Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

स्कूल की बजाय घूमने निकली नाबालिग छात्रा का दोस्त के सामने गैंगरेप

बिहार: बिहार के पटना में स्कूल जाने की बजाय दोस्त के साथ पटना घूमने निकली नाबालिग छात्रा से गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि नौबतपुर-फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बीच पीड़िता को अगवा कर दरिंदों ने उसके दोस्त के सामने ही अस्मत लूटी। विरोध करने पर बंधक बनाकर छात्रा के दोस्त की पिटाई भी की गई। बाद में छात्रा को फुलवारीशरीफ में छोड़कर उसका दोस्त भी भाग निकला। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने पीड़िता के दोस्त सुबोध (20) समेत तीन आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह घटना तब सामने आयी, जब सोमवार को नवादा मोड़ के नजदीक एक नाबालिग छात्रा खून से लथपथ पड़ी हुई थी। सूचना पर फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी रफीकुर्ररहमान मौके पर पहुंचे और पीड़िता को एम्स में भर्ती कराया। बाद में महिला दारोगा ने पीड़िता से पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि वह नौबतपुर क्षेत्र के रहने वाले अपने दोस्त सुबोध के साथ पटना आ रही थी। रास्ते में ही दरिंदों ने उसे अगवा कर लिया।  बांसबाड़ी के पीछे ले जाकर आरोपितों ने मेरे दोस्त को बंधक बना लिया। इसके बाद बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपि...

अगले महीने से बढ़ सकता है आपका बिजली बिल

अगले महीने से आपका बिजली बिल बढ़ सकता है या फिर आपको ज्यादा कटौती का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बिजली उत्पादक कंपनियों ने इसका वितरण करने वाली कंपनियों से अग्रिम भुगतान करने का निर्देश दिया है और इसका सीधा असर ग्राहकों पर भी पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों से कहा है कि वे भुगतान की गारंटी के तौर पर लेटर ऑफ क्रेडिट बनाए रखें ताकि बिजली पैदा करने वाली कंपनियों को भुगतान में दिक्कत न हो। यह नियम एक अगस्त से लागू होना है। यह फैसला इस वजह से लिया गया है क्योंकि वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का बकाया बढ़ता ही जा रहा है और इससे बिजली उत्पादक कंपनियां परेशान हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली उत्पादक कंपनियों को भी कोयला आपूर्ति के लिए कोल इंडिया को अग्रिम भुगतान करना पड़ रहा है। डिस्कॉम लगातार चार-पांच माह पैसे दिए बिजली खरीदते रहते हैं। ऐसे में अगर डिस्कॉम भुगतान नहीं करते हैं तो उत्पादक कंपनियां लेटर ऑफ क्रेडिट को भुना सकती हैं या आपूर्ति बंद कर सकती हैं। यूपी, तमिलनाडु जैसे राज्यों पर असर दिखेगा :   रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि डिस्कॉ...

सरकार व्यापारियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाएगी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय 'राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना करेगा। यह बोर्ड सरकार को व्यापारियों पर नियमों के अनुपालन के बोझ को कम करने और व्यापारियों के लिए कोष की उपलब्धता बढ़ाने पर सुझाव देगा। मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार इस बोर्ड में चेयरमैन और 15 तक सदस्यों को मनोनीत करेगी। इन 15 सदस्यों में से पांच खुदरा व्यापार से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी रखने वाले लोग हैं। शेष व्यापारी संघों से होंगे। यह बोर्ड सरकार को व्यापारियों से संबंधित कानून को सरल करने के बारे में भी सुझाव देगा। साथ ही बोर्ड व्यापारियों के लिए सुरक्षा लाभ मसलन बीमा, पेंशन और स्वास्थ्य सेवा संबंधी सुझाव भी देगा। अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार और व्यापारियों के बीच सही तरीके से बातचीत को एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित किया जाएगा। 

तीन बार के ओलंपिक विजेता बलबीर सिंह सीनियर अस्पताल में भर्ती

94 साल के बलबीर सीनियर ने हॉकी में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने वर्ष 1948 में लंदन ओलंपिक, 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक तथा 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी बलबीर सिंह सीनियर को बीमार होने के बाद दोबारा यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके नाती कबीर ने पीटीआई से कहा कि उन्हें सोमवार से यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है।  पीजीआईएमईआर में आने से पहले 94 वर्ष के महान हॉकी खिलाड़ी एक हफ्ते तक मोहाली के निजी अस्पताल में थे। जनवरी में भी उन्हें 108 दिन तक पीजीआईएमईआर में रखा गया था जहां उनका निमोनिया का उपचार हुआ था।  कबीर ने कहा कि फिर से उन्हें इसी से परेशानी हुई लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, ''उनकी हालत अब ठीक है।'' ओलंपियन बलबीर के इलाज के लिए 5 लाख की मदद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर के इलाज के लिए पांच लाख रुपए की राशि जारी की है। खेल विभाग की निदेशक एवं मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान...

ATP Ranking: सुमित नागल पहली बार पहुंचे शीर्ष 200 में

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में 11 स्थानों के सुधार के साथ पहली बार शीर्ष 200 में पहुंचे। वहीं रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन दो स्थान नीचे खिसक कर 90वें पायदान पर चले गए हैं। नागल के नाम 264 रेटिंग अंक है, जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 196वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस रैंकिग में रामकुमार रामनाथन ने 30 स्थान का सुधार किया और 284 रेटिंग अंक के साथ 182वें स्थान पर है। प्रजनेश गुणेश्वरन एकल में शीर्ष 100 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। बोपन्ना अब विश्व टेनिस रैंकिंग में 45वें नंबर पर हैं, जबकि पिछले सोमवार से पहले भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज रहे दिविज शरण 46वें स्थान पर बने हुए हैं।  दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी युगल रैंकिंग में 72वें स्थान पर बरकरार हैं। जीवन नेदुचेझियन (तीन पायदान ऊपर 83वें) और पुरव राजा (एक पायदान नीचे 85वें) शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।  महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना अब भी भारतीयों में शीर्ष पर है। ...

रोहित शर्मा के अनफॉलो करने और अनुष्का के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानिए क्या बोले विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा से मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि 'झूठ परोसने वाले लोगों का खिलाड़ियों की निजी जिंदगियों को लेकर रवैया अपमानजनक है।' कोहली ने कहा ,'मैं हैरान हूं। इस तरह की खबरें सरासर बकवास हैं। मैं ऐसे कार्यक्रमों में गया जहां हमारी तारीफ हुई और यहां झूठ परोसा जा रहा है। तथ्यों की अनदेखी हो रही है और अच्छी बातों को कोई देख ही नहीं रहा। लोग मनगढंत बातें कह रहे हैं। दिमाग में ऐसी बातें डाली जा रही हैं मानो वे सच हों।' गौरतलब है इन अटकलों को तब और हवा मिली जब रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। विराट कोहली ने इस बारे में कहा,'मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं। निजी जिंदगी को बीच में घसीटा जा रहा है। यह एक समय के बाद अपमानजनक हो जाता है। मैं 11 साल से और रोहित 10 साल (12 साल) से खेल रहा है। यह अजीब है कि लोग बाहर से इस तरह की बातें गढ रहे हैं।' '...

विराट की कप्तानी बरकरार रखने के लिए चयनकर्ताओं पर भड़के सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने पर आपत्ति जताई है। सुनील गावस्कर का मानना हैं कि विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाए रखने से पहले एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी। अंग्रेजी अखबार मिड-डे के लिए लिखे गए अपने लेख में गावस्कर ने कहा, 'अगर उन्होंने (चयनकर्ता) वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी बैठक के कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं?' सुनील गावस्कर ने विराट को कप्तान बरकरार रखने के फैसले पर खड़े किए सवाल सुनील गावस्कर ने लिखा, 'मेरी जानकारी के मुताबिक विराट कोहली विश्व कप तक के लिए ही कप्तान थे और इसके बाद उनके भविष्य पर फैसला होना था। उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखने से पहले चयनकर्ताओं को इस मसले पर बैठक बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह बैठक सिर्फ पांच मिनट ही चलती, लेकिन ऐसा होना चाहिए था।' गौरतलब है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए ...

IIT कैंपस में मां, बेटे और बहू की सामूहिक खुदकुशी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली: आईआईटी के बॉयो-केमेस्ट्री विभाग में सीनियर लैब टैक्निशियन गुलशन कुमार, उनकी पत्नी सुनीता और मां कांता के शवों का रविवार को मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं और गुलशन की मौत में करीब तीन घंटे का अंतर है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्नी और मां को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर गुलशन ने फांसी लगाई होगी। रविवार को तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत का कारण गले में फंदा लगाकर लटकने से हुई मौत को बताया गया है। तीनों मृतकों के शरीर पर अन्य किसी भी तरह की चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। अब पुलिस गुलशन के ऑफिस में उसके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। ऑफिस से लौट कर लगाई फांसी :  पुलिस पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से मिली जानकारी के बाद मान कर चल रही है कि शुक्रवार को गुलशन के ऑफिस जाने के बाद सुनीता और उसकी सास कांता देवी के बीच झगड़ा हुआ होगा। झगड़े के बाद सुनीता ने सबसे पहले फांसी लगाई और फिर उसकी मौत के बाद कांता देवी ने दूसरे बेडर...

विष्णुपुरी के साईं समृद्धि अपार्टमेंट में आग से गृहस्थी हो गई राख

कानपुर : विष्णुपुरी में सोमवार तड़के अपार्टमेंट में रहने वाले केमिकल कारोबारी के किचन में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने उन्हें जानकारी दी, इसके बाद वह बाहर भागे। सूचना पर कोहना पुलिस के साथ ही अलग-अलग फायर स्टेशन से पहुंचीं तीन गाड़ियों ने परिजनों को बाहर निकालकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। विष्णुपुरी स्थित साईं समृद्धि अपार्टमेंट के द्वितीय तल पर केमिकल कारोबारी इकबाल हुसैन परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार तड़के सभी सो रहे थे तभी किचन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पीएनजी पाइप लाइन भी फट गई। अपार्टमेंट के डक से होते हुए ऊपर रहने वाले जैन परिवार के किचन में जा पहुंची। धुआं और लपटें उठती देखकर परमार दीक्षित व जैन परिवार ने दरवाजा पीटकर इकबाल हुसैन के परिजनों को जगाया। घर में आग लगी देखकर इकबाल की पत्नी नसीम, बेटा वसीम और बहू जान बचाकर बाहर भागे। पड़ोसियों की सूचना पर कोहना पुलिस के साथ ही कर्नलगंज, लाटूश रोड और फजलगंज से एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची। जवानों ने सीढ़ी लगाकर ग्लास तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। करीब पौन घंटे की...

टेनिस:इटली में जीत से चमके शहर के अवनीश

मुरादाबाद। महानगर के टेनिस खिलाड़ी अवनीश रस्तोगी ने इटली में आयोजित टेनिस प्रतियोगिता में मैच जीतकर अपनी चमक बिखेरी। अवनीश ने अपने जोड़ीदार इटली के एंटोनियो मसारो के साथ खेलते हुए प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को पांच चार चार दो से पराजित किया। अवनीश के साथ इटेलियन पार्टनर एंटोनियो ने अगले राउंड के लिए अपना रास्ता साफ कर लिया। रविवार को अवनीश रस्तोगी ने इटली के फुलवियो सिल्वेस्त्रो के खिलाफ अपना सिंगल मैच छह तीन के अंतर से जीत लिया था।

बीएड में गरीब सवर्णों को नहीं मिला 10 प्रतिशत आरक्षण : बरेली

राजधानी समेत प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया। बीएड पाठ्यक्रम में इनके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू ही नहीं किया गया है। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने का हवाला देकर गेंद शासन के पाले में डाल दी है। शासन ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया।  विधान परिषद के सदस्य जयपाल सिंह 'व्यस्त' और विधान परिषद के सदस्य अरुण पाठक ने इस पर सवाल भी उठाया है। 10 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू किए जाने की मांग उठाई है।  मंजूरी दी गई लेकिन लागू नहीं किया  बीएड दाखिले के लिए संयुक्त राज्य प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2019 की जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय को सौंपी गई । करीब सवा दो लाख सीट के लिए पांच लाख के आसपास अभ्यर्थी शामिल हुए। बीएड समेत गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। जिसकी मंजूरी एनसीटीई ने भी दे दी। लेकिन, इसे लागू नहीं किया गया। कॉलेज संचालकों का कहना है कि जबतक विश्वविद्यालय अनुमति नहीं देगा वह इस कोटे में दाखिले ही नहीं ले पाएंगे। गौरतलब है कि अगर बीएड में भी इसी सत्र से 10 प्रतिशत आरक्...

तीन अगस्त को अयोध्या आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथप्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

3 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा प्रस्तावित किया गया है। राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस के पुण्यतिथि में होंगे शरीक। तीन अगस्त को दिगंबर अखाड़ा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन अगस्त को ही निर्माणाधीन राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सकते हैं। गुप्तार घाट पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। अयोध्या में लगने वाली विश्व की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा के जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा मुकेश मेश्राम ने मेडिकल कॉलेज का  निरीक्षण किया और बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।    

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता कार एक्सीडेंट केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का केस दर्ज

उन्नाव रेप पीड़िता की कार एक्सीडेंट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस ने हत्या और हत्या की साजिश के तहत इनके खिलाफ मुकदमा किया है। गौरतलब है कि रविवार को उन्नाव बलात्कार पीडिता जिस कार में जा रही थी, उसमें उसके परिवार के लोग और वकील भी सवार थे। कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पीडिता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार से ट्रक ने मारी टक्कर घटना के बाद लखनऊ से विधि विज्ञान विशेषज्ञ और जिले की फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया । पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख पुती थी। कालिख साफ करने पर ट्रक का नंबर यूपी-71 एटी 8300 स्पष्ट हो सका। पीड़िता का परिवार जा रहा था रायबरेली पीड़िता का परिवार रविवार को रायबरेली जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहा था। कार सवार दुष्कर्म पीड़िता और दो महिलाएं अपने अधिवक्ता के साथ आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क पर आड़ा ति...

जनप्रतिनिधियों के लिए मंडल में बने विशेष कोर्ट - कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह

हमेशा जनता के हितों के लिए अपनी आवाज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बुलंद करने वाले कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक नई मांग उठाई है। उन्होंने अब सांसदों और विधायकों के हित की आवाज उठा रहे हैं सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने कहा किसांसदों और विधायकों पर आपराधिक माम लों के लिए प्रयागराज में ही केवल एक विशेष न्यायालय है। इससे दूरदराज से आने वाले विधायकों और सांसदों के समय से न पहुंच पाने पर दंडात्मक आदेश जारी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबसे आसान तरीका है कि मंडल स्तर पर विशेष कोर्ट की स्थापना की जाये। कैसरगंज सांसद ने कहा कि सांसदों और विधायकों का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री से मिलकर इसकी मांग उठाएगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि दूरी और मामलों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में एक न्यायालय पर्याप्त नहीं है। इसलिए मंडल स्तर पर विशेष कोर्ट की स्थापना उचित होगी।