Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

लखनऊ : यूपी में 68 लाख युवाओं को दिसंबर से मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन

प्रदेश में 68 लाख युवाओं को दिसंबर से टैबलेट या स्मार्ट फोन मिलने लगेगा। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों का डाटा फीड करने के लिए जल्द पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। टैबलेट व स्मार्ट फोन की खरीद जेम पोर्टल के जरिये की जाएगी। प्रदेश सरकार का दावा है कि इसकी आपूर्ति नवंबर से शुरू हो जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थानों की होगी। डाटा फीडिंग के बाद योजना के पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टैबलेट या स्मार्ट फोन खरीदने के लिए टेंडर के नियमों और शर्तों को कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। मंजूरी मिलते ही सात दिन में टेंडर कर दिया जाएगा। दिसंबर से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति इसके वितरण की रूपरेखा तैयार करेगी। 90 फीसदी युवाओं को मिलेगा टैबलेट एसीएस अरविंद कुमार ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। स्मार्ट

राजधानी लखनऊ में सोनी टीवी के शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 का प्रमोशन करने पहुंचे कंटेस्टेंट्स

पिछले कई वर्षों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कुछ सबसे बेहतरीन और सफलतम टैलेंट शोज़ पेश करके वीकेंड पर टीवी देखने का मज़ा कई गुना बढ़ाया है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद इस चैनल ने 16 अक्टूबर को इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 शुरू किया है! नया सीज़न न सिर्फ अपने स्तर और मनोरंजन में पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है बल्कि कुछ बेहतरीन और बेमिसाल टैलेंट भी प्रस्तुत कर रहा है। ये शो इस मंच के माध्यम से बेस्ट का नेक्स्ट अवतार खोजना चाहता है, जो देश भर के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के लिए एक निर्णायक परीक्षा साबित होगी। फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बने इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2 का प्रसारण हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है। इस शो के प्रमोशन और नए सीज़न की झलक दिखाने के लिए इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स – रक्तिम ठाकुरिया, रोज़ा राणा और मिलिंद भट्ट जो लखनऊ से है, 19 अक्टूबर को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2, भारतीय टेलीविजन पर सबसे कठिन डांस रियलिटी शो बनने जा रहा है। शो के मेकर्स ने भी इसे हर कदम

इंडियन डिजाइनर रनवे देगा सिद्धार्थ शुक्ला की याद में युवा प्रतिभाओं को मौका

इंडियन डिजाइनर रनवे देगा सिद्धार्थ शुक्ला की याद में युवा प्रतिभाओं को मौका 500 मॉडल, 200 डिज़ाइनर और 70 मेकअप आर्टिस्ट। यह है लखनऊ के सबसे बड़े फैशन शो इंडियन डिजाइनर रनवे की रूपरेखा जिसको इस बार पूरे तरीके से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है।इस सिलसिले में आज लखनऊ स्थित कैप्युचीनो ब्लास्ट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इंडियन डिजाइनर रनवे के प्रबंधक विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक यह पहला ऐसा इवेंट होगा लखनऊ में जो एक फैशन शो की तरह लगातार 3 दिन तक क्राउन मॉल मैं आयोजित होगा। इंडियन डिजाइनर रनवे के सचिव सिद पठान और तमन्ना निगम ने बताया की इस शो का मकसद उत्तर प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है। थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी के मुताबिक इस तरह के शो न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए जरूरी हैं, साथ ही साथ कलाकारों को रोजगार भी देते हैं। डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश से करीब 200 फैशन डिजाइनर इस शो मैं भाग लेंगे। इंडियन डिज़ाइनर रनवे का आयोजन 29, 30 और 31 अक्टूबर को क्राउन मॉल में ह

लंदन के जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने लखनऊ में नए स्टोर को लांच किया

लखनऊ : लंदन स्थित जेन जेड ब्रांड डब्ल्यूके लाइफ ने भारत में अपने 16वें स्टोर का अनावरण किया। लखनऊ में लांच किये गए इस दूसरे स्टोर के खोलने की घोषणा स्थानीय ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया और समर्थन को देखते हुए की गयी, ब्रांड द्वारा लिया गया एक रणनीतिक फैसला था। बिल्कुल नए दूसरे स्टोर का अनावरण फीनिक्स पलासियो मॉल, लखनऊ में किया गया। लखनऊ का यह दूसरा स्टोर ‘वन अवध सेंटर मॉल, लखनऊ’ में स्थित पहले लॉन्च किए गए स्टोर की तुलना काफी बड़ी जगह में और आकार में बड़ा है। जनता की मांग को देखते हुए नया लॉन्च किया गया लाइफस्टाइल स्टोर जनता की जरूरतों को पूरा करेगा क्योंकि यह बड़े स्टोरेज वाले बड़े मॉल में स्थित है और पिछले वाले स्टोर की तुलना में इसमें स्टोरेज दोगुना है। इस नए स्टोर के लॉन्च के माध्यम से स्टोर का लक्ष्य रोजमर्रा के गैजेट्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को आसानी से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। युवाओं की लाइफस्टाइल के अनुरूप ब्रांड अपने स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और अन्य प्रोडक्ट को प्रदान करता है। इन प्रोडक्ट्स में ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफ़ोन, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ माइक, चार्जिंग केब

अमेजन ने की प्राइम फ्राइडे की पेशकश – ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान प्रत्‍येक शुक्रवार को प्राइम मेंबर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स, शानदार बचत और बहुत कुछ

अमेजन इंडिया ने आज इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान प्राइम मेंबर्स के लिए ‘प्राइम फ्राइडे’ को पेश करने की घोषणा की है। महीने भर चलने वाले त्‍योहारी जश्‍न के दौरान 8 अक्‍टूबर से शुरू होने वाले प्राइम फ्राइडे में प्राइम मेंबर्स आकर्षक ऑफर्स, शानदार बचत, सभी श्रेणियों में शॉपिंग बेनेफि‍ट्स, प्राइम वीडियो और प्राइम म्‍यूजिक पर मनोरंजन और बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं। प्राइम फ्राइडे एक दिन में सबसे बेहतर प्राइम को अपने साथ लेकर आता है, जब प्राइम मेंबर्स स्‍मार्टफोंस, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, टीवी, एप्‍लाएंसेस, अमेजन डिवाइसेस, फैशन और ब्‍यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं और अन्‍य सहित सभी श्रेणियों पर आकर्षक ऑफर्स और बचत के साथ एक्‍सटेंडेड वारंटी और स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट, नो कॉस्‍ट ईएमआई विकल्‍प, पे रिवार्ड, प्राइम वीडियो पर न्‍यू रिलीज और ट्रेलर्स, प्राइम म्‍यूजिक पर दिवाली स्‍पेशल प्‍लेलिस्‍ट, प्राइम एक्‍सक्‍लूसिव कैशबैक और अमेजन फूड पर टॉप रेस्‍टॉरेंट्स से फ्री डिलीवरी आदि का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम फ्राइडे इस त्‍योहारी सीजन को और अधिक मजेदार और सुविधाजनक बनान

सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन पर 12-बैंड तक सपोर्ट के साथ मजबूत किया अपना 5जी का वादा; गैलेक्सी 5जी अभियान की शुरुआत

भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने 5जी अभियान की घोषणा के साथ ही इस त्योहारी सीजन के लिए 5जी उत्पादों के अपने विशाल पोर्टफोलियो के साथ भारत में 5जी के अपने वादे को और मजबूत किया है। गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन का यह नवीनतम लाइन-अप इनोवेशन की ताकत को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी सैमसंग.कॉम, Flipkart और चुनिंदा रिटेलस्टोर्स पर 20999 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग प्रमुख और सीनियर डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, “सार्थक आविष्कारों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना सैमसंग की विरासत रही है और हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी 5जी स्मार्टफोन हमारे उपभोक्ताओं के लिए अनंत संभावनाओं का द्वार खोल कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने में मदद करेंगे। हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी ए52एस 5जी, गैलेक्सी एम52 5जी और गैलेक्सी एफ42 5जी सार्थक तकनीक और उत्पादों के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं जो #कामका 5G स्मार्टफोन के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। हमारा सपना है कि जब भी भारत में 5जी के व्यावसायिक इस्तेमाल की अनुमति मिले, तो हमारे उपभो

ओप्पो ने भारत में नया ए55 लॉन्च किया, कीमत 15,490 रुपये शुरू

प्रमुख ग्लोबल स्मार्ट डिवाइसेज ब्रांड, ओप्पो ने भारत में ओप्पो ए55 को लॉन्च करने की घोषणा की है। बेमिसाल ट्रू 50 एमपी के एआई ट्रिपल कैमरे और 3डी कर्व्ड वाली खूबसूरत डिजाइन के साथ ओप्पो ए55 का लुक काफी शानदार है। इसमें एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी है। ओप्पो ए55 दो वैरिएंट्स में आएंगे। 4+64 जीबी वैरिएंट का यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा। 6+128 जीबी मॉडल 11 अक्टूबर से अमेज़न और दूसरे प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 17,490 रुपये की कीमत में मिलेगा। स्मार्ट कैमरा शानदार ट्रू 50 एमपी के एआई कैमरे के साथ ओप्पो ए55 ट्रिपल एचडी कैमरा सेटअप में 2 एमपी का बोकेह शूटर और 2 एमपी का मैक्रो स्नैपर भी है। इसके मेन आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी चमकदार तस्वीरें खींची जा सकती है। वहीं 2 एमपी बोकेह कैमरा में खूबसूरत पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं। ओप्पो ए55 से रात के समय बैकलाइट एचडीआर के साथ बैकग्राउंड डिटेल्स को बरकरार रखते हुए स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती है। इसका नाइट मोड धीमी रोशनी में एक्सपोजर को एडजस्ट करता है।

तृणमूल कांग्रेस उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने प्रदेश के बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया

तृणमूल कांग्रेस उत्तरप्रदेश के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये प्रदेश के बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार हर स्तर पर विफल हो चुकी है, इस सरकार का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के बीच सार्वजनिक हो चुका है, नारी सुरक्षा की बात करने वाली सरकार के शासन में रोज बहु बेटियो को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है, रोजगार की हालत ऐसी है कि बेरोजगारी चरम पर पहुँच चुकी है जिसके चलते अपराध का ग्राफ नित बढ़ता जा रहा है, जिससे कि हर व्यक्ति में एक खौफ का माहौल बन गया है कि कब किसके साथ क्या हो जाय, महंगाई एक नया राग अलापते हुए आम जनमानस का बजट बिगाड़ती जा रही है उसके बाद भी यह अकर्मण्य एवम निष्ठुर सरकार आँख और कान बन्द करके अपनी झूठी वाहवाही गिनाने में ही व्यस्त है।आगे नीरज राय ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सरकार ऐसी दम्भी सरकार है कि सरकार में बैठे अपराधियो पर कार्यवाही तभी होती है जब कोर्ट का डंडा चलता है हाल ही में लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या पर नीरज राय ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि पिछले दस मही

गोकशी के लिए ले जाई जा रही 29 गाय और गोवंश से भरा कंटेनर देर रात सेल टैक्स अधिकारी ने पकड़ा

गोकशी के लिए ले जाई जा रही 29 गाय और गोवंश से भरा कंटेनर देर रात सेल टैक्स अधिकारी ने पकड़ा l कंटेनर छोड़कर ड्राइवर और गौ तस्कर हुए फरार l घटना की सूचना पर एटा सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डैविड और एसडीम सदर अलंकार अग्निहोत्री पहुँचे मोके पर विधायक विपिन वर्मा डेबिड और हिंदूवादी संगठनों ने खुद रेस्क्यू किए गोवंश l देर रात्रि तक कंटेनर में भरे 6 गाय सहित 29 गोवंश को रेस्क्यू कर पहुचाया गौशाला एक गाय की हुई मौत l गोवंश खाली करने के बाद कंटेनर पुलिस ने किया जप्त l एटा मलावन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला , रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

ED Summons Nora Fatehi: ईडी ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस को भेजा समन, 200 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज करवाने के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही को गवाह के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी द्वारा पूछताछ के सिलसिले में आज नोरा ऑफिस पहुंच चुकी हैं। ईडी इस मामले में उन सभी लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है जो इस केस से सीधे या दूसरे तरीके से जुड़े हुए हो सकते हैं। नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडीस को भी ईडी ने समन भेजा है। जैकलीन को 15 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल ईडी ये जानना चाह रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर की वजह से विदेशों में भी पैसे का लेन देन हुआ है? उन्होंने सुकेश च्रंदशेखर और उनकी पत्नी के घर छापा मारा था और उनका कहना है कि बॉलीवुड के कई सितारे इस मामले में भागीदार रहे हैं। 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। ये मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सुकेश और दूसरों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूलो को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन से ईडी ने पूछताछ की थी और उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड

यूपीडीएफ का अपने जमीन से जुडने का अभियान ग्लोबल यूपी कनेक्ट का मुंबई से शुभारंभ

आप प्रवासी नहीं यूपी के ब्रेन और श्रम के इन्वेस्टमेंट और डिपॉजिट हैं- स्वाति सिंह विश्व भर में फैले उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को एक धागे में पिरो कर माला बनाने का बीड़ा उठाया है, उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम ने मुंबई के सहारा स्टार में एक यूपी कनेक्ट कार्यक्रम किया । इसी सिलसिले में मायानगरी मुंबई में पीढियो से आकर बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके जमीन से जोडने की प्रक्रिया में प्रदेश की महिला और बाल कल्याण मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह के हाथों यूपी कनेक्ट कार्यक्रम का श्री गणेश मुंबई से किया गया। उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम के चेयरमैन पंकज जयसवाल की अगुवाई में शुरू इस कार्यक्रम को विश्व पटल पर ले जाने का दृढ़ निश्चय भी दिखा। इस समारोह में जहाँ उत्तर प्रदेश के निवासी जिन्होने इस शहर संरचना के विकास में अपना योगदान दिया उसे UPDF संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया। संगठन के सम्मानित कार्यकारी मंडल के सदस्य अशोक चौबे आगरा से इस यूपी कनेक्ट के कार्यक्रम में शिरकत करके इसे दिल से दिल जोडने की बात कह कर इसे व्यक्ति के बजाय परिवारों को जोडने की जरूरत बताई । वहीं मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स

लखनऊ में दो दिवसीय इंडियन ट्रेजर फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन

राजधानी लखनऊ क्लार्क अवध होटल में10 और 11अक्तूबर 2021 दो दिवसीय Indian treasure fashion and lifestyle exhibition का अयोजन किया गया। इस एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर द्वारा किया गया ।एग्जिबिशन का आयोजन मिर्जा तनवीर बताया की एग्जिबिशन में कोविड-19 के सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया है।फैशन, होम डेकोर, फुटवियर ,प्लांट्स ,ज्वैलरी आदि के स्टाल देखने को मिले । एक्सबिशन में लखनऊ समेत भारत के कई शहरों से आकर लोगो ने स्टोल्स लगाए जिसे यहां पर आने वाले लोगों ने बहुत पसंद किया।

लखनऊ में फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ का हुआ मुहूर्त

लखनऊ। फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ का मुहूर्त शॉट रविवार को राजधानी में लिया गया। लव स्टोरी बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और अप्रैल तक फिल्म रिलीज हो जाएगी।फिल्म के प्रोड्यूसर अर्पित अवस्थी ने बताया कि लगभग दो करोड़ के बजट में यह हिन्दी मूवी तैयार हो रही है। रोमांस से भरपूर इस फिल्म में लखनऊ के सीनियर अभिनेता अनिल रस्तोगी के साथ-साथ मुख्य भूमिका में करिश्मा सक्सेना, आशू मालिक, वरुण जोशी, निशा सिंह, अनीता, हर्षित व शिवा दुबे दिखाई देंगे। राजधानी के मशहूर रंगमंचीय अभिनेता अनिल रस्तोगी ने नए कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि अब लखनऊ में शूटिंग होने से ना केवल नए कलाकारों को काम मिल रहा है बल्कि मुम्बई का टिकट भी आसानी से प्राप्त हो जा रहा है। मुम्बई से आए मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे मशहूर कलाकार वरुण जोशी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह हीरो बनने आएं थे लेकिन चेहरे और आंखों ने उन्हें विलेन बना दिया। लेखक सत्यदेव शर्मा ने कहा कि यह एक सुखद अंत वाली फिल्म है जिसमें एक रेल यात्रा के दौरान हीरो हिरोइन मिलते हैं और प्

इस्कान द्वारा गोमती नगर में भगवद गीता एवं पुस्तक वितरण,एवं हरिनाम संकीर्तन

श्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन लखनऊ मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास प्रभुजी द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर दिन शनिवार को सायं 4:30 बजे गोमती नगर में नगर संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन यात्रा मिठाई वाला चौराहा से प्रारंभ होकर नीलकंठ रेस्टोरेंट होते हुए ट्रिका तिराहा से पत्रकार पुराम चौराहा पहुंची, जहा से यात्रा ने मनोज पांडेय चौराहा की ओर प्रस्थान किया। यात्रा का समापन सायं 7 बजे पुन: मिठाई वाला चौराहा पर हुआ। यात्रा में 100 150 भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी भक्तो ने मिलकर हरिनाम संकीर्तन, का आनंद लिया और हरिनाम का प्रचार किया व श्रील प्रभुपाद जी की पुस्तकों का वितारण किया। हरिनाम नगर संकीर्तन से पूरा गोमती नगर गुंजायमान हो उठा, तथा उपस्थित सभी भक्त हरिनाम ध्वनि से थिरकने लगे। यात्रा में इस्कॉन लखनऊ के भक्तो के साथ साथ इस्कॉन दिल्ली, आदि शहरों के मंदिर के भी भक्त सम्मिलित हुए।

लखनऊ: श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, उत्तर*

रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह लखनऊ: श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन 11 अक्टूबर, 2021 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है, जिसमें उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। सत्र 2019-2020 और 2020-2021 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट विद्यार्थियों को कुल 2954 उपाधि ऑनलाइन प्रदान की जाएंगी। कोविड -19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए समारोह एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम होगा जहां केवल स्वर्ण एवं रजत पदक विजेताओं को परिसर में सम्मान लिए आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजी.सी.) के पूर्व अध्यक्ष एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक वरिष्ठ शिक्षाविद और शोधकर्ता, प्रोफेसर वी.एन. राजशेखरन पिल्‍लई को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉ. सुधीर मिश्रा (महानिदेशक, ब्रह्मोस, डीआरडीओ एवं सीईओ व प्रबंध निदेशक, ब्रह्मोस एरोस्पेस) को मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम

बैरिस्टर बाबू के प्रविष्ट मिश्रा का लखनऊ में हार्दिक अभिवादन किया गया, उन्हें कलर्स "द बिग पिक्चर" में का अनावरण किया

लखनऊ, 09 अक्टूबर, 2021 कलर्स के लकप्रिय शो “बैरिस्टर बाबू मैं बॉदिता को प्रेरणाप्रद सफर दिखाया गया है। वह अपने साथी अनिरुद्ध की मदद से जीवन में अपना उद्देश्य पा लेती है और अपनी जंजीरों को तोड़कर बैरिस्टर बाबू बन जाती है। यह शो अपने खूबसूरत व दिलचस्प कथानक के साथ दर्शेकों को टीवी स्क्रीन से बांधकर रखता है। मौजूदा समय में, अनिरुद्ध पर चंद्रचूड़ की हत्या का झूठा आरोप लगा हुआ है और वह सलाखों के पीछे है। बोंदिता को सच्चाई पता चल जाती है कि चंद्रचूड जीवित है और वह अपनी जीवन के प्यार, अनिरुद्ध के लिए यह लड़ाई लड़ने का फैसला कर लेती है। आकर्षक एवं सौम्य अभिनेता, प्रविष्ट मिश्रा, शो में अनिरुद्ध रॉय चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। वो अपने शो 'बैरिस्टर बाबू और अपने किरदार को मिले स्नेह के लिए दर्शकों का घन्यवाद करने के लिए हाल ही में नवाबों के शहर में गए। शहर में उन्होंने 'बैरिस्टर बाबू और आगे के हफ्तों में इस शो में आने वाले ट्विस्ट व टर्न्स के बारे में बताया। उन्होंने दर्शकों को कलर्स के आगामी और अब तक के पहले विज़्युअल बेस्ड क्विज़ शो बायजूज प्रेजेंट्स '“द बिग पिक्चर' के बारे

सत्ता की डगर : सियासत में नए समीकरण बना सकता है लखीमपुर खीरी!

लखीमपुर की घटना के मद्देनजर प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण बनने लगें तो ताज्जुब की बात नहीं है। इस मुद्दे पर जिस तरह से कांग्रेस ने विरोधी दलों पर बढ़त बनाई, उसने भाजपा से अलग-अलग मुकाबिल विपक्ष को इस पार्टी के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया है, जो अभी तक प्रदेश में इस पार्टी को हाशिए और सियासी तौर पर अप्रसांगिक मानते थे। इसके बावजूद विपक्ष के सामने भाजपा विरोधी वोटों के ज्यादा बंटवारे का संकट जरूर खड़ा होता दिख रहा है। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर, ओवैसी और शिवपाल जैसे अन्य नेताओं को भी नए सिरे से रणनीति का तानाबाना बुनना पड़ सकता है। अब बात भाजपा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखीमपुर मामले में त्वरित कार्रवाई से ज्यादा सियासी नुकसान की आशंका टलती दिख रही है। मगर बदले घटनाक्रम व समीकरण प्रदेश में विपक्ष की नई सियासी गोलबंदी का कारण जरूर बन सकते हैं। हालांकि पूर्व में कई तरह के गठबंधनों पर भाजपा का समग्र हिंदुत्व का फैक्टर भारी पड़ा है। विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में विपक्ष की कोशिश इस मुद्दे को लगातार गरमाए रखने की होगी। इसके चलते भाजपा के सामने पहले की तुलना में कुछ चुनौती

यूपी विधानसभा चुनाव : कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा का चुनावी शंखनाद आज

बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को चुनावी शंखनाद करेंगी। लखनऊ में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। इसे रैली का रूप दिया गया है। इसके बहाने बसपा जहां शक्ति प्रदर्शन करेगी, वहीं आगे के कार्यक्रमों की घोषणा भी करेगी। बीते सितंबर को पार्टी कार्यालय में हुए ब्राह्मण सम्मेलन में मायावती ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया था, लेकिन यह सिर्फ एक वर्ग का सम्मेलन था। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा की ओर से शनिवार को कांशीराम स्मारक स्थल पर होने वाली यह पहली बड़ी रैली होगी जिसमें समाज के हर वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी जिलों से दो-दो बसों में कार्यकर्ताओं को लाने को कहा गया है। लखनऊ के आसपास के जिलों में बसों की संख्या को बढ़ाने केलिए कहा गया है। पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा शुक्रवार देर रात तक तैयारियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि कांशीराम पुण्यतिथि पर इस बार मंडल स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। सिर्फ लखनऊ में सभा रखी गई है। हरसिमरत कौर भी आ सकती हैं पंजाब की अकाली नेता

जन्मदिन की पार्टी में जा रहे बाइक सवार युवक व युवती की हादसे में मौत, दोस्त जख्मी

गोमतीनगर विस्तार के बंधा रोड पर शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आदित्य भट्ट (25) और पल्लवी (22) की मौत हो गई। जबकि शुभि गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों एक ही बाइक से दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गोमतीनगर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार राजेश द्विवेदी के मुताबिक, मूलरूप से बस्ती निवासी आदित्य भट्ट, रायबरेली की पल्लवी और शुभि आपस में दोस्त हैं। तीनों चिनहट इलाके में रहकर रायबरेली रोड स्थित पटेल डेंटल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रहे थे। शुक्रवार को तीनों एक ही बाइक से गोमतीनगर इलाके में किसी दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे। तीनों बंधा रोड होते हुए निकल रहे थे। शहीद पथ से कुछ दूर एक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होेकर डिवाइडर से जा टकराई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीछे से एक बाइक भी आ रही थी। जो सड़क पर गिरी और युवती के चेहरे पर चढ़ गई। पुलिस ने तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आदित्य व पल्लवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सभी के परिवारीजनों को सूचना द

जालसाजों ने तीन लोगों से की 40 लाख की ठगी

लखनऊ। जालसाजों ने आवास विकास का मकान दिलाने के नाम पर एक युवक से 26 लाख रुपये ठग लिए। वहीं एक चिकित्सक से नर्सिंग होम के लिए मेडिकल उपकरण आपूर्ति के नाम पर 10 लाख की ठगी कर ली गई। इसके अलावा एक रेस्टोरेंट संचालक से 4.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों ने पीजीआई, विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, राजाजीपुरम निवासी अनुराग शुक्ला वृंदावन कॉलोनी में मकान लेना चाहते थे। वे आवास विकास परिषद के कार्यालय पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात अरविंद सिंह और धर्मेंद्र मिश्रा से हुई। आरोपियों ने मकान के लिए वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-12 निवासी जगत नारायण शुक्ला व उनकी पत्नी गायत्री से मुलाकात कराई। 26 लाख रुपये में मकान का सौदा तय हुआ। अनुराग ने किस्तों में रुपये जगत नारायण को दिए। इसके बाद भी मकान नहीं मिला। रुपये वापस मांगने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने एडीसीपी दक्षिण से मुलाकात की जिनके आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई थाने में जगत नारायण, गायत्री, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र व जगत नारायण के रिश्तेदार महेश के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लि

अब चीर न फाड़, डीसीई-एमआरआई बता देगी कैंसर पर कौन सी दवा करेगी काम

लखनऊ। कैंसर के मरीजों पर सभी दवाएं असर नहीं करती हैं। उल्टा कुछ दवाएं नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। केजीएमयू में अब बिना चीर-फाड़ किए ही यह पता लगाया जा सकेगा कि किस मरीज पर कौन सी दवा असर करने वाली है। डायनेमिक कंट्रास्ट इनहैंस्ड मैग्नेटिक रेजोनेंस (डीसीई-एमआरआई) की मदद से यह हो सकेगा। केजीएमयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में तीन साल तक हुए शोध में यह निष्कर्ष निकला है। इस शोध को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित क्लीनिकल कैंसर रिसर्च जर्नल में मान्यता दी गई है। केजीएमयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग के शिक्षक डॉ. दुर्गेश द्विवेदी ने वर्ष 2016 से 2019 के बीच यह शोध किया है। अब इसे जर्नल ने मान्यता देते हुए छापने का फैसला किया है। डॉ. दुर्गेश ने बताया कि किडनी के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 13 दवाओं को मान्यता दी है। इन दवाओं को तीन समूह में बांटा गया है। इसके बावजूद अभी भी यह बता पाना मुश्किल है कि किस मरीज पर कौन सी दसा असर करेगी। कई बार मरीज को दी जा रही दवा फायदा करने के बजाय नुकसान कर देती है। यह स्थिति कैंसर के मरीज के लिए और भी घातक होती है। किडनी मेें

लखनऊ : आठ नवंबर तक धारा 144 बढ़ाई गई, विधान भवन के एक किलोमीटर के दायरे में कई प्रतिबंध

दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात व दीपावली को देखते हुए कमिश्नरेट में धारा धारा 144 बढ़ाई गई है। जेसीपी कानून एवं व्यवस्थ पीयूष मोर्डिया के मुताबिक पिछली बार आठ सितंबर को इस धारा को पांच अक्तूबर तक के लिए लागू किया गया था। मंगलवार की मध्य रात्रि को समाप्त होनी थी। लेकिन त्योहारों में अतिरिक्त सुरक्षा को देखते हुए इसे आठ नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कोई भी विधान भवन के एक किलोमीटर के दायरे में अग्नेयाश्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर, घातक पदार्थ, हथियार प्रतिबंधित रहेगा। जेसीपी कानून व्यवस्था के मुताबिक कोविड-19 महामारी की वजह से 24 बिंदुओं पर पाबंदी लगाई गई है। इसमें सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं जुट सकते हैं। किसी भी धार्मिक स्थल पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपनी छत पर ईंट, पत्थर, सोडावाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ अथवा विस्फोटक जमा नहीं कर सकेंगे। किसी भी तरह का सांप्रदायिक तनाव या वैमनस्यता फैलाने वाले प्रकाशन पर रोक रहेगी। सरकारी कार्यालय, विधान भवन या आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्र

यूपी में 1590 से लेकर 3220 रुपये तक बढ़ी सैलरी, जानिए किन कर्मचारियों को होगा फायदा

नवरात्र, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों के इस सीजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी मनरेगा कर्मियों को मानदेय वृद्धि का बड़ा तोहफा दिया है। इनके मानदेय में 1590 रुपये से लेकर 3220 रुपये तक वृद्धि की गई है। मानदेय वृद्धि का यह लाभ इसी अक्तूबर के मानदेय से मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि किसी भी मनरेगा कर्मी को सेवा से हटाने के लिए अब उपायुक्त मनरेगा की संस्तुति जरूरी कर दी गई है। वृंदावन टाउनशिप स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित ‘महात्मा गांधी नरेगा सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री ने मानदेय की बढ़ी धनराशि की घोषणा कर मनरेगा के तहत राज्य में काम कर रहे 41582 कर्मियों की मानदेय वृद्धि के इंतजार को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक का समय अत्यंत संकट वाला रहा है। जीवन और जीविका को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी चुनौती आबादी में देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सामने थी। 40 से 50 लाख प्रवासी कामगारों के जीवन व जीविका को बचाने का काम प्रदेश में किया गया। 52 लाख बहनों को समूहों से जोड़ उन्हें व्यवस्थित आर्थिक स्वावलंबन से जोड़ने का अदभुत कार्

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सहित कई पर मुकदमा, आगजनी व पुलिस से खींचतान का केस

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष लखीमपुर जाने के लिए निकले थे। पुलिस ने रोका तो उनके साथ के कार्यकर्ता उग्र हो गये। उन्होंने सपा कार्यालय के पास गौतमपल्ली थाने के सामने खड़ी पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया। देर शाम को इस मामले में कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर गौतमपल्ली थाने में दो मुकदमें दर्ज किये गये। रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद उपद्रव में आठ लोगों की मौत हो गई। देर रात को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया। सुबह सपा के सैकड़ोें कार्यकर्ता विक्रमादित्य मार्ग स्थित कार्यालय पर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष काफिला लखीमपुर के लिए निकला तो पुलिस ने कुछ दूरी पर ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया। वहीं पर पुलिस व सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक शुरू हुई। मामला काफी बढ़ गया। इसके बाद उग्र सपा कार्यकर्ता पुलिस पर हमलावर हो गये। वहीं गौतम पल्ली थाने के बाहर खड़ी पुलिस जीप मे

किसानों का दावा...हर घटना का वीडियो मौजूद, इंटरनेट सेवा बहाल होने पर दिखा देंगे कौन सच कौन झूठ

किसानों को कार से रौंदने की वारदात के खिलाफ आम लोगों में सोमवार को जबरदस्त गुस्सा दिखा । उनका कहना था कि किसी की मांग वाजिब या गैर वाजिब हो सकती है, पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चढ़ाने को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। किसानों का दावा तो यहां तक है कि हर घटना का वीडियो है, हम साबित कर देंगे कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। तिकुनिया पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने भी घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की अपील की, ताकि न्यायिक जांच में उनका इस्तेमाल हो सके।जिले के कस्बों व गांवों का माहौल सोमवार को शांत था, पर सड़कों पर किसानों के जत्थे बाइक पर सवार होकर तिकुनियां की ओर जाते रहे। उनकी बाइक पर जहां निशान साहिब और किसान यूनियन का झंडा लगा था, वहीं हाथ में लाठियां और कुछ के हाथों में तलवारें भी। सबका यही कहना था कि जल्द से जल्द तिकुनिया पहुंचना चाहते हैं, ताकि वहां मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दे सकें। उस समय मारे गए चारों किसानों के शव वहीं रखे थे। हत्या जायज नहीं ठहरायी जा सकती निघासन में जैसे ही टीवी पत्रकार रमन कश्यप का एंबुलेंस से शव पहु