Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

क्यों मनाते हैं विश्व हृदय दिवस- डॉ० साजिद अंसारी

   लखनऊ, वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर एस एस हार्ट केयर सेंटर लखनऊ के डायरेक्टर डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि विश्व हृदय दिवस हम क्यों मनाते हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) और विश्व हृदय संघ (World Heart Federation) हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2022) मनाते हैं. इस साल इस मौके पर थीम “यूज हार्ट फॉर एवरी हार्ट” यानि “सभी हृदयों के लिए हृदय का उपयोग करें.” रखी गई है जिसमें हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने पर जोर दिया गया है. डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि  सेहत के प्रति जागरूकता एक बड़ा मुद्दा है. दुनिया का हर इंसान सेहतमंद रह सके इसके लिए एक अलग से वैश्विक संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) काम करता है. संगठन कई तरह के मुद्दों पर काम कर रहा है और दुनिया में हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों (Cardiovascular Disease) या सीवीडी के प्रति विशेष ध्यान देने के साथ अतिरिक्त सजगता की जरूरत है. इसी के लिए विश्व हृदय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिल कर दुनिया भर में 29 सितंबर क

वर्ल्ड विज़न इंडिया ने पोषण माह 2022 के हिस्से के रूप में पोषण मेला- "सही पोषण देश रोशन" का आयोजन किया,

 लखनऊ: बच्चों के लिए काम करने वाली एक जमीनी मानवीय संस्था वर्ल्ड विज़न इंडिया (डब्ल्यूवीआई) ने पोषण अभियान-जन आंदोलन के सहयोग से समुदायों और अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक राज्य स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यक्रम "सही पोषण देश रोशन" में पोषण माह के तहत एक महीने तक चलने वाले उत्सव के हिस्से के रूप में बाजरा के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई गई और इसके व्यंजन (पारंपरिक) पकाने की विधियों का प्रदर्शन किया। खाद्य विविधता पर बढ़ते ध्यान और बच्चों तथा महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए आहार में क्षेत्र विशिष्ट पारंपरिक खाद्य पदार्थों को शामिल करने के साथ, हमारा देश 'सुपरफूड्स' के युग में अत्यधिक पौष्टिक अनाज बाजरा पर ध्यान केंद्रित करके आगे का रास्ता दिखा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के नियमित आहार में बाजरा को शामिल करने के महत्व पर चर्चा की गई। वर्ल्ड विज़न इंडिया के समुदाय के सदस्यों (दादी मां) और लीडरों ने विभिन्न व्यंजन पकाने की विधियों का प्रदर्शन किया, जो बाजरा को पारंपरिक से आधुनिक रूप देते हैं। एनीमिया (खून की क

राजधानी लखनऊ में उमंग आर्ट एंड कापट्स एक्स्पो द्वारा ‘’फाईवर टू सिल्क फैब ‘’ प्रदर्शनी व सेल का हुआ आयोजन

उमंग आर्ट एंड कापट्स एक्स्पो द्वारा ‘’फाईवर टू सिल्क फैब ‘’ प्रदर्शनी व सेल, लखनऊ के ‘’ कैसरबाग, बारादरी , लखनऊ में यह प्रदर्शनी दिनांक 28 सितम्बर से अक्टूबर 2022 समय 10:30 से रात्रि 9:30 तक चलेगी |      उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट्स एक्स्पो के आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वरा आयोजित ’फाईवर टू सिल्क फैब प्रदर्शनी व सेल देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरो ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्याहारो को सिल्क पर छापा है | एक्जीवीशन में गुजरात की पटोला सिल्क , तेलांगना की उपाडा  सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है |  आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि कैसरबाग, बारादरी , लखनऊ में आयोजित फाईवर टू सिल्क फैब का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शनी करना है इस प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल के काला हस्ती से आए बुनकर ने भगवान श्री कृष्ण के नोका विहार का द्रश्य सिल्क पर पेंट किया किया है | इस द्रश्य में भी तमिलनाडु से आए बुनकर 1 ग्राम सोने की जरी से तैयार साड़ी लेकर आऐ है इस ट्रेडिशनल कां

राजधानी लखनऊ में सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में द्विवार्षिक चुनाव के लिए हुआ नामांकन

  सिचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिऐशन, उ0प्र0, जनपद लखनऊ के द्विवार्षिक चुनाव दिनाक 30/09/2022 के क्रम में नामांकन पत्र दाखिल करने की  अन्तिम तिथि दिनाक 27/09/2022 को निर्धारित समय 1.00 बजे तक तथा नामांकन पत्र वापसी की निर्धारित तिथि दिनांक 27/09/2022 को समय 2 से 5 बजे तक निम्नाकित प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल / वापस लिया गया। प्रत्याशी-गण अध्यक्ष पद हेतु श्री मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद हेतु श्री शम्भू नारायण कनौजिया ,सचिव पद हेतु श्री हरी कांत ,सयुकत सचिव पद हेतु श्री विनीत कुमार ,कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री सनोज कुमार शुक्ला , प्रकाशन सचिव पद हेतु श्री अनिल सिह एवं श्री मनोज कुमार सिंह जनपद शाखा लखनऊ के निर्वाचन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों पर दाखिल सभी नामांकन पत्र नियमानुसार सही पाये गये। प्रकाशन सचिव पद हेतु श्री अनिल सिह एवं श्री मनोज कुमार सिह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। प्रकाशन सचिव पद पर श्री अनिल सिह द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के कारण तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर किसी अन्य प्रत्याशी द

वन अवध सेंटर मॉल में मेदांता अस्पताल के सहयोग से लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मॉल में आए लोगों को दिया गया निःशुल्क परामर्श

लखनऊ 24 सितंबर 2022: गोमती नगर स्थित वन अवध सेंटर मॉल में शनिवार को निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 60 से अधिक लोगों ने परामर्श लिया। यह शिविर मेदांता अस्पताल के सहयोग से लगाया गया। शिविर में मेदांता अस्पताल की जनरल फिजिशियन एवं कंसल्टेंट डॉ सौम्या ने लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स और हेल्थ काउंसलिंग आदि की गई और लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान डॉ. ने शिविर में आए लोगों को बताया कि किस प्रकार से लोगों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए।  डॉ सौम्या ने बताया कि बदलते मौसम में लोग अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे और वृद्ध इनकी चपेट में आते हैं। इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे वायरल और दूसरी बीमारियों बढ़ने लगती है जिनसे बचने के लिए खास ख्याल रखें। साथ ही तबीयत खराब होने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें खुद से दवा आदि का सेवन न करें।  वन अवध सेंटर की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि एक आदर्श समाज की निशानी है एक दूसरे की

सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस ने उत्त्तर प्रदेश में अपने आंचलिक मुख्यालय का उद्धाटन किया

  बढ़ते आवासीय बाजार में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ करने का लक्ष्य  लखनऊ, विविधतापूर्ण वित्तीय सेवा प्रदाता सेंट्रम ग्रुप की किफायती आवासीय वित्त शाखा सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (सीएचएफएल) ने लखनऊ में अपने आंचलिक मुख्यालय का उद्धाटन कर उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को सुदृढ़ किया है। गोमती नगर में सीएचएफएल के नये कार्यालय का उद्धाटन मुख्य अतिथि एवं भारत सरकार मे आवासीय एव शहरी मामलो के माननीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ के माननीय महासचिव श्री शिव गोपाल मिश्रा, सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन जसपाल बिन्द्रा और सेंट्रेम हाउसिंग  फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय शुक्ला भी मौजूद थे। सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस निम्न एवं मध्यम आय वर्गों की सेवा पर केन्द्रित होकर गृह ऋण, संपत्ति पर ऋण,  प्लॉट की खरीदी और निर्माण के लिये ऋण और होम एक्सटेंशन (गृह विस्तार) के लिये ऋण की पेशकश करती है। ऋण का औसत आकार 3 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक होता है। लखनऊ में आंचलिक मुख्यालय होने का रणनीतिक महत्व है, क्योंकि लखनऊ उत्तर प

मुमताज पी.जी.कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन

मुमताज पी.जी.कालेज,लखनऊ में 24 सितम्बर-2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रष्ट्रीय सेवा योजना, अमीरूद्दौला इस्लामियाँ डिग्री कालेज, लखनऊ और मुमताज़ पी.जी. कालेज,लखनऊ के कुल 36 पूर्व वालेंटियर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये वालेंटियर्स में अभिषेक द्विवेदी हैदराबाद से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने बाइ एयर आये। वे एक बैंक में अधिकारी हैं। पवन खरे और वीर प्रताप सिंह नौएडा से, मोहम्मद आकिल हल्द्वानी से और राघव वास्कर शिवान,बिहार से लखनऊ पहुँचे हैं। इसके अतिरिक्त दिल्‍ली, कानपुर और गाजियाबाद से डॉ रौनक खान मेरठ से भी वालेंटियर्स इस कार्यक्रम मे भाग लेने मुमताज़ पी.जी.कालेज लखनऊ में पहुँचे हैं। वरूण द्विवेदी न्यूज 18 में और दिनेश कुमार उन्‍नाव में कार्यरत्‌ हैं, वे भी सम्मिलित हुए हैं। इसके अतिरिक्त समर इण्टर कालेज चाँदन के मैनेजर अतहर अली, फैसल सिद्दीकी, आनन्द मोहन चित्रांशी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, मोहसिन नूरी, अनन्त सिंह तोमर, अन्जनी कुमार वर्मा, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, मारिया खातून, हिदायतुल्लाह लखनऊ से इस कार्यक्रम में सम्मानित क

मिड डर्माकॉन-2022' के पहले दिन एस्थेटिक्स व डर्मेटो सर्जरी पर हुई चर्चा, डॉ. अमित मदान बोले- 'लेजर तकनीक से झाइयों के इलाज में आई आसानी'

  लखनऊ: 'इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स' के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अमित मदान व साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. सुमित गुप्ता ने बताया कि 'मिड डर्माकॉन-2022' के पहले दिन एस्थेटिक्स व डर्मेटो सर्जरी के अलग-अलग विषयों पर मुंबई, राजस्थान व हैदराबाद सहित पूरे भारत से आए डर्मेटोलॉजिस्ट ने व्याख्यान दिया। उन्होंने लेजर तकनीक से कैसे झुर्रियों व झाइयों के इलाज में आसानी आई, इस पर भी बात की। बता दें कि 'द सेंट्रम' होटल में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के डर्मेटोलॉजिस्ट इकट्ठा हुए। जो कि आगे दो दिनों तक चलेगी। 'बालों में दही या अंडा न लगाएं' इस मौके पर दिल्ली से आए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग तिवारी और डॉ. रजत कंधारी ने बताया कि बालों के गिरने की समस्या विटामिन्स, मिनरल्स की कमी से होती है। औरतों में आयरन की कमी से पाई जाती है। उन्होंने बताया कि कोविड़ या डेंगू होने के बाद 3-4 महीने तक बाल झड़ते हैं। अग़र बाल 100-200 रोज़ाना गिर रहे हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से ज़रूर चेकअप कराएं। घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल पर डॉक्टर रजत के मुताबिक, प्याज

मेदांता अस्पताल लखनऊ में 12 साल की बच्ची का सफल एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट

  बच्ची एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (AML) से पीड़ित थी मेदांता अस्पताल लखनऊ मध्य और पूर्वी यूपी में इस प्रकार का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बना लखनऊ, :मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने एलोजेनिक हेप्लो-आइडेंटिकल (हाफ-एचएलए मैच्ड) बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया। एक 12 साल का बच्ची जो किएक्यूटमाइलॉयडल्यूकेमिया(AML) से पीड़ित थी जो एक प्रकार का जानलेवा ब्लड कैंसर होता है। मेदांता अस्पताल मध्य और पूर्वी यूपी में इस दुर्लभ उपलब्धि को प्राप्त करने वाला पहला प्राइवेटअस्पताल बन गया है।मेदांताअस्पताल के हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के निदेशक डॉ. अन्शुल गुप्ता के नेतृत्व में टीम में हेमटोलॉजी, हेमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के कंसल्टेंट डॉ.दीपांकर भट्टाचार्य,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक के सीनियर कंसल्टेंट एवं हेडडॉ. आशीष तिवारी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के निदेशक डॉ. दिलीप दुबेऔर पैथोलॉजी और प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग की निदेशक डॉ. मधुमती गोयल शामिल रहीं।  बच्ची की स्थिति के बारे में और अधिक बताते हुए, डॉ. अंशुल गुप्ता ने बताया कि वो यूपी के इलाहाब

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन एजुकेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सिंचाई विभाग के मुख्यालय में आयोजित विशाल धरने की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कृतार्थ सिंह एवं संचालन श्री गोवर्धन  सिंह ने की धरने में प्रांतीय  पदाधिकारियों ,मंडल पदाधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के अध्यक्ष मंत्री सदस्यों सहित हजारों कर्मचारियों को 9 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है बैठक में संगठन के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश व मुख्य अभियंता द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं एवं संघ की जायज मांगों पर समय से कार्रवाई ना होने पर असंतोष एवं आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष कृतार्थ  सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री जी बार-बार अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का नारा देते हैं वहीं दूसरी तरफ एक जालसाज राम लाल यादव वरिष्ठ सहायक जालसाज अपराध का दोषी पाया जा चुका है और मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश के पैड का इस्तेमाल करने की भी जांच उपरांत जालसाजी प्रमाणित हुई है एक अन्य अपराधिक प

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन की प्रथम प्रादेशिक बैठक तथा शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

  ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन की प्रथम महत्व एल का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष दर्मी जी के नेतृत्व में  सेफ बाइटे होटल में किया गया, उक्त में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री विनय वर्मा जी शोहरतगढ़ एवम पंकज अरोड़ा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन द्वारा सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया, तथा प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार तक इस मंच के माध्यम से पहुंचाने का आश्वासन दिया गया, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा जी की संतुति एवं सभी प्रदेश पदाधिकारियों की स्वीकृत से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोड़ा जी द्वारा श्री राजेश सोनी जी को स्टेट जनरल सेक्रेट्री मनोनीत किया गया, मनोनयन के पश्चात श्री राजेश सोनी द्वारा सर्राफा व्यापारियों कि हर लड़ाई को कंघे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन एवम सर्राफा व्यापारियों को संबोधित करते हुए अपना सर्वत्र अर्पण करने की बात कहीं, संगठन के प्रदेश संयोजक श्री विनोद माहेश्वरी द्वारा श्री राजेश सोनी जी के मनोनयन पर खुशी व्यक्त की गई तथा यह कहा गया की राजेश सोनी के मनोनयन से सर्राफा कारोबारियों

उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा व्यापारी रतन सम्मान समारोह किया गया आयोजित

उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 30, 31 जुलाई को महाधिवेशन हुआ था जिन व्यापारियों ने उचित कार्य किया था और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनको व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में सम्मान समारोह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक  और  पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जी शामिल हुए  |  टेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंगल जी प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में  व्यापारियों को सम्मानित किया गया | समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा किया गया है |  लखनऊ और प्रदेश के सभी व्यापारियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए कि जिन लोगों ने इस महाधिवेशन में पूरे भारत से लगभग 80 मनु फैक्चरिंग कंपनियों को बुलाने का काम किया और पूरे प्रदेश के व्यापारियों को एकजुट करने का काम किया और इन सभी व्यापारियों को तहे दिल से उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।, व्यापारियों की जो भी समस्या होगी उसको पूरे ध्यान में रखते हुए सरकार से और जिला प्रशासन से उनकी मांग को उठाते रहेंगे ताकि हमारी इं

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश का 47 वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन

  राजधानी लखनऊ के सिंचाई विभाग में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश का 47 वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन चौधरी चरण सिंह  सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों कर्मचारियों पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया । इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राम लाल यादव महामंत्री मयंक कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम विद्याशरण वाजपेई अमित कुमार ,संजय सिंह मीडिया प्रभारी, यूपी सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जेपी पांडे प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में नेशनल फेडरेशन सर्विस एसोसिएशन सुरेश सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता किए और अपने विचार रखे।

लखनऊ में होगी 'मिड डर्माकॉन' कॉन्फ्रेंस: आएंगे 2 हजार स्किन डॉक्टर,

लखनऊ: आगामी तीन दिनों तक राजधानी में चर्म रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा रहेगा। जिसमें स्किन से जुड़ी तमाम बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। ये बातें 'इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स' के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अमित मदान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। उन्होंने बताया कि इस बार 'मिड डर्माकॉन' कॉन्फ्रेंस लखनऊ में हो रही है। जो कि आने वाले तीन दिनों (23, 24 व 25 सितंबर) तक होगी।  'डिग्री देखकर ही जाएं इलाज कराने' डॉ. अमित मदान ने कहा कि आम जन को यह बात पता होनी चाहिए कि अगर उनको स्किन से सम्बंधित कोई भी बीमारी है, तो वो एमबीबीएस, एमडी (स्किन) की डिग्री वाले डॉक्टरों के पास ही जाएं। क्योंकि, जो पढ़े-लिखे डॉक्टर होते हैं, उन्हीं को सही जानकारी होती है। वही पेशेंट का ठीक से इलाज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में नयी विधियों व तकनीकों के बारे में युवा डॉक्टरों को जानकारी दी जाएगी। लेजर तकनीक इस समय प्रचलित है। 'इम्युनिटी कम होने की वजह से बच्चों में हो रहा इन्फेक्शन' ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चीफ को-ऑर्

इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी

लखनऊ:  इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के सदस्यों का अपनी लम्बित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष 17वें दिन भी जारी रहा।  जनपद कानपुर नगर के सदस्य इं0 पंकज मिश्रा, इं0 प्रवीन कुमार सिंह, इं0श्रीपाल इं० मुकेश कुमार धरने पर बैठे, जिसका नेतृत्व इं0  कुलदीप सिंह जनपद अध्यक्ष कानपुर नगर ने किया। हुं0 दिनेश मौर्य-चेयरमैन संघर्ष समिति ने अवगत कराया कि सदस्यों के अनेकों समस्‍यायें लम्बित है. जिसका निराकरण काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी विभाग स्तर से नहीं हो सका है, वार्ताएं की जाती है किन्तु बात, में बनी सहमति कागणजी कार्यवाही की भेंट चढ़ कर रह जाती हैं। फलप्रद कार्यवाही विभाग स्तर से बन होने की दशा में संघ के सदस्यों में भारी आक्रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप संघ को संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ा है।  इं0 महेन्द्र राम-वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि जूनियर इंजीनिर से सहायक अभियन्‍्ता पद पर वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्‍नति कार्यवाही तीन वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी नह

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारत रक्षा दल का 26वाँ स्थापना दिवस समारोह

              " एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को" समर्पित आजादी के दीवानों का हिन्दोस्तान बनाने हेतु संकल्पबद्ध वैचारिक क्रान्ति का जनान्दोलन सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल का 26 वां स्थापना दिवस समारोह प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया। संपूर्ण भारत में अन्याय, अत्याचार, शोषण, जातिवाद, धर्मवाद, संप्रदायवाद, की भावना से ऊपर उठकर लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु 21 सितंबर 1997 से निरंतर संघर्षरत कृत संकल्प संस्था भारत रक्षा दल के 26 वें स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित लेखनी के सशक्त हस्ताक्षर वरिष्ठ लेखक डॉ. प्रवीन त्रिपाठी, संस्था के संस्थापक सर्व श्री महेंद्र मल्होत्रा, मोहम्मद अनीस खान, भागवत चौबे, एच.के. उर्मिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष घोष ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलन कर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।                संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समारोह में उपस्थित सम्मानित अतिथियों एवं संस्था के पुरोधाओं (संस्थापक) को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह

एनएसएस डे के अवसर पर मुमताज पीजी कॉलेज लखनऊ द्वारा एनएसएस वॉलिंटियर्स एलुमनी को किया जाएगा सम्मानित

  लखनऊ। मुमताज पीजी कालेज एंड ए इस्लामिया डिग्री कालेज में 24 सितम्बर को वालंटियरर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसको लेकर मुमताज पीजी कालेज में मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में पीजी कालेज के प्राचार्य डा अब्दुल रहीम ने बताया कि 24 सितम्बर को 35 वालंटियर का सम्मान किया जा रहा है। जो पूरे भारत से आ रहे है। उन्होने कहा कि जो वर्तमान में वालंटियर है उनका सम्मान तो सभी करते है लेकिन हम वर्तमान के साथ साथ एक्स एनएसएस वालंटियर का भी सम्मान करेंगे। 24 सितम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि वह इसे इस बार विशेष तौर से मनाने जा रहे है। जिसके लिए यह एक्स एनएसएस वालंटियर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम की विशेषता यह है कि कार्यक्रम में कोई भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नही है। इसलिए कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्ति मुख्य अतिथि ही होंगे।

कैसरबाग के एक होटल में घटित युवती की हत्या का सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी

  थाना कैसरबाग स्थित होटल जस्ट नाइन इन में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। नियम अनुसार युवती के शव का पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण मृत्यु से पूर्व stragulation पाया गया आधार पर कैसरबाग लखनऊ पर 158 /2022 अंतर्गत धारा 302 भादवी गई पंजीकृत किया गया। घटनास्थल की गहन जांच फील्ड यूनिट के द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में सुनिश्चित की गई होटल के अभिलेखों एवं सीसीटीवी फुटेज से यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 12 सितंबर 2022 को सुशील कुमार जायसवाल पुत्र महेंद्र कुमार जयसवाल निवासी सॉरी बादशाह खेड़ा आलमनगर थाना तालकटोरा लखनऊ के साथ इस होटल के कमरा नंबर 924 में रुकी थी और घटना के पश्चात उक्त सुशील कुमार जायसवाल किसी को बिना कुछ बताए हुए होटल से प्राप्त होते ही चला गया प्राप्त साक्ष्य के आधार पर सुशील कुमार जायसवाल उपरोक्त की तलाश प्रारंभ की गई उक्त सुनील कुमार सुशील कुमार जयसवाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मित्र राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्रसाद सिंह निवासी रायपुर राजा थाना इटौंजा जिला लखनऊ से संपर्क किया और राजेश ने यह जानते

राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की कार्यकारिणी बैठक

  प्रधानाचार्य संगठित होकर अपने मागो के पूरा होने तक निर्णायक भूमिका मे संघर्ष तो तैयार हो उक्त विचार उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामत्री डॉ० रवीन्द्र त्रिपाठी ने लखनऊ स्थिति बी ० ब्लाक कामन हा ल दारूल सफा मे प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी को सम्बोन्धित कर रहे थे डॉ॰ त्रिपाठी ने14 सूत्री य लम्बित मागो पर चर्चा करते हुये कहा कि सारी मागे प्रधानाचार्यो के अस्तित्व से जुडा है सरकार की उदासीनता और हठधर्मिता के कारण अव तक लम्बित है प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ० मणि शकर तिवारी ने नीचले स्तर पर संगठन को मजबूत करने की वात कही प्रान्तीय संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने प्रधानाचार्यो का सुसंगठित संघर्ष के लिये आवाहन किया । प्रान्तीय संरक्षक डॉ॰ बीरेन्द्र त्रिपाठी ने विस्तार से मागो की चर्चा करते हुए चरण वद्ध आन्दोलन की वात कही अपने अध्यक्षीय सम्बोन्धन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिह ने आन्दोलन की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए जनपद - मण्डल - मे एक दिन घरना आयोजित करने की वात कही इसके वाद एक वडा घरना प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर करने का कार्य बनाया कार्यकारिणी को कार्यकारी अध्यक्ष हर प्रसाद यादवमिथिलेश

राजधानी लखनऊ में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन सहकारिता भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भारत माता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन के शुभारम्भ में वंदे मात्रम गायन हुआ । सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने देश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सुभाषवादी पार्टी नई पार्टी है लेकिन पार्टी की विचार धारा भारत की हजारों वर्षों पुरानी संस्कृति से ली गई है, और जिस प्रकार विगत थोड़े समय में ही पार्टी के प्रति भारतवासियों का जो रुझान हुआ है उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में सुभाषवादी पार्टी भारतीय राजनीति की मुख्यधारा होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाले चुनावों में पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी और प्रत्येक कार्यकर्ता उसे अपने व्यक्तिगत कार्य के रूप में लेकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को बराबर का सम्मान मिलता है तथ

डॉ. पीरामल को व्यापार, विज्ञान, चिकित्सा, कला, संस्कृति और भारत-फ्रांस संबंधों में योगदान के लिए सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक सम्मान से नवाजा गया

महामहिम सुश्री कैथरीन कोलोना, यूरोप और फ्रांस के विदेश मामलों की मंत्री ने डॉ. स्वाति पीरामल को लीजन डी’ऑनर से किया सम्मानित  मुंबई, फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री महामहिम सुश्री कैथरीन कोलोना ने आज मुंबई में पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन डॉ स्वाति पीरामल को शेवेलियर डे ला लेजियन डी’ऑनूर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया। फ्रांस का यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार डॉ. स्वाति पीरामल की उत्कृष्ट उपलब्धियों और व्यापार और उद्योग, विज्ञान, चिकित्सा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए दिया गया। वर्ष 2006 में, उन्हें फ्रांस के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेवेलियर डी ल’ऑर्ड्रे नेशनल डू मेरिट (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट) से भी सम्मानित किया गया था। डॉ. पीरामल भारत की अग्रणी वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों में से हैं, जिनके नवाचारों, नई दवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने भारत और फ्रांस के बीच व्यापार और उद्योग, नवाचार, कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

राजधानी लखनऊ में टाइम टू ग्रो द्वारा आयोजित हुआ 13वा एजुकेशन सम्मिट 2022

  वर्तमान दौर नवाचार और लगातार बदलती प्रौद्योगिकी का है। जीवन के सबसे उपयोगी अंग खासकर प्राथमिक शिक्षा में अगर हम इसका उपयोग समय के साथ नहीं करेंगे तो बहुत पिछड़ जाएंगे। हमें नवाचार और नवीन प्रौद्योगिकी को शिक्षा के क्षेत्र में अपनाना ही होगा।      उक्त उद्गार आज यहां होटल ताज महल में टाइम टू ग्रो की ओर से आयोजित 13वें एजुकेशन समिट- 2022 में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के तौर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा की कोरोना काल में नई प्रौद्योगिकी और नवाचार के अनेक उत्कृष्ट उदाहरण हमने देखे और अपनाए हैं। यह क्रम सतत चलता रहेगा तो शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत टाइम् टू ग्रो के टाइम टू ग्रो के संस्थापक और सीईओ मनमीत खुराना ने मुख्य अतिथि और अन्य सभी का स्वागत करते हुए संस्था का परिचय कराया।  इस सम्मेलन में बेहद जानी मानी और प्रसिद्ध हस्तियो जैसे श्अशोक गांगुली, पूर्व अध्यक्ष – सीबीएसई, मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विजय किरण आनंद  प्रभारी महानिदेशक एवं विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्त

सैमको म्यूचुअल फंड ने पेश किया टाइमरएसटीपी

  लखनऊ । सैमको म्यूचुअल फंड ने बाजारों को वैज्ञानिक रूप से समय देने के प्रयास के साथ “टाइमरएसटीपी" पेश किया ओर इस प्रकार निवेशकों के लिए बेंचमार्क रिटर्न पर उच्च अल्फा उत्पत्र किया। पहली बार, सैमको एयरीट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सेमको एएमसी) ने टाइमरएसटीपी पेश किया है।  अपने मालिकाना इक्विटी मार्जिन ऑफ सेफ्टी इंडेक्स (एमओएसआई) संकेतक का उपयोग करके बाजारों में निवेशकों के लिए समय को वैज्ञानिक रूप से गलत न समझना, जो अधिक निवेश करने का सही समय और इक्किटी में कम निवेश करने का समय निर्धारित करता है।  EMOSI को दैनिक रूप से पारदर्शी रूप से प्रकट करने वाला भारत का पहला AMC बनना, जो TIMERSTP के साथ सुरक्षा सिद्धांत के पार्जिन का वैज्ञानिक रूप से उपयोग करने का प्रयास करता है।  TIMERSTP एक ऐसा उपकरण है जो सैमको के मालिकाना इक्विटी मार्जिन ऑफ़ सेफ्टी इंडेक्स (EMOSI) ईंडिकेटर की मदद से अधिक निवेश करने का सही समय ओर इकिटी में कम निवेश करने का समय निर्धारित करता है जो सुरक्षा निवेश सिद्धांत के मार्जिन पर आधारित है। इसलिए, जब बाजार ऊंचे होते हैं, घएमओएसआई सावधानी से निवेश करने का संकेत देता है

राजधानी लखनऊ में हुई नव भारतीय किसान संगठन प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

   नव भारतीय किसान संगठन प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बी ब्लॉक का मन हाउस दारुल सफा लखनऊ उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमें दिनांक 6 व 7 अक्टूबर 2022 को लखीमपुर खीरी में होने वाली किसान महापंचायत के संबंध में विचार-विमर्श किया गया । किसानों की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगामी महापंचायत में पर्याप्त संख्या में किसानों को पहुंचाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था खानपान एवं ठहराव की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श हुआ । इसके अतिरिक्त सूखा अतिवृष्टि से हुई क्षति पूर्ति आवारा पशुओं से निजात पाने हेतु गांव सभा स्तर पर गौशाला एवं गोबर की खरीद कर कंपोस्ट खाद बनवाने किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क विद्युत आपूर्ति, पाठशाला एवं पंचायत भवनों पर सरकार द्वारा घोषित योजनाओं की  वॉल राइटिंग करा जानकारी प्रसारित करवाना। वृद्ध किसानों को निशुल्क चिकित्सा एवं ₹6000 मासिक पेंशन सभी फसलों उत्पाद दूध मछली आदि की एमएसपी जारी करने तथा कुछ किसान संगठन संगठनों द्वारा किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं और सरकार किसे अघोष

17 सितंबर 2022 को कृषि प्राविधिको का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन

वेतन विसंगति दूर किए जाने, संवर्ग का पुनर्गठन करने, रिक्त पदों पर पदोन्नति, एक वर्ष पूर्व पदोन्नति प्राप्त प्राविधिको की तैनाती किए जाने, अवशेष बीज नीति बनाने, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, उत्पीड़न और शोषण बंद करने आदि मांगों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उ0प्र0 के प्रदेशीय आवाहन पर कल दिनांक 17.09.2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सम्बंघित जिलााधिकारी को सौपेंगे। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष फईम अख्तर ने बताया कि 885 प्राविधिकों की पदोन्नति हुए एक वर्ष होने को है परन्तु उनकी तैनाती न कर शोषण किया जा रहा है, वर्षों से लम्बित चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करते हुए द्विस्तरीय व्यवस्था लागू हो। प्रान्तीय महामंत्री अम्बा प्रकाश शर्मा ने बताया कि कल की तैयारी पूरी हैं और सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रान्तीय अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने बताया कि कृषि निदेशालय सरकार और शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहा है और कर्मचारी हितों के सभी कार्य लम्बित हैं यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो प

मोदी जी का जन्मदिवस बनेगा आर्थिक आजादी दिवस

  लखनऊ, 15 सितंबर। समाज के आर्थिक दुर्बल वर्ग का रोजगार बढ़ाना और युवाओं के लिए सुरक्षित रोजगार सृजन करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को 'आर्थिक आजादी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी दिन Luck-know स्टार्टअप स्कूल का उद्घाटन होगा जिसका उद्देश्य लखनऊ में 100 स्टार्टअप को एक साल में एक ब्रांड के रूप में प्रतिश्ठित करना है। 17 सितंबर दिन शनिवार शाम 6 बजे गोमतीनगर 1090 चौराहे पर होने वाले इस कार्यक्रम में माननीय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसमें लखनऊ की मेयर माननीया संयुक्ता भाटिया, AKTU के कुलपति श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आलोक राय स्वतंत्र अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।  पत्रकार वार्ता में इस आंदोलन की भूमिका रखते हुए एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह ने बताया कि श्री विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन को छोड़कर भारत के अब तक के सभी प्रमुख आंदोलन राजनीतिक आंदोलन रहे हैं। अब जब हम आजादी के 75वें वर्ष का महोत्सव मना रहे हैं, आने वाले 25 साल को गरीबों और युवाओं के अर्थिक आजादी आंदोलन में बदलने का

नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर में परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  लखनऊ,नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 15 सितंबर 2022 बृहस्पतिवार को  *परिचर्चा एवं सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ सुश्री रुचिता चौधरी उपस्थित  रहीं I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया I कार्यक्रम का आरंभ अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ I तत्पश्चात कैडेट स्वाति त्रिपाठी एवं नंदिनी सिंह द्वारा हमको मन की शक्ति देना.... प्रार्थना का गायन हुआ I प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पौध भेंट किया गया और उसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सुश्री रुचिता चौधरी द्वारा *महिला सुरक्षा में पुलिस की भूमिका* विषय पर संवाद हुआ I उन्होंने इस बात पर बल दिया कि बालिकाओं को वैचारिक और निर्णय लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए महिला सुरक्षा और स्वतंत्रता एक दूसरे से संबंधित

दवा विक्रेता समिति लखनऊ द्वारा दवा के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के लिए एक सभा का किया गया आयोजन

  दवा विक्रेता समिति लखनऊ द्वारा निराला नगर स्थित एक होटल में दवा के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की एक सभा आयोजित की गई। जिसमें दवा विक्रेताओं की सबसे बड़ी अखिल भारतीय संस्था एआईओसीडी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव सिंघल जी मुख्य अतिथि के रुप में एवं ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश ओसीडी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह जी एवं महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उनके साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी इस सभा में सहभागिता कर लखनऊ के सभी थोक एवं फुटकर दवा व्यापारियों को संबोधित किया ।  सभा का मुख्य उद्देश्य दवा व्यापार में व्यापारियों को रोजाना आ रही कठिनाइयों को लेकर ऑनलाइन फार्मेसी एवं वर्तमान समय में 15 अगस्त को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी एक  नोटिफिकेशन जिसमें नारकोटिक्स एवं साइक्रोटोपिक दवाओं के स्टाक को नियंत्रित करने का आदेश दिया गया है, इसमें कोडीन सिरप नींद एवं डिप्रेशन की दवाओं की खरीद और बिक्री को नियंत्रित किया गया है इन सभी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सभा को संबोधित