Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

शालीमार गेट-वे मॉल में लगा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, ग्रीन और क्लीन एनर्जी पर जोर

  इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वागत की अब मॉल्स भी कर रहे तैयारी शॉपिंग करने और मूवी देखने वालों के लिए समय की होगी बचत लखनऊ, इलेक्ट्रानिक व्हीकल के बढ़ते प्रयोग के चलते अब मॉल्स भी इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के शालीमार गेट-वे मॉल ने राजधानी वासियों की सुविधा के लिए अपने पार्किंग एरिया में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस स्थापित किये हैं। इस पहल से शालीमार गेट-वे मॉल ग्रीन और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में अपना अहम योगदान सुनिश्चित कर रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से शालीमार गेट-वे मॉल में अपनी ईवी गाड़ियों से आने वाले शॉपर्स और सिनप्रेमियों बहुत बड़ी राहत मिलेगी। जब वे शॉपिंग कर रहे होंगे या कोई मूवी देख रहे होंगे, उस दौरान उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज हो रही होगी। अभी गेट-वे मॉल में एक सिंगल गन और एक डबल गन वाला ईवी चार्जिंग यूनिट लगाया गया है। जिनकी सहायता से हर रोज 6 से 8 ईवी गाड़ियां चार्ज की जा सकेंगी। शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ ने बताया, " वर्तमान में पर्यावरण को लेकर तमाम चुनौतिया हमारे सामने, इसलिए पर्यावरण का संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत के

महर्षि कश्यप निषाद जयन्ती पर आयोजित " नशामुक्ति कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

 2023 महर्षि कश्यप निषाद जयन्ती , होली मिलन , सद्भावना सहभोज एवं समाजोत्थान नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र , रूम गेट , घण्टाघर , चौक , लखनऊ पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर मा ० सासंद लोकसभा राज्यमंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही । आयोजित कार्यक्रम में समाज को सानिध्य देने के लिये विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद मा0 बाबूराम निषाद कैबिनेट मंत्री , उ 0 प्र 0 सरकार , डा ० संजय निषाद , प्रदेश अध्यक्ष , पिछड़ा वर्ग , पूर्व सदस्य विधान परिषद डा ० राजपाल कश्यप , राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप, जगदीश कुमार, कृष्ण मोहन, दुर्गेश कुमार, भगवान दीन कश्यप, कैलाश कुमार एवं श्री उत्तम प्रकाश कश्यप जी की सराहनीय उपस्थिति रही है । कार्यक्रम को एकता का रूप देने के लिये लखनऊ नगर की अनेक कश्यप / निषाद संस्थाओं समितियों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम में आये हुए बिरादरी स्वजातीय समाज परिवारों के सदभावन भोज की

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना के अंतर्गत दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद।

रिटायर्ड सीओ शैलेंद्र बहादुर सिंह के बच्चे स्वतंत्र और सत्येंद्र द्वारा कुलदीप पाल की प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा किया गया। जबकि पीड़ित कुलदीप पाल का कहना है कि उनके पास प्रॉपर्टी के सारे कागज़ है और प्रॉपर्टी पर कोर्ट के स्टे ऑर्डर भी है। इसके बाद भी स्वतंत्र और सत्येंद्र द्वारा प्रोपर्टी पर जबरन कब्जा करके रखा है। जबकि कुलदीप पाल में मुख्यमंत्री जी से मिलकर पूरे मामले की de चुके हैं। और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें भी आश्वासन दिया गया था कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा परंतु अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। वह शासन प्रशासन में जाकर अपनी प्रॉपर्टी पर अपना कब्ज़ा लेने की मांग निरंतर कर रहें हैं।

ममता चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर टीवी से पीड़ित 51 बच्चों को गोद लिया

   ममता चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर टी.बी. से पीड़ित 51 बच्चों को गोद लिया l श्री राजीव मिश्रा जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि वह उन 51 बच्चों की चिकित्सा तब तक कराते रहेंगे जब तक वो बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाएंगे l इसके अलावा श्री राजीव मिश्रा जी ने बताया की ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के जन कल्याणकारी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे l जन्मदिन के शुभ अवसर पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी देवाशीष देव ने श्री राजीव मिश्रा जी को अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी l सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्री राजीव मिश्रा जी को उनके आवास पर आकर जन्मदिन की बधाई दी l

इंदिरा नगर जैन मंदिर में जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया गया

  लखनऊ ,  चैत शुक्ल त्रियोदशी के पावन दिन जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक इंदिरा नगर जैन मंदिर में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । आज प्रातः काल से ही जैन मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली । सर्वप्रथम जैन मंदिर से एक प्रातः एक प्रभात फेरी निकाली गई । जो मंदिर जी से प्रारम्भ हो कर मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर जी वापस आई । जिसने महिलाओं बच्चों ने महावीर भगवान के जयकार लगाते हुए हिस्सा लिया । तत्पश्चात् श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई ।  भगवान महावीर स्वामी की शान्ति करने का सौभाग्य नवयुवक मंडल को प्राप्त हुआ । भगवान को पालने में बैठाकर झुलाने का सौभाग्य श्रीमान नितिन जैन परिवार को प्राप्त हुआ । जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया की कल प्रातः मुनि श्री पुण्य सागर जी महाराज १४ पिच्छी संघ सहित jainnmandir में पधार रहे हैं । उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने जैन समाज कार्यक्रम में शिरकत की एवं अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।  इस अवसर पर अनूप जैन पवन जैन अनुरोध जैन अतिशय जैन आयुष जैन अरविंद जैन ऋषभ जैन उ

87 साल के बुजुर्ग की पैतृक संपत्ति पर भूमाफिया करना चाहते हैं कब्जा पीड़ित बुजुर्ग मुख्यमंत्री से कर रहे हैं मदद की गुहार

लखनऊ। सचिवालय से रिटायर्ड 87 साल के बुजुर्ग हीरा सिंह की बीघे की जमीन को भूमाफिया राम मिलन सिंह जबरन बैनामा करना चाहता है।इसको लेकर  ज्ञापन देकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री  से  गुहार लगाई लगाई है। भू माफिया के परेशान बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। मामला राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में दाउदनगर का है। जहां खसरा संख्या 0268 की डेढ़ बीघे जमीन को भूमाफिया राममिलन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। विरोध जताने पर जमीन के असली मालिक बुजुर्ग हीरा सिंह को जानमाल की धमकी दी जा रही है। 87 साल की उम्र में हीरा सिंह ठीक से सुन भी नहीं पा रहे हैं और चलने में असमर्थ हैं।  चार साल पहले पत्नी के इलाज के लिए हुआ था सौदा बुजुर्ग हीरा सिंह अपनी और परिवार की जीविका पेंशन के भरोसे चला रहे हैं। 2019 में उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हुई तो उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। मजबूरी में उन्होंने अपनी जमीन को बेचने का निर्णय लिया। बुजुर्ग हीरा सिंह ने जमीन बेचने के लिए गांव के ही अपने पुराने जानने वाले राम मिलन सिंह से मुलाकात की। राम मिलन सिंह ने अच्छे रेट में जमीन को विकवाने का वादा

सपा मेयर प्रत्याशी को लेकर हुआ मंथन, पूरी ताकत से लड़ेगी मेयर एवं नगर निगम का चुनाव

 लखनऊ ,समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा आगामी नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव के संचालन हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी मा0 विधायक फरीद महफूज किदवाई, मा0 विधायक सुरेश यादव एवं मा0 विधायक अमिताभ बाजपेई की अध्यक्षता में पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों के साथ जिला एवं महानगर के अध्यक्ष एवं महासचिव के उपस्थिति में जनपद लखनऊ के मेयर प्रत्याशी को लेकर मंथन किया गया।  बैठक में नियुक्त किये गये प्रभारियों द्वारा कहा गया कि जनपद लखनऊ में जर्जर सड़कें, जगह-जगह पर जलभराव, गंदगी के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली गाडियां भी न के बराबर जाती हैं, जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा रहता है। इसके लिए समाजवादी पार्टी द्वारा शिक्षित, ईमानदार, जुझारू एवं कर्मठ महिला मेयर प्रत्याशी बनाने का संकल्प लिया गया।      आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, गोमती यादव, श्याम किशोर य

जी-20 के तर्ज पर युवाओं के लिए होगा Y20 कार्यक्रम

भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आगामी Y 20 कार्यक्रम के निमित्त आज भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय निराला नगर में प्रेस वार्ता की गई युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश से प्रवासी के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा जी प्रेस वार्ता करेगे । सौरभ भूषण शर्मा  ने बताया इस बार G 20 समूह की कमान कीर्तिकारी एवम् यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अध्यक्षता का दायित्व भारत को सौंपा गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस ध्येय पथ के साथ ही एक और कार्यक्रम का सुमेलन कर, युवा जोश को और अधिक ऊर्जा, सकारात्मकता, नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल की है। जिसे Y 20 का उनवान दिया गया है। यह कार्यक्रम माननीय  प्रधान सेवक श्री मोदी जी के युवा सोच व युवा के प्रति सोच दोनों का ही साकारात्मक घोतक है। बीच के कालखंड में भारतवर्ष का गैरमुल्कों के वासी सपेरों का देश कहकर न केवल हमारी पहचान बताते थे अपितु उपहास उड़ाने का भी कार्य करते थे परन्तु पंत प्रधान श्री मोदी जी के कुशल व करिश्माई नेतृत्व ने अब भारत

चिनहट ग्राम धावा तहसील लखनऊ मेबाला जी महिमा इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ने अवैध प्लाटिग से लोगो का करोड़ों रुपए हडपा

  लखनऊ,आरोपी राज यादव पैसे मागने पर लोगो को डरा धमका रहा, एफआईआर के बाद फरार  लखनऊ। राज यादव जैनपुर निवासी जो लखनऊ मे 9 जुपिटर रियल स्टेट कंपनी मे नौकरी 2015, 16 मे करता था। उसने 2017 में अपनी कम्पनी बाला जी महिमा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली। राज यादव और इनकी कम्पनी के लोगो ने चिनहट के पास ग्राम धावा तहसील लखनऊ मे खसरा नम्बर 455 बंजर जमीन के पेपर बनाकर शिवसिटी नाम से प्लाटिग करने लगे। इस जमीन पर एक शिवजी का मंदिर  अभी निर्माणाधीन है। ग्राहक जो जमीन खरीदते उसका पैसा बाला जी महिमा  इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड जिसके डायरेक्टर राज यादव है, कि कंपनी  से किसान को जाता था। कुछ लोगो ने रजिस्ट्री भी करा ली थी। जिसमें राज यादव गवाह है। राज यादव की कंपनी में काम करने वाली महिला मोती देवी ने भी अपने कमीशन का दो लाख 25 हजार और दो लाख रुपए कैश कंपनी में प्लाट लेने के लिए दिया। कुल 4 लाख 25 हजार रुपए की जमीन खरीदी और अपने करीबियो को भी जमीन खरीदने के लिए कंपनी को जमीन के लिए पैसे दिलवाया। मोती देवी को बाद मे पता चला की यह जमीन खसरा नम्बर 455 पर न्यायालय द्वारा स्टे लिया गया है।

सचिवालय से रिटायर्ड बुजुर्ग की जमीन पर दबंग का कब्जा, 60 लाख की जमीन को 4 लाख में धोखे से लिखवाया ज्ञापन देकर पीड़ित ने सीएम से लगाई गुहार

लखनऊ। सचिवालय से रिटायर्ड 87 साल के बुजुर्ग हीरा सिंह की बीघे की जमीन को भूमाफिया राम मिलन सिंह जबरन बैनामा करना चाहता है।इसको लेकर  ज्ञापन देकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री  से  गुहार लगाई लगाई है। भू माफिया के परेशान बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। मामला राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में दाउदनगर का है। जहां खसरा संख्या 0268 की डेढ़ बीघे जमीन को भूमाफिया राममिलन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। विरोध जताने पर जमीन के असली मालिक बुजुर्ग हीरा सिंह को जानमाल की धमकी दी जा रही है। 87 साल की उम्र में हीरा सिंह ठीक से सुन भी नहीं पा रहे हैं और चलने में असमर्थ हैं।  चार साल पहले पत्नी के इलाज के लिए हुआ था सौदा बुजुर्ग हीरा सिंह अपनी और परिवार की जीविका पेंशन के भरोसे चला रहे हैं। 2019 में उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हुई तो उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। मजबूरी में उन्होंने अपनी जमीन को बेचने का निर्णय लिया। बुजुर्ग हीरा सिंह ने जमीन बेचने के लिए गांव के ही अपने पुराने जानने वाले राम मिलन सिंह से मुलाकात की। राम मिलन सिंह ने अच्छे रेट में जमीन को विकवाने का वादा

राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में हुआ अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा वादा निभाओ रैली एवं एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

   अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ , नयी दिल्ली के तत्वाधान में अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ , यूपी ईकाई द्वारा इको गार्डन लखनऊ में " वादा निभाओ महारैली " एवं एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के 42000 मनरेगा कर्मियों जिसमें ( ग्राम रोजगार सेवक , एपीओ , तकनीकी सहायक , लेखा सहायक , कंप्यूटर ऑपरेटर , सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर ) आदि मनरेगा कर्मी उपस्थित हुए । वादा निभाओ महारैली की अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू हेमंतराव जी ने की मुख्य अतिथि श्री चिदानंद कश्यप , राष्ट्रीय महासचिव तथा संचालन गंगादीन कश्यप जी ने किया । महारैली में सभी संवर्गों से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू हेमंत राव जी ने अपने संबोधन में कहा कि दिनांक 3 अप्रैल 2016 को झूलेलाल मैदान में माननीय सांसद कौशल किशोर जी एवं माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों के साथ " अधिकार दिलाओ महारैली " की थी जिसमें हम सभी मनरेगा कर्मियों को भी बुलाया गया था और उसमें हम सभी से नियमित करने का वादा किया ग

सैमसंग ने राष्‍ट्रीय इनोवेशन प्रतियोगिता 'सॉल्‍व फॉर टुमारो' का दूसरा संस्‍करण किया लॉन्‍च

    – सैमसंग इंडिया ने आज से शुरू हुई अपनी राष्‍ट्रीय शैक्षणिक और इनोवेटिव  प्रतियोगिता सैमसंग सॉल्‍व फॉर टुमारो के दूसरे संस्‍करण के लिए मिनिस्‍ट्री ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (MeitY) के स्‍टार्टअप हब और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर (FITT), आईआईटी दिल्‍ली के साथ भागीदारी की है। सॉल्‍व फॉर टुमारो के साथ, सैमसंग का लक्ष्‍य देश के युवाओं के बीच इनोवेटिव  सोच और समस्‍या का समाधान करने वाली संस्‍कृति का विकास करना है। सैमसंग सॉल्‍व फॉर टुमारो के दूसरे संस्‍करण का उद्घाटन श्री अल्‍केश कुमार शर्मा, सचिव, मिनिस्‍ट्री ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (MeitY) और श्री जोंगबम पार्क, प्रेसिडेंट और सीईओ, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया ने अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों की उपस्थिति में किया।      भारत के सबसे बडे इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड का प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम इनोवेटिव  समाधानों की शक्ति और जीवन को बदलने की उनकी क्षमता को पहचानता है, एक मजबूत सामाजिक प्रभाव डालता है और सैमसग के  #PoweringDigitalIndia को और मजबूत करता है।  2022 में आयोजित सैमसंग सॉल्‍व फॉर टु

राजधानी लखनऊ के केल्विन तालुकादार कॉलेज में तरणताल का हुआ उद्घाटन

  राजधानी लखनऊ के काल्विन तालुकादार कॉलेज में तरणताल का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह शिवगढ़ एवं मनीष वरदान सिंह ने तरणताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहां की तैराकी बहुत ही पुरानी कला है पहले  बच्चे गांव के तालाबों में तैराकी सीखते थे मगर अब शहरों में तैराकी के लिए पर्याप्त जगह के अभाव के कारण बच्चे तैराकी से दूर होते जा रहे थे। आज केल्विन तालुकादार कालेज में स्विमिंग पूल के शुभारंभ के साथ बच्चों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है । और से आग्रह  करेंगे कि  और भी जगहों पर इस तरह के स्विमिंग पूल का निर्माण करें जहां पर ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी आकर तैराकी कर सकें और अपने स्वस्थ्य जीवन की नई शुरुआत करें । कार्यक्रम में तैंराकी से जुड़े कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच उपस्थित जिनमे  हैदर सर ,सुमन चौधरी आदित्य मिश्रा मोंटू जी प्रमुख रहे। सभी ने उपस्थित नन्हे तैराको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही सभी लोगों से तैराकी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम में मनीष वरदन सिंह , राजेश्व

अपनाक्लब के ग्राहकों की प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

  रिटेलर और होलसेलर ग्राहकों के कार्यक्रम में पहुंची अभिनेत्री संजना पांडे लखनऊ । फास्ट-मूविंग कंज़्यूमर गुड्स का बी2बी होलसेल प्लेटफॉर्म अपनाक्लब ने अपने ग्राहकों के लिए आयोजित की गयी लकी ड्रा की प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा आज यहां हुये एक कार्यक्रम में की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडे थीं, जिन्होंने मेगा पुरस्कार विजेता घोषित किया। विजेताओं की घोषणा के दौरान अपनाक्लब के फाउंडर श्रुति और मनीष कुमार भी मौजूद थे। ऑफ़र पर पुरस्कार में बाइक और एलईडी टीवी और कई अन्य पुरस्कार जैसे पावरबैंक, स्मार्ट घड़ियां आदि थे और मेगा पुरस्कार एक टाटा पंच कार थी। अपनाक्लब ने अपने वेयरहाउस की लखनऊ में एक ख़ास इवेंट के साथ जून २०२२ में उद्घाटन किया था। अपनाक्लब शहर में अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के ऑर्डर्स को 24 घंटे में डिलीवर करती है।अपनाक्लब ने आगरा और प्रयागराज में भी अपना वेयरहाउस शुरू किए है। इवेंट की शुरुआत में, श्रुति और मनीष, स्टार्टअप के फ़ाउंडर्स ने 2020 में शुरू होने की अपनी यात्रा के बारे में बात की। वह यात्रा जो उन्हें पहले साल में 47 करोड़ तक ले गई और इस