Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सिनियर सिटीजन को दिया गया प्रीविलेज कार्ड

    मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को सिनियर सिटीजन क्लब सेकेंड इनिंग के मैंमर्स को प्रीविलेज कार्ड से ओपीडी में स्पेशल डिस्काउंट दिया गया। सेकेंड इनिंग में सिनियर सिटीजन के 900 मैंबर है जिसमें लगभग 900 परिवार शामिल हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को न्यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ ठक्कर ने स्ट्रोक प्रीवेंशन एंड कंट्रोल पर इंटरेक्टिव सेशन लिया।  मेदांता सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सिनियर सिटीजन क्लब सेकेंड इनिंग के मैंमर्स को प्रीविलेज कार्ड दिया गया। इस कार्ड के माध्यम से मेदांता में आए सेकेंड इनिंग के सिनियर सिटीजन मैंबर को बेहतर इलाज के लिए ओपीडी  एवं IPD  अच्छे डिसकाउंट दिए जायेंगे।इसके आलावा मेदांता की तरफ से आग्रह किया गया की हर इक मेंबर अपने मोबाइल में इमरजेंसी नंबर १०६८ सेव करें तथा किसी भी आपातकालीन स्तिथि  में इस्पे संपर्क करें। इस अवसर पे मौजूद सीनियर सिटीजन क्लब के मेम्बरों के साथ आये उनके प्रेजिडेंट श्री अतुल दुबे  जी ने   मेदांता अस्पताल की इस पहल पर  प्रीविलेज कार्ड के लिए मेदांता के मैनेजमेंट  का आभार व्यक्त किया।  इसी दौरान अस्पताल परिसर में स्ट्रोक विषय पर आय

एडीशनल मेम्बर( ट्रैक्शन) रेलवे बोर्ड ने 29.06.2022 को आरडीएसओ का किया दौरा

एडीशनल मेम्बर( ट्रैक्शन), रेलवे बोर्ड, श्री राधे रमन ने 29 जून 2022 को आरडीएसओ का दौरा किया। इस अवसर पर आरडीएसओ के अधिकारियों ने हाल की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं को कवर करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी। पी.ई.डी./ट्रैक्शन, श्री सुनील कुमार और ई.डी./टी.आई., श्री बी. चौधरी ने आरडीएसओ अनुसंधान परियोजनाओं जैसे ; ई.ओ.टी. (एंड-ऑफ-ट्रेन) प्रणाली, हाई रीच पैंटोग्राफ, और गति को 160 किमी प्रति घंटे अपग्रेड करने और इलेक्ट्रिक इंजनों के आधुनिकीकरण के लिए 2x25 KV ट्रैक्शन सिस्टम के विकास पर प्रस्तुति दी। ए.एम.(ट्रैक्शन), रेलवे बोर्ड, श्री राधे रमन ने अपने संबोधन में आरडीएसओ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की, और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के तेजी से बदलते परिवेश के बीच और सुधार के लिए आग्रह किया। श्री रमन ने आरडीएसओ के अधिकारियों को कम समय में लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्पादन इकाइयों के साथ समन्वय बढ़ाने पर अधिक से अधिक ध्यान देने एवं  रेलवे में आधुनिकीकरण के लिए विशेषज्ञों से तकनीकी सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आरडीएसओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को संगठन को अपना

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 12 नवीन पेयजल परियोजनाओं का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग, कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा आज योजना भवन के सभाकक्ष में अपने विभागों की उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए श्री धर्मपाल ने कहा कि उ0प्र0 में निराश्रित गोवंश का संरक्षण, छुट्टा पशुओं से होने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए गोआधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर इसके उत्पादों को लोकप्रिय बनाकर किसानों की आमदनी को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का देश में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान है और दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। इसके साथ ही मदरसों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है और मदरसों की शिक्षा में आधुनिकीकरण का समावेश किया जा रहा है। अल्पसंख्यक वर्गों के लिए बनाये गये कार्यक्रमों को तेजी से क्रियान्वित करके उनका शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।  श्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गोवंश के संरक

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एस0एन0पांडे को निलंबित किया गया

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण  विभाग के संयुक्त निदेशक( तत्कालीन रजिस्ट्रार) श्री एस0एन0 पांडे को वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैl श्री एसएन पांडे को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है।  यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने दी। श्री पांडे पर लगे आरोपों की जांच के लिए डॉ रोशन जैकब ,सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

BAPSA की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया

BAPSA  बहुजन समाज और कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र- छात्राओं का संगठन है । इसका गठन जेएनयू दिल्ली में 2014 में वंचित समाज से जुड़े छात्रों द्वारा हुआ था। आज यह संगठन एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों में विशेषकर बहुजन समाज के विद्यार्थियों के हित में काम कर रहा है। इसी मकसद से मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आने वाले विद्यार्थियों द्वारा आज बाप्सा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया जा रहा है। बाप्सा लखनऊ विश्वविद्यालय में बहुजन समाज के पुराने विद्यार्थियों और प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को समय समय पर शैक्षणिक-सामाजिक सहयोग प्रदान करेगा । बाबासाहेब आंबेडकर, ज्योतिबा फूले, बिरसा मुंडा, सावित्रीबाई फूले और फातिमा शेख आदि बहुजन नायक -नायिकाओं के विचारों के उन्नयन के लिए और विश्वविद्यालय में बेहतर और सौहार्दपूर्ण शैक्षणिक माहौल प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाएगा। पुस्तकालय के समय से खुलने से लेकर पुस्तकों की उपलब्धता, समयानुसार कक्षाएं होने तथा स्वच्छ टॉयलेट और स्वच्छ पानी की माँग के लिए संगठन कृत संकल्प है। पिछले कुछ सालों से बहुजन समाज के विद्यार्थी

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लास्ट माइल कैश कलेक्शन को डिजिटाइज़ करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ की साझेदारी

लखनऊ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारत के टियर-III शहरों और अर्ध-शहरी इलाकों में कैश कलेक्शन सिस्टम को डिजिटाइज़ करने के लिए भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने डिजिटल प्रणाली वाले नेबरहुड बैंकिंग मॉडल की व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगा ताकि लास्ट माइल कैश कलेक्शन के डिजिटलीकरण के साथ एक्सिस बैंक का सहयोग किया जा सके।   इस साझेदारी के माध्यम से, एक्सिस बैंक और उसके ग्राहकों को नकद प्रबंधन प्रक्रिया के परिचालन क्षमता को बेहतर करके काफी लाभ होगा। इससे पेमेंट साईकल में भी तेजी आएगी और देश भर में काम करने वाले फील्ड एजेंटों को बैंडविड्थ जारी करने में मदद मिलेगी। इन एजेंटों को अब फील्ड से एकत्रित ईएमआई राशि जमा करने के लिए ब्रांच तक वापस जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अब आसानी से पड़ोस के किसी भी एयरटेल पेमेंट्स बैंक आउटलेट पर राशि जमा कर सकते हैं और यह तुरंत एक्सिस बैंक के खातों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया लंबी दूरी की यात्रा कर एजेंटों द्वारा नकद संग्रह करने के जोखिम में कमी लाएगी। इसके अतिरिक्त, यह प्रक्रिया किस

“खुदा हाफिज चैप्टर II” के प्रमोशन के लिए लखनऊ आए विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर

लखनऊ, अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म “खुदा हाफिज चैप्टर II” के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे। बॉलीवुड के एक्शन स्टार कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ फिल्म के डायरेक्टर फारूक कबीर और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय लखनऊ आई थी। इस दौरान बॉलीवुड फिल्मों में सुपर हिट गाने देने वाले संगीतकार विशाल मिश्रा भी वहां मौजूद रहे। विद्युत जामवाल की फिल्म “खुदा हाफिज चैप्टर II” 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर फिलहाल प्रमोशन का सिलसिला जारी है, जहां इसी कड़ी में अभिनेता विद्युत जामवाल और उनकी पूरी टीम बुधवार को लखनऊ में थी। अभिनेता विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर ने शहर के अंसल गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में मीडिया से चर्चा करते हुए  उन्होंने “खुदा हाफिज चैप्टर II” के बारे में बताया | विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत, आगामी फिल्म के मुख्य पात्र समीर और नरगिस की कहानी को रेखांकित करती है, जिन्हें परिस्थितियों और समाज द्वारा चुनौती दी जाती है। 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, फारुक कबीर द्वारा निर्देशित यह फि

अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निराकरण कर पीड़ितों को न्याय प्रदान किया जा रहा -अध्यक्ष श्री अशफाक सैफी

लखनऊ: उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग के पुनर्गठन के 01 वर्ष पूरा होने पर आज यहां इन्दिरा भवन स्थित सभागार में आयोग द्वारा 01 वर्ष में किये गये कार्यों के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोग द्वारा 01 वर्ष में किये गये कार्यों से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया गया।  प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष श्री अशफाक सैफी ने बताया कि वर्तमान पुनर्गठित उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग में एक वर्ष के दौरान लगभग 2686 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2468 शिकायतों का निराकरण आयोग द्वारा किया जा चुका है। आयोग द्वारा 1272 मामलों में सम्मन जारी कर सुनवाई की गई और इनमें से 1176 मामलों का निस्तारण किया गया है। उन्होंनें बताया कि  दिनांक 18.12.2021 को आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया है। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों द्वारा निरंतर विभिन्न मण्डलों में मण्डलीय स्तर पर तथा जिलों में स्थानीय प्रशासन से एवं जनसमुदाय से मिलकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निराकरण कर पीड़ितों को न्याय प्रदान किया गया है। उनके द्वारा स

'जी हुज़ूर' काज़ा के कैदियों को महसूस होने वाला एक बेशकीमती आज़ाद लम्हा है: शमशेरा के पहले गाने के बारे में बता रहे हैं रणबीर कपूर

सुपरस्टार रणबीर कपूर एक्शन एंटरटेनर ‘शमशेरा’ में एक लार्जर दैन लाइफ और उत्कृष्ट हिंदी फ़िल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। ब्लॉकबस्टर ‘संजू’ की अपार सफलता के चार साल बाद बड़े पर्दे पर आ रहे रणबीर कल शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च करने जा रहे हैं। यह सॉन्ग फ़िल्म में निभाए गए रणबीर के किरदार बल्ली (आदिवासी सरदार शमशेरा का बेटा) को पेश करता है, जो काज़ा फोर्ट की पाशविक जेल के बच्चों को एंटरटेन कर रहा है, इससे पहले कि वे सभी संजय दत्त द्वारा निभाए गए दुष्ट और क्रूर किरदार शुद्ध सिंह के हाथों उत्पीड़न और यातना झेलने वाले अपने नारकीय जीवन में दोबारा लौट जाएं। जी हुज़ूर के बारे में खुलासा करते हुए रणबीर कहते हैं, “बुनियादी तौर पर काज़ा उस कबीले के लिए एक भयानक जेल है, जिसे कैद कर लिया गया है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बल्ली हर तरह के उत्पीड़न और अपमान झेलने के बावजूद एक ऐसा शख्स है, जो खुशमिजाज है, शरारती है और काज़ा में कैद बच्चे उसकी ओर हसरत भरी नजर से देखते हैं और बल्ली भी उन्हें बेहद प्यार करता है। बच्चे व बल्ली एक-दूसरे से घुल-मिल गए हैं और आपस में मिलकर

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, अन्वेषा 2022” का आयोजन

  भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव”, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है| इसी परिपेक्ष्य में देश के नागरिकों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं उपलब्धियों को प्रतिष्ठित उत्सव के रूप में मनाने हेतु सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के 27 जून, 2022 से 3 जुलाई, 2022 के अंतर्गत आयोजन की जाने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला में राज्य राजधानी क्षेत्रीय कार्यालय, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (फील्ड ऑपरेशन डिवीज़न), लखनऊ द्वारा एक राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, “अन्वेषा 2022” का आयोजन दिनांक 27 जून, 2022 को होटल रेगनेंट, निराला नगर, लखनऊ के सभागार में किया गया|   “अन्वेषा 2022” कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, सचिव, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया| ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन के अंतर्गत उन्होंने “आजादी का अमृत ज्योति” प्रज्वलित किया, जो कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के 75 सप्ताहों के उत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त, 2023 तक प्रज्वलित रहेगा| श्री सी०एस० मिश्र, उप महानिदेशक, राज्य राजधानी, लखनऊ, न

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 13 नई शाखाओं का शुभारंभ

  उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 लखनऊ के मुख्यालय भवन से श्री जे0पी0एस0 राठौर, माननीय सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से बैंक की 13 नई शाखाओं - फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर देहात, कन्नौज, संभल, ज्योतिबा फूले नगर, हापुड़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, गोरखपुर, महराजगंज एवं औरैया का शुभारम्भ किया गया। बैंक की 27 शाखाएं पूर्व से ही कार्यरत हैं। इस अवसर पर बैंक के सभापति श्री तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री बीएएल0 मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) श्रीमती बी0 चन्द्रकला, शीर्ष सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष तथा विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री वी0के0 मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  बैंक की 27 शाखाओं में लगभग 2 लाख 12 हजार खाते खुले हुए हैं तथा 13 नई शाखाओं के माध्यम से 5 लाख नए खाते खोलने एवं अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचकर निक्षेपों तथा ऋण वितरण को बढाने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में बैंक द्वारा मुख्यतः व्यक्तिगत ऋण रू0 10.00 लाख कार ऋण रू0 20.00 लाख, गृह ऋण रू० 30.00 तक जिसे बढ़ाकर रू0 75.00 किया जा रहा है एवं अचल सम्प

किन्नर समाज की जरूरतों के लिऐ हीना किन्नर ने प्रदेश सरकार के सामने मांगो को रखा

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग कमिश्नरेट में सबसे पहला ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ इस विषय से उत्साहित लखनऊ से  हीना किन्नर ने बताया की इस बात की खुशी है की सरकार उनके किन्नर समाज को समाज का हिस्सा मान कर  उनके लिए कई योजनाएं ला रही है । प्रदेश का ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क लखनऊ में खुलने से उनके समाज को अपनी परेशानियों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने में आसानी होगी इनके साथ ही उन्होने बताया की उनके समाज को और भी कई सुविधाओं की खास जरूरत है। अपनी मांगों को सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा की सबसे पहले सरकार को किन्नरों के लिए एक अलग हॉस्पिटल बनाना चाहिए , अलग शौचालय ,  प्रदेश के हर शहर में किन्नरो के लिए एक धर्मशाला का निर्माण कराना चाहिए और हमारे आने वाले किन्नरो  के लिए शिक्षा की व्यवस्था भी की जा सके जिससे वह अपने समाज का प्रतिनिधित्व देश और विदेश में कर सकें।  साथ ही साथ हीना किन्नर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन्नर समाज के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उनसे वह काफी खुश जताई और उनको पूरा विश्वास की उनके द्वारा जो मांगे रखी गई है उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । 

राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कमिश्नरेट में खुला पहला कैलेंडर सहायता केन्द्र

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग कमिश्नरेट में सबसे पहला ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ इसी विषय पर मधु उपाध्याय (काजल) ,किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार व गुड्डन किन्नर, सदस्य किन्नर कल्याण बोर्ड जनपद लखनऊ ने खास बातचीत में बताया कि शासन प्रशासन द्वारा जो उनके समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है उससे वह काफी खुश है और इस हेल्प डेस्क के खुलने से उनके समाज के काफी सारे मामलों की सुनवाई सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी और उनका तुरंत निस्तारण भी किया जाएगा ।जिससे उनके समाज के लोगों में जो लड़ाई झगड़े होते थे और समाज द्वारा उनके साथ जो भी अपराध, अन्याय और प्रताड़ना होती थी जिसकी वह पहले कभी कहीं शिकायत नहीं कर सकते थे अब इस सहायता केंद्र के शुरुआत से यह बहुत आसान होगा जिस प्रकार प्रशासन ने कहा है कि यह उत्तर प्रदेश का पहला हेल्पडेस्क है इसी तरीके के हेल्पडेस्क व सभी थानों में आगे खोले जाएंगे उन्होंने इस प्रयास के लिए उन्होंने कैसर बाग कमिश्नरेट जाकर वहां के अधिकारियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और आगे किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की

नवाबों के शहर, लखनऊ में आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का प्रमोशन

  आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का प्रमोशन जोरों पर आर माधवन के फैंस 1 जुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने पसंदीदा अभिनेता के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट देख सकें। इसरो वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस बायोग्राफिकल ड्रामा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। और अब, फिल्म के नए ट्रेलर ने फिल्म के प्रति फैंस की जिज्ञासा को दोगुना कर दिया है और सभी को उत्साह की लहरों के बीच ले जाकर छोड़ दिया है। फिल्म को लेकर प्रमोशन की रफ्तार तेज हो गई है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आर माधवन नवाबों के शहर, लखनऊ पहुँचे, जहाँ वे मीडिया के साथ ही जनता से भी रूबरू हुए। फिल्म के निर्देशन को लेकर आर माधवन कहते हैं, "मुझे थोड़ा भी अंदाज़ा नहीं है कि फिल्म किस हद तक दर्शकों को पसंद आएगी, लेकिन मैं लम्बे समय से एक ऐसी कहानी पर काम करना चाह रहा था, जो सबके ज़हन में बैठ जाए। इस कहानी में मुझे टीम का भरपूर सहयोग मिला। मैं चाहता हूँ कि यह फिल्म हर कोई देखे, जिससे कि वे हमारे भारत के रत्नों से पर

आम के दिवानों के लिए वन अवध सेंटर मॉल में लगा “जिक्र ए आम” मैंगो फेस्टिवल है

लखनऊ, 25 जून 2022, आम के प्रति लोगों की दिवानगी को देखते हुए राजधानी के वन अवध सेंटर मॉल में विभिन्न तरह के आम की किस्म का स्वाद के लिए 25 और 26 जून को को दो दिवसीय “जिक्र ए आम” मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मैंगो  में प्रदेश भर के 25 से अधिक आम की किस्मों का प्रदर्शन किया गया जोकि दशरी फार्म की ओर से प्रस्तुत की गई। इसी दौरान मॉल परिसर में फेस्टिवल को और रोमांचक बनाने के लिए आम पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन, गेम आदि व लाइव कुकिंग कान्टेस्ट का भी आयोजन किया गया। ये जानकारी वन अवध केंद्र की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सरस्वती सिंह ने दी।  श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि कोरोना काल के चलते पूरे 2 साल बाद यह फेस्टिदल शहर में आयोजित हुआ। मॉल में चले दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल में लोगों ने केसर मल्लिका, आम्रपाली, दशहरी, लंगड़ा और हुसनारा जैसी अच्छी किस्म के आम का लुत्फ उठाया' इस फेस्टिवल में लगभग 25 से अधिक आम की किस्मों का प्रदर्शन हुआ। इसी दौरान मॉल में आए लोगों को आम से तैयार मैंगो लस्सी और मैंगो फ्लेवर की आइसक्रीम भी टेस्ट करने को मिली। वहीं बच्चों के लिए भी आम पर आधारित म

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा यामी गौतम को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

  लखनऊ, : उत्तर प्रदेश की मशहूर व अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा यामी गौतम को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। शीघ्र ही, यामी गौतम ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के आभूषणों का प्रमोशन करती नजर आएंगी। पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर से वर्ष 1940 में अपना सफर शुरू करने वाले ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, इस कारोबार में तीसरी पीढ़ी के ज्वैलर्स हैं। बॉलीवूड एक्ट्रेस यामी गौतम ने ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, ऐश्प्रा इनोवेशन में विश्वास करने वाली ज्वेलरी चेन है। इनके आभूषण काफी ट्रेंडी हैं और बेहद ख़ूबसूरती के साथ गढ़े जाते हैं, जो ऐश्प्रा की समृद्ध विरासत की पहचान हैं। जिस खूबसूरती से ऐश्प्रा ने अपनी समृद्ध विरासत को आधुनिकता का समावेश करते हुए आगे बढ़ाया है, वह ऐश्प्रा के मूलमंत्र 'मैं प्रथा भी हूँ, मैं प्रगति भी' को पूरी तरह से चरितार्थ करता है।“ ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के श्री वैभव सराफ ने कहा, “यामी गौतम, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के आभूषणों की शैली और उसक

राजधानी लखनऊ में समाज को आइना दिखाती कृति "नरो व किन्नरों " किताब का हुआ विमोचन

   समय के आंवे पर जब चाक चढ़ता है तो विमर्श जन्म लेते हैं जो समाज को दिशा देते हैं। आज जब किन्नरों को नई पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है ,ऐसे नर सिंह में बौध्द शोध संस्थान में प्रोफ़ेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित ,श्री केसरीनाथ त्रिपाठी ,पद्मश्री डॉ विद्या विन्दु सिंह के द्वारा डॉ करुणा पांडे की सद्य प्रकाशित कृति “नरो वा किन्नरो” का लोकार्पण और उसके कथानक का नाट्य मंचन किन्नर विमर्श को एक नयी दृष्टि देता है । कई प्रश्न उठाती है नरो वा किन्नरो” कहानी संग्रह की कहानियाँ” यह शब्द हैं पूर्व राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी के ,जो उन्होंने डॉ करुणा पांडे की कृति 'नरो वा किन्नरो' के लोकार्पण आयोजन में कहा । उन्होंने कहा कि एक अच्छा लेखक अपनी लेखनी के जरिये समाज की सही स्थिति को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करता है।  डॉ करुणा पांडे में तथ्यों के भीतर तक जाने की संभावना है। लेखकीय वक्तव्य में करुणा पांडे ने कहा कि कोलकोता प्रवास के दौरान चौराहों पर इन वंचित लोगों से बातचीत हुयी और इनकी पीड़ा से द्रवीभूत होकर इन शोधात्मक सत्य घटनाओं को कहानी में पिरोया।समीक्षा के आलोक में डॉ शम्भुनाथ जी

हिंदी फिल्म कंट्रोल का लखनऊ में हुआ भव्य मुहूर्त साइबर क्राइम पर आधारित है कंट्रोल फिल्‍म

साइबर क्राइम के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर हमें ऑनलाइन ठगी के मामले सुनने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचता है। इसका एक कारण कहीं न कहीं सही जानकारी का ना होना भी हो सकता है। हम तकनीक के जमाने में जी रहे हैं, जो हमारे लिए वरदान तो है लेकिन कई बार ये अभिशाप भी बन जाता है। साइबर क्राइम आज के समय में एक बड़ी चुनोती बन चुका है। इससे बचने के लिए हमारा और आपका जागरूक होना बहुत जरूरी है। राजा मौली की आरआरआर फिल्‍म के प्रस्तुतकर्ता और संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठीवाड़ी और विद्या बालन की कहानी के निर्माता डॉ जयंतीलाल गड़ा व फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा अब इसी मुद्दे पर अपनी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है कंट्रोल। फिल्‍म एक ऐसे आर्मी अफसर की कहानी है, जिसका बचपन का दोस्त ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाता है और वो काफी मुश्किल में पड़ जाता है। ऐसे में अपने दोस्त को न्याय दिलाने के लिए ऐक्टर को कई तरह की चुनौतियों का समाना करना पड़ता है। आर्मी अफसर इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक आम आदमी की तरह ही लड़ाई लड़ता है और पूरे स्कैम का खुलासा किस तरह से करता

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन-धार्मिक संसद आयोजित किया गया

  लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के तत्वाधान में  स्थान प्रेस क्लब में सर्वधर्म सम्मेलन-धार्मिक संसद आयोजित किया गया। जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरूओं एवं ने भाग लिया।  स० राजेन्द्र सिंह बग्गा, अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि इस धर्म को देश और विदेश में रह रहे अल्पसंख्यक वर्गों की सुरक्षा, आत्मसम्मान, एवं स्वतन्त्र रूप से धर्म को मानने  हेतु आपसी भाईचारे एवं धार्मिक सौहार्द के लिए कराया जा रहा है। वर्तमान में अफगानिस्तान पाकिस्तान में हुई सिकख समाज के लोगो की हत्या, ईसाई, सिन्धियों एवं हिन्दुओं का पलायन लगातार जारी है एवं आश्चर्य है कि पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान दोनों देशों का उदासीन रवैय्या है। न केवल पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में धार्मिक सौहार्द का हनन हो रहा है बल्कि इन दोनों देशों के कुक्ख्यात आतंकवादी संगठन भारत में भी धार्मिक सौहाद्रता को क्षति पहुचाने एवं आपसी भाईचारे को विध्वंस्त करने के लिए प्रयत्नशील है। जिसके कारण सभी धर्मों के धर्म गुरूओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि धार्मिक सौहार्द को विध्वस्त करने के लिए कृत संकल्प रहे। इसी उद्देश्य से यह सर्वधर्म सम्म

दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने किया पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशिष्ट स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेन्द्र कश्यप ने आज मोहान रोड स्थित डा0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशिष्ट स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन एवं दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री कश्यप ने कहा कि विश्वविद्यालय समेकित शिक्षा के माध्यम से समाज में समानता की भावना का विकास कर रहा है। वह लोग जो दिव्यांगजनों के प्रति गलत धारणा रखते थे, विश्वविद्यालय ऐसे बच्चों में सशक्तीकरण का बोध कराकर उन्हें आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत स्थापित विद्यालयों में भी खेल एवं योग प्रकोष्ठ की स्थापना से देश में राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के साथ एवं राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का विकास संभव हो सकेगा। श्री कश्यप ने कहा कि 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि डा0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ए

रेलवे यात्रियों को मिलेगी सुपर रफ्तार,200 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें

    ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में तेजी से कर रहा कार्य आरडीएसओ — संजीव भुटानी  लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। ट्रेनों से कम समय में आरामदायक सफर के लिए अत्याधुनिक मेक इन इंडिया ट्रेन—18 का निर्माण जल्द ही पूरा हो जायेगा । रेलवे की बुलेट प्लान के तहत आगामी दिनों में 100 से अधिक ट्रेनें 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी । ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ ढाई घंटे वहीं पांच घंटे में मुम्बई पहुंचेगी । दौ सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी है। जिसका टेंडर एडवांस स्टेज में है।  बुधवार को यह जानकारी देते हुये आरडीएसओ के महानिदेशक संजय भुटानी ने बताया कि 200 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनें चलाने के लिए अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ सेमी हाइस्पीड ट्रेन के कलपुर्जे से कम भार वाले एल्युम्यूनियम बाडी की डिजाइन को तैयार कर लिया है। पहले चरण में आरडीएसओ की डिजाइन हुई 100 ट्रेन सेट बनाएगा। इसके अलावा दिल्ली से हावड़ा और मुंबई रूट की ट्रेनों में सुरक्षा प्रण

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के द्वारा हुआ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षा विमर्श बैठक एवं प्रथम राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2022

  लखनऊ, विश्वेसरैया सभागार में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन (टी) के बैनर तले उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों से आये हुए एक हजार से अधिक महाविद्यालयों के मा० प्रबंधकों का प्रथम वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ | उक्त अधिवेशन दो चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण के मुख्य अतिथि मा० श्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्तिथ रहे ।Q माननीय उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए मा० प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर जे सिंह चौहान ने एसोसिएशन के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया तथा इस एसोसिएशन को राष्ट्रीय स्तर पर गठन करने का प्रस्ताव रकखा, जिसे उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों से आये हुए प्रबंधकों ने करतले थ्वनि से सहर्ष स्वीकृति प्रदान की । उक्त राष्ट्रीय एसोसिएशन का नामकरण “अखिल भारतीय अनएडेड विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन (टी)" रकखा गया | जिसके लिए सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ आर जे सिंह चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश में शिक्षा जगत से जुड़े १५ विधान परिषद्‌ एवं विधान सभा के सदस्यों मा० इंजीनियर अवन

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने में सहायता मिलेगी -डा0 संजय कुमार निषाद

      उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने आज विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत उ0प्र0 में मत्स्य विकास के बारे में प्रेस वार्ता की। उन्होेंने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रधानमंत्री सम्पदा योजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं के लिए विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित करने हेतु पोर्टल आगामी 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2022 तक जनमानस के लिए खोला जायेगा, जिसका लाभ लेते हुए हेतु मात्स्यिकी गतिविधियाँ, स्थापित/संचालित करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/उद्यमी योजना की गाइडलाइन के अनुरूप आवेदन कर सुविधा/अनुदान सहायता प्राप्त कर सकते है। डा0 निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत इस वर्ष 2022-23 में शेष परियोजनाओं को पूर्ण करने के साथ साथ नये परियोजना प्रस्ताव जनपदों से आमंत्रित करते हुए प्रदेश की वृहद कार्ययोजना तैयार कर भारत सरकार को प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है। उनके द्वारा 24 जून को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक किये जाने वाले राज्

आरडीएसओ में अंतरराष्ट्रीय योग_दिवस-2022 मनाया गया

  आरडीएसओ/लखनऊ में दिनांक 21.06.2022 को "योगा फॉर हयूमैनिटी " विषय के तहत अंतरौष्टीय योग दिवस 2022 का आयोजन किया गया। योग भारत मेँ उत्पन्न एक प्राचीन अभ्यास है जो शरीर और मन के सामंजस्य को प्राप्त करने के लिए शारीरिक, मानसिक और भाध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ती है। नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के कई फायदे हैं। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।  इस अवसर पर आरडीएसओ में बड़े उत्साह  और जोश के साथ योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन ऑफिसर्स क्लब आरडीएसओ में किया गया और योग शिक्षक श्रीमती उमा रावत के मार्गदर्शन में 100 से अधिक अधिकारियों और उनके परिवार के सटस्यों ने बड़े उत्साह के साथ योग का अभ्यास किया। । श्री संजीव भूटानी: डीजी'आरडीएसओ ने अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को योग की शपथ दिलाई और योग के महत्व को दोहराया।  इसी तरह एक समारोह बैडमिंटन कोर्ट में भी आयोजित किया गया जिसमें योग शिक्षक श्री सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 100 आरडीएसओ कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। आयुष