Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

विश्रुत मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हुआ दो पुस्तकों का लोकार्पण

राजधानी लखनऊ के बौद्ध संस्थान में विश्रुत मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दो कृतियों का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनीता भटनागर जैन एवं सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ जगदीश गांधी शामिल हुए। इसके अलावा कई लेखक और साहित्यकार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इन दोनो पुस्तकों के नाम है स्मृतियां और उपासना है जिन्हे लेखिका रीता जैन द्वारा लिखा गया है। दोनो कृतियों में रीता जैन अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को संजोया है। इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार जैन संस्थापक विश्रुत मेमोरियल ट्रस्ट ने बताया हमारे ट्रस्ट के जरिए हम उन गरीब बच्चियों की पढ़ने में पुरी मदद करते है।  जिन्हे पढ़ने के लिए पर्याप्त साधन नहीं मिल पाते। हम अपने चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बच्चों का मानसिक विकास में भी मदद करते हैं ताकि वह समाज में एक उपयुक्त स्थान प्राप्त कर सके ।इस कार्यक्रम में साधना जग्गी डॉ० महेश चंद्र द्विवेदी, श्रीमती अलका प्रमोद, दयानंद पांडे आदि कई सम्मानित गण उपस्थित रहे।

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन

  निकाय अध्यक्षों के सम्मान के बहाने वैश्य समाज ने दिखाई ताकत यूपी में सवा दो लाख पौधे लगाने का संकल्प  लखनऊ,  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से वैश्य समाज के 7 महापौर और लगभग 143 पालिका व पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के बहाने वैश्य समाज ने अपनी ताकत दिखायी।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डा. नीरज बोरा की अगुवाई में वैश्य समाज ने राजधानी लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक एवं संगठन की अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में तीन संकल्प पारित हुए जिसमें प्रत्येक जनपद में तीन हजार पौधे लगाने, महिला इकाई द्वारा जनपदवार तीज के भव्य आयोजन करने तथा युवा इकाई द्वारा जनपदवार बिजनेस कार्ड एक्सचेंज कार्यक्रम कराया जाना सम्मिलित था। मुख्य अतिथि एवं संगठन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जीत जितनी बड़ी उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं लेकर आती है और उससे भी ज्यादा जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा आप हमारे समाज के एम्बेसड...

बारह महीनों बिना वेतन के जीवन जीने को मजबूर है मध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष के शिक्षक

   तदर्थ शिक्षकों द्वारा याचना कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी तदर्थ शिक्षकों ने नौवाँ दिवस के याचना कार्यक्रम सीताराम नाम जाप से शुरूआत की। सर्वविदित है कि हम सभी तदर्थ शिक्षक साथी एक वर्ष से वेतन न प्राप्त होने के कारण जटिल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं,  उसी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा पदाधिकारियों से अनुनय विनय करने के पश्चात मजबूर होकर हम सभी तदर्थ शिक्षक अपने अराध्य के शरण में बैठ कर सीताराम का जाप जब तक अवरूद्ध वेतन निर्गत नहीं हो जाता है तब तक हम सभी का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षकों के करूणानिधान और पालनहार मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा सदन में दिये गये आश्वासन के साथ-साथ उसी सदन में मा0 शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी के द्वारा दिया गया आश्वासन वेतन न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और उसी सदन में सदन के पीठासीन सभापति कुंव...

राजधानी लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुँकार

लखनऊ- पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (जे.एफ.आर.ओ.पी.एस) की उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम चारबाग, लखनऊ में आयोजित प्रान्तीय हुंकार रैली में आज केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी जिनमें रेलवे, पोस्टल, प्रतिरक्षा, आयकर, शिक्षक तथा राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस रैली को पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (जे.एफ.आर.ओ.पी.एस) के राष्ट्रीय संयोजक व ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष, कामरेड हरिकिशोर तिवारी, प्रान्तीय संयोजक, कामरेड आर.के.पाण्डेय, कन्फिडरेशन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड एस.बी. यादव, परिषद के महासचिव कामरेड शिवबरन सिंह यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कामरेड सुशील पाण्डेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष कामरेड योगेश त्यागी, आयकर कर्मचारी नेता कामरेड बृजेश यादव समेत तीन विधायकों व कर्मचारी संघों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सम्बोधित किया गया। रैली को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए एन.जे.सी.ए. के राष्ट्रीय संयोजक कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि विगत् 21...

बजरंगबली की प्रार्थना के साथ माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उ० प्र० का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी

 प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों द्वारा याचना कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी तदर्थ शिक्षकों ने सातवां दिवस के याचना कार्यक्रम सीताराम नाम जाप से शुरूआत की। सर्वविदित है कि हम सभी तदर्थ शिक्षक साथी एक वर्ष से वेतन न प्राप्त होने के कारण जटिल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं,  उसी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा पदाधिकारियों से अनुनय विनय करने के पश्चात मजबूर होकर हम सभी तदर्थ शिक्षक अपने अराध्य के शरण में बैठ कर सीताराम का जाप जब तक अवरूद्ध वेतन निर्गत नहीं हो जाता है तब तक हम सभी का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षकों के करूणानिधान और पालनहार मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा सदन में दिये गये आश्वासन के साथ-साथ उसी सदन में मा0 शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी के द्वारा दिया गया आश्वासन वेतन न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और उसी सदन में सदन के पीठासीन सभापति ...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुँकार

लखनऊ- पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (जे.एफ.आर.ओ.पी.एस) की नई दिल्ली में दिनांक 21 जनवरी, 2023 को सम्पन्न  राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुपालन में *उत्तर प्रदेश राज्य के सभी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों, जिनमें रेल, पोस्टल, आयकर, आकाषवाणी, दूरदर्षन और राज्य स्तर के कर्मचारी, षिक्षक एवं अन्य स्थानीय निकायों के कर्मचारी आदि ने दिनांक 27 जून, 2023 को चारबाग में पुरानी* पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर एक विषाल रैली का आयोजन किया है। प्रान्तीय हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आयोजित एक *संयुक्त प्रेंस कान्फ्रेंस* को सम्बोधित करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं ए0आई0आर0एफ0 के *महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्र* ने कहा कि दिनांक 01 जनवरी, 2004 के बाद सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों के लिए एन0पी0एस0 एक छलावा साबित हुई है और जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके साथ भारी अन्याय किया जा रहा है। कामरेड मिश्र ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 से 40 वर्श की सेवा देकर स्वयं व आश्रितों को पेंषन के सहारे सामाजिक सुरक...

यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने में बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से सहयोग कर रहा है बैंक आफ महाराष्ट्र

  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाना है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रदेश वासियों को बैंकिंग क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देकर इस विजन को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहा है। बैंक द्वारा आज कानपुर देहात जिले में पहली और कानपुर नगर में 5वीं नई शाखा का शुभारंभ किया गया है। होटल मेरियट, लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय ने यह उद्‍गार व्यक्त किए। श्री आशीष पाण्डेय ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश हमारे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।  हम जनसामान्य को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हुए यहां अपनी व्यावसायिक संभावनाओं में लगातार संवर्धन कर रहे हैं। आज कानपुर नगर में कल्याणपुर एवं कानपुर देहात में नई शाखा की शुरुआत के बाद उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब 122 शाखाएं हो गई हैं, जिनका व्यवसाय  रु.11,200 करोड़ से अधिक है। बैंक पूरे राज्य  में शाखा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए और अधिक शाखाएं खोलने की य...

उत्तर प्रदेश में बनेगा मेगा टैक्सटाइल पार्क, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन - एमएसएमई मंत्री राकेश सचान

   लखनऊ, उत्तर प्रदेश को अगले कुछ साल में एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयासरत राज्य सरकार एक मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह एक बड़ी परियोजना होगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। राज्य के केबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने आज यहां यह जानकारी दी।  देश के अग्रणी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा यहां आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश एमएसएमई सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करते हुये श्री सचान ने कहा हरदोई- कानपुर के बीच एक पीएम मित्र पार्क जो कि एक टैक्सटाइल पार्क होगा उसकी शुरूआत होगी। यह एक बड़ी परियोजना होगी जिसकी अगले एक- दो महीने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरूआत की जा सकती है।   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को आगे बढ़ाने और वित्तीय सुविधा और मार्केटिंग सहित उनकी समस्याओं के निदान के लिये हर क्षेत्र में प्रयास कर रही है। छोटे उद्यमों के समक्ष पैकेजिंग की बड़ी समस्या है। अच्छी पैकिंग उनके उत्पादों के अच्छे दाम दिला सकती है। इसलिये राज्य सरकार का प्रयास है ...

बकरीद के अवसर पशुबाजार डॉट कॉम में लॉन्च की बुक ए बक ऐप

रसूलपुर सादात स्थित "द गोट ट्रस्ट" के सभागार में  पशुबाजार डॉट कॉम के लॉन्च की बुक ए बक ऐप । इस ऐप के माध्यम से लखनऊ निवासी अब ऐप से मात्र 10 % भुगतान कर मनचाहे नस्ल का बकरा तुरंत बुक कर सकते हैं। यह बकरे की डिलीवरी घर पर  किया जाएगी और पूरा भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री विनय गौतम ने बताया कि यह बकरे सीधे महिला किसानों से खरीदे जाते हैं। इस ऐप में मूल्य जिन्दा वजन आधारित है अतः मूल्य वाजिब तथा स्थाई रहता है । ग्राहक को बकरे के साथ-साथ खिलाने के लिए चारा, दाना का पैकेट सजावट सामग्री तथा पशु चिकित्सक की सेवाएं भी फोन पर उपलब्ध है। सबसे बड़ा फायदा सही मूल्य पर स्वस्थ और सुंदर बकरा मिलना है । किसी भी तरह की समस्या को फोन पर टेलीवेट से प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक निदेशक प्रो० संजीव कुमार ने बताया कि यह अपने तरह का देश में पहला ऐप है जो बकरा बकरीद ,शादी, ब्याह अकिका अन्य धार्मिक सामाजिक कार्य के लिए ऐप से बकरा सप्लाई करता है। इस अवसर पर गांव से  महिला पशुसखी केसर ने बताया कि महिला किसान को जिंदा वजन मूल्य से 500 से 1000 प्रति बकरा ज्यादा ल...

"लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव" के संबंध में यूपी प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता

  गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ के संबंध में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में बाताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का शुभआरम्भ माँ गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिनांक 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक कांशीराम स्मृति उपवन, बंगला बाजार आशियाना लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।    इस हस्तशिल्प महोत्सव में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हस्तशिल्प कारीगरों व हुनरमंदों के हाथों बने सामानों के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रसिद्ध वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां एक ही जगह पर साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा, संग...

लखनऊ शिक्षा विभाग पर तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उ० प्र० का हुआ धरना प्रदर्शन

प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों द्वारा याचना कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी तदर्थ शिक्षकों ने तृतीय दिवस के याचना कार्यक्रम सीताराम नाम जाप से शुरूआत की । तत्पश्चात तीसरे दिन का कार्यक्रम सीताराम जाप का सामूहिक पाठ के साथ आरम्भ हो गया । सर्वविदित है कि हम राभी तदर्थ शिक्षक साथी एक वर्ष से वेतन न प्राप्त होने के कारण जटिल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं । उसी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा पदाधिकारियों से अनुनय विनय करने के पश्चात मजबूर होकर हम सभी तदर्थ शिक्षक अपने अराध्य के शरण में बैठ कर प्रथम दिन बजरंगबली का पाठ , दूसरे दिन सुन्दर काण्ड का पाठ और तीसरे दिन सीताराम का जाप जब तक अवरूद्ध वेतन निर्गत नहीं हो जाता है तब तक हम सभी का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा । प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षकों के करूणानिधान और पालनहार मा ० मुख्यमंत्री जी के द्वारा सदन में दिये गये आश्वासन के साथ - साथ उसी सदन में शिक्षा मंत...

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होगा घुटने का प्रत्यारोपण

  लखनऊ, राजधानी लखनऊ में भी अब घुटने की प्रत्यारोपण सर्जरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होगी। अभी तक एआई द्वारा सर्जरी की सुविधा विदेशों में और देश के कुछ बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी। लेकिन अब यह सुविधा लखनऊ के अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है। एआई सर्जरी के लिए एक आशाजनक नई तकनीक है जिसमें घुटने के प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद के परिणामों में बेहद सकारात्मक सुधार लाने की क्षमता है। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले अत्याधुनिक रोबोट को पेश करके आर्थोपेडिक सर्जरी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस एआई आधारित रोबोट को विशेष रूप से घुटना बदलने की सर्जरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह क्रांतिकारी तकनीक है, जो फिलहाल दुनिया भर में बड़ी सीमित संख्या में इस्तेमाल की जा रही है।  खास बात यह है कि इस तकनीक का प्रयोग अभी संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित देशों में किया जा रहा है। यह तकनीक अब पहली बार लखनऊ और आसपास के इलाकों के मरीजों के लिए अपोलोमेडिक्स अस्पताल में प्रयोग की जा रही है। इस महत्वपूर्ण उप...

डेज मेडिकल ने लॉन्च किया पोषण और ठंडक भरे एहसास वाला एक अनूठा नारियल तेल कोकोकूल कोकोनट हेयर आयल

लखनऊ, भारत में फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी उद्योग का सुप्रसिद्ध नाम-डेज मेडिकल गर्व से प्रस्तुत करता है एक अभूतपूर्व उत्पाद "कोकोकूल कोकोनट हेयर आयल"। यह अपनी तरह का पहला अनूठा उत्पाद है, जो पेश करता है प्राकृतिक पोषण और ठंडक भरे सुखद प्रभाव का सही मिश्रण। कोकोकूल कोकोनट हेयर आयल को उत्कृष्ट सामग्रियों के मिश्रण से सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है. जिसमे शामिल है आर्निका जो बालों को जड़ों से मजबूत करता है और झड़ने से रोकता है साथ ही साथ इसमें शामिल है, प्लांग प्लांग, जो देता है भीनी भीनी खुशबू एवं प्राकृतिक कडीशिनिंग टी ट्री ऑयल जो रूसी को नियंत्रित करता है और बालों को लम्बा एवं घना बनाता है। यह असाधारण सम्मिश्रण सुनिश्चित करता है कि बालों की देखभाल की जरूरतों के लिए कोकोकूल कोकोनट ऑयल से मिल पाए एक समावेशी समाधान। डेज मेडिकल के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख श्री अमित घोष ने बताया कि कोकोकूल कोकोनट हेयर आयल नामक यह नया उत्पाद डेज मेडिकल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम एक ऐसे उत्पाद को अपने उपभोक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करके प्रसन्न हैं जो नारियल के तेल के पौष्टिक लामों क...

बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया श्री दुर्गा मंदिर शास्त्री नगर का 35 वा स्थापना दिवस

दुर्गाजी मंदिरके 35वें  स्थापना दिवस पर 7 समाजसेवियों का सेवा सम्मान. लखनऊ,श्री दुर्गाजी मंदिर की ३४ वर्ष पूर्व जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ पर्व पर स्थापना जगतगुरु शंकराचार्य जी के करकमलों द्वारा हुई थी, तब से मंदिर लगातार सेवा और धर्म के कार्य करता आ रहा है. सर्वश्री ताराचंद अगरवाल, रामनरेश मिश्र, पवन अगरवाल, रामकिशन जैसवाल, राजेंद्र गोयल, जैसे अनेक मंदिर कार्यकर्ता अपने अपने सेवा कार्य लगन एवं निष्ठा से कर रहें है.  प्रातः से ही मंदिर में उत्सव आरम्भ हो गए, सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने अनेक पोधे लेकर शोभायात्रा की, अनेक स्लोगनो के माध्यम से पोधे लगाने की लोगो से अपील की गयी थी, तत्पश्चात वे पौधे मंदिर के तुलसी उद्यान में रोपित किये गए. हवन एवं भंडारे का भी आयोजन हुआ. सांयकाल की सभा में भजन कीर्तन के पश्चात गीता परिवार लखनऊ द्वारा गीता पाठ किया गया तथा आशु गोयल ने गीता पर उद्बोधन में गीता को प्रत्येक व्यक्ति को पढने एवं समझने के लिए प्रेरित किया. गीता मनुष्य को कर्म, ज्ञान और भक्ति की त्रिवेणी में स्नान करा कर जीवन का सही मार्गनिर्देशन करती है. अयोध्या से आये हुए संतो में से ...

शिवम सिंह यादव ने जेईई एडवांस में एआईआर 151 रैंक हासिल की

  लखनऊ, शिवम ने पीडब्ल्यू विद्यापीठ में दाखिला लेने के बाद जेईई एडवांस में एआईआर 151वीं रैंक हासिल की है। उनकी कहानी दृढ़ संकल्प, लगन और सही मार्गदर्शन की ताकत की कहानी है। पिछले वर्ष जून 2022 में शिवम को अपने बोर्ड के परिणाम मिले और उन्हें एहसास हुआ कि उनके अंक  एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं हैं। शिवम निराश थे, लेकिन हताश नहीं। उन्होंने पीडब्ल्यू विद्यापीठ, एक ऐसा संस्थान जिस पर उन्हें भरोसा था,  में दाखिला लिया,  इस उम्मीद से कि इसकी बेहतरीन कोचिंग और पढ़ाई का माहौल उन्हें सफल होने में मदद करेगा। शिवम ने खुद को अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया और चुनौतियों के बावजूद, वह दृढ़ रहे और अपनी मौजूदा क्षमताओं और आईआईटी द्वारा निर्धारित प्रतियोगिता के बीच की खाई को पाटने के लिए पूरे साल अथक प्रयास करते रहे।उत्कृष्ट तैयारी के बावजूद, जब शिवम को अपने मेन्स में उतने अंक नहीं मिले, जिसका वह लक्ष्य बनाकर चल रहे थे, तो उन्होंने अंदर से टूटा हुआ महसूस किया और तैयारी छोड़ने के बारे में भी सोचा।  तब  उनके पिता ने उन्हें उनके स्वाभाविक ताकत की याद दिला...

श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ द्वारा 20 जून को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन

  सम्पूर्ण विश्व में जिस प्रकार से श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है उसी के क्रम मे श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 20 जून 2023 मंगलवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीयुत बृजेश पाठक जी, श्रीयुत केशव प्रसाद मौर्या जी, उपमुख्यमंत्री, उoप्रo सरकार को आमंत्रित किया गया है l*     *प्रेस वार्ता मे श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के साथ-2 श्रीमान भोक्ता राम प्रभु जी एवं श्रीमान मधुस्मिता प्रभु जी, उपाध्यक्ष, श्री आनंद स्वरुप अग्रवाल जी, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति, श्री लाल बहादुर जी, वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी एवं जगन्नाथ जी की रथ यात्रा संचालन मे विशेष सहयोग करने वाले श्री रवि मालिक प्रभु जी उपस्थिति रहे* *कार्यक्रमों का विवरण निम्नानुसार है:-* *रविंद्रालय हाल, चारबाग, लखनऊ l* *1- हरिनाम संकीर्तन अपरान्ह 02:00 बजे* *2- प्रवचन एवं क...

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया लखनऊ का एक दिवसीय दौरा

  राजेश जसवाल के मार्गदर्शन पर आसिम नूरी ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद आज अपने एक दिवसीय दौरे के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। श्री खुर्शीद ने प्रदेश मुख्यालय पर आये हुए आयोजित लखनऊ के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री नकुल दुबे जी, लखनऊ की मेयर प्रत्याशी रही श्रीमती संगीता जायसवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रही। इस मौके पर श्री खुर्शीद ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी वार्ता की। जिसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा तथा विपक्षी दलों के लोकसभा चुनाव में एकजुटता आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है उसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा हल हो जायेगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा कि 2018 में जब लॉ कमीशन का गठन हो चुका था तो अब पुनः इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? उन्हो...

एसकेडी न्यू स्टेण्डर्ड कोचिंग के छात्रों का नीट-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ, वर्ष 2023 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस.के.डी. न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। एस.के.डी. न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट से मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों में श्याम अग्रवाल AIR 995 कैटेगरी रैंक . 1791, अबु शमा खान AIR 2564 कैटेगरी रैंक . 222, यागिनी गुप्ता AIR 4875, कैटेगरी रैंक . 1655, सक्षम गुप्ता AIR 6488, कैटेगरी रैंक . 635, विनीत पांडे AIR 6765, कैटेगरी रैंक . 673, अरबी अंसारी AIR 10003, कैटेगरी रैंक . 3851, वामिका गुप्ता AIR 10479, कैटेगरी रैंक . 4973, नियति श्रीवास्तव AIR 12334, कैटेगरी रैंक . 5672, आकांक्षा यादव AIR 13631, कैटेगरी रैंक . 5489, पंकज शाक्य AIR 15939, कैटेगरी रैंक . 6566, आदि, इस संस्था से कुल 162 विद्यार्थियों का नीट 2023 में चयन हुआ।  संस्था के संस्थापक प्रबन्धक प्रोफेसर श्री एस0के0डी0 सिंह जी एवं निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने चयनित प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। चयनित ...

जयपुरिया सालाना रिफ्रेशर ट्रेनिंग 2023 का आयोजन शिक्षकों के लिए नए दौर की क्षमताएं बढ़ाने का बड़ा अवसर

 नियामालाना रिशर ट्रेनिंग 2003 का आयोजनों के लिए नए दौर की राक्षमताएं बढ़ाने का अवसर कीमिताओं के विकास के लिए ग्रुप और और जून 2023 को दूसरे से विकसिंगपरियार ट्रेनिंग 2003 का आयोजन किया । स्कूल शहीदपक परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का घाटन मुख्य अतिथि डॉ अनिल रस्तोगी ने किया जो प्रशसित और वैज्ञानिक भी है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ . नीता बाली डायरेक्टर स्कूल आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल और इस प्रेसिडेंट पार्टनर साल सेट आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल की भी उपस्थिति रही ।  इस ग्रुप के स्कूल नेटवर्क में शामिल सभी 250 से अधिक शिक्षकों ने इस 2 - दिवसीय रिफंगर ट्रेनिंग में भाग लेकर नए दौर की शिक्षण सक्षमताएं विकसित करने के साथ शिक्षा प्रदान करने की नई विधियां सीखने और इस पर ध्यान दिया कि कैसे इस महान पेशे में बेहतर योगदान देने का कौशल बढ़ाएं । उपस्थित सभी लोगों संबोधित करते हुए डॉ . अनिल रस्तोगी ने कहा , " विभिन्न मॉड्यूल में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की यह पहल सराहनीय है । इस दौर में शिक्षा पद्धति में निरंतर बदलाव देखते हुए शिक्षकों को नई शैक्षणिक प्रक्रियाओं से तालमेल ...

कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ० संजय निषाद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए

निषाद पार्टी, सुप्रीमो एवं मा० कैबिनेट मंत्री(मत्स्य विभाग) उ०प्र० सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जी ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की।  आज सुबह 09:30 बजे श्री निषाद जी ने गोमती हैचरी को प्रदेश की प्रथम अत्याधुनिक हैचरी के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया। श्री निषाद जी ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की बुकलेट का लोकार्पण भी किया। श्री निषाद जी की मौजूदगी में प्रदेश में चिताला एवम पाब्दा प्रजाति की मछली के विकास के किये राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संधान ब्यूरो एवं मत्स्य विभाग उ०प्र० के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए। श्री निषाद जी ने आज अपने जन्मोत्सव के अवसर पर गोमती हैचरी में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मत्स्य जीवी सहकारी संघ के अध्यक्ष, उ०प्र० मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव मत्स्य विभाग भी मौजूद रहे। दोपहर 02 बजे श्री निषाद जी के नेतृत्व में कसरवल आंदोलन की 08 वी वर्षी पर *कसरवल आंदोलन स्मृति दिवस* के उपलक्ष्य में मॉल एवेन्यू निषाद पार्ट प्रादेशिक कार्यालय से शांतिपूर्ण पदयात्रा को निकालते हुए मॉल एवेन्यू स्तिथ सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ACP और A...

भोनवाल एजुकेशन ग्रुप परिसर में महापौर सुषमा खर्कवाल का स्वागत समारोह आयोजित हुआ,

भोनवाल एजुकेशन ग्रुप परिसर , नटकुर , सीआरपीएफ कैंप , बिजनौर के तत्वाधान में श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ जनपद का स्वागत समारोह सांय 4:30 बजे आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कौशल किशोर जी सांसद लखनऊ एवं कैबिनेट राज्यमंत्री शहरी एवं नगर विकास भारत सरकार जी उपस्थित थे ।       कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इसके पश्चात माननीय श्री कौशल किशोर जी , श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ,श्री बृजेंद्र पाल सिंह , श्री श्रीकृष्ण चौधरी व अन्य मेहमानों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया ।        श्रीमती मोनिका भोनवाल जी ने आए हुए मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तथा पूरे लखनऊ नगर के तमाम उपस्थित पार्षदों का स्वागत अपने संबोधन के द्वारा किया । साथ ही साथ उन्होंने वर्तमान पार्षदों एवं महापौर महोदया से लखनऊ शहर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त कराने का आह्वान किया ।        श्री गतिक भोनवाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से यह अपेक्षा की कि वह अपने दिए गए दायित्वों के साथ-साथ जनता में विश्वास भी पैदा करें...

निवेश मित्र पोर्टल देगा वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस_ : मयूर माहेश्वरी सी.ई.ओ, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण

विशाल लैंड बैंक की उपलब्धता वाले उत्तर प्रदेश राज्य में लागू नवीन वेयरहाउसिंग एंड लोजिस्टिक्स पालिसी से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पे चर्चा करने हेतु तथा इस नीति से होने वाले लाभों पर प्रकाश डालने हेतु तथा साथ ही साथ इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कारकों पर चर्चा करने हेतु *सी.आई. आई.* ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सहयोग से *"यू.पी. वेयरहाउसिंग एंड लोजिस्टिक्स समिट 2023"* का आयोजन किया | इस सत्र में वेयरहाउस एवं लोजिस्टिक्स क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न चुनौतियों तथा उनके निवारक कारकों पे भी चर्चा की गयी| सत्र को सम्बोधित करते हुए *यू.पी. स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सी.ई.ओ, श्री मयूर माहेश्वरी* ने उल्लेख किया कि हाल ही में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत यू.पी. में वेयरहाउस एवं लॉजिस्टिक सेक्टर को प्राप्त कुल एम्.ओ.यू के 10% के बराबर निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है । उन्होंने कहा कि यू.पी. में एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्र को वेयरहाउस एवं लोजिस्टिक्स हब के रूम में विकसित किया जायेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गौतम बुद्ध नगर के दा...