Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शुरू सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आज हुए रिटायर

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह व उमेश सिन्हा सहित सात आईएएस अधिकारी लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शासन स्तर पर रिक्त हो रहे पदों को भरने की कार्यवाही शुरू हो गई है। जल्द ही अफसरों के तबादले हो सकते हैं।   1985 बैच केआईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह व 1986 बैच के आईएएस अधिकारी उमेश सिन्हा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इसी तरह 2001 बैच के आईएएस अधिकारी शरद कुमार सिंह चित्रकूटधाम मंडल व अजय दीप सिंह अलीगढ़ मंडल के आयुक्त हैं। इनके अलावा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, 2005 बैच के सुरेंद्र विक्रम व सुरेश कुमार प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। ये सभी वर्ष के आखिरी दिन रिटायर हो जाएंगे। हालांकि, केंद्र सरकार ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग में उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा को केंद्र पुनर्नियुक्ति दे दी है। वह 31 दिसंबर 2020 तक अपने पद व सेवा में बने रहेंगे। अंबेडकर नगर के एडीएम महेंद्र राय भी रिटायर हो रहे हैं। गोंडा के एडीएम रत्नाकर मिश्र पिछले महीने रिटायर हो चुकेहैं। वहां बिना एडीएम के ही प्रशासन चल रहा है।  

आसानी से चुका पाएंगे ईएमआई पीएफ खाते से भी मिलता है लोन

मकान खरीदना हर आदमी का सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत होती है। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो इस जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक कर्ज के अलावा भविष्य निधि (पीएफ) में जमा रकम का भी विकल्प है। पीएफ खाते से मकान खरीदने के दो विकल्प होते हैं। पहला ईपीएफओ की हाउसिंग स्कीम के तहत और दूसरा खाते से आंशिक निकासी कर।  सरकारी या निजी क्षेत्र के हर कर्मचारी के पास पीएफ खाता होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कानून में संशोधन कर 12 अप्रैल, 2017 को अपने सदस्यों के लिए हाउसिंग स्कीम का प्रावधान लागू किया। इसका फायदा ईपीएफओ के करीब 6 करोड़ सदस्य उठा सकते हैं। इसके तहत मकान खरीदने, बनाने या प्लॉट खरीदने के लिए कर्मचारी अपने फंड से 90 फीसदी राशि निकाल सकते हैं।   बनना होगा सहकारी समिति का सदस्य ईपीएफओ सदस्य को हाउसिंग स्कीम का फायदा उठाने के लिए 10 सदस्यीय सहकारी या हाउसिंग सोसायटी का सदस्य बनना होगा। इसके अलावा हाउसिंग स्कीम के तहत पीएफ से पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ सदस्य का तीन साल से ज्यादा की भागीदारी होनी जरूरी है। इससे कम अवधि तक ईपीएफ में वेतन कटौती वाले पैसा नहीं न

तरीकों से करें पहचान जेब में पड़ा नोट नकली तो नहीं

पिछले कुछ समय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नए नोट जारी किए हैं। इसे नकली नोटों को बंद करने के लिए अच्छा कदम माना गया था। लेकिन अब इन नए नोटों की भी कॉपी बनाई जा रही है। बाजार में नकली नोट दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। नकली नोट जांचने की आपको कई तरकीबें पता होंगी, फिर भी रुपये से संबंधित कई सारी बाते ऐसी हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। ऐसे में हम आज आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से नकली नोटों की पहचान कर पाएंगे।  आरबीआई द्वारा जारी किए गए नोटों के सिक्योरिटी थ्रेड पर तीन शब्द लिखे होंगे- भारत, RBI और नोट का मूल्य। इसके साथ ही नोट के बाईं ओर देवनागरी में उसकी कीमत लिखी होती है और एक वॉटरमार्क भी होता है। नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी। नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ बना होता है। नोट के पिछले हिस्से पर गौर करने पर आप पाएंगे कि इसके बाईं ओर इसका प्रिंटिंग वर्ष मुद्रित होगा। मंगलयान की तस्वीर नोट के बीच में साफ दिखाई देग

आपकी जेब और वित्तीय लेनदेन पर पड़ेगा सीधा असर नए साल में हो रहे नौ बड़े बदलाव

लेनदेन, इंश्योरेंस, जीएसटी सहित कई क्षेत्रों में नए साल से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और वित्तीय लेनदेन पर पड़ेगा। बीमा नियामक इरडा ने इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किया है तो ईपीएफओ भी भविष्य निधि से जुड़े नए नियम लागू कर रहा है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नए साल से छूट मिलेगी। साथ ही जीएसटी दरों में बदलाव से कुछ उत्पाद महंगे हो जाएंगे।  1. महंगा होगा बीमा प्रीमियम एक फरवरी 2020 से जीवन बीमा पॉलिसी प्रीमियम के बदल जाएंगे। बीमा नियामक इरडा कंपनियों को आदेश दे चुका है कि लिंक्ड, नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा। नए नियम लागू होने से प्रीमियम महंगा हो जाएगा और गारंटीड रिटर्न भी थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, पॉलिसी मेच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी हो जाएगी। पॉलिसी लेने वाले को गारंटीड रिटर्न का विकल्प भी मिलेगा। यूलिप निवेशकों के लिए मिनिमम लाइफ कवर घट जाएगा। 2. एसबीआई में निकासी, कार्ड में बदलाव  भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक जनवरी से दो नए प्रावधान लागू होंगे। बैंक के सभी एटीएम और अन्य कैश निका

अवसर देता है नववर्ष अपनी स्लेट को साफ कर नया लिखने का

थक प्रयासों के बावजूद भी बहुत लोगों को जीवन में असफलता ही मिलती है। ऐसे में लोग ऐसा सोचने लग जाते हैं कि सफलता उनके भाग्य में ही नहीं है। लेकिन व्यक्ति को कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए और उन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने कड़ी परिश्रम कर मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको दिग्गज कारोबारियों की कही हुई कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आपको सफलता प्राप्त होगी और साल 2020 में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। फोर्ब्स की सूची के मुताबिक, जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ आठ लाख करोड़ रुपये है। जेफ बेजोस ने 16 जुलाई 1995 को अमेजन की शुरुआत की थी। आज अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में शुमार है। लेकिन जेफ बेजोस का यह सफर आसान नहीं रहा है। बेजोस ने 16 साल की उम्र में मैकडोनाल्ड में पहली नौकरी की थी। वहां उन्हें सफाई का काम मिला था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। यहां से मिली सीख को उन्होंने आगे अपनी कंपनी अमेजन में लागू किया। बेजोस ने कहा था कि अमेजन ने दुनिया भर में ग्राहकों का दिल जीता है। अमेजन ने ग्राहकों को कम से कम की

गगनयान सहित कई उपग्रह होंगे लॉन्च 2020 में सूरज तक छलांग की तैयारी में इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) साल 2020 में आदित्य और गगनयान सहित कई मिशन लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है। इसरो ने 2020 के लिए कई बड़े लक्ष्यों को निर्धारित किया है।आदित्य मिशन के जरिए इसरो जहां सूरज के पास तक छलांग लगाने की कोशिश करेगा वहीं गगनयान मिशन के द्वारा पहली बार भारतीय यात्री को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारियों को परखा जाएगा। इन सबके अलावा इसरो इस साल कई सैटेलाइट्स को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसरो चेयरमैन के सिवन के अनुसार साल 2020 में इसरो कम से कम 10 सैटेलाइट्स को लॉन्च करेगा। ये सैटेलाइट्स होंगे लॉन्च इसरो जिन सैटेलाइट्स को लॉन्च करेगा उनमें अडवांस्ड कम्युनिकेशन सैटलाइट जीसैट1, जीसैट12R, रिमोट सेंसिंग रीसैट 2BR2 और सर्विलांस के लिए माइक्रोसैट शामिल हैं। आदित्य एल1 मिशन आदित्य एल1 मिशन को मध्य 2020 तक लॉन्च करने की योजना है। यह मिशन पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन को समझने और भविष्यवाणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मिशन गगनयान इसके अलावा मिशन गगनयान के लिए पहले टेस्ट फ्लाइट को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है ज

बदलेगी देश-दुनिया की तस्वीर साल 2020 में इन 20 बड़ी घटनाओं से

साल 2019 अब अलविदा कहने को है। इस साल में हमें काफी कुछ देखने को मिला। यह साल कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बना। जम्मू व कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा, 500 से ज्यादा साल के इंतजार के बाद अयोध्या पर फैसला आया। मोदी सरकार ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की। साल के अंत में नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला।  अब हम 2020 का स्वागत करने को तैयार हैं। नए साल में भी ऐसी कई बड़ी खबरें आपके इंतजार में हैं, जो देश और दुनिया की तस्वीर बदलने का दम रखती हैं। 2020 में सियासी दुनिया से लेकर खेल के मैदान तक हमें काफी कुछ देखने को मिलेगा। साल की शुरुआत में जहां देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव हैं, तो नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ओलंपिक और टी-20 विश्व कप भी इसी साल हैं। आइए हम आपको रूबरू कराते हैं 2020 में होने वाली 20 बड़ी खबरों से... निर्भया के दोषियों की फांसी पर फैसला  सभी को उम्मीद थी कि करीब सात साल के इंतजार के बाद निर्भया के दोषियों को साल 2019 में सजा मिलेगी। मगर कानूनी प्रक्रिया की वजह से ऐसा नहीं हो सका। हालांकि एक दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज होने

दस साल के लिए बढ़ी आरक्षण की सीमा यूपी विधानसभा में एससी-एसटी आरक्षण पर लगी मुहर

    यूपी विधानसभा ने एससी-एसटी आरक्षण पर मुहर लगा दी है। 11 बजे प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही में 126वें संविधान संशोधन विधेयक को विचार के लिए प्रस्तुत किया गया। जिस पर विधानसभा ने सहमति की मुहर लगा दी। इस विधेयक के पारित होने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण की सीमा 10 वर्ष के लिए बढ़ गई है।यूपी विधानसभा ने एससी-एसटी आरक्षण पर मुहर लगा दी है। 11 बजे प्रारंभ हुई सदन की कार्यवाही में 126वें संविधान संशोधन विधेयक को विचार के लिए प्रस्तुत किया गया। जिस पर विधानसभा ने सहमति की मुहर लगा दी।   इस विधेयक के पारित होने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण की सीमा 10 वर्ष के लिए बढ़ गई है।

इस साल के वो कलाकार जो सबके दिलों पर छा गए

      कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालकर देखो' इस बार के कुछ बॉलीवुड कलाकारों के लिए ये कथन शत प्रतिशत सच साबित हुआ।बात उन चेहरों की जो भीड़ में लापता थे लेकिन उनकी लगन, मेहनत ने उन्हें चमकता सितारा बना दिया। कुछ कलाकारों को अपनी पहली ही फिल्म में बड़ी सफलता मिली तो कुछ को गुमनामी से इस साल ने निकाला। इसमें सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों का योगदान ही नहीं रहा बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज और फिल्मों ने भी अपनी भागेदारी निभाई। फिल्म 'गली ब्वॉय' ने दो कलाकारों को खूब चमका दिया और अगर आप सोच रहे हैं कि वो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं तो आपका ये अंदाजा गलत है। एम सी शेर, मोइन आरिफ का किरदार निभाने वाले सिद्धांथ चतुर्वेदी और विजय वर्मा इस फिल्म में स्टार कलाकार साबित हुए। हैदराबाद के विजय वर्मा ने 2005 में एफटीआईआई से एक्टिंग का कोर्स किया और बाद में सपनों की नगरी मुंबई आ गए। मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सीए की पढ़ाई करने वाले सिद्धांथ चतुर्वेदी 'गली ब्वॉय' में एमसी शेर बनकर छा गए। इससे पहले सिद्धांथ ने इनसाइड एज सीरीज

अपनी सोच में लाएं ये बदलाव नए साल में लड़कियों को लेकर

नया साल अपने साथ उत्साह और उमंग लेकर आता है। खुशियां लेकर आता है। हर कोई कुछ न कुछ संकल्प लेता है। ऐसे में अगर आपकी सोच लड़कियों और महिलाओं को लेकर अभी भी जेंडर स्टीरियोटाइप है तो अपनी इस सोच में फौरन बदलाव लाएं। लिंग संबंधी रुढ़ियों से ग्रसित समाज कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। आप घर में लड़कियों और महिलाओं को लेकर भेदभाव फौरन बंद कर दें। और न ही बेटी को बेटा बनाने की कोशिश करें। बेटी को बेटी ही रहने दें और उसकी उड़ान पर पाबंदी न लगाएं। लड़कियों और महिलाओं को अबला और बेचारी न समझें। भूलकर भी कभी तुम लड़की हो या आप महिला हैं ये काम नहीं कर  सकती जैसी बातें न कहें। अगर आप लड़कियों को सिर्फ उपभोग की वस्तु समझते हैं या फिर आपके आसपास किसी की ऐसी सोच है तो नए साल में संकल्प लें कि आप उसकी इस सोच में परिवर्तन लाएं 21वीं सदी में किसी भी काम को लेकर महिला और पुरुष के बीच का भेदभाव खत्म हो गया है। महिलाएं और लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं और पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। राजनीति से लेकर सैन्य और मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर बैंकिंग, हर

'द कपिल शर्मा शो', लोगों ने की भारती को शो से हटाए जाने की मांग

'द कपिल शर्मा शो' के लिए साल 2019 मिला-जुला रहा है। जहां एक तरफ कपिल के शो को टीआरपी के मामले में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दूसरी तरफ यह शो अलग-अलग कारणों से विवादों में भी रहा है। साल के खत्म होते-होते भी यह शो फिर नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में है। दरअसल, शो में अपनी अदाकारी से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद भारती को शो से बाहर किए जाने की मांग तेज हो गई है। भारती के साथ अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्रोफर और फिल्मकार फराह खान पर पंजाब पुलिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो में एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की है। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि तीनों (भारती, रवीना, फराह) ने ईसाई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भारती को शो से बाहर किए जाने की एक पिटीशन तेजी से वायरल हो रही है। इस पर अब तक करीब सात हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। विवाद को बढ़ता देख फराह खान ने शुक्रवार को ट्व

चीन लगातार भारत के पड़ोसी देशों के साथ अपनी दोस्ती गांठने में जुटा

  चीन लगातार भारत के पड़ोसी देशों के साथ अपनी दोस्ती गांठने में जुटा हैै। श्रीलंका के बाद उसने नेपाल में भी कई विकास कार्य अपने हाथों में लिए हैं। इन्हीं में से एक है नेपाल हवाई अड्डे पर रनवे का पुनर्निर्माण। चीन ने देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे के रनवे पुनर्निर्माण का काम महज 128 दिनों में पूरा कर लिया है।   एक समारोह के दौरान नेपाल के संस्कृति, नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री योगेश भट्टराई ने नेपाल में चीनी कंपनी का आभार जताया, समारोह में मंत्री और राजदूत के अलावा उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। चीनी कंपनी नेशनल एयरो टेक्नालॉजी इंटरनेशनल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन ने इस समारोह के दौरान यह काम नेपाल के सुपुर्द कर दिया। सुपुर्दगी समारोह में भट्टराई ने कहा कि इससे नेपाल-चीन के आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। मंत्री ने कहा कि इससे अगले वर्ष नेपाल 2020 में पर्यटन क्षेत्र में मदद मिलेगी और बीस लाख विदेशी सैलानियों का स्वागत करने के लिये नेपाल तैयार रहेगा।   पर्यटन उद्योग को मिलेगा लाभ नेपाल में चीनी राजदूत होऊ के मुताबिक नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का यातायात क्

दिल्ली से मुंबई-कोलकाता के लिए रेल की वेटिंग लिस्ट पांच साल में खत्म हो जाएगी

  दिल्ली से मुंबई और कोलकाता के लिए रेल मार्ग से जाने पर अगले पांच वर्ष में वेटिंग लिस्ट टिकट खत्म हो जाएंगे। यह दावा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सोमवार को किया। एक प्रेसवार्ता में उन्हाेंने यह भी बताया कि रेलवे तीन अतिरिक्त डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर भी काम कर रहा है, इन पर 10 वर्ष में 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।   बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार डीएफसी की वजह से यात्री रेलमार्ग से राष्ट्रीय स्तर पर माल ढुलाई करने वालोें का बोझ कम होगा, जिससे यहां इतनी ट्रेंने चलाई जाएंगी कि अगले पांच वर्ष में वेटिंग लिस्ट नहीं बचेगी। उन्हाेंने बताया कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर डीएफसी निर्माण 2021 तक पूरा होगा। इससे इन रेल मार्गों पर मांग के अनुसार ट्रेन चलाई जा सकेंगी। ट्रेनों की गति 160 किमी प्रति घंटा करने का काम अगले चार वर्ष पूरा होगा। गति 60 प्रतिशत बढ़ाने की अनुमति मिलने से राजधानी ट्रेनें रातोंरात गंतव्य पर पहुंचा रही हैं। 2019-20 में 194 ट्रेनों को उत्कृष्ट की श्रेणी में अपग्रेड किया जा रहा है। 78 नए ट्रेनें अप्रैल से अक्तूबर के बीच शुरू हुई हैं। वहीं 65627 रेल

ओडिशा में आईएएस अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ओडिशा में राज्य सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिजय केतन उपाध्याय को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 2009 बैच के आईएएस अधिकारी बिजय बागवानी विभाग के निदेशक हैं। उन्होंने एक व्यक्ति से बिल पास करने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने जाल बुना और अधिकारी को रंगे हाथ धर दबोचा। उपाध्याय के कार्यालय, आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी भी की गई।

अफगानिस्तान में युद्धविराम की कोई योजना नहीं तालिबान

तालिबान ने सोमवार को अफगानिस्तान में किसी भी तरह के युद्धविराम पर सहमत होने से इनकार किया है। इससे पहले अफवाह चली थीं कि देश में 18 वर्षों से ज्यादा समय से चले आ रहे युद्ध में कमी आएगी। तालिबान ने कहा, कुछ मीडिया युद्ध विराम के बारे में गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं। तथ्य यह है कि, अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के पास युद्धविराम की कोई योजना नहीं है।   बता दें कि काबुल में अमेरिका और अफगान सरकार ने लंबे समय से तालिबान के साथ जारी संघर्ष विराम का आव्हान किया है। ट्रंप ने भी शांतिवार्ता रद्द करने के बाद अचानक अफगानिस्तान की यात्रा कर दोबारा वार्ता शुरू करने की अपील की और दोहा में इसे फिर शुरू कराया गया। हालांकि, उग्रवादियों ने बार-बार कहा है कि अमेरिकी सैनिकों को सबसे पहले देश से बाहर निकलना होगा। इस बीच अफगानिस्तान में घातक मुकाबले जारी हैं जिसमें 2014 के बाद से हजारों अफगान सुरक्षा बल मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस संघर्ष में एक लाख से ज्यादा अफगान नागरिकों की मौत हुई है अथवा घायल हुए हैं।   तालिबान हमले में मारे गए 14 सुरक्षाकर्मी तालिबान ने सोमवार तड़के उत्तरी अफगानिस्तान मे

पहली बार बांग्लादेश में महिलाओं के लिए बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप

बांग्लादेश में पहली बार आयोजित की गई महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब 19 वर्षीया छात्रा अवोना रहमान ने जीता। मुस्लिम बहुल देश में किसी विवाद से बचने के लिए 30 प्रतियोगियों ने ऐसे ड्रेस कोड में हिस्सा लिया जहां उनके मसल्स को कवर किया हुआ था। अवोना ने कहा कि मैंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी।   मेरे मन में कभी यह ख्याल नहीं आया कि कोई मेरी आलोचना करेगा। मेरे भाई जो फिटनेस सेंटर चलाते हैं। उन्होंने भी मेरा काफी हौसला बढ़ाया। बांग्लादेश बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव नजरूल इस्लाम ने कहा कि अपने मजहब और समाज व संस्कृति के लिहाज से ड्रेस कोड को लेकर हम काफी सजग थे। पहली बार महिलाओं के लिए हुई चैंपियनशिप को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बांग्लादेश में महिलाएं क्रिकेट, फुटबॉल और तीरंदाजी में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।

तीन भाइयों का परिवार तबाह,लोनी अग्निकांड में

पांच भाइयों की एकजुटता गांव के लोगों के लिए नजीर थी। सबसे बड़े भाई यूसुफ की पत्नी परवीन को बच्चे नहीं हुए, लिहाजा बाकी भाइयों के बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानती थी। संयुक्त परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हादसे ने तीन भाइयों का परिवार तबाह कर दिया। कमरे में छह शव देखकर परिजनों का कलेजा फट गया, वहीं, मेरठ में राशिद को ये सूचना मिली तो वह भी अवाक रह गया। वह माथा पकड़कर जमीन पर बैठ गया, उसकी पत्नी तौसीफ दहाड़े मारकर रोने लगी। उधर, पत्नी परवीन की मौत की सूचना पाकर गांव गया यूसुफ भी बेचैन हो गया। राशिद के बेटे अब्दुल अजीम व अब्दुल आहद गांव के ही सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा एक व नर्सरी में पढ़ते थे। वहीं, आसिफ की बेटियां फातिमा, साइमा व रुकैय्या आरके जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 3 व 2 में पढ़ती थीं। सभी बच्चों की परीक्षा चल रही थी। इसी के चलते राशिद दोनों बेटों को घर छोड़ गया था। रविवार रात उसने घर फोन कर बच्चों का हाल-चाल भी पूछा था। साथ ही सुबह समय से उठने और परीक्षा देने जाने की बात भी कही थी। लेकिन राशिद को क्या पता था कि अब बेटों से उसकी दोबारा बात नहीं हो सकेगी। बाहर ब

आज अंतिम तारीख पुराने टैक्स विवाद खत्म करने के आवेदन

व्यापारियों को भारी भरकम ब्याज और पेनल्टी से बचना है तो केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर के विवादित मामलों का निपटारा कर लें। जीएसटी से पहले के पुराने टैक्स विवादों को खत्म कराने के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है। सबका विश्वास योजना में विवादों का निस्तारण करने पर केंद्र सरकार ब्याज और पेनल्टी में 70 प्रतिशत तक छूट दे रही है। मंगलवार 31 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। जीएसटी लागू होने से पहले के टैक्स विवादों का निस्तारण करने के लिए केंद्र सरकार ने सबका विश्वास योजना शुरू की थी। इसके तहत 31 दिसंबर तक ही योजना का लाभ लेने के लिए व्यापारी आवेदन कर सकेंगे। उत्तराखंड में केंद्रीय उत्पाद कर और सेवा कर से संबंधित 942 विवादित लंबित हैं। जिनमें 2462 करोड़ का टैक्स बकाया है। इस योजना में न्यायालय में विचाराधीन विवादों, जांच में लंबित मामलों और न्यायालय से टैक्स विवाद का केस हार चुके व्यापारी भी आवेदन कर सकते हैं। विवादित मामले में 50 लाख तक टैक्स पर 70 प्रतिशत और 50 लाख से अधिक के मामले में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बकाया राशि के मामले में 50 लाख तक 60 प्रतिशत और अन्य मामलों म

Google ने खास Doodle बनाकर New Year's Eve पर दी बधाई

आज साल 2019 का अंतिम दिन है। मात्र कुछ ही घंटों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इस नए साल के साथ एक नए दशक की भी शुरुआत हो रही है। दुनियाभर के लोग आने वाले नए साल का विशेष स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। कई लोग पार्टी की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ लोग कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं। 31 दिसंबर की शाम यानी नए साल की पूर्व संध्या को धूमधाम से मनाया जाएगा। आपको बता दें कि इस New Year's Eve को इंटरनेट का मशहूर सर्च इंजन गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है।  गूगल पर मौसम बताने वाले मेंढक से आप जरूर अवगत होंगे। यह मेंढक New Year's Eve के डूडल में आतिशबाजी होते देख रहा है। इस मेंढक के बगल में एक टोपी लगाए हुए एक चिड़िया बैठी हुई है। इस चिड़िया को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये जश्न मनाने की तैयारी में है। मौसम बताने वाला गूगल  New Year's Eve के डूडल में खुश नजर आ रहा है। इसके खुश होने का राज 2020 का लीप इयर होना है। बता दें कि 2020 में फरवरी कुल 29 दिनों की होगी। गूगल हर खास मौकों पर एक डूडल बनाकर अपने इंजन पर जरूर लगाता है। New Year's Eve के ड

जबरदस्त डिस्काउंट, 31 दिसंबर है आखिरी मौका नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो

    साल 2019 को बीता साल कहे जाने में सिर्फ कुछ घंटों का फासला है। लोग बहुत जोशो-खरोश के साथ नए साल का स्वागत करने को बेकरार हैं। नए साल 2020 का इस्तकबाल करने के लिए हर किसी ने अपना अलग-अलग प्लान बना रखा है। लेकिन अगर आप एक नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो नए साल का स्वागत नई गाड़ी के साथ करने का इरादा बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस पूरे साल ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती छाई रही और गाड़ियों की बिक्री अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। कार बाजार में आई मंदी के बीच मांग बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता और डीलर शोरूम यात्री वाहनों पर त्योहारी सीजन के बाद अब साल के आखिरी महीने में ईयर एंड डिस्काउंट दे रहे हैं। कार खरीदारों के लिए, साल के आखिरी महीने का आखिरी दिन है जब इतनी बड़ी छूट दी जा रही है क्योंकि ज्यादातर ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रहे हैं ताकि बढ़ती लागत की भरपाई हो सके।  अधिकांश कार निर्माता फरवरी और मार्च में भारी छूट की पेशकश करने से बचेंगे, क्योंकि यह समय को बीएस-VI को जारी करने के तय समय 1 अप्रैल, 2020 से पहले का महीना होगा। पिछले कई महीनों से मांग को बढ़ाने के लि

पंजाब के कारोबारी ने किया 107 करोड़ रुपये का टैक्स घोटाला

  पंजाब के कारोबारी ने एक दर्जन फर्जी कंपनियां दर्शाकर और नकली जीएसटी नंबर से 107 करोड़ रुपये के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) घोटाले को अंजाम दे डाला। बद्दी में 15 दिन पहले खुले माल एवं सेवा कर महानिदेशालय इंटेलिजेंस विभाग शिमला जोन ने इसका भंडाफोड़ किया है। मंडी गोविंदगढ़ के कमल आहूजा पर आरोप है कि इन्होंने बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, पांवटा, कालाअंब और परवाणू समेत कई जगह फर्जी कंपनियां दर्शाकर करोड़ों के इस घोटाले को अंजाम दिया।   आधा दर्जन कंपनियों में इन्होंने खुद को डायरेक्टर बताया तो इतनी ही और कंपनियां किसी और के नाम से दर्शा दीं। जीएसटी का फर्जी नंबर जनरेट कर नकली बिलों से आहूजा हिमाचल के उद्योगों को कच्चा माल बेचने का रिफंड लेता रहा। लेकिन कंप्यूटर में जब इन नंबरों का मिलान किया तो फर्जी जीएसटी नंबर का खुलासा हो गया। विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर 100 फीसदी जुर्माना लगाकर आहूजा की निजी संपत्ति को कब्जे में लेकर 19.20 करोड़ रुपये वसूल कर लिए हैं।  ऐसे हुआ खुलासा  विभाग के अधिकारियों ने छानबीन में पाया कि कारोबारी ने 107 करोड़ के जाली बिल पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में अलग-

राम रहीम से हनीप्रीत ने की मुलाकात, 20 मिनट तक हुई बातचीत

साध्वी यौन उत्पीड़न केस में सजा काट रहे राम रहीम ने दिसंबर में 100 मिनट परिजनों व हनीप्रीत से मुलाकात की। इसमें 40 मिनट परिजनों तो 60 मिनट हनीप्रीत से बातचीत की है। इसी कड़ी में सोमवार को हनीप्रीत सुनारिया जेल पहुंची और राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात की। इससे पहले वह 9 व 23 दिसंबर को भी राम रहीम से मुलाकात कर चुकी है।     सोमवार को दो बजकर 54 मिनट पर हनीप्रीत सुनारिया जेल पहुंची। करीब एक घंटे तक वह जेल परिसर में रही। इस दौरान अन्य कैदियों की मुलाकात बंद रही। हनीप्रीत के जेल पहुंचने के बाद जेल प्रशासन की ओर से उसकी 20 मिनट राम रहीम से मुलाकात कराई गई। जेल में हनीप्रीत के साथ राम रहीम का चचेरा भाई चरण सिंह सिद्धू, उनके वकील हरीश छाबड़ा व राजेंद्र सिंह सारां भी आए हुए थे। गौरतलब है कि जेल प्रशासन ने उसका नाम गुरमीत की पारिवारिक सूची में शामिल कर लिया है। सजायाफ्ता कैदी से मिलने के लिए सप्ताह में दो दिन तय होते हैं। उनसे मिलने वालों के दस लोगों का नाम जेल प्रशासन के पास होता है। हालांकि 9 दिसंबर को वह परिवार वालों के साथ राम रहीम से मिली थी। उसके बाद वह 23 दिसंबर को पहली बार जेल में गुरमीत

रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने 'जियो मार्ट' की शुरुआ

  भारत में ऑनलाइन खरीदारी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग अमेजन और फ्लिपकार्ट से जमकर सामान खरीद रहे हैं। लेकिन साल 2020 में इन दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने 'जियो मार्ट' की शुरुआत कर दी है। जियो मार्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी ने जियो टेलीकॉम यूजर्स को आमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है। जियो मार्ट को कंपनी ने 'देश की नई दुकान' कहा है। इसकी शुरुआत मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण से होगी। जल्द लॉन्च होगी जियो मार्ट एप रिलायंस रिटेल ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है और कहा है कि आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा। इस संदर्भ में एक अधिकारी ने कहा है कि, 'हमने जियो मार्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए जियो यूजर्स को डिस्काउंट के लिए रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित भी किया गया है। मौजूदा समय में यह तीन जगह पर ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। जियो मार्ट एप भी जल्द ही लॉन

गोवा में मशहूर सनबर्न फेस्टिवल में ईडीएम तीन पर्यटकों की मौत

  गोवा में चल रहे मशहूर सनबर्न फेस्टिवल में ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) में एक और पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ फेस्टिवल के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इसने एक फेस्टिवल के दौरान उपलब्ध होने वाले ड्रग्स को लेकर राजनीतिक बहस शुरू कर दी है।   रविवार शाम को जिस पर्यटक की मौत हुई उसका नाम संदीप कोट्टा है जो बंगलूरू का रहने वाला था। वह गोवा के वागेटर बीच पर बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोट्टा ने बेहोश होने से पहले बेचैनी की शिकायत की थी। कोट्टा से पहले ईडीएम म्यूजिक स्थल में दो लोगों की मौत हो चुकी है। फेस्टिवल के पहले दिन आंध्र प्रदेश के रहने वाले दो दोस्त साईं प्रसाद मलयाला और वेंकट सत्यानारायण उस समय बेहोश होकर गिर गए थे जब वह फेस्टिवल के अंदर प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े थे। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चला है लेकिन इसपर विवाद शुर

कश्मीर पर पीबीसी की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक,फेसबुक ने दिया पाक को झटका

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित न्यूज बुलेटिन के लिए पाकिस्तान के सरकारी प्रसारणकर्ता पाकिस्तान प्रसारण निगम (पीबीसी) की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी। यह दावा सोमवार को पीबीसी ने किया। उसने यह भी कहा कि इसके चलते रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिनों पर भी असर पड़ा है।  रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिनों की लाइव स्ट्रीमिंग जारी रखने के लिए यूट्यूब पर अस्थायी व्यवस्था की गई है। रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक से मिले पूर्व चेतावनी संदेशों के स्क्रीनशॉट शामिल किए हैं, जिसमें सार्वजनिक प्रसारक को खतरनाक व्यक्तियों और संगठनों पर मानकों के उल्लंघन पर चेतावनी दी गई है।  यह पोस्ट विशेष रूप से जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के दिन और मई में इसके कमांडर जाकिर मूसा की मौत के बाद लगाए गए कर्फ्यू से संबंधित समाचारों को लेकर थे। रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में सैन्य उत्पीड़न, कर्फ्यू और दमन के खिलाफ उठ रही आवाजों से संबंधित पीबीसी न्यूज बुलेटिनों की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है।  पाकिस्तान सरकार की मुख्य

इन स्मार्टफोन्स में 2020 में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, आपका फोन भी तो इस लिस्ट में नहीं

  नए साल के आगमन के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ फोन में सपोर्ट बंद करने का एलान किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद विंडोज ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप नहीं चलेगा। वहीं, 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 वाले स्मार्टफोन और आईओएस 7 वाले आईफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।    अधिक यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर कंपनी ने कहा है कि उसके इस फैसले का असर अधिक यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर यूजर्स के पास नया फोन है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इससे नीचे वाले वर्जन वाले स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 31 दिसंबर के बाद विंडोज फोन में नहीं चलेगा WhatsApp यदि आप अभी भी विंडोज फोन में WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। व्हाट्सऐप ने घोषणा कर दी है कि इस साल के अंत तक सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 के बाद

राजधानी दिल्ली में 119 साल में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा सोमवार

  घने कोहरे, धुंध और बर्फीली हवाओं के कहर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत पस्त हो गया। जानलेवा शीतलहर ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर तक जनजीवन थाम दिया है। इन इलाकों में सर्द हवाओं का सितम मंगलवार को भी जारी है।   शून्य से भी कम दृश्यता की वजह से सोमवार को दिल्ली आने-जाने वाली तकरीबन 530 उड़ानों में देरी हुई है, जबकि 20 के मार्ग बदले गए हैं। चार उड़ानें रद्द भी करनी पड़ीं। यही हाल ट्रेेनों का भी है। दिल्ली आने वाली तकरीबन 30 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं, जबकि कई के समय बदले गए। वहीं, आज 34 ट्रेनें देरी से चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 119 साल में दिसंबर में सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया। 1901 के बाद राजधानी के सफदरजंग इलाके में दिन का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा। इससे पहले 28 दिसंबर 1997 को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री रहा था। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रद

29 मार्च से शुरू होगा IPL 2020, इस मैदान पर खेला जाएगा उद्घाटन मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की तारीख का एलान हो गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आईपीएल 2020 सीजन का आगाज 29 मार्च को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मौजूदा चैंपियन मुम्बई इडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए खिताब बचाने के अपने अभियान का आगाज करेगी।    दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत की तारीख 29 मार्च तय कर दी गई है। उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि आईपीएल के 2020 सीजन का आगाज 29 मार्च को मुम्बई में होगा।' इसका मतलब यह हुआ कि शुरुआत में मैच खेलने वाली कुछ टीमों को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। दरअसल,  उस समय आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही होगी। इसी तरह इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होंगी, जिसका समापन 31 मार्च को होगा।      

पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में पवन कुमार ने स्वर्ण पदक

सुब्रता क्लासिक वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में पवन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही साथ बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता टाटानगर जमशेदपुर में 24 से 27 दिसंबर 2019 को हो हो रही इसमें ओवर ऑल कंपटीशन में यूपी इंडिया के पवन कुमार ने strong man of world powerlifting championship main फर्स्ट रनर अप के रूप में जीता उम्मीद करते हैं अगली बार strongman of world  की तैयारी करके पवन कुमार जाएंगे 

कैबिनेट बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी को पुलिस थाने में बदलने और दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान में वृद्धि सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। प्रदेश सरकार श्रम विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत काम करने वाले एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों की तरह प्राइवेट प्रैक्टिस बंदी  भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है।  इसी तरह 1984 में कानपुर में सिख विरोधी दंगे के लिए पंजीकृत मुकदमों की विवेचना के लिए पांच फरवरी 2019 को विशेष जांच दल का गठन किया गया था। गृह विभाग ने इसे पुलिस थाना के रूप में कार्य करने का प्रस्ताव किया है।  इसके अलावा लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण तथा गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग के 19.4 किमी लंबे (किमी. चैनेज 1.600 से 21 तक ) चार लेन सीसी रोड के निर्माण के लिए पुनरीक्षित एस्टीमेट की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीक

अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा की पहली सामने आई

बॉलीवुड सुपरस्टार  सलमान खान  की बहन  अर्पिता खान  शर्मा ने अपने भाई के जन्मदिन के दिन 27 दिसंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीर का फैंस को काफी इंतजार था। सलमान खान की नन्हीं सी भांजी, अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा की पहली सामने आ गई है। आयुष शर्मा ने अपनी प्यारी सी बेटी आयत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। आयुष शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आयत आपका स्वागत है। आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं। आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ छूती रहें।' किेसी तस्वीर में आयत अपनी मम्मी की गोद में नजर आ रही हैं तो किसी में अपने पापा की गोद में सो रही हैं। सलमान खान बीते दिनों अपनी बहन अर्पिता और भांजी आयत से मिलने अस्पताल गए थे। अस्पताल में अर्पिता खान और उनकी बेटी आयत से मिलने के लिए सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर भी पहुंची थीं। बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता ने साल 2014 में शादी की थी। इस कपल पहला बेटा आहिल 2016 में हुआ था। आयुष शर्मा ने फिल्म 'लवयात्री' से फिल्म इंडस्ट्री में डे

सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल चोरी या गायब हुआ मोबाइल ढूंढना होगा आसान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी या गायब हुए मोबाइल फोन की तलाश अब आसान होगी. केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक नए पोर्टल की शुरुआत की है. अब किसी का भी मोबाइल छिन जाए, गुम जाए या चोरी हो जाए तो उसका ब्यौरा पुलिस तहरीर और IMEI नंबर की जानकारी के साथ पोर्टल पर डाल दिया जाएगा. पोर्टल पर जानकारी आते ही वो फोन ब्लॉक हो जाएगा. यानी सिम बदलकर भी उससे कॉल नहीं हो सकेगी. पोर्टल को मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के बाद  दिल्ली में लांच किया गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5जी सेवा पर भी केंद्र सरकार का पक्ष रखा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार देश में जल्द ही 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू करने जा रही है. सरकार ने सैद्धांतिक फैसला ले लिया है. जल्द ही इस  पायलट प्रोजेक्ट को हकीकत में बदला जाएगा. 5जी के लिए नए पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संचार सचिव अंशु प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार तो फिजिकल पहचान की डिजिटल तस्दीक है. इस पर सारी बहस ही बेवजह हो रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल

जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS बने , तीनों सेनाओं की संभालेंगे कमान

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल के लिए और बढ़ा दिया है. अब चीफ ऑफ डिफेंस के रिटायर होने की उम्र 65 वर्ष होगी. 65 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही इस पद से सीडीएस रिटायर होंगे. पहले 62 साल में ही रिटायर होने का प्रावधान था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना है. सीडीएस ही रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा. हालांकि सैन्य सेवाओं से जुड़े विशेष मामलों में तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह रक्षामंत्री को सलाह देते रहेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य अभियान के दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने का काम करेगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बराबर सैलरी दी जाएगी. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ पद को मंजूरी दी थी. चीफ ऑफ डिफेंस बिना रक्षा सचिव की मंजूरी के रक्षा मंत्री से सीधे मुलाकात

CAA देश के लिए विभाजनकारी और खतरनाक, पंजाब में नहीं करेंगे लागू

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून को देश के लिए विभाजनकारी और खतरनाक करार दिया. अपने बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में इसे लागू नहीं होने देगी. अमरिंदर सिंह ने लोगों से कानून के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ लड़ेगी. नागरिरकता कानून के खिलाफ जारी एक प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अमरिंदर सिंह ने यह बात कही. अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजपी) सरकार की ओर से लाए गए  नागरिकता कानून अधिनियम  के खिलाफ देश को खड़ा होना चाहिए. अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह कानून देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के लिए खतरनाक है. मेरी सरकार पंजाब में सीएए नहीं लागू होने देगी. हम इसके खिलाफ जी-जान से लड़ेंगे. इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस नेता आशा कुमारी और सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे. नागरिकता कानून भेदभावपूर्ण अमरिंदर सिंह ने कहा बीजेपी अपने नापाक मंसूबों पर खरा नहीं उतर सकी.16 राज्यों में ड्रैकियन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह देश के संवैधानिक ढांच

7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में लगी आग

7 लोक कल्याण   मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, साथ ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी. आग प्रधानमंत्री आवास में नहीं लगी बल्कि एसपीजी रिसेप्शन इलाके में लगी. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 7 गाड़िया पीएम आवास पर पहुंची. सक्रियता से जल्द ही हालात पर काबू पा लिया गया. प्रधानमंत्री आवास भारत की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर पूरा  स्थानीय प्रशासन  पहुंच गया. घटनास्थल पर दमकल विभाग के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे. हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास में नहीं लगी आग प्रधानमंत्री कार्यकाल ने बयान जारी कर कहा है कि आग प्रधानमंत्री आवास पर नहीं लगी थी. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. आग प्रधानमंत्री कार्यालय या प्रधानमंत्री आवास के परिसर में नहीं लगी. आग एसपीजी रिसेप्शन इलाके में लगी थी जो एलकेएम कॉम्प्लेक्स में है.  आग पर पूरी तरह से काबू  पा लिया गया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बदलाव

1 जनवरी से बदल जाएगा एटीएम से कैश निकालने का तरीका, फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए किया बदलाव देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन रोकने के लिए बैंक 1 जनवरी 2020 से वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। एसबीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

अरुंधति स्वर्ण योजना’ के तहत दुल्हनों को 10 ग्राम सोना

असम सरकार ने राज्य की हर लड़की की शादी में सोना देने के लिए 1 जनवरी से नई योजना की शुरुआत करने जा रही है। राज्य सरकार की 'अरुंधति स्वर्ण योजना' के तहत दुल्हनों को 10 ग्राम सोना दिया जाएगा। इस योजना पर सरकार हर साल करीब 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2020 से हो रही है। दुल्हन को 10 वीं पास होना जरूरी असम सरकार ने घोषणा की है कि वह हर दुल्हन जिसकी उम्र 18 साल हो, जिसने कम से कम 10वीं पास की हो और अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया हो, उसे 10 ग्राम सोना उपहार के रूप में दिया जाएगा।  इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इसके अलावा शादी विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत पंजीकृत होनी चाहिए। असम में हर साल करीब 3 लाख शादियां होती हैं लेकिन सिर्फ 50000-60000 शादियों का ही रजिस्ट्रेशन होता है। लोगों को शादी को पंजीयन कराने के प्रति जागरुक करने में भी ये योजना मदद करेगी। इस योजना का मकसद लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना है। इसके अलावा इस योजना से बाल विवाह को रोकने में भी मदद मिलेगी।  

14 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका नौसेना ने किया गिरफ्तार

श्रीलंका की नौसेना ने अपने देश की जल सीमा में मछली पकड़ने के आरोप में 14 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने देश की जल सीमा में मछलियां पकड़ने और अपने क्षेत्रीय इलाकों में तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए नौसेना ने अपने गश्त के दौरान गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने मछुआरों की नौकाओं को भी जब्त कर लिया। दोनों देशों के मछुआरे अक्सर गलती से जल सीमाएं पारकर जाते हैं और उन्हें नौसेना पकड़ लेती है।

167 गुना ज्यादा आईफोन के हैक होने का खतरा

  जैसा कि तीसरी पार्टी के जरिए स्मार्टफोन को हैक किया जाने का अंदेशा ज्यादा रहता है, ऐसे में ब्रिटेन के एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि अन्य मोबाइल ब्रांडों की तुलना में आईफोन के हैक होने का खतरा 167 गुना अधिक है। ब्रिटेन स्थित फोन से संबंधिक मामलों को देखने वाली कंपनी केस 24 डॉट कॉम के टेक एक्सपर्ट (प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ) ने ये आंकड़े मासिक गूगस सर्च के विश्लेषण से एकत्र किए हैं, जिसमें देखा गया कि कितने ब्रिटिश नागरिक विभिन्न ऐप या स्मार्टफोन ब्रांड को हैक करने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं। ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग से अधिक है, वहीं सैमसंग को लेकर 700 सर्च किए गए हैं। गुड टू नो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, "एलजी, नोकिया और सोनी जैसे फोन में हैकर्स की दिलचस्पी कम थी, क्रमश: सभी ब्रांडों को लेकर मासिक तौर पर 100 से भी कम सर्च किए गए हैं।" मात्र 50 सर्च के साथ सोनी सबसे निचले पायदान पर है। इसके साथ ही शोध के दौरान विशेषज्ञों को एक और बात पता चली कि 12310 ब्रिटिश लोग यह जानना चाहते हैं कि किसी अन्य के इंस्टाग्राम अकाउंट

जयपुर के विद्याधर नगर से पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर कमिश्नरेट की सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस ने रविवार को विद्याधर नगर थाना इलाके में लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन लोगों को राउंडअप किया गया है। गिरोह में कई युवतियाें के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सीआईयू टीम को लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। इस पर विधाधर नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर सीआईयू टीम ने बियानी कॉलेज के पास आर आर हॉस्टल पर छापा मारा। वहीं अचानक पुलिस की रेड पर आर आर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को मौके से हूबहू लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर और प्रिंटर बरामद हुआ है। वहीं पेपर मुहैया कराने में एक बड़े कोचिंग सेंटर का हाथ होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को राउंडअप किया है। सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस संयुक्त रूप से आरोपित लोगों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा खुला

ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रवीना टंडन-फराह खान ने मांगी माफी

कॉमेडी शो के दौरान ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और निर्माता-निर्देशक फराह खान ने माफी मांग ली है। विवाद बढ़ता देख रवीना ने ट्वीट किया है, 'हमारा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर किसी को ठेस लगी है तो हम माफी मांगते हैं।' इस बीच निर्माता-निर्देशक फराह खान ने भी इस मामले में माफी मांग ली है, लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह की तरफ से इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है। इस दौरान ईसाई समुदाय की तरफ से रवीना, फराह और भारती के पुतले फूंकते हुए पंजाब में जगह-जगह प्रदर्शन किये गए। पंजाब भंडारण निगम के चेयरमैन राजकुमार वेरका ने इन तीनों बॉलीवुड कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बीच अजनाला पुलिस स्टेशन में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर इन तीनों को पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि फराह खान के टीवी शो 'बैक बेंचर्स' में भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा गया था। यह शब्द पवित

कुछ ऐसे घरेलू उपचार जिससे मधुमेह पर कंट्रोल रख सकते है

आज के युग में मधुमेह एक विश्वव्यापी समस्या बनकर सामने आई है। विश्व का शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जहां पर मधुमेह की बीमारी ने अपने पांव न पसारे हों। बता दें कि एक बार मधुमेह होने पर लोगों को न सिर्फ अपने खान−पान पर नियंत्रण रखना पड़ता है। बल्कि इसके लिए आपको जीवनभर दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से अपने मधुमेह पर कंट्रोल रख सकते हैं। करेले का इस्तेमाल करेले का सेवन मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायी माना गया है। इसके सेवन से आपके पेनक्रियाज में इंसुलिन का स्त्राव बेहतर होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह इंसुलिन के रेसिसटेंस को भी रोकता है। रोजाना दो करेले के बीज निकालें और फिर आप इसे मिक्सी में डालकर इसका जूस निकालें। अब आप इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसका सेवन करें। आप रोजाना सुबह खाली पेट इस जूस का सेवन करें। आंवला का ज्यूस आंवला का सेवन करने से आपका पेनक्रियाज बेहतर तरीके से काम करता है। बता दें कि इसका सेवन आप ज्यूस के रूप में कर सकते हैं। इसका जूस बनाने के लिए आप दो से तीन आंवला लेकर उसे बीच में से काटें और फिर उसे बीज निका