी के सभी बोर्ड यू0पी0, आई0एस0सी0 एवं सी0बी0एस0ई0 के मेधावी विद्यार्थियों का आज 30 जूलाई 2023 को एस0के0डी0 एकेडमी की वृन्दावन शाखा के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री (जलशक्ति मंत्री) उ.प्र. सरकार, जेपीएस राठौड़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) सहकारिता, उ.प्र. सरकार, दया शंकर सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र) परिवहन, उ.प्र. सरकार, डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक (सरोजिनी नगर, लखनऊ) अविनाष सिंह चौहान, एमएससी, श्री बाबा हरदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष, यूपीपीसीएस एसोसिएशन का स्वागत एसकेडी एकेडमी के चयेरमैन एसकेडी सिंह जी, निदेशक मनीष सिंह जी, उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह जी, व सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा एवं डी के सिंह द्वारा शाल मोमेन्टो व बुके देकर किया गया। साथ ही सभी माननीय मंत्री जी ने एसकेडी एकेडमी के चेयरमैन एसकेडी सिंह जी का भी सम्मान शाल पहनाकर किया। इस अवसर पर डा0 राजेश्वर जी ने कहा कि देश के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। उन्होने इस बात पर जोर देते