Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

डीएमए ने गरमाई सियासत अस्पतालों में बाहरी लोगों के इलाज पर रोक से

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बाहरियों के इलाज पर रोक के केजरीवाल सरकार के फैसले से सियासत एक बार फिर गरमा गई है। विपक्षी दल भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काली पट्टी बांध व काला मास्क लगाकर राजघाट पर धरना दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के फैसले की जमकर मुखालफत की। धरना के कुछ समय बाद ही पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों को ही समय पर इलाज नहीं मिल रहा है तो दूसरे राज्यों के मरीजों को क्या इलाज मुहैया करा पाएंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को वास्तविक मुद्दों से भटकाने में महारत हासिल है। यह उम्मीद नहीं थी कि सांविधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस आपदा के समय में भी लोगों की सुरक्षा की जगह राजनीति को सर्वोपरि रखेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सांविधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इतना अमानवीय और संवेदनहीन कैसे हो सकता है।  धरना में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्या...

इन चीजों के इस्तेमाल पर रहेगी रोक, जब स्कूल-कॉलेज खुलेंगे

वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए जब भी शिक्षण संस्थान खुलेंगे तो छात्रों और शिक्षकों को एक दूसरे के खाने और सामान का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अनलॉक-1 में शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। केंद्र ने स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट माईजीओवी पर क्या करें, क्या न करे और किन कार्यों पर रोक रहेगी, की जानकारी दी है। इसके तहत स्कूल या कॉलेज परिसर में एक दूसरे से बिना हाथ और गले लगे मिलना, कम से कम एक मीटर की दूरी, हर समय मास्क लगना जरूरी बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले मास्क का इस्तेमाल किया जाए। परिसर में रहने के दौरान हर थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोना या फिर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। बार बार अपने हाथों से चेहरा या मास्क न छुएं। घर पहुंचने पर मोबाइन, चाबी या अन्य सामान को सैनिटाइज से साफ करें। किसी भी सोशल मीडिया या व्हाट्सएप समूह पर कोविड-19 संबंधी संदेश को भेजने से पहले उसकी जांच करें। यदि कोविड-19 संबंधी कोई लक्षण ...

दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत की अटकलें

पिछले कुछ दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की कोरोना से मौत की अटकलें हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें उड़ी हों, इससे पहले कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं। कभी दाऊद की मौत दिल का दौरा पड़ने से तो कभी उसे गैंगरीन होने की खबर उड़ी।  लेकिन हर बार दाऊद की ओर से ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि दाऊद की मौत कोरोना वायरस से हुई है। आइए जानते हैं कि इससे पहले कब और कहां दाऊद की मौत की खबर उड़ चुकी है।  2016 में गैंगरीन से मौत की खबर 2016 में खबर उड़ी थी कि दाऊद को अपने घर में ही वॉक करते वक्त चोट लग गई। डायबिटीज के कारण ये चोट ठीक नहीं हो पाई और बाद में गैंगरीन में तब्दील हो गई। दावा किया गया कि गैंगरीन के कारण दाउद का पैर काटने की नौबत भी आ सकती है। उसकी जान भी जा सकती है। लेकिन ये सारी बातें अफवाहें बनकर ही रह गईं।  2017 में दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर साल 2017 में पाकिस्तान के मीडिया से यह खबर आई थी कि दाऊद इब्र...

25 विद्यालयों में एक साथ नौकरी करने की आरोपी शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार

एक साथ 25 कस्तूरबा विद्यालयों में नौकरी करने की आरोपी शिक्षिका अनामिका शुक्ला का नाम एक ही है, लेकिन फसाने कई हैं। अनामिका के नाम से नौकरी करने वाली शिक्षिका की गिरफ्तारी के बाद कई राज उजागर हुए हैं। आरोपी शिक्षिका ने पूछताछ में कासगंज पुलिस को जो अपना नाम-पता बताया, उसे लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षिका ने अपना नाम प्रिया (26) पुत्री महीपाल निवासी लखनपुर, कायमगंज, फर्रुखाबाद बताया। जबकि विभागीय रिकार्ड के मुताबिक अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला निवासी लखनपुर जिला फर्रुखाबाद कस्तूरबा विद्यालय में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के रूप में तैनात हुई थी। शिक्षिका की गिरफ्तारी की खबर जब प्रदेश में सुर्खियां बनी तो फर्रुखाबाद से उसके नाम को लेकर एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। कायमगंज क्षेत्र के गांव रजपालपुर के प्रधान अनिल गंगवार के अनुसार कासगंज में गिरफ्तार शिक्षिका प्रिया नहीं, बल्कि उनके गांव की सुप्रिया है। कुछ ग्रामीणों ने फोटो देखकर उसे पहचाना है।  प्रधान अनिल गंगवार ने उसके पिता महीपाल को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। ग...

साप्ताहिक मंडी में गुस्साए दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दारोगा सस्पेंड

 प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा ने साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख किसानों की सब्जियों को थाने की गाड़ी से रौंद डाला. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि घूरपुर बाज़ार की अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ को देखकर गुस्साए दारोगा ने अपना आपा खो दिया और सड़क किनारे लगी सब्जियों की दुकानों पर गाड़ी चढ़ा दी. दारोगा की सनक देख वहां अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों और ग्राहकों ने इधर-उधर भाग कर खुद को बचाया. इस बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजा, जिन्होंने किसानों से दारोगा के इस कार्य के लिए माफी मांगी और उनके नुकसान की भरपाई की. किसानों को दिया गया मुआवज़ा-  सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि किसानों को दी गई मुआवजे की रकम आरोपी दारोगा की सैलरी से काटी जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले के सामने आने के ब...

बहुत तेजी से भारत में नहीं फैल रहा कोरोना लेकिन जोखिम बरकरार : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या हर तीन सप्ताह में दोगुनी हो रही है लेकिन महामारी दक्षिण एशिया क्षेत्र में तेजी से नहीं फैल रही है लेकिन इसका जोखिम बना हुआ है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। घनी आबादी में है ज्यादा खतरा डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माइकल रेयान ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तीन हफ्ते में दोगुने हो रहे हैं लेकिन लगातार मामले नहीं बढ़ रहे हैं। भारत ही नहीं बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया के घनी आबादी वाले देशों में अब भी महामारी की स्थिति विस्फोटक नहीं हुई है। हालांकि ऐसा होने का जोखिम बना हुआ है। रेयान ने चेतावनी दी है कि यदि वायरस का सामुदायिक स्तर पर संक्रमण होना शुरू हुआ तो ये काफी तेजी से फैलेगा।  उन्होंने कहा कि भारत में लोगों की आवाजाही दोबारा शुरू हो गई है। ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों की बहुत ज्यादा संख्या होना, शहरी इलाकों में भीड़-भाड़ और कई लोगों के पास रोजाना काम पर जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं ...

अगर आपको अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाना है ये चंद देसी पेय पदार्थ हो सकते हैं मददगार

हमारे किचन में दैनिक जीवन के उपयोगी सामान चमत्कारिक फायदा पहुंचा सकते हैं. उनके इस्तेमाल से शरीर को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखा जा सकता है. घरेलू नुस्खे सर्दी, खांसी और फ्लू के खतरे को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.शरीर को रोग इम्यून सिस्टम की कमजोरी से होता है. अगर आप उसे मजबूत रखना चाहते हैं तो ये किफायती नुस्खे आपके लिए है. जिनके इस्तेमाल से आप खुद को तंदरुस्त रख सकते हैं. 1. हल्दी दूध-  भारत में हल्दी दूध अच्छे स्वस्थ के लिए भरोसेमंद नुस्खा रहा है. गर्म दूध के ग्लास में एक चुटकी हल्दी मिलाकर दूध का सेवन करने से करक्यूमिन तत्व हासिल होता है. इसे हल्दी में सबसे एक्टिव सामग्री के तौर पर जाना जाता है. ये सूजन रोधी तत्व के तौर पर भी काम आता है. सर्दी से पैदा होनेवाली तकलीफ को करक्यूमिन दूर करता है. इसका उच्च एंटीऑक्सीडेंट स्तर इम्यूनिटी को बढ़ाने के काम आता है. 2. आंवला जूस-  आंवले में आम फलों की तुलना में 20 गुना विटामिन C पाया जाता है. विटामिन C साधारण बीमारियों से शरीर की हिफाजत करता है. आंवले के कड़वेपन को दूर करने के लिए एक चम्मच शहद मिलाकर ज्यादा स्वादिष्ट बनाया...

53 करोड़ की धोखाधड़ी में बैंक से दिल्ली का ज्वैलर गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली निवासी ज्वैलर, गिन्नी गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड और उसके पांच निदेशकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 53 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कंपनी के साथ-साथ, सीबीआई ने मामले में उसकी गारंटी देने वाली कंपनी एसकेजी डोर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो निदेशकों, बैंक के पैनल अधिवक्ताओं का भी नाम लिया है।  सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि सोने / हीरे जड़ित आभूषणों के विनिर्माण और व्यापार में लगी उक्त उधार लेने वाली कंपनी पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली से नकद ऋ ण की सुविधा और बैंक गारंटी और क्रेडिट सीमा की अतिरिक्त सीमा को पार कर लेने का आरोप है। उन्होंने बताया कि गारंटी देने वाली कंपनी ने क्रेडिट सुविधाओं के लिए बेची गई संपत्तियों के स्वामित्व विलेख गिरवी रखे थे। उक्त आरोपी (कर्जदार कंपनी) ने कर्ज की रकम नहीं लौटाई और उस को एनपीए घोषित किया गया, जिससे बैंक को 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आज आभासी सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन के साथ भाग लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल (आभासी) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में दोनों नेता द्वीपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और ज्यादा मजबूत बनाने और कोविड-19 महामारी से निपटने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के लिए तारीखों को अंतिम रूप दिया गया था लेकिन यह यात्रा नहीं हो सकी। ऐसे में भारत-आस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की गई।'मंत्रालय के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जून 2020 को आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ भारत-आस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे।’ यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी आभासी माध्यम से द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं जो आस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों की मजबूती और इनमें उत्त्तरोत्तर विकास को दर्शाता है ।विदेश मंत्रालय के अनुसार, ‘दो लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और आस्ट्रेलिया ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे के प्रति समझ...

शामिल होगा भारत ब्रिटेन की अगुवाई वाले ग्लोबल टीका सम्मेलन में

कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस वक्त दुनिया के लगभग सभी देश मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर में तेजी से इस बीमारी का टीका खोजने पर काम कर चल रहा है. इसी सिलसिले में भारत ब्रिटेन की अगुवाई वाले ऑनलाइन वैश्विक टीका सम्मेलन में गुरुवार को हिस्सा लेगा. कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन करेंगे.सम्मेलन के आयोजकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधियों का दल ऑनलाइन या पहले से रिकार्ड किए गए संदेशों के जरिए इसमें शिरकत करेंगे. इसके अलावा इसमें कम से कम 35 राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का मकसद वैक्सीन एलाइंस गावी के लिए 7.4 अरब डॉलर जुटाना है. यह आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित करने के अतिरिक्त संसाधन के जैसा है. दक्षिण एशिया और कॉमनवेल्थ के लिए ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ''भारत से हमें बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. गावी में भारत की भागीदारी और टीके (कोरोना वायरस) को समर्थन को किसी भी तरह से कमतर नहीं आंका जा सकता और हम साथ मिलकर काम करन...

SBI ने फिर किया अलर्ट ग्राहकों को, इन जानकारियों को शेयर किया तो होगा बड़ा नुकसान

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक लगातार फ्रॉड से बचने और सावधान रहने के लिए ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है. अब ऐसे ही एक और संदेश के जरिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेताया है.एसबीआई ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने ग्राहकों से कहा है कि उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. जिन जानकारियों को शेयर न करने के लिए कहा है उनमें पैन नंबर आधार मोबाइल नंबर जन्म तिथि, पता और सिग्नेचर शामिल हैं. एसबीआई ने इस संदेश में कहा है कि इन सभी जानकारियों को ग्राहकों को खुद तक ही लिमिटेड रखना चाहिए और किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. बुधवार को जारी इस पोस्ट के जरिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से एसबीआई को ग्राहकों के द्वारा कई शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें खास तौर वो ग्राहक शामिल हैं जो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का सामना कर रहे हैं. हाल ही में एसबीआई ने अनाधिकृत एप या लिंक के प्रति भी ग्राहकों को सचेत किया था कि उन्हें हमेशा अधिकृत लिंक या गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से ...

क्या हो सकता है कोरोना का इलाज दर्दनिवारक दवा आइबूप्रोफेन से ?

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस का इलाज ढूंढने के भी प्रयास काफी तेजी से चल रहे हैं। इस बीच लंदन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिक यह पता लगाने के लिए परीक्षण कर रहे हैं कि क्या आम दर्द निवारक और सूजन-रोधी दवा आइबूप्रोफेन कोविड-19 के मरीजों के इलाज में मदद कर सकती है? क्या यह मरीजों की श्वसन संबंधी समस्या को घातक होने से रोक सकती है? लंदन के गायज अस्पताल, सेंट थॉमस अस्पताल और किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं की एक टीम इसी बात को लेकर परीक्षण कर रही है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वह यह जानना चाहते हैं कि क्या दर्द निवारक दवा आइबूप्रोफेन का उपयोग कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है? क्या यह उनकी सांस संबंधी तकलीक को कम कर सकती है और मरीजों को वेंटिलेटर पर ले जाने से रोक सकती है? बता दें कि दुनिया भर में लगभग 180 देशों में कोविड-19 महामारी के कारण हो मौतों के बीच वैज्ञानिक और शोधकर्ता इसका सस्ता उपचार खोजने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही वह कम लागत वाले उपचार से अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं पर बोझ कम करने और रोगियों को ...

स्मार्टफोन हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगाएगा पलकों की तस्वीर देखकर

हीमोग्लोबिन हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन अकसर खून में हीमोग्लोबिन का स्तर नापने के लिए शोधकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की है जो स्मार्टफोन टूल की मदद से बिना रक्त के नमूने लिए हीमोग्लोबिन के स्तर का माप सकता है। यह तकनीक सिर्फ पलकों की तस्वीर देखकर रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगा सकती है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद एक प्रोटीन है जो ऑक्सीजन के संचरण में मदद करता है। ‘ऑप्टिका जर्नल’ में प्रकाशित शोध के अनुसार इस तकनीक की मदद से उन लोगों को जल्दी परिणाम मिल सकेंगे जो हीमोग्लोबिन की कमी या उससे संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं। 

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र से टकरायामुंबई के लिए तूफान निसर्ग का खतरा खत्म

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया. हालांकि तूफान का मुंबई के लिए खतरा लगभग खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. साथ ही हवाएं 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से नहीं चलेंगी.   महाराष्ट्र में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. वही मुंबई एयरपोर्ट पर भी शाम सात बजे तक आवाजाही को रोक दिया गया है. एनडीआरएफ की टीमें चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गईं. इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, थाने में 2 टीमें, रत्नागिरी में 2 टीमें और सिंधूदुर्ग में 1 टीम की तैनाती है. वहीं, कुछ टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया था. बता दें कि दो हफ्ते में देश को दूसरे सम...

100 वेंटिलेटर की पहली खेप भारत को मदद के तौर पर अगले हफ्ते भेजेगा अमेरिका: व्हाइट हाउस

कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के तौर पर अमेरिका ने कुछ दिन पहले भारत को वेंटिलेटर्स देने का एलान किया था। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि उनका देश भारत को मदद के तौर पर दिए 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप अगले हफ्ते भेजने के लिए तैयार है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने मंगलवार को मोदी से बात की और दोनों नेताओं ने जी7 सम्मेलन, कोविड-19 से निपटने और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति को घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका अगले हफ्ते भारत को 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप भेजने के लिए तैयार है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था कि उनकी उनके मित्र ट्रंप से गर्मजोशी के साथ और सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हमने जी-7 की अमेरिका की अध्यक्षता के लिए उनकी योजनाओं, कोविड-19 वैश्विक महामारी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका चर्चाओं की मजबूती और गहराई कोविड-19 के बाद की ...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा ,कुल 8824 संक्रमित

यूपी के औरैया जिले में बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। जिले में यह कोरोना से पहली मौत है। सीएचसी अधीक्षक अछल्दा सिदार्थ वर्मा ने बताया कि 46 वर्षीय भूरे पुत्र रामस्वरूप ने सैफई में कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक फफूंद थाना क्षेत्र के सैनपुर निवासी है। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। जिले में अब 14 एक्टिव केस हैं। जबकि 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण के सात नए केस मिले  जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए केस मिले हैं। जिले में अब यह संख्या बढ़कर 288 हो गई है। कोरोना संक्रमित महिला पार्षद की मौत हो गई है। इसके बाद जिले में अब तक 14  संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  एटा में चार नए पॉजिटिव मिले एटा में बुधवार को अलीगढ़ से 7 संदिग्ध की रिपोर्ट आई। जिसमें 4 कोरोना से पीड़ित निकले। एक सदर तहसील के गांव जिरस्मी का निवासी है। वहीं दो संक्रमित जैथरा ब्लाक के गांव देवनापुर के रहने वाले हैं, वहीं एक ट्रक ड्राइवर है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। मेरठ में तीन संक्रमित मरीजों की मौत उ...

एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेसियस ने मीडिया से कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल से खतरनाक बैक्टीरिया की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। यह जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल, एक समय के बाद एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा सेवन से खतरनाक बैक्टीरिया मजबूत हो जाते हैं। गेब्रेसियस का कहना है कि कोरोना के केवल उन मरीजों के इलाज में एंटीबायोटिक की आवश्यकता होती है जिनमें बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इस तरह के मरीज कम ही होते हैं। बाकी कम गंभीर मरीजों को एंटीबायोटिक थेरेपी नहीं दी जानी चाहिए। गेब्रेसियस का कहना है कि हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध का खतरा है। यह साफ है कि दुनिया गंभीर रूप से अहम एंटीमाइक्रोबियल दवाओं का इस्तेमाल करने की क्षमता को खो रही है। हालांकि कई गरीब देशों में इन दवाओं का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। चीन ने डब्ल्यूएचओ को डाटा देने में की आनाकानी डब्ल्यूएचओ भी चीन से परेशान हो गय...

भारत की आपत्ति के बावजूद पीओके में चीन बनाएगा 1124 मेगावाट की बिजली परियोजना

पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की आपत्तियों के बावजूद चीन अरबों डॉलर के सीपीईसी के तहत निर्माण कार्य तेज कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि चीन ने सीपीईसी के तहत पीओके में 1124 मेगावाट की एक बिजली परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है।   एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहाला जलविद्युत परियोजना का ब्योरा सोमवार को पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री उमर अयूब की अध्यक्षता वाली प्राइवेट पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड (पीपीआईबी) की 127वीं बैठक के दौरान पेश किया गया। बैठक में बताया गया कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत 1124 मेगावाट की कोहाला जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता किया गया है, जिस पर चीन की थ्री गॉर्जेज कॉरपोरेशन, पीओके के अधिकारी और पीपीआईबी ने हस्ताक्षर किए हैं। झेलम नदी पर बनने वाली इस परियोजना पर करीब 2.4 अरब डॉलर का खर्च आएगा। पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और लद्दाख के गिलगित-बाल्टिस्तान से होकर गुजरने वाले 3000 किलोमीटर लंबे सीपीईसी का निर्माण चीन और पाकिस्तान मिलकर कर रहे हैं। इसके तहत चीन के...

ब्राजील में लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े,एक दिन में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत

कोरोना ने अपना कहर दुनिया के कई देशों में बरपा रहा है लेकिन लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ब्राजील में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड तो़ड़ मौतें हुई हैं। मंगलवार को ब्राजील में एक दिन में 1,262 मरीजों की मौत हुई है और कुल मरने वालों की संख्या 31,199 पहुंच गई है।   कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आता है। वहीं मंगलवार को ही देश में कोविड-19 के 28,936 मामले सामने आए जिससे कोरोना महामारी से कुल संक्रमितों की संख्या 5,55,383 पहुंच गई है।  21 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाला देश पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना का नया एपिसेंटर बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक मिशेल रायन ने कहा कि ब्राजील में कोरोना का चरम बिंदू हालांकि अभी तक नहीं आया है और इस बात का पूर्वानुमान भी नहीं लगाया जा सकता कि ये कब आएगा।     ब्राजील के राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो ही महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नहीं दिखाई दिए। कई बार राष्ट्रपति अपने समर्थकों के साथ बैठकें करते देखा तो कभी अर्थव्यव...

अमेरिका बोला-भारत-चीन सीमा विवाद पर हम भारत के साथ

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि चीनी सैन्य क्षमताओं का खतरा देखते हुए अमेरिका निश्चित ही भारत समेत दुनिया भर के कई साझेदार देशों के साथ हाथ मिला सकता है। उन्होंने कहा, चीनी सेना ने जो तरक्की की है वह सच है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ा रहे हैं। हमारा रक्षा मंत्रालय इस खतरे को समझने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।   विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में हमारा रक्षा विभाग, हमारी सेना और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान इतने सक्षम हैं कि हम अमेरिकियों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, वास्तव में हम विश्व भर के अपने सहयोगी देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ब्राजील, यूरोप के साथ अच्छी सहभागिता निभा सकते हैं। हम अच्छे साझेदार हो सकते हैं और इससे यह भी पक्का करेंगे कि पश्चिमी देशों में आजादी का जो अमेरिकी मॉडल है वह इन देशों में भी हो।  भारत-चीन के बीच हालिया सीमा विवाद पर एक सवाल का जवाब देते हुए पोम्पियो ने कहा, चीन मार्च से ही यह सब कर रहा है। वह लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहा था। ...

भारत में अब तक 10 लाख बार ये ऐप डाउनलोड किया अब तक 10 लाख बार ये ऐप डाउनलोड किया गया

भारत में इन दिनों चाइना के खिलाफ सेंटिमेंट तेजी से बन रहे हैं. कोरोना वायरस के बाद लद्दाख में बॉर्डर से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों में ये सेंटिमेंट और भी तेजी से बढ़ रहा है. चूंकि भारत में चीनी प्रोडक्ट्स और ऐप्स भारी मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए कहीं कहीं लोगों ने इनका बायकॉट करना शुरू किया है. चीनी ऐप्स हटाने के लिए एक इसी तरह का एक ऐप आया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इसी बीच एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम Remove China Apps है. इस ऐप को जयपुर बेस्ड एक स्टार्टअप ने लॉन्च किया है. दरअसल ये ऐप जैसा नाम में लिखा है वही काम करता है. ये ऐप यूजर के स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड चीनी ऐप्स को डिटेक्ट करके उन्हें अनइंस्टॉल कर देता है. फिलहाल गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री चार्ट में ये ऐप रैंक कर रहा है. इस ऐप्स को यूजर्स अच्छी रेटिंग भी दे रहे हैं और फिलहाल इसकी रेटिंग 4.8 है. डाउनलोड की बात करें तो अब तक इस ऐप को देश भर में 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये ऐप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है और इसका साइज 3.5MB का है. इसका यूजर इंटरफेस आसाना...

लखनऊ में चरक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर व एक नर्स सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ में दो डॉक्टर व एक नर्स सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर और नर्स हरदोई रोड स्थित चरक हॉस्पिटल के हैं और यहां भर्ती हुए मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आ गए। डॉक्टरों व नर्स को डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। अस्पताल को बंद कराकर सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं, निजी अस्पताल से एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए प्रतापगढ़ निवासी मरीज के बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। अब राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 398 हो गई है। इनमें लखनऊ के मूल निवासियों की संख्या 296 है। चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अंबेडकर नगर निवासी एक मरीज की 24 मई को डायलिसिस हुई थी। उसे भर्ती कर कोरोना जांच कराई गई थी। अगले दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो डायलिसिस यूनिट को बंद कर दिया गया था। वहीं, 24 डॉक्टर व कर्मचारियों को क्वारंटीन कर प्रोटोकॉल के तहत पांचवें दिन जांच कराई गई। शनिवार को आई रिपोर्ट में दो डॉक्टर व नर्स पॉजिटिव मिले। एक डॉक्टर कुर्सी रोड तो दूसरे चौक क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं नर्स हॉस्टल में रहती हैं। चिकित्साकर्मियों के लिए सैंपल सीएमओ डॉ. नरे...

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू

एम्स के डॉक्टरों और आईसीएमआर शोध समूह के दो सदस्यों सहित स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक समूह का कहना है कि देश की घनी और मध्यम आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सरकार बार-बार यह कह रही है कि भारत में कोरोना वायरस  संक्रमण सामुदायिक प्रसार के स्तर पर नहीं पहुंचा है जबकि सोमवार तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,394 पर पहुंच गई और संक्रमण के कुल मामले 1,90,535हो गए हैं। भारतीय लोक स्वास्थ्य संघ(आईपीएचए),इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन(आईएपीएसएम) और भारतीय महामारीविद संघ (आईएई) के विशेषज्ञों द्वारा संकलित एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'देश की घनी और मध्यम आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की पुष्टि हो चुकी है और इस स्तर पर कोविड-19 को खत्म करना अवास्तविक जान पड़ता है।' चौथे चरण में बढ़ा संक्रमण रिपोर्ट के अनुसार, 'राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन महामारी के प्रसार को रोकने और प्रबंधन के लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए किया गया था ताकि स्वा...

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का इंतकाल

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने फिल्मों में कई हिट गाने दिए। वाजिद खान का निधन बॉलीवुड सहित प्रशंसकों के लिए भी सदमे की तरह है। सलमान खान के साथ वो शुरू से जुड़े रहे और उनकी फिल्मों के लिए यादगार गाने दिए। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के दूसरे सितारों के लिए भी गाने संगीतबद्ध किए। साजिद- वाजिद खान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। वाजिद खान ने संगीत निर्देशन के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में गानें भी गाए थे। इन दोनों भाईयों की जोड़ी ने सबसे ज्यादा सलमान खान की फिल्मों के गानों में संगीत दिया और गाने भी गाए हैं। बतौर संगीतकार साजिद- वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी।  साजिद- वाजिद खान को साल 2011 में फिल्म दबंग के संगीत के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला था। दबंग फिल्म के संगीत के लिए इन दोनों भाईयों की जोड़ी ने और भी कई पुरस्कार हासिल किए। इसके अलावा 'दबंग 2' के 'फेविकोल से' ...

पाकिस्तान की नापाक हरकते, फिर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार बरसाए

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जिले के कीरनी, कस्बा, मंधार क्षेत्रों में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार बरसाए। उसके बाद शाम 7.40 बजे गुलपुर सेक्टर के खड़ी करमाड़ा में मोर्टार से गोलाबारी शुरू की जो रविवार सुबह तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान रात 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने मेंढर और बालाकोट में भी मोर्टार से सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से सुबह 4 बजे तक गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जिले के कीरनी, कस्बा, मंधार क्षेत्रों में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार बरसाए। उसके बाद शाम 7.40 बजे गुलपुर सेक्टर के खड़ी करमाड़ा में मोर्टार से गोलाबारी शुरू की जो रविवार सुबह तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान रात 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने मेंढर और बालाकोट में भी मोर्टार से सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से सुबह 4 बजे तक गोलाबारी जा...