Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

ओ०बी०सी० के सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर गोरखा समाज ने इको गार्डन में किया धरना प्रदर्शन

  भारतीय गोरखा सेवा समाज उ.प्र.लखनऊ के आवाहन पर समस्त प्रदेशवासी गोरखा संगठनों द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कांशीराम इको गार्डन पुराना जेल परिसर लखनऊ में आहूत किया गया है। प्रदेशवासी 10 लाख गोरखा समुदाय को ओ०बी०सी० में शामिल करने की मांग को लेकर अध्यक्ष वी.बी. थापा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। ओबीसी सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर हो धरने के माध्यम से अध्यक्ष वी.बी. थापा,महामंत्री जीवेश उपाध्याय व उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने अपने संयुक्त विज्ञप्ति में सरकार से मांग किया है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ओ०बी०सी० की सूची में सम्मलित किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी कर देश की आजादी में मर मिटने वाले गोरखा कौम को न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को सन्तुष्ट किया जा सके उक्त धरना के समर्थन में अखिल भारतीय भाग लेकर अपना समर्थन दिया। इसके अतिरिक्त भारत रक्षा दल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा सैकड़ों के तादात में उपस्थित होकर लोगों ने अपना समर्थन दिया

रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी, हॉस्पिटल ने बाराबंकी में यूरोलॉजी, किडनी और पेट की समस्याओं के मरीजों के लिए आउटडोर ओपीडी का लॉन्च

 बाराबंकी 28 नवंबर 2021 : देश के प्रमुख हेल्थकेयर प्रोवाइडर लखनऊ स्थित रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने रविवार को बाराबंकी में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रीजेंसी आउटडोर ओपीडी का आयोजन करने की घोषणा की । इस आउटडोर ओपीडी के लॉंच के लिए उन्होंने मरीजों के लिए 28 नवंबर, रविवार को एक नि:शुल्क हेल्थ कंसल्टेशन कैम्प आयोजित किया। हेल्थ कंसल्टेशन के अलावा इस कैम्प में मुफ्त ब्लड प्रेशर (बीपी), बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), और ब्लड शुगर (आरबीएस) टेस्ट भी आयोजित किया गया। कैम्प का आयोजन किडनी, पेट और यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए किया गया था, ये बीमारियाँ देश में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं। आउटडोर ओपीडी का आयोजन रीजेंसी के डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार रूमेसा हेल्थकेयर (स्टेशन रोड घोसियाना), बाराबंकी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा । किडनी, पेट और यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करने और उन्हें उपलब्ध बेहतरीन ट्रीटमेंट विकल्पों के साथ मदद करने के लिए हॉस्पिटल द्वारा यह आउटडोर

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी की बैठक आयोजित हुई , आगामी चुनाव पर हुई चर्चा देश प्रतिदिन राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी की बैठक दारूलशफा के ब्लाक-ए लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई जिलों से पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | आगामी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पार्टी के संस्थापक का संकल्प है कि प्रदेश का मुख्य मंत्री एक किसान संगठन का नेता होगा जो प्रदेश के साथ-साथ सभी किसानों, मजदूरों, महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं का कल्याण कर सकेगा। गत 74 वर्षो में इस प्रदेश व देश की हालत पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि 85 प्रतिशत जनता आज भी परेशान व पीड़ित है । इसीलिए भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी ) ने तीसरा विकल्प मोर्चा तैयार किया है जिसमें कई राजनेतिक दल मिलकर उत्तर प्रदेश की सरकार बनानें में सहयोग करेगें। अबकी न सपा न बसपा न भाजपा सरकार 2022 में बनेगी, किसानों, मजदूरों की सरकार ।

राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी की बैठक दारूलशफा के ब्लाक-ए लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई जिलों से पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | आगामी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पार्टी के संस्थापक का संकल्प है कि प्रदेश का मुख्य मंत्री एक किसान संगठन का नेता होगा जो प्रदेश के साथ-साथ सभी किसानों, मजदूरों, महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं का कल्याण कर सकेगा। गत 74 वर्षो में इस प्रदेश व देश की हालत पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि 85 प्रतिशत जनता आज भी परेशान व पीड़ित है । इसीलिए भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी ) ने तीसरा विकल्प मोर्चा तैयार किया है जिसमें कई राजनेतिक दल मिलकर उत्तर प्रदेश की सरकार बनानें में सहयोग करेगें। अबकी न सपा न बसपा न भाजपा सरकार 2022 में बनेगी, किसानों, मजदूरों की सरकार ।

भाजपा सरकार में जाति आधार पर हो रही कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़नः छेदीलाल प्रजापति ‘निराला’

लखनऊ, 25 नवम्बर 2021 । उत्तर प्रदेश में कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) के प्रमुख छेदीलाल प्रजापति ‘निराला’ ने आज उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की। विधानसभा घेराव को विफल करने के लिए यूपी सरकार और प्रशासन पीएस 4 के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और लखनऊ आने वाले कुंभारों को आज सुबह से अवैध हिरासत में ले रही है। मीरजापुर में रमेश चंद्र प्रजापति उर्फ पप्पू को सुबह से ही कोतवाली में बैठाए हुए है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के दौरान कुम्हार समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पिछले साढ़े चार सालों के दौरान उत्तर प्रदेश में कुम्हार समुदाय के करीब 60 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले दो सालों के दौरान कुम्हार समुदाय के लोगों के साथ हुई 15 घटनाओं में ही 19 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। ये घटनाएं यह बताती हैं की भाजपा की योगी सरकार में जाति आधार पर कुम्हारों की हत्या और उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों की बार-बार लिखित शिकायतों के बाद भी ना ही संगत धाराओं म

राजधानी लखनऊ में सोनी टीवी के ‘कामना – होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना’ के कलाकार मानव और आकांक्षा पहुंचे शो का प्रोमोशन करने

लखनऊ, भारतीय समाज में बड़ी शिद्दत के साथ यह बात मानी जाती है कि जितनी लंबी चादर उतने लंबे पैर। आसान शब्दों में कहें तो अपनी क्षमता के अनुसार जिंदगी जीना। लेकिन क्या आपको एक आलीशान जिंदगी जीने की चाहत नहीं करनी चाहिए? क्या मिडिल क्लास के संस्कारों और कभी खत्म ना होने वाली इच्छाओं के बीच एक सही संतुलन बना पाना मुमकिन है? मध्यमवर्ग की इसी दुविधा, जिसमें समाज की ऊंच-नीच के कारण बहुत-से सपने कैद होकर रह जाते हैं, को बखूबी दर्शाता है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो कामना – होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना। शो की शुरुआत के एक हफ्ते में ही जिंदगी की झलक दिखाता यह ड्रामा अपनी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है।‌ यह शो दर्शकों को एक मध्यमवर्गीय दंपति – मानव और आकांक्षा के सफर पर ले जाता है, जिनकी सोच एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इस शो की दिलचस्प कहानी की झलक दिखाने के लिए एक्टर्स चांदनी शर्मा (आकांक्षा) और अभिषेक रावत (मानव) आज नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया और इस शहर की समृद्ध संस्कृति का अनुभव किया। कॉकक्रो एंड शाइका एंटरटेनम

29 नवंबर से 26 दिसंबर तक होगा उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव

लखनऊ। मां गायत्री जन सेवा संस्थान’ एवं ‘भारतीय जनता स्वराज सेना सामाजिक संगठन’ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव 2021का आयोजन लखनऊ में आशियाना के सेक्टर जे स्थित कथा मैदान में 29 नवम्बर से 26 दिसंबर 2021 के बीच किया जाएगा। उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव-2021 की थीम उत्तर प्रदेश की सतरंगी इंद्रधनुषी विरासत को समर्पित होगी। इस दौरान दर्शकों, ग्राहकों एवं पर्यटकों को महोत्सव में उत्तर प्रदेश के साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा-संगीत, शिल्प, स्वाद एवं संस्कार का महासंगम देखने को मिलेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। अरुण प्रताप सिंह ने आगे बताया की उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव विगत चार वर्षों से हो रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव एव चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला में हस्तशिल्प महोत्सव 26 दिवसीय होगा, इसमें केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी ‘ योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत सभी 75 जनपदों के विशिष्ट उत्पादों

सैमसंग ने लखनऊ में प्रीमियम लार्ज स्क्रीन टेलीविज़न, हाई कैपेसिटी रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर बड़ा दांव लगाया

त्योहारों के मौसम में लोग अपने घरों को अपग्रेड करते हैं और उत्साह के साथ त्योहारों के लिए तैयार करते हैं। उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता सैमसंग के बड़ी स्क्रीन के टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशींस में अपग्रेड कर रहे हैं और अपने घरों में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी लेकर आ रहे हैं। इस ट्रेंड के चलते, भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने सितंबर माह में अपने 55 ईंच और उससे ऊपर के स्मार्ट टीवी में 93 प्रतिशत, साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर्स में 33 प्रतिशत और 9 किलोग्राम क्षमता से ऊपर की वॉशिंग मशींस में 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश में सैमसंग ने रेफ्रिजरेटर्स के लिए 39.3 प्रतिशत, टीवी के लिए 37.6 प्रतिशत का बड़ा बाजार अंश हासिल कर लिया है और वॉशिंग मशीन में 28.1 प्रतिशत तेज वृद्धि कर रहा है। इसलिए सैमसंग टीवी रेफ्रिजरेटर श्रेणियों में मार्केट लीडर बन गया है। मुदित अग्रवाल, डायरेक्टर, वैल्यू प्लस रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘त्योहारों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ रिटेलर्स इस सीज़न में उपभोक्ताओं की खर्च करने की बेहतर क्षमता का लाभ उठा रह