Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

अपनों ने नहीं दिया कभी ध्यान, विधायक राजेश्वर सिंह बने ठंड में राहत पहुँचाने को वृद्धजनों का सहारा

सरोजनीनगर में फिर शुरू हुई एक अनूठी पहल, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह नें शुरू किया 'कंबल वितरण महाभियान लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने के पूरे आसार हैं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 2 डिग्री के आसपास की गिरावट आने के आसार है लखनऊ में बर्फीली हवाओं का असर अभी रहेगा। पछुआ हवा आगे बढ़ेगी और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं और ठंड बढ़ाएगी। ऐसे में राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता को ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक अनुपम पहल शुरू करी है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी क्षेत्र की जनता को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए बुधवार को 'कंबल वितरण महाभियान' की शुरूआत की गई। इस अनुपम पहल का उद्देश्य क्षेत्र के हर जरूरतमंदों को ​ठंड से बचाना और उन्हें राहत दिलाना है। बुधवार को इस अनूठे महाभियान की शुरुआत वृद्धाश्रम से हुई, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा हाईडिल चौराहा स्थित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम और बिजनौर, सीआरपीएफ कैंप स्थित महिला वृद्धाश्रम में सभी वृद

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पूज्य प्रेम भूषण जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का शुभारम्भ

नर सेवा -नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ सेवा कार्य का दृष्टान्त स्थापित कर चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी  श्री राम अमृत वर्षा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ!अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में  श्री गणेश वंदना,श्री रामायण जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का  का उद्घाटन हुआ! इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत पूज्य बजरंग दास जी महराज, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा. बृजेश पाठक,पूर्व जल शक्ति मंत्री मा.महेंद्र सिंह,पूर्व  न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे   ने दीप प्रज्वलित करके ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के समाजसेवा की सराहना किया  प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी  के  मधुर भजनों पर भक्त जन भाव विभोर हो गए,प्रेम भूषण जी ने श्री राम  के बाल रूप के सुन्दर मनमोहक रूप का वर्णन करते हुए कहा कि हम राम जी के राम जी हमारे है! ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखिया ने सभी भक्त जनों का आभार -अभिनंदन करते हुए कहा कि आप भक्तजनों की संतुष्टि,फल और भाव का आदर करना ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का मूल मंत्र है,

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 17 से 25 दिसम्बर 2023 तक होगा श्री राम कथा का आयोजन

  परहित सरिस धर्म नहि भाई , पर पीड़ा नहि सम अधमायी,,कविता कानन केसरी,भक्ति शिरोमणी महात्मा तुलसी दास के इसी युक्ति से प्रेरित होकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर  कार्य कर रही हैं!मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है उक्त विचार प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित   प्रेस वार्ता में व्यक्त किया!आध्यात्मिक चेतना एवं  धार्मिक जागरण हेतु प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है उसी क्रम में इस बर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन पूज्य श्री के श्रीमुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज 2 के बगल लखनउ में होना सुनिश्चित है!आप सभी कथा का रसपान करने केलिए सादर आमंत्रित है! उक्त बात ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थाप

मिंत्रा ईओआरएस-19 सभी श्रेणियों में 23 लाख से अधिक शैलियों के साथ मौजूद है

  दिसंबर सर्दियों के अलावा शादियों, पार्टियों और यात्रा का मौसम है, ईओआरएस में इन सब  को ध्यान में रखते हुए सीज़न की ट्रेंडी पेशकशें होंगी।   लखनऊ ,13 दिसंबर 2023 :  भारत के सबसे बड़े फैशन शॉपिंग कार्यक्रमों में से एक, मिंत्रा की एंड ऑफ रीज़न सेल (ईओआरएस) का 19वां संस्करण, देश भर में लाखों फैशन प्रेमियों को लुभाने के लिए, शादी, पार्टी और छुट्टियों के मौसम के बिलकुल ठीक समय पर लौटने के लिए तैयार है। 6000 से अधिक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और डी2सी ब्रांडों के फैशन, ब्यूटी  और लाइफस्टाइल  के  23 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स  को फीचर करता  यह  संस्करण  एक बेहतरीन स्केल  पर खरीदारी के बेहतर अनुभव का वादा करता है।     खरीदारों को किस बात का ध्यान रखना चाहिए? ईओआरएस 19 के दौरान जिन श्रेणियों पर ग्राहकों  का ज़्यादा  ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है, उनमें पुरुषों के कैजुअल  कैज़ुअल  वियर, पुरुषों और महिलाओं के एथनिक, महिलाओं के वेस्टर्न वियर, ब्यूटी और पर्सनल केयर, घड़ियां और वियरेबल्स , विंटर एसेंशियल, एक्सेसरीज, स्पोर्ट्स फुटवियर और किड्स वियर शामिल हैं। कई ब्रांडों में एच एंड एम, नाइकी, एडिडा

योगी आदित्यनाथ जी के दूरदर्शी नेतृत्व से उत्तर प्रदेश में शांति और समृद्धि के युग की शुरुआत - डॉ. राजेश्वर सिंह

  योगी सरकार ने तकनीक के उपयोग से अपराध पर लगाया ब्रेक, सरोजनीनगर विधायक ने ट्वीट कर रखे आंकड़े लखनऊ। मजबूत तथ्यों के साथ अपनी बात रखने के लिए मशहूर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विट्टर) पर योगी सरकार में अपराध से घटे आंकड़े रखे। डॉ. सिंह ने एक्स एकाउंट पर लिखा कि संसाधनों का समुचित उपयोग कर मोदी -योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार सुशासन के संकल्प को भलीभाँति पूरा कर रही है, इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में डायल 112 सेवा आम जनता को कहीं भी, किसी भी समय आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में मददगार साबित हुई है। सरोजनीनगर विधायक ने आगे लिखा कि, वर्ष 2016 में पुलिस रिस्पांस वाहन (पीआरवी) द्वारा पीड़ित तक कॉल करने या पहुंचने में लगभग एक घंटा लगता था जो आज घटकर 9.44 मिनट पर आ गया है। योगी सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए डॉ. सिंह ने लिखा कि महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 181, मेडिकल हेल्पलाइन 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि जैसी सेवाओं का 112 के साथ एकीकरण और जीपीएस, रेडियो वायरलेस, मोबाइल/वेब ऐप जैसी तकनीक के उपयोग

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने की पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आर्थिक मोर्चे पर हुई अभूतपूर्व वृद्धि को किया रेखांकित

डॉ. राजेश्वर सिंह ने 9 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई उल्लेखनीय आर्थिक उपलब्धियों पर डाला प्रकाश लखनऊ। वर्तमान समय में पीएम मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और शक्तिशाली देश के तौर पर स्थापित हुआ है। संकल्प, निर्णय और विकास के 9 वर्षों में पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर जो अभूतपूर्व आयाम स्थापित किए है, उससे ​भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आंकड़ों के माध्यम से बखूबी बताया है। एक हालिया बयान में, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी आर्थिक नीतियों की सराहना करते हुए बताया कि पीएम मोदी की दूरदर्शी विचारधारा और सशक्त नेतृत्व के चलते भारत में अभूतपूर्व वृद्धि और विकास संभव हुआ है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस 9 वर्षों की अवधि के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के उल्लेखनीय प्रक्षेपवक्र पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने कहा, "नौ साल के दृढ़ संकल्प, निर्णय और विकास ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।" उन्होंने 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय में ₹68,000 से ₹1,97,000 तक क

सरोजनीनगर में हुआ जनसुविधाओं का विस्तार, जनसुनवाई में डॉ राजेश्वर सिंह ने अनेकों जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता

डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से स्वावलंबी बन रही मातृशक्ति, सरोजनीनगर में 60वें सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ डॉ. राजेश्वर सिंह ने 2 मेधावियों को टैबलेट तथा 6 को साईकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित लखनऊ। पराग चौराहा आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर सोमवार को संवाद, समाधान, स्वावलंबन और सम्मान का अनोखा समागम देखने को मिला। जनसुनवाई के लिए कार्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। कार्यालय में एक ओर जनसमस्याओं के समाधान के लिए लोग बैठे थे तो वहीं दूसरी ओर 60वें सिलाई सेंटर की स्थापना की तैयारियां थीं, मेधावी भी अपने विधायक से भेंट करने के लिए आतुर थे। जैसे ही विधायक अपने कार्यालय पर पहुंचे सभी के चेहरे खिल उठे।  डॉ. राजेश्वर सिंह के पहुंचते ही माहौल सकारात्मकता व नई ऊर्जा से भर गया। जनता ने जयकारों के बीच अपने विधायक का स्वागत किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सबसे पहले विधायक नें एक एक कर क्षेत्र की जनता जनता से सहज संवाद कर उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण किया तो वहीं कईयों की पत्राचार प्रक्रिया प्रारंभ कराई। उन्होंने क्षेत्री

लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 का हुआ सफलतापूर्वक समापन

   लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन - 2023 अग्रिमा द्विवेदी, और "लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर - 2023" का ख़िताब देवांश शर्मा ने जीता लखनऊ,लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 का भव्य समारोह 03 दिसंबर को लॉरिअल पेरिस और गार्नियर के सौजन्य से व पॉन्ड्स, निविया, वैसलीन, अंशांतह, यार्डली के सहयोग से लुलु हाइपरमार्केट व लुलु फैशन स्टोर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस फेस्ट में भाग लेने के लिए अभूतपूर्व संख्या में उम्मीदवारों ने अपनी प्रोफ़ाइल साझा की और ऑडिशन व अलग-अलग राउंड से गुजरने के बाद, कुल 20 फाइनलिस्टों में से, "लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन - 2023" की विजेता अग्रिमा द्विवेदी, और "लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर - 2023" का ख़िताब देवांश शर्मा ने जीता , जबकि प्रथम और द्वितीय रनर अप - फीमेल एंड  मेल क्रमशः अलीशा तैमूर, नितिन कुमार यादव, अहाना त्रिपाठी और अक्षत वडेरा ने जीते। लुलु ब्यूटी फेस्ट की कोरियोग्राफी का श्रेय जाने माने कोरियोग्राफर समीर श्रीवास्तव को जाता है। विजेताओं को मुख्य अतिथि टीवी अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया और प्रोफेसर पूजा वर्मा, डॉ. पूजा भाटिया और भव्

राजधानी लखनऊ में हुआ सु कैम डीलर मीट का आयोजन

लखनऊ सु कैम पॉवर सिस्टम लिमिटेड जो की भारत की अग्रणी पॉवर सलूशन प्रदाता कम्पनी है ने लखनऊ में सु कैम के वितरक इकोगोल्ड सोलर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ होटेल picaddily में डीलर मीत का आयोजन किया जिसमें लखनऊ व आस पास के शेत्रा के २०० से ज़्यादा डीलर व डिस्ट्रिब्युटर ने भाग लिया , इस मौक़े पे सू कैम कम्पनी ने अपनी नवीन प्रॉडक्ट्स रंगे को लॉंच किया साथ ही भविष्य में क्या नया प्लानिंग हो रही है इस पर चर्चा हुई अवसर पर कम्पनी के सेल्ज़ कंट्री हेड मिस्टर अशोक चूधरी ने बताया की सू कैम के पास विभिन्न प्रॉडक्ट्स की रेंज है जिसमें होम ऊपीस , बट्टेरी उच शमता वाले इन्वेरटर , ऑनलाइन उपस , सोलर ,पैनल ,सोलर पावर कंडिशनिंग यूनिट आदि शामिल है।सुकैम सोलर में ऑफ़ ग्रिड व ऑन ग्रिड की कम्प्लीट रंगे उपलब्ध करा रही है कम्पनी के रीजनल सेल्ज़ मैनेजर सचिन सारस्वत ने बताया कि कम्पनी ने पिछले दो वर्षों में पूर्व देश में ५०० से अधिक डिस्ट्रिब्युटर व २००० से अधिक डीलर बनाए है भविष्य में एरिकक्षव लिथिम आइआन बैटरी भी लॉंच करि जाएगी।लखनऊ में सू कैम के डिस्ट्रिब्युटर इकोगोल्ड सोलर प्रोडक्ट्स एंड सिस

झूलेलाल वाटिका में 10 मार्च 2024 को 05 हजार महिलाएं एक साथ करेंगी सुन्दरकांड का पाठ, बनेगा रिकार्ड

लखनऊ। ईश्वरीय स्वपनाशीष सेवा समिति की ओर से सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की महिलाए आगामी 10 मार्च को लखनऊ के झूलेलाल वाटिका मे 05 हजार महिलाओं के साथ भव्य सुन्दरकांड का पाठ कर रिकार्ड बनाने जा रही है। जिसको लेकर रविवार को भूतनाथ स्थित सावित्री प्लाजा में मासिक संगोष्ठी के साथ ही प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सनातन ध्वजवाहिका एवं श्री परमानंद हरि हर मंदिर की संस्थापिका सपना गोयल ने कहा कि देवो द्वारा निर्मित भारत वर्ष को अपनी आध्यात्मिक पहचान दिलाने हेतु सनातन धर्म की रक्षा एवं लखनऊ को लक्ष्मणपुरी की पहचान व पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को हर स्थानिय मंदिर पर सुन्दरकांड पाठ की मुहीम चलाई जा रही है, जिसमें लक्ष्मणपुरी की महिलाए सुन्दरकांड का पाठ कर लोगो को जागरूक कर ही है। सपना गोयल के मुताबिक उनकी इस मुहीम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के तमाम मंदिरो पर सुन्दरकांड का पाठ होना शुरू हो गया है, वह अपनी इस मुहीम को विदेशो तक ले जा रही है। जिसमें वह विदेशों में भी इसी मुहीम के तहत सुन्दरकांड का पाठ कर

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023

  लखनऊ । अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा लखनऊ के तत्वावधान में 26वों देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह सभागर (सहकारिता भवन) बापू भवन के सामने हजरतगंज लखनऊ में किया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेश कुमारी पाल मुख्य अतिथि थे। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर मुख्य अतिथि राजेश कुमारी पाल, विजय पाल एडवोकेट, इन्द्रमोहन पाल, सुनील पाल, भोला प्रसाद पाल, वीरेन्द्र पाल, जगजीवन पाल, आर०सी० पाल, रामनरेश पाल, सुरेन्द्र पाल, नारेन्द्र पाल और सुरेश पाल फतेहपुर आदि ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभ आरम्भ किया। आज के समारोह की अध्यक्षता माननीय आर०डी० पाल (पूर्व लोकपाल विद्युत) जी ने की। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम को दूरदराज के क्षेत्रों में चलाये जाने की बहुत ही अधिक आवश्यकता है। जनजागरण द्वारा ही समाज का विकास संभव है तथा अखिल भारतीय पाल महासभा का संगठन सबसे सर्वपरि है। विशिष्ट अतिथि माननीय सोवरन पाल (झांसी) माननीय जगदीश पाल आदि आयोजकों में लखनऊ से लक्ष्मीपाल, अनीता पाल, मं

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्

वी ने 23000 से अधिक नोटबुक्स का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डन्न् बनाया

वर्तमान में चल रहे अपने कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ जिसका उद्देश्य लोगों को प्यार एवं देखभाल का अहसास कराकर बेहतर आज एवं उज्जवल कल का निर्माण करना है, के मद्देनज़र जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता *वी ने 23071 नोटबुक्स का उपयोग कर दुनिया के सबसे बडे़ नोटबुक सेंटेंस के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।* इस पहल का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जानेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया, जहां वी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, उम्मीद फाउन्डेशन, केयर एजुकेशन ट्रस्ट, आदिज्योति सेवा समिति और बाल शाश्वत फाउन्डेशन से 500 ज़रूरतमंद बच्चां सहित 700 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस- ‘बी समवन्स वी’ बनाया और इसके माध्यम से समावेशन एवं एकजुटता का संदेश दिया।*  वी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में इस्तेमाल हुई 23071 नोटबुक्स को उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय को दान में देगा।* इस गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस बात पर रोशनी डालना है कि किस तरह एक नेटवर्क पूरे समुदाय को एकजुट करता है और मानवीय/सामजिक रिश्तों को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करता है। इसके अलावा समावेशन एवं एकज

पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल को सहमत हुए कर्मचारी शिक्षक।

ऑफलाइन शतप्रतिशत और ऑन लाइन 96.03 प्रतिशत सहमति पत्र मिले लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए केन्द्र और राज्य स्तर पर किए जा रहे आन्दोलन के क्रम में अब कार्मिको और शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केन्द्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार हर विभाग के कार्मिकों और शिक्षकों से आन लाइन और ऑफलाइन सहमति पत्र मांगे गए थे। प्रदेश में यह अभियान 21नवम्बर से तीस नवम्बर तक चलाया गया है। इस अभियान में अब तक 100 प्रतिशत ऑफ लाइन एवं 96.03 प्रतिशत ऑॅन लाइन सहमति पत्र प्राप्त हुए। यह जानकारी आज संयुक्त परिषद कार्यालय राजभवन के समक्ष जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी और जिला मंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारों से बॉतचीत में अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के साझा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपदों में प्रदर्शन, रथ यात्रा और मौन वृत जैसे आन्दोलन के उपरान्त हड़ताल पर जाने के लिए 21 से

सरोजनीनगर: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रस्ताव को शासन से मिली मंजूरी, 4 करोड़ की धनराशि से नगर पंचायत बंथरा का होगा सर्वांगीण विकास

डा. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से डीडीयू आदर्श टाउन एरिया में चुना गया बंथरा, सर्वांगीण विकास के लिए मिले 4 करोड़ लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र की हर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बेहद सजग रहते हैं। उनका मानना है कि एक जनप्रतिनिधि जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। जनप्रतिनिधि का दायित्व जनता की हर समस्या एवं सुझाव को शासन तक पहुंचाया जाए और उसका प्रभावी निवारण हो। डॉ राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर क्षेत्र को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, नवगठित नगर पंचायत बंथरा का चयन पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसके लिए 4 करोड़ से अधिक की धनराशि को स्वीकृति प्रदान हुई है। बता दें कि नगर पंचायत बंथरा में अवस्थापना सुविधाओं और विकास के लिए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसको मंजूरी मिल चुकी है। राज्य सरकार द्वारा संचालित पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत नगर पंचायतों के चयन की प्रक्रिया प्रचलित है। जिसके अंतर