Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

वर्ल्ड नो टोबैको डे (विश्व तंबाकू निषेध दिवस) पर डॉक्टर्स, जन स्वास्थ्य समूहों और कैंसर पीड़ितों ने भारत सरकार से अपील की कि तंबाकू की खपत और कैंसर के मामलों के प्रसार को कम करने के लिए भारत के तंबाकू नियंत्रण कानूनों को मजबूत करे

  लखनऊ,  वर्ल्ड नो टोबैको डे (विश्व तंबाकू निषेध दिवस) के मौके पर डॉक्टर्स, जन स्वास्थ्य समूहों और कैंसर पीड़ितों ने सरकार से अपील की है कि तंबाकू नियंत्रण कानूनों को मजबूत करे ताकि तंबाकू की खपत और कैंसर के मामलों को मौजूदगी कम हो। संसदीय समिति की 139वीं रिपोर्ट की सिफारिश पर विचार करते हुए सरकार से यह मांग की गई है।  इंडियन कौसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैंसर से पीड़ित भारतीयों की संख्या 2022 के मुकाबले 2025 में में 26.7 मिलियन से बढ़कर 29.8 मिलियन होने की संभावना है। तंबाकू कैंसर का प्रमुख कारण है। मृत्यु के 6 से 8 प्रमुख कारणों के लिए तम्बाकू का उपयोग एक प्रमुख जोखिम कारक है और लगभग 40% गैर-संचारी रोग (एनसीडी) जिनमें कैंसर, हृदय-संवहनी रोग और फेफड़े के विकार शामिल हैं, सीधे तौर पर तम्बाकू के उपयोग के लिए जिम्मेदार हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसद की स्थायी समिति की 139वीं रिपोर्ट, "कैंसर देखभाल योजना और प्रबंधन: रोकथाम, निदान, अनुसंधान और कैंसर उपचार की सामर्थ्य" राज्यसभा/लोकसभा में प्रस्तुत की गई।  समिति ने पाया कि भारत में, तंबाकू का उपयोग

उत्तर प्रदेश के हजारों दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों का विनियमितीकरण अथवा समान कार्य समान वेतन दिये जाने का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 उत्तर प्रदेश के वन विभाग में तैनात दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है , जिनको वन विभाग के अधि कारियों द्वारा शासन के तमाम आदेशों तथा न्यायालयों के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है , जिससे उत्तर प्रदेश के वन विभाग में हजारों दैनिक कर्मचारी विनियमितीकरण से वंचित है । यह कि शासन द्वारा बार - बार आदेश अधिसंख्यक पद के लिये आदेश हुआ है जिसको वन विभाग के अधिकारी शासन के आदेश पर सरकार को गुमराह कर वन विभाग में दैनिक कर्मचारियों की संख्या शून्य कर अधिसंख्यक पद मांगने से इन्कार कर दिया गया , जिससे हजारों की संख्या में तैनात दैनिक वन कर्मचारी विनियमितीकरण से वंचित है । और भी कई मांगों को लेकर हजरतगंज स्थित बीएन सिंह की प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने की अपील की।

स्टेटिक ने लखनऊ में ईवी क्रांति का रास्ता खोला : फन रिपब्लिक मॉल में बनाया तेज चार्जिंग वाला स्टेशन

लखनऊ,  भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने लखनऊ में वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन आधारित ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां स्थित लोकप्रिय फन रिपब्लिक मॉल में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तेज चार्जिंग वाला स्टेशन स्थापित किया है। स्टेटिक ने इससे पहले हाल में ही यूपी के अन्य प्रमुख शहर बरेली में भी इसी प्रकार का चार्जिंग स्टेशन बनाया था। लखनऊ के इस नए चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट के दो डीसी तेज चार्जर लगाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक गन केवल लगभग 40 मिनट में ही इलेक्ट्रिक कार को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इतना ही नहीं, यहां एक साथ दो कारों को चार्ज किया जा सकता है।  स्टेटिक के इनवेस्टर एंड फ्रेंचाइज रिलेशंस विभाग के प्रमुख श्री इरफान कावूसा ने कहा, “हमें लखनऊ में फन रिपब्लिक मॉल में यह तेज चार्जिंग वाला स्टेशन तैयार करके बहुत खुशी हो रही है। फन रिपब्लिक, प्रतिष्ठित एस्सेल समूह की संपत्ति है, इससे यह खुशी दोगुनी हो गई है। मॉल की लोकप्रियता, ज्यादा से ज्यादा लोगों का यहां आना और इसकी बेहतर लोकेशन के कारण यह इस सार्वजनिक तेज ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

उ0 प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 25.05.2023 को अपने 13 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना स्व ० बाबू . बी ० एन ० सिंह के प्रतिमा के नीचे देकर अपनी मांगों का ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री उ 0 प्र 0 सरकार को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस सहायक आयुक्त के माध्यम से दिया गया जिसमें दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण किया जाय । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जो भर्ती पर रोक लगाया गया है उसे हटाकर भर्ती किया जाय । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1900 पे ग्रेड दिया जाय । वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों को शासन द्वारा पूर्व में नक्सल क्षेत्र में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर विनियमितीकरण किया जाय आदि 13 सूत्री मांग - पत्र पर महासंघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो माह नवम्बर में आन्दोलन करने के लिये महासंघ बाध्य होगा । आन्दोलन के दौरान जो भी क्षति होगी उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उ ० प्र ० सरकार की होगी । जनपद से आये हुए कर्मचारी नेताओं एवं प्रदेश के नेताओं में आक्रोश देखा गय

निर्माता शंकर नायडू अदुसुमिल्ली की फिल्म 'भारतीयन्स' भारतीय शहीदों को देगी साहसी श्रद्धांजलि

देशभक्ति की भावनाओं और गर्व का कोई मापदंड तय नहीं किया जा सकता। खासकर, भारत में जिस तरह लोग राष्ट्रवाद का आह्वान करते हैं वैसा कोई और नहीं करता। और सिनेमा से बेहतर कुछ भी नहीं है जो दर्शकों के दिलों को बेहद प्यार से भर दे। दर्शकों के लिए असरदार और आश्चर्यजनक सिनेमा प्रस्तुत करने वाले निर्माता शंकर नायडू अदुसुमिल्ली अपनी आगामी फिल्म 'भारतीयन्स' को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्वयं को एक गौरवशाली भारतीयन (भारतीय) कहते हुए डॉ शंकर भारत माता का पुत्र होने पर सम्मानित महसूस करते हैं। कई अवसरों पर उन्होंने भारत के प्रति अपने अटूट प्यार को व्यक्त किया है और यह फिल्म हिंदुस्तान के लिए एक ट्रिब्यूट है। यह आने वाली हिंदी फिल्म दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें निरोज़ पुचा, सुभा रंजन, सोनम थेंडुप बरफुंगपा, समायरा संधू, पेडेन ओ नामग्याल और राजेश्वरी चक्रवर्ती सहित कई मुख्य कलाकार हैं। फिल्म का पहला लुक 2022 की शुरुआत में जारी किया गया था, और यह देशभक्ति की भावना जगाता है। फिल्म की कहानी में सभी भावनात्मक तत्व हैं जो दर्शकों को अपने देश भारत पर गर्व महसूस कराएंगे। सूत्रों की मानें

मेदांता हॉस्पिटल ने जॉइंट रिप्लेसमेंट के बाद दर्द मुक्त जीवन हेतु, एक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

लखनऊ,  मेदांता अस्पताल लखनऊ में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को यह जानकारी दी गई कि ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के बाद कैसे वह अपने जीवन में नया बदलाव ला सकते हैं और दर्द मुक्त जीवन जी सकते हैं। इस कार्यक्रम का शीर्षक "रिवाइंड लाइफ़" रहा, जिसमें मरीजों, उनके परिजनों व चिकित्सकों समेत 100 से अधिक लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक मीडिया इंटरेक्शन के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसमें मेदांता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ राकेश कपूर ने लोगों को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के महत्व और इससे लोगों के जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉक्टर कपूर ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एक सुरक्षित और प्रभावशाली प्रक्रिया है, जिसके द्वारा लोगों को जीवन में नई आस मिलती है और स्वतंत्रतापूर्वक भविष्य में वह जीवन जी सकते हैं, उन्होंने बताया कि जो लोग ऑस्टियोआर्थराइटिस या जॉइंट से संबंधित समस्या से परेशान रहते हैं या फिर इस कारण उन्हें लगातार दर्द की समस्या

बड़ी भुय्यन माता मंदिर में श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ

लखनऊ। 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त आईआईएम रोड, बख्शी का तालाब क्षेत्र के सरौरा गांव स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर गुरूवार को एक बार फिर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का साक्षी बना। अवसर था यहां मंदिर परिसर में आयोजित श्री हनुमत महायज्ञ के शुभारंभ का। शंखों की तीव्र ध्वनियों के बीच मन—मस्तिष्क में साकारात्मक ऊर्जा का संचार करते मंत्रोच्चार के बीच अग्नि स्थापना के साथ इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। इससे पहले  गाजे—बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा (नगर परिक्रमा) निकाली गई।  जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि के नेतृत्व एवं आचार्य शिवाकांत द्विवेदी के साथ आचार्य अनिल पाण्डेय व अन्य प्रख्यात पुरोहितों द्वारा यहां विधि—विधान से पूजन अर्चन किया गया। वहीं माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि ने बताया कि 26 मई से तीन जून तक प्रत्येक दिवस यहां प्रातः सात बजे पूजन, दोपहर तीन बजे हवन और भागवत कथा सायं सात बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के आयोजन के साथ इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो जाएगा। व

लखनऊ में SGL Labs ने पहली अंतरराष्ट्रीय डायमंड सर्टिफिकेशन लैब की शुरुआत की*

  SGL लंदन और न्यूयॉर्क में मुख्यालय के साथ दुनिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली डायमंड सर्टिफिकेशन लैब है, जिसने 24 मई, 2023 भारत की 16वीं लैब लखनऊ में खोलने की घोषणा की है डायमंड सर्टिफिकेशन उपभोक्ताओं को आश्वासन और मूल्य प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एस जी एल लैब्स के   श्री चिराग सोनी-  डायरेक्टर एण्ड को फाउंडर (एसजीएल लैब्स) शिरीन बंदूकवाला -डायरेक्टर एण्ड को फाउंडर (एसजीएल लैब्स) श्री जिगर वोरा - (सीईओ एस जी एल लैब्स) लखनऊ में अपनीअंतरराष्ट्रीय डायमंड सर्टिफिकेशन लैब की शुरुआत करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होने बताया की पहली लखनऊ में अपनी अंतरराष्ट्रीय मानक लैब खोलकर, SGL Labs का उद्देश्य उस विशेषज्ञता और भरोसे को लाना है। जिसके लिए हम उत्तर प्रदेश के दिल में जाने जाते हैं। हमें वैज्ञानिक उपकरणों के साथ पहली अंतरराष्ट्रीय लैब होने पर गर्व है, जो लखनऊ में उपस्थिति स्थापित करने के लिए प्राकृतिक और लैब में विकसित हीरों के बीच की पहचान कर सकती है, जो हमारे वैश्विक नेटवर्क के विस्तार और उभरते बाजारों में ग्राहकों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। लख

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ विशाल भंडारा एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम

ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट समाज में शांति, सद्भाव एवं समरसता का संचार कर सशक्त राष्ट्र की स्थापना हेतु विगत वर्षा की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार दिनांक 23/05/2023 को अपरान्ह 12 बजे से रात्रिकालीन 12 बजे तक विशाल भण्डारा एवं आध्यात्मिक चेतना समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेममूर्ति परम पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज का आर्शीवचन, भजन संध्या, भक्तिमय झंाकियाॅ, भव्य आरती के साथ-साथ समाज को अभिप्रेरित कर रहे महान विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। प्रत्येक वर्ष की भाति प्रातः नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक सुन्दरकाण्ड पाठ तथा हनुमान जी की आरती के साथ भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। भण्डारे का उद्घाटन करते हुए माननीय न्यायमूर्ति श्री रंगनाथ पाण्डेय जी ने कहा सेवा सहायता समर्पण त्याग एवं सहयोग के साथ-साथ भण्डारे एवं आध्यात्मिक चेतना समागम का कार्यक्रम ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के बहुमुखी उद्देश्यों एवं सामाजिक समरसता तथा राष्ट्र की सशक्तता के प्रति संकल्प को स्थापित करती है।

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा 98 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया

  भारत अनेक संस्कृतियों का देश है यहां अनेक संस्कृत में विद्यमान हैं इन्हीं में हिंदू धर्म का अपना अलग ही महत्व है हिंदू धर्म में अनेक संस्कार की जाते हैं जिनमें एक उपनयन यगोपवित संस्कार प्रमुख है लखनऊ में अपनी संस्कृति की रक्षा हेतु अनेक संगठन विद्वान हैं इन्हीं में एक संगठन अखिल भारतीय ब्रह्म समाज है जो अपनी अलग कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध है यह संस्था वर्ष पर अनेक सामाजिक कार्य कर्मों का आयोजन करता रहता है जैसे होली मिलन समारोह मेधावी बच्चों का सम्मान हरियाली तीज यगोपवित संस्कार आदि इस वर्ष यज्ञोपवीत संस्कार 21 मई 2023 को लखनऊ स्थित गोमती तट पर झूलेलाल वाटिका में आदि शंकराचार्य आश्रम में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में 98 बटुकों का उपनयन संस्कार विधिवत हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की भव्यता पूरे शहर में चर्चा का विषय रहा सभी लोगों ने कार्यक्रम की फूलपुर प्रशंसा की सभी बटुक अपने परिवार के साथ संस्कार में सलीम रहे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष सीपी अवस्थी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हम लोग लोगों के सहयोग से आयोजित करते हैं हमारा मूल उद्देश्य अपने

श्रीनिवास वेलमकोंडा और नुसरत भरुचा आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म ' छत्रपति के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे लखनऊ

   लखनऊ, एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर का आधिकारिक हिंदी रीमेक ' छत्रपति ' 12 मई 2023 को पूरे भारत में रिलीज के लिए तैयार है , और इसका बुखार अपने चरम पर है । पेन स्टूडियोज के डॉ . जयंतीलाल गाडा द्वारा निर्मित , ' छत्रपति ' का ट्रेलर दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और स्टोर में मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ देता है । फिल्म के प्रमुख सितारे श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा , जो प्रचार में व्यस्त हैं , उनकी एक साथ केमिस्ट्री के लिए काफी प्रशंसा की जा रही है । बड़े शहरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म के दो प्रमुख सितारे अब लखनऊ पहुंच गए हैं , जहां फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं . अभिनेताओं ने रिक्शा की सवारी करते हुए प्रसिद्ध बड़ा इमामबाड़ा में एक अनूठी प्रविष्टि की , जो उनके प्रशंसकों के लिए एक सुखद आश्चर्य था । श्रीनिवास और नुसरत लखनऊ की अपनी यात्रा को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी , क्योंकि उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया और टुंडे कबाब , पान आदि का स्वाद लिया और शहर के प्रसिद्ध स्थानों का पता लगाया हैं । तेलुगु सुपरस्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा के बड़े बॉलीवुड ड

जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी ने लकी ड्रा विजेता को सौंपी शानदार उपहार

  • महिंद्र सिंह को मिली मारुति इग्निस कार  • शशि सिंह को सौपी होंडा एक्टिवा की चाभी और मोहम्मद हैदर को मिला आईफोन • 2 अप्रैल से शुरू हुए ज्वेलरी सेल में ग्राहकों को हर ₹35 हजार रुपये की खरीदारी पर मिला था एक लकी ड्रा कूपन लखनऊ, जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी द्वारा आयोजित अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर 2 अप्रैल से 28 अप्रैल की सेल के दौरान अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित स्टोर्स पर आयोजित लकी ड्रा के विजेता महिंद्र सिंह को सौंपी मारुति इग्निस कार की चाबी, शशि सिंह ने जीती होंडा एक्टिवा और मोहम्मद हैदर को मिला आईफोन। ज्वेलरी फेस्टिवल के दैरान प्रत्येक 35 हजार रुपये की खरीददारी पर एक लकी ड्रॉ कूपन दिया गया था।   जुगल किशोर ज्वैलर्स बॉय राजन रस्तोगी के श्री राजन रस्तोगी ने कहा, "हम लकी ड्रा के विजेताओं को उनके उपहार सौंपते हुए बेहद उत्साहित हैं और लकी ड्रा के विजेता महिंद्र सिंह को कार, शशि सिंह को एक्टिवा और मोहम्मद हैदर को आईफोन की प्राप्ति पर शुभकामनाएं देते हैं। इस ज्वेलरी सेल का आयोजन हमने अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित हमारे स्टोर्स के ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन