Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

श्री जयनारायण मिश्र महाविद्यालय में, अंतर महाविद्यालय युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता "दिव्यांकुर 2022" का समापन

श्री जय नारायण महाविद्यालय में दो दिवसीय, अंतर महाविद्यालय, सांस्कृतिक प्रतियोगिता,दिव्यांकुर का रंगारंग समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डॉ हरिओम ने छात्र छात्राओं से कहा कि, हमारी सभ्यता और संस्कृति के मूल, प्रकृति,  प्रेम और एक दूसरे के प्रति आदर करने मे छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर हम, लोगों से प्रेम नहीं करते तो हमारा जीना व्यर्थ है।  प्रकृति से हम बहुत कुछ सीखते हैं। संगीत, कला और संवेदनशीलता जो भी प्राकृतिक है वह रुचिकर है। प्रकृति में कुछ भी अप्रीतिकर नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, जीवन में कामयाबी ही सब कुछ नहीं है। जीवन के लिए प्रेम, संगीत, आनंद के साथ लोगों के लिए समय निकाल कर रखते हुए जीवन में संतुलन आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि,  अगर कामयाबी खुशियां न दे तो, फिर जीवन का क्या मतलब। उन्होंने अपने गीत मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूं  सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं .... सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।  समापन समारोह की अध्यक्षता, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्री वी.एन. मिश्र ने की।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि,

राजधानी लखनऊ में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट का सरकारी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन

   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट )उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ का संयुक्त प्रदर्शनी इको गार्डन लखनऊ में प्रबंधक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हवलदार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक एम०एल०सी० वाराणसी लाल बिहारी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा को पूंजीवाद के हवाले करना चाहती है गरीब किसान मजदूर व मध्यवर्गीय परिवार चाहे जिस जाति बिरादरी का हो शिक्षा से वंचित हो जाएगा क्योंकि विद्यालयों को बड़े उद्योगपतियों के हवाले होने से फीस काफी बढ़ जाएगी जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी जिसका उदाहरण सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मान्यता की शर्तों में किए गए संशोधन प्रस्ताव दिनांक 23/08/2022 से स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है जिसमें मान्यता शुल्क हाई स्कूल 50 हजार इंटरमीडिएट एक लाख के स्थान प्रभूत कोश 15 हज़ार के स्थान पर 7 लाख व सुरक्षित कोष 3 हजार के स्थान पर ढाई लाख का प्रस्ताव दिया गया है तथा स्थाई मान्यता अस्थाई कर नवीनीकरण करने की व्यवस्था

एक्‍टर्स निहाल आर, सीरी और भरत तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर ने लखनऊ में किया फिल्‍म ‘विजयानंद’ का प्रमोशन

लखनऊ, 23 नवंबर, 2022: कर्नाटक के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री बासवराज सोमप्‍पा बोम्‍मई द्वारा बेंगलुरु में विजयानंद मूवी के ट्रेलर को धूमधाम से लॉन्‍च किया गया था और इसे जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है। ऋशिका शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म विजय संकेश्‍वर के जीवन पर आधारित है और इसमें निहाल आर ने उनकी भूमिका निभायी है।  एक्‍टर निहाल आर, डायरेक्‍टर ऋशिका शर्मा तथा प्रोड्यूसर आनंद संकेश्‍वर ने आज लखनऊ में फिल्‍म का प्रमोशन किया ।  कन्‍नड़ फिल्‍मोद्योग विभिन्‍न विषयों पर कुछ जोरदार कन्‍टेंट पेश कर रहा है और विजयानंद भी ऐसी ही मूवी है जो काफी संभावनाओं से भरपूर है। कन्‍नड़ भाषी फिल्‍म विजयानंद आगामी 9 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू तथा मलयालम समेत 5 भाषाओं में जारी हो रही है।  इस फिल्‍म को यूएफओ मूवीज़ द्वारा देशभर में वितरित किया जाएगा जो इससे पहले रॉकेटरी, 777 चार्ली, कार्तिकेय 2, बिंबिसार एवं प्रेम गीत 3 जैसी फिल्‍में वितरित कर चुके हैं।  यह फिल्‍म वीआरएल फिल्‍म्‍स का पहला प्रोडक्‍शन है।  विजय संकेश्‍वर की जीवनयात्रा की शुरुआत बेहद साधारण रही है और वे आगे चलकर देश में सबसे बड़े कमर्शियल बेड़े

मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष में समाजवादी कार्यालय कैसरबाग आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

     समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक एवं मार्गदर्शक गरीबों के मसीहा धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की 83वीं जयंती के अवसर पर  पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगदीप सिंह यादव एवं निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही जिला कार्यालय पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगदीप सिंह यादव ने कहा कि नेता जी का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाॅंव में हुआ था, उनके पिता एक किसान थे। एक साधारण किसान परिवार मे जन्म लेने वाले नेता जी ने अपना राजनैतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया। 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की। 1996 में नेता जी ग्यारहवीं लोकसभा के लिए मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुने गये और साथ ही देश के रक्षा मंत्री भी रहे। हम सभी को नेताजी के सपनों को पूरा करना होगा।          इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व लोकसभा प्रत्याषी सी0एल0 वर्मा, पूर्व विधा

पुलिस विभाग की सेवा को छोड़ जनता की सेवा करने में तत्पर बीएल दोहरे, लखनऊ के नगर निगम चुनाव में मेयर पद के है भावी प्रत्याशी

  राजधानी लखनऊ में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं इसी क्रम में मेयर पद के भावी उम्मीदवार बीएल दोहरे जी  ने मीडिया कर्मियों से बात  की उन्होंने बताया कि उनका प्रारंभिक जीवन कार्यकाल पुलिस विभाग से है। 1982 से वे लखनऊ में पुलिस विभाग में कार्यरत रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने जनता के बीच काफी समय दिया और उनकी परेशानियों को बहुत ही करीब से देखा और समझा और समझा कि किस प्रकार रसूख वाले अमीर लोग सिफारिशों के दम पर बड़े से बड़े अपराध से बच जाती है और  उन्होंने देखा कि किस प्रकार गरीब जनता को शोषण और प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी वजह से उनका हृदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने इस गरीब और बेसहारा जनता के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए अपने आप को राजनीति की दुनिया में लाने के लिए निर्णय लिया । इसके साथ उन्होंने 2018 में अपने पुलिस विभाग की नौकरी से वीआरएस लेकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करें तथा 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा । वह लगातार जनता के संपर्क में है अपने स्तर पर जनता की जितनी भी मदद हो सकती है वह करते हैं करोना काल में भी उन्होंने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए उनकी जरूरत की चीजों की का

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई संपन्न

   राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक लखनऊ  में संपन्न हुआ बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आजाद गांधी जी ने कहा कि नाई समाज की दशा एवं दिशा किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं बदला । नाई समाज का सामाजिक राजनीतिक आर्थिक भागीदारी कहीं भी नहीं है सभी दलों ने सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया अब नाई समाज जाग चुका है अब जो भी दल ने समाज को उसका हक देगा उसी के साथ हमारा समाज होगा वरना हम खुद अपनी पार्टी बनाएंगे समाज की हर विधानसभा में इतनी वोट है कि किसी भी पार्टी को जिताने एवं हराने की ताकत रखती हैविशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक माननीय रामअचल राजभर जी ने कहा कि नाई समाज सर्व समाज के साथ चलने का काम किया और करता है इनका इतिहास भी बहुत बड़ा है महान सम्राट महापदम नंद एकछत्र राज करने वाले महाराजा थे आरक्षण के जनक जननायक करपुरी ठाकुर को जाता है लेकिन शाम अवंती जातिवादी मानसिकता के लोग इतिहास मिटाने का काम किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नाई समाज सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है नाइस समा

जोगानी रेइन्फोर्समेंट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग में दरार कम करने के लिए ARACC प्लास्टर मेश लॉन्च किया

लखनऊ,  भारत सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के भगीरथ कार्य को प्राथमिकता दे रही है । प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत गति शक्ति योजना भारत के रोड, ब्रिज एवं यातायात का वैश्विक मानकों तक पहुंचा देगी । जोगानी रेइन्फोर्समेंट इस प्रकल्प का मजबूती से समर्थन करता है । विविध क्रेक  कंट्रोल एवं रेइन्फोर्समेंट उत्पादनों के माध्यम से जोगानी रेइन्फोर्समेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग को दरारे कम करने एवं टीकाउपन बढ़ाने के कार्य में मददगार हो रहा है। निर्माण कार्य में प्राकृतिक संपदा एवं खनिज पदार्थों का भारी मात्रा में उपयोग करने से उनकी कमी होना शुरू हो गई है। पर्यावरण को होने वाला नुकसान गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है । अविरत निर्माण कार्य और प्राकृतिक संपदा का संवर्धन दोनों का संतुलन ही एकमात्र उपाय है।  बांधकाम को डयुरेबल यानी टिकाऊ बनाने में जोगानी रेइन्फोर्समेंट विभिन्न तकनीकी उत्पाद के माध्यम से क्रेक कन्ट्रोल एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद कर रहा है। जोगानी प्लास्टर मेश ऐसा ही एक अति आवश्यक उत्पाद है जो दरारे कम करने, मजबूती एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद करता है। बांधकाम - RCC के जाईंट, कन

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उत्तर प्रदेश का 43 वा महाधिवेशन

विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ0प्र0 के 43वें वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन रविन्द्रालय प्रेक्षागृह, चारबाग में किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन माए श्री स्वतस्त्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति द्वारा किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश अवस्थी ने की।  सभा को सम्बोधित करते हुये श्री बब्बू अवस्थी ने कहा कि हमारे संगठन को चौतरफा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबन्धन जानबूझ कर संगठन द्वारा दिये गये कर्मचारियों के अहम मुददों पर अपनी आंखे मूंद कर बैठा है। सम्मेलन की व्यवस्था को बहाल करने, 6600 /ग्रेड पे देने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि पर स्पष्ट सहमति के बाद भी कोई आदेश न करना, प्रबन्धन की बदनियती दर्शाता है।  मुख्य अतिथि एवं वक्‍ता मा श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी जल शक्ति मंत्री ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण से योगी जी की सरकार में  विद्युत व्यवस्था बेहतर हुई है और प्रदेश को 24 घण्टे बेहतर विद्युत आपूर्ति हो रही है। कहा कि मोर्चा संगठन द्वारा दिये गये मांगों के बारे में सरकार एवं से बात करेंगें।  उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये सगठन के म

राजधानी लखनऊ में आरडीएसओ की 5वीं इनो रेल प्रदर्शनी और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ

   इनोरेल प्रदर्शनी रेलवे क्षेत्र के सभी स्टॉकहोल्डरों के लिए वैश्विक स्तर एक प्रभावी व्यापार नेटवर्किंग हेतु एक छत के नीचे आने का एक अनूठा मंच है। इसके अलावा, यह नवीनतम तकनीकी प्रगति, नवाचारों, संबंधित उत्पादों और तकनीकी सेवाओं को प्रदर्शित करता है और भारतीय रेलवे इकाइयों को उनकी भविष्य की आवश्यकताओं, दृष्टि और नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। 125 से अधिक भारतीय और विदेशी देशों के रेलवे उत्पादों उत्पादों का प्रदर्शन इनोरेलप्रदर्शनी और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का पहला संस्करण वर्ष 2014 में आयोजित किया गया था और उसके बाद से हर दो साल में एक बार लगातार आयोजित किया जा रहा है।पांचवां संस्करण आरडीएसओ स्टेडियम मेंदिनांक 17.11.2022 से आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में 125 से अधिक भारतीय और विदेशी देशों के नवीनतम रेलवे उत्पादों और प्रौद्योगिकियों से जुड़े उद्योग अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।महानिदेशक, आरडीएसओ, श्री संजीव भूटानी ने 17 नवंबर-2022 को 5वीं इनोरेल प्रदर्शनी और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित किया और

डायबिटीज से बचने के लिए भविष्य की शिक्षा बहुत जरूरी है - डॉ के पी चंद्रा

लखनऊ। एम्स नयी दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट और कंसल्टेंट फीजिशियन एवं डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ के पी चंद्रा की सेवाएं अब राजधानी के डॉ चंद्रा डायबिटीज एण्ड हार्ट क्लीनिक में उपलब्ध होंगी। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रेस वार्ता करते हुए डॉ चंद्रा ने कहा कि इन लाइफस्टाइल डिज़ीज से बचने के लिए भविष्य की चिंता और ज्ञान होना बहुत जरूरी है। हम प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाते हैं जिसे आईडीएफ और डब्ल्यूएचओ द्वारा 1991 में डॉ फ्रेडरिक बैंटिंग की याद में शुरू किया गया था, जिनका जन्म ठीक 100 साल पहले 14 नवंबर 1891 को हुआ था। वह उन दो व्यक्तियों में से एक थे जिन्होंने इंसुलिन की खोज की जिसने मधुमेह के उपचार में क्रांति ला दी, जिसे उस समय किसी व्यक्ति के लिए धीमी मौत की सजा माना जाता था। भारत में मधुमेह की स्थिति खतरनाक है क्योंकि भारत में 7 करोड़ से अधिक लोग मधुमेह से प्रभावित हैं और अगले 20 वर्षों में यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। भारतीय आबादी में मधुमेह की बढ़ती घटनाएं मुख्य रूप से गतिहीन जीवन शैली, व्यायाम की कमी, अनुचित भोजन की आदतों, बढ़ते तनाव, आनुवंशिक स्वभाव के अलावा

भू माफियाओं से परेशान दलित एवं विकलांग किसान का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

  राजधानी लखनऊ की इको गार्डन में एक दलित एवं विकलांग किसान बिकनू जोकि दुबग्गा का अनुसूचित विकलांग है। जिसकी जमीन में बेगरिया परगना तहसील व जिला लखनऊ में है। जिसको अधिकारियों व लेखपालों की टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में शत्रु संपत्ति खसरा स० 20 वा 24 का सीमाकन करके अलग कर दिया गया था । भूमि की संयुक्त पैमाइश पर कब्जा दिया जा चुका है  बिकनु की पत्नी विकलांग है इसलिए अपने परिवार के पालन पोषण हेतु जब भी अपनी संपत्ति का कुछ ऐसा बेचता है और रजिस्ट्री करने के लिए जाता है तो कुछ भूमाफिया उसमें हस्तक्षेप करते हैं और उसकी संपत्ति के निर्माण को  बेचने से रोकते हैं और गाली गलौज देकर उसके मारने और पीटने की धमकी भी देते हैं। इसमें स्थानीय पुलिस भी उन भू माफियाओं का सहयोग करती है और उनको गैरकानूनी तरीके से मदद करती है। जब भी पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगाता है तब पीड़ित को ही परेशान कर उस पर कई तरह की शिकायतें और फर्जी मुकदमे  दर्ज करने की धमकी देकर उसको परेशान करते हैं। उक्त घटना से परेशान होकर बिकनू  इको गार्डन में अपने कुछ सहयोगियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है औ

चिराग का मैजिकल मेकओवर- प्रोफेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी लखनऊ में लॉन्च किया गया

  डॉ. चिराग बंबोट ने अभिनेत्री स्मिता गोंडकर और पूनम पांडे के साथ फ्रेंचाइजी लॉन्च की लखनऊ : मेक-अप और हेयर अकादमी की सबसे बड़ी अखिल भारतीय श्रृंखला का घर बन गया- डॉ. चेराग बंबोट द्वारा चिराग का जादुई मेकओवर। डॉ. चिराग बंबोट ने अभिनेत्री स्मिता गोंडकर और पूनम पांडे के साथ मिलकर न केवल भारत में मेकअप और बालों की सबसे सफल फ्रेंचाइजी लॉन्च की, बल्कि उन्होंने मेकअप और बालों में अपनी महारत का भी प्रदर्शन किया। लखनऊ में अंकिता एंटर्प्रायज़ेज़ फ़्रेनचायसी ओनर हैं।  चिराग एक सिडेस्को प्रमाणित मेकअप वेटरन हैं और वह हैं जिन्होंने भारत में क्रियोलन के साथ एयरब्रश मेकअप पेश किया, उनके छात्रों को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय रुझानों के टिप्स ट्रिक्स और रहस्यों के बारे में हर संभव ज्ञान प्राप्त होता है, वे नियमित रूप से न्यूयॉर्क में खुद को अपडेट करते हैं और आरसीएमए अपडेट साझा करना पसंद करते हैं और शीर्ष अमेरिकी मुआ से अधिक। उन्होंने आखिरकार ज्ञान के प्रकाश को साझा करने और छात्रों को पेशेवर मेकअप करियर में सलाह देने का फैसला किया, उनकी भारत की पहली अकादमियों में से एक है, जिसमें मुंबई में दक्षिण से मध्य से ल

बाल दिवस के अवसर पर सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सामाजिक सरोकारों के लिए काम कर रही वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित संस्था सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज दिनांक 14/11/22 को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर में उत्तर प्रदेश अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के 4th सीजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय  पूर्व मंत्री श्रीमती अनपुमा जायसवाल,नम्रता पाठक जी, अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लखनऊ के विभाग कार्यवाह अमितेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह का आगाज श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कराए जाने से क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभाओं का निखार होता है तथा मनोबल बढ़ता है। सार्थक वेलफेयर सोसायटी के इस तरह के कार्यक्रम से समाज, घर ,परिवार गांव, देश का मान सम्मान बढ़ेगा। संस्था द्वारा इस तरह के कार्य करने पर बधाई के पात्र हैं। अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लखनऊ के विभाग कार्यवाह अमितेश ने संस्था और सम्मानित हुए प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा

आर्यावर्त बैंक द्वारा पीएम निधि योजना के लाभार्थियों को क्यू आर कोड वितरण समारोह संपन्न

    आज गरीब के घर भी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध -ब्रजेश पाठक QR कोड वितरण डिजिटल होने की दिशा मे सार्थक कदम - मोनिका कालिया  -चालू वित्तीय वर्ष में ऋण द्वारा एक लाख रोजगार का सृजन-अमिताभ बेनर्जी लखनऊ।सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान,लखनऊ में आर्यावर्त बैंक द्वारा क्यू आर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आर्यावर्त बैंक एक सरकारी बैंक, जो कि केंद्र सरकार, बैंक ऑफ इंडिया और राज्य सरकार का एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें केंद्र, बैंक ऑफ इंडिया व राज्य का क्रमशः 50%, 35% और 15% की हिस्सेदारी है। बैंक ने पीएम स्वनिधी के लाभार्थिययों को क्यूआर कोड के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक , उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी, लखनऊ, मोनिका कालिया, कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ इंडिया, बिस्वजीत मिश्र, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित रहे। बैंक ने 18995 लाभार्थियों को पीएम-स्वानिधि योजना के अंतर्गत रु. 21.67 करोड़ का ऋण सुविधा प्रदान किया है। आर्यावर्त बैंक ने 01.11.2022 से 31.03.2023 तक आर्यावर्त रोजगार सृजन योजना नामक एक विशे

गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल का शुभारंभ

गोमती नगर एक्‍सटेंशन, विजय नगर, शालीमार वन वर्ल्‍ड के पीछे, लखनऊ में स्थित इस स्कूल का माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्‍ट के साथ गठजोड़  सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल ने गोमती नगर एक्‍सटेंशन, लखनऊ में सीबीएसई-पैटर्न के एक स्‍कूल की स्‍थापना के लिये माँ आशा देवी एजुकेशन ऐंड वेलफेयर ट्रस्‍ट के साथ गठजोड़ किया है। स्‍कूल में विद्यार्थियों की पहली भर्ती 15 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और सत्र का आरंभ अप्रैल, 2023 में होगा। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्‍कूल भारत में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के (K-12) स्‍कूलों के सबसे प्रतिष्ठित और स्‍थापित ब्राण्‍ड्स में से एक है और बच्‍चों के लिये अनूठे शैक्षणिक अनुभव की पेशकश करता है तथा उसे ‘’पारंपरिक मूल्‍यों से जुड़े आधुनिक दृष्टिकोण’’ वाले स्‍कूल के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ परिभाषित किया जा सकता है। इस श्रृंखला के पास 99% विद्यार्थी फर्स्‍ट डिविजन में उत्तीर्ण होते हैं और इसे भारत की सर्वश्रेष्‍ठ शैक्षणिक श्रृंखला, एक विरासत वाले शिक्षा ब्राण्‍ड और सबसे तेजी से बढ़ रही स्‍कूल श्रृंखला के तौर पर जाना जाता है। इस मौके पर जयपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरपर्

सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश कुमार जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी

   उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश कुमार जायसवाल,    श्री अजय जायसवाल- अध्यक्ष (जायसवाल समाज) मो0 आसिफ, मो0 जुबैर, राकेश सोनकर, अखिलेश, विनोद मिश्रा, संगम बहुगुणा, अशोक सिन्हा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, विनोद अग्रवाल अंकुश जायसवाल, श्रीमती रेखा जायसवाल, सविता टेक चन्दानी सहित उनके साथ आये सैकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं दिलप्रीत सिंह डीपी तथा समापन पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी ने किया। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष नकल दुबे ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने में जुटी है। एकता, समानता और भाईचारे के खिलाफ साजिशें हो रही हैं। आम जनता की गाढ़ी कमाई को विभिन्न तरीकों से निकालकर चंद उद्योगपति मित्रों की जेब में डालने का षड़यंत्र हो रहा है। इससे चिंतित आज लाखों किसान, युवा,महिलाएं व बच्चें अपने भविष्य और लोकतांत्रिक

आदिवासी कला के साथ भारतीय भारतीय सेना के मध्य कमान की कहानी बयां करने के लिए कंसाई नेरोलैक ने 'ए हंड्रेड हैंड्स' और 'टाइम्स ग्रुप' के साथ मिलाया हाथ

  इस कार्यक्रम में  'ए हंड्रेड हैंड्स' के सहयोग से एक पहल, नेरोलैक आर्ट टेल्स को लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य उपभोक्ता के घरों में कस्टमाइज पारंपरिक वॉल आर्ट को पेश करना है। लखनऊ, कंसाई नेरोलैक पेंट्स ने 'आर्टसैल्यूट' बनाने के लिए एक एनजीओ 'ए हंड्रेड हैंड्स' और एडब्ल्यूडब्ल्यूए समर्थित टाइम्स ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। द आर्ट सैल्यूट प्रोजेक्ट - सैल्यूटिंग आर्टिस्ट्स ऑफ द लॉस्ट आर्ट, एक अनूठा क्यूरेटेड प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद भारतीय सेना की मध्य कमान और आदिवासियों के बीच तालमेल लाना है।. प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में में,  ए हंड्रेड हैंड्स ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित भारतीय सेना के सूर्य सेंट्रल कमांड की कहानी को डिकोड किया;  और गहन रिसर्च के बाद जिसमें राज्य के भौगोलिक क्षेत्र, वनस्पति, जीव-जंतु सहित सेना की गतिविधियाँ शामिल थीं, ने गोंड और भील आर्ट का इस्तेमाल करते हुए इसको ट्रांसलेट किया। एक निर्दिष्ट दीवार भारतीय सेना की सबसे बड़ी कमान की शांतिकाल के दौरान गतिविधियों को दर्शाती है, जिसमें भारत के आठ राज्य शामिल हैं। भारतीय सेना की मध्य कमान

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा आयोजित कोलोसियमइंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन

  लखनऊ पब्लिक  स्कूल्स एण्ड  कॉलेजेज  द्वारा आयोजित कोलोसियम - इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप : 2022,  के अंतिम  दिन अधिकतम 228 पॉइंट पाकर विद्याज्ञान, सीतापुर ने कोलोसियम ट्राफी अपने नाम की, 166 पॉइंट पाकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज, गोमती नगर रनर तथा 110 पॉइंट पाकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स ब्रांच सेकंड रनर रही । मुख्य अतिथि श्री रत्न संजय (आईपीएस ), पुलिस महानिरीक्षक- सीमांत मुख्यालय ,सशस्त्र सीमा बल , लखनऊ एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में तैनात खेलो इंडिया उ० प्र०  के प्रभारी  गुरुजीत सिंह टिवाना,  महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह, पूर्व एम एल सी कान्ति सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार, सीनियर डायरेक्टर आशा सिंह, डायरेक्टर्स - हर्षित सिंह, नेहा सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, प्रिंसिपल्स – ज्ञानेंद्र कुमार, मीना तिवारी, सुचित्रा चक्रबर्ती, डॉ रुपाली पटेल, अनीता चौधरी, सुनंदा माथुर, कहकशां अरबी, भारती गोसाईं, एवं के के शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आदित्य कुमार सिंह (अंडर–14 ब्वॉयज 100 मीटर रेस), विवेक कुमार स

लखनऊ मण्डल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित

  प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में (बी0ओ0सी0) बोर्ड ने श्रमिकों के हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘श्रमेव जयते‘ के नारे ने श्रमिकों को न केवल सम्मान दिया है, बल्कि उनकी पूरी जीवन शैली को ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार श्रमिकों और मजदूरों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। सरकार की प्राथमिकता पर किसानों और मजदूरों के हितलाभ के लिए चलाई गयी योजनाओं ने उनके जीवन को सम्बल प्रदान करने का कार्य किया है। इससे उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक-एक श्रमिक का जीवन बदलेगा।    श्रम मंत्री आज हेरिटेज लॉन, चारबाग, लखनऊ में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने, निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान पंजीयन कैम्प, बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थियों हेतु हितलाभ वितरण के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्ब

कैंसर की बीमारी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते -डॉ० आदित्य प्रकाश एल्हेंस

समस्या का विवरण WHO GLOBOCAN 2020 के आंकडो के अनुसार, भारत में कैंसर के नए मामलों की संख्या-13,24,413 थी, जिसमे लगभग 8,51,678 लोगों ने कैसर से होने वाली मौतों की  सूचना दी थी। (मौजूद भारतीय आंकडों के अनुसार अब तक कुल अनुमानित सीओवीआईडी मौत लगभग 5.3 लाख है)। भारत में पिछले 5 वर्षों की अवधि में परचलित मामले लगभग 27,20,251 थे। न्‍ हा में शीर्ष 5 कैंसर कुल संख्या का लगभग 45% 1. स्तन कैंसर 2. मुंह व गले का कैंसर 3. गर्भाशय ग्रिवा कैंसर 4. फेफड़ों का कैंसर 5. बडी आंत का कैंसर समय पर निदान होने पर इलाज संभव है और सकृषम मार्गदर्शन से उन्हें रोका जा सकता है। निवारण सर्वाइकल कैंसर जैसे कुछ कैंसर एचपीवी संक्रमण के कारण होते है और सुरक्षित यौन परथाओ और नियमित पीएपी स्मीयर आधारित स्क्रीनिंग द्वारा रोका जा सकता है - जो त्वरित और लागत प्रभावी है। कुछ अन्य जैसे स्तन कैंसर और पेट के कैंसर में अनुवांशिक प्रवृत्ति हो सकती है और इन आनुवांशिक विकारों का पता आधुनिक रा िक ! परीक्षणो से लगाया जा सकता है। ऐसे रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को निवारक सर्जरी की पेशकश की जा सकती है जो अक्सर जीवन रक्षक होती हैं

मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद जी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गाजीपुर ,  मा0 मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 (डॉ0 संजय कुमार निषाद जी) का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गाजीपुर के ’शहनाई पैलेस’ में उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि गाजीपुर  में अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी बनने से पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन करने वालों किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसकी कुल लागत रू0 61.87 करोड़ ( रू0 30.00 करोड़ केन्द्रांश, रू० 20.00 करोड़ राज्यांश तथा रू0 11.87 करोड़ मण्डी परिषद का अंश) स्वीकृति किया जा चुका है। विभिन्न श्रेणी की अत्याधुनिक 113 नग दुकाने, प्रशासनिक भवन, अन्य बहुउद्देश्यीय अवसंरचनाओं का निर्माण होना है। उन्होने  कहा कि मार्केट में आधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण मत्स्य सम्बन्धित सभी घटक यथा थोक/फुटकर व्यापार, रंगीन मछलियों का व्यापार, मत्स्य बीज हेतु आउटलेट, प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना मत्स्य आहार, मत्स्य रोग निवारक मत्स्य उत्पादकों की उपलब्धता एक छत के नीचे संगठित रूप से किया जा सकेगा। मण्डी की स्थापना से वाराणसी मण्डल के साथ-साथ पूर्वाचल के समस्त जनपदो

राजधानी लखनऊ में अग्रेय इंफोसोल्यूशंस प्रा. लिमिटेड ने मनाया अपना 10वां स्थापना दिवस

  अग्रेय इंफोसोल्यूशंस प्रा. लिमिटेड ने 12 नवंबर 2022 को दयाल पैराडाइज में अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। अग्रेय लखनऊ स्थित आईटी कंपनी है और उत्तर प्रदेश के अधिकांश प्रमुख सरकारी विभागों में अपनी आईटी सुरक्षा सेवा प्रदान करती है। अग्रेय एक प्रसिद्ध आईटी समाधान कंपनी है और पूरे उत्तर भारत में विभिन्न कॉर्पोरेट्स और सरकारी विभागों में कई आईटी सुरक्षा समाधान लागू किए हैं। अब वे अन्य राज्यों में भी अपनी आईटी सुरक्षा सेवाओं और कैंपस समाधानों का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। अग्रेय इनोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक। लिमिटेड श्री प्रमोद मिश्रा ने सूचित किया है कि उन्होंने 2012 में 10 आईटी पेशेवरों के साथ इस कंपनी की शुरुआत की है, अब अग्रेय के पास आईटी समाधानों के अच्छे ज्ञान के साथ 50 से अधिक आईटी पेशेवरों की एक टीम है और नवीनतम आईटी सेवाएं और समाधान देने में सक्षम है। अग्रेय उत्पादों को प्रदान करने के लिए विश्व प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ जुड़ा हुआ है, समाधान और सेवाओं को विश्व प्रसिद्ध आईटी कंपनियों द्वारा विभिन्न व्यावसायिक प्रदर्शन पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं

जागरूकता के बिना लखनऊ में दिव्यांगता की दर बढ़ती रहेगी

  लखनऊ और देश भर में ऑटिज़्म का प्रसार बढ़ रहा है, हाल ही में महामारी के समय में और अधिक देखा गया है।  इससे बच्चों के लिए गैर-साक्ष्य-आधारित उपचार में वृद्धि हुई है और परिवारों को परेशानी हुई है।  यह घटना परिवारों के सामने आने वाली समस्याओं के साथ-साथ एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ द्वारा समाधान पर प्रकाश डालेगी।  जागरूकता के बिना लखनऊ में दिव्यांगता की दर बढ़ती रहेगी।  सह-संगठित-  आईएपी उत्तर प्रदेश, आईएपी लखनऊ, आईएपी न्यूरोलॉजी चैप्टर यूपी जीनियसलेन सीडीसी यूके और लखनऊ के साथ इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी), हमारे देश के 33000 बाल रोग विशेषज्ञों का राष्ट्रीय प्रतिनिधि निकाय पिछले 6 दशकों में बाल कल्याण गतिविधियों में सबसे आगे रहा है।  शुरुआत से ही बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य में सुधार और अनुकूलन के उद्देश्य से कार्यक्रम हमारी प्राथमिकता रहे हैं।  जीनियसलेन लखनऊ और यूके ऑटिज़्म के लिए भारत का सबसे प्रभावी प्रारंभिक हस्तक्षेप प्रदान कर रहा है।  हम  बदली है सैकड़ों परिवारों की जिंदगी  हमारी 8वीं वर्षगांठ समारोह की पूर्व संध्या पर, हम  आपने हमारे बाल चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान सम्मेल