Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

एस0के0डी0 एकेडमी वार्षिकोत्सव के चौथे दिन का संदेष पर्यावरण बचाएं

  एस0के0डी0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव के चौथे  दिन जूनियर हाईस्कूल, राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से 8 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।  समारोह का शुभारम्भ डा0 संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री, मत्सय विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेषक श्रीमती निषा सिंह एवं सह निदेषक श्रीमती कुसुम बत्तरा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आई0एस0सी0 ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू सिंह जी एवं जूनियर ब्रांच की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सोनिया द्विवेदी ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथी, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया। एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी विषयों को उजा

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

मेदांता अस्पताल लखनऊ में सफलतापूर्वक किया गया यूपी का पहला हाई डोनर स्पेफिफिक एंटीबॉडी बोन मैरो ट्रांसप्लांट

अभूतपूर्व हाफ-मैच बोन मैरो ट्रांसप्लांट बना रोगियों के लिए नई आशा की किरण लखनऊ,  चिकित्सा उपचार में नए प्रतिमान और आयाम रचते हुए मेदांता अस्पताल लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण ट्रांसप्लांट में हाफ मैच डोनर का उपयोग करके दो अभूतपूर्व बोन मैरो ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक संपन्न किया। बोन मैरो ट्रांसप्लांट में की गई यह एडवांस्ड प्रक्रिया उन रोगियों के लिए आशा  की नई किरण लेकर आई है जो पहले फुल मैच डोनर  खोजने की चुनौतियों के कारण सीमित विकल्पों का सामना कर रहे थे।  हाफ मैच बोन मैरो ट्रांसप्लांट, जिसे हैप्लोआइडेंटिकल ट्रांसप्लांट के रूप में भी जाना जाता है, संभावित दाताओं के पूल को विस्तारित करता है, जिससे जीवन-रक्षक उपचार की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त मैच खोजने की संभावना बढ़ जाती है। यह अभिनव दृष्टिकोण ट्रांसप्लांट चिकित्सा के क्षेत्र में एक सफलता की नई इबारत लिखता है। मेदांता अस्पताल लखनऊ में इस प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हेमेटो-ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. अंशुल गुप्ता ने कहा, “हम खतरनाक बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित 22 वर्षीय रोगी में हाई डोनर स्पेफिफिक एंटीबॉडी के साथ यूपी का पह

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर नेता जी की जयंती ‘‘धरती पुत्र दिवस" के रूप में मनाई गई

कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी, लखनऊ महानगर कार्यालय पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र परमश्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ‘‘नेता जी‘‘ की जयंती ‘‘धरती पुत्र दिवस‘‘ के रूप में महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी की अध्यक्षता में मनाई गयी। सुशील दीक्षित जी ने बताया कि भारत देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्म भूषण की उपाधि से सुशोभित नेता जी ने आजीवन देश के जवानों, किसानों, महिलाओं, पिछड़ो, दलितों एवं शोषितों के हितों के लिये कार्य किया। भारत सरकार में रक्षामंत्री के कार्यकाल में उन्होने देश के शहीद जावानों के पार्थिव शरीर को सम्मान दिलाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये। मुख्यमंत्री कार्यकाल में किसानों की चुगी व सिंचाई कर माफ करने की बात हो चाहे गरीबो को मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त शिक्षा की बात हो चाहे फूल देवी जैसी शोषित महिलाओं को सदन भेजने की बात हो चाहे निकाय चुनाव में आरक्षण की बात हो चाहे अन्य स्थानों पर पिछड़ो के आरक्षण की बात हो उनके ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले आज भी लोगो मंे चर्चा के विषय है। नेता जी की जयंती के शुभ अवसर पर महानगर अध्यक्ष द्वारा केक काटा गया साथ ही

राजधानी लखनऊ के डीपीएस इंदिरा नगर का वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन

लखनऊ, शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्तव है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए खेल जहाँ उन्हें सेहत प्रदान करते हैं वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर में 22 नवम्बर 2023 को के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि ए०डी०जी० पियुष मोद्रिया व गेर्स्ट ऑफ ऑनर आर०एस०ओ० श्रीमान अजय कुमार ने स्टेडियम में आकर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में खेल के महत्तव पर प्रकाश डाला। वार्षिक खेल दिवस में मैनेजमैंट से श्रीमती शाहिना आमीन, श्रीमती नौशीन शादाब व दिल्ली पब्लिक स्कूल की सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्यागण ने आकर उत्सव में चार चाँद लगा दिए। सर्वप्रथम प्रथानुसार टॉर्च प्रज्वलित करके खेलोत्सव का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् विद्यालय के चारो हाउस के छात्रों ने मार्च पास्ट और अतिथियों को सलामी दी। आकाश, चाँद, सूर्य व तारे ये सब हमेशा हमारी जिज्ञासा के कारण रहे हैं। इस वर्ष भारत ने चन्द्रयान चाँद पर भेज कर चाँद के बारे में बहुत कुछ जानकारियां हासिल की है। उ

लुलु लखनऊ ने किया उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े सौंदर्य उत्सव का आगाज़

  लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन' और 'लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर खिताब के विजेताओं को 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार मिलेगा लखनऊ शहर के मध्य भाग में स्थित लुलु मॉल में लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 लॉरियल और गार्नियर ‌द्वारा यार्डली और एनचांटूर के सहयोग से सुंदरता और शैली का एक चमकदार उत्सव दिल को लुभाने के लिए तैयार किया गया है। यह शानदार आयोजन ग्लैमर और आत्म-अभिव्यक्ति की दुनिया में एक गहन अनुभव का वादा कर रहा है। लालित्य और परिष्कार के सार को उजागर करते हुए, लुलु ब्यूटी फेस्ट 2023 दो प्रतिष्ठित खिताब पेश करता है- प्रतिष्ठित 'लुलु यार्डली ब्यूटी क्वीन' और प्रतिष्ठित 'लुलु निविया मैन ऑफ द ईयर' 20231 प्रतिभागियों के पास इन सम्मानित खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और सौंदर्य क्षेत्र में सुर्खियों कब्जा करने का मौका है। उत्साह बढ़ाने के लिए, विजेताओं की प्रतिभा, आकर्षण और करिश्मा को पहचानते हुए 2 लाख रुपये का पर्याप्त नकद पुरस्कार विजेताओं की प्रतीक्षा कर रहा है। यह प्रतियोगिता 18 से 25 वर्ष की आयुवर्ग के लिए खुली है, जो महत्वाकांक्षी सौंदर्य प्रतीको को अपनी अनूठी प्रतिभा और रचना

उत्तर प्रदेश राज्य को अंतरदेशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गुजरात में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मिला पुरुस्कार

  मत्स्य मंत्री लगातार भ्रमण से मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े किसानों के प्रोत्साहन से आय वृद्धि रंग लाया मिला देश में प्रथम स्थान * लखनऊ, योगी सरकार द्वारा प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने एवं पालकों की आय बढ़ाने के प्रयास रंग लाई है। संजय निषाद जी के नेतृत्व में मत्स्य विभाग नित नए आयाम को छू रहा है। आज विश्व मछुआ दिवस के उपलक्ष्य पर अहमदाबाद में आयोजित ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया- 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य को  अंतरदेशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गुजरात मे आयोजित कांफ्रेस में उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद जी को केंद्रीय मत्स्य एवं पशुधन मंत्री श्री पुरूषोत्तम रुपाला जी से पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य एवं पशुधन राज्यमंत्री श्री संजीव बाल्यान जी, उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री रजनीश दुबे, एवं विशेष सचिव श्री प्रशांत शर्मा जी मौजूद रहे। *मत्स्य उत्पादन में हुई वृद्धि* मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए ही योग

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह सूरज ने पीयूष त्रिवेदी को युवा प्रकोष्ठ महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया

  राजधनी लखनऊ में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)के पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लखनऊ संग्राम सिंह सूरज ने दिनांक 20 नवंबर को जनपद लखनऊ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूरे उसे त्रिवेदी को युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष  संग्राम सिंह सूरज ने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत पार्टी का विस्तार किया जा रहा है। नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पीयूष त्रिवेदी ने की युवाओं के हितो की रक्षा करने के लिए काम करूंगा । राजा भैया अपनी पार्टी के साथ जन कल्याण का काम करते आ रहे। इसी प्रकार सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठित होकर जन-जन की आवाज बनने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में  मुख्यता राहुल प्रसाद ,अभय सिंह, यथार्थ त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, विनीत खरे, पंकज, काशी, अभिषेक, सागर और सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता शामिल रहे।

सरोजनीनगर में खुले 5 नए 'तारा शक्ति सिलाई सेंटर

नारी सशक्तिकरण के लिए 'समग्र विकास केंद्र' के रूप में स्थापित होंगे 'तारा शक्ति केंद्र' - डॉ राजेश्वर सिंह लखनऊ। किसी भी देश की प्रगति महिलाओं की उन्नति में ही निहित है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाएं गए हैं। महिला सशक्तिकरण के संकल्प को चरितार्थ करने की सबसे मजबूत कड़ी है 'तारा शक्ति केंद्र'। ​गुरुवार को सरोजनीनगर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनोखी मिसाल कायम हुई। इतिहास में पहली बार विधवाओं के लिए एसएचजी समूहों को बढ़ावा देते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में 5 तारा शक्ति केंद्र निराश्रित महिलाओं को समर्पित किया। इसके साथ ही सरोजनीनगर विधायक ने सभी 'तारा शक्ति केंद्रों' को 'समग्र विकास केंद्र' के रूप में स्थापित करने की भी घोषणा की।  'तारा शक्ति केंद्र' बनें 'समग्र विकास केंद्र' आपको बता दें कि इन समग्र विकास केंद्रों की खास बात ये है कि यहाँ महिलाओं से जुड़ी केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी व सुविधा प

उपहार इंडिया फाउंडेशन द्वारा नारी वंदन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  उपहार इण्डिया फाउण्डेशन की ओर से  बुद्धा आडीटोरियम, ,गोमतीनगर, लखनऊ में नारी वंदन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं  मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ को महिला सशक्तीकरण के कार्य करने हेतु उपस्थित अतिथियों एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज प्रसाद जी ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  राज्यसभा सांसद एवं चेयरमैन गृह मंत्रालय संसदीय समिति श्री ब्रजलाल जी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में किये गये कार्यों से अवगत कराया गया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी के विधायक त्रिभुवन जी, साधना जग्गी, मानवी द्विवेदी उपस्थित रही। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक व उपहार इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्षता निधि आहूजा ने बताया कि उनकी संस्था उपहार इंडिया द्वारा महिलाओं का उत्थान एवं बेजुबान जानवरों के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है और आगे भी वह इसी क्षेत्र में अपने फाउंडेशन के जरिए कई कार्य करती रहेगी उन्होंने नारी वंदन अधिनियम लागू

वीरांगना उदा देवी पासी की शहादत दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई दीपयात्रा

  शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर वीरांगना ऊदा देवी पासी को मंत्री कौशल किशोर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दी श्रद्धांजलि और वीरांगना उदा देवी की वीरगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की लखनऊ। 1857 ई के गदर की नायिका वीरांगना उदा देवी पासी जी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर मोहनलालगंज भाजपा सांसद एवं केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री व पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जी की अगुवाई में वीरांगना ऊदा देवी पासी को श्रद्धांजलि देने के लिए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से सिकंदरबाग चौराहे पर स्थित वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा तक हजारों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पारख महासंघ के हजारों कार्यकर्ता और भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। आपको बता दें कि 1857 ई की क्रांति के दौरान लखनऊ की शासक बेगम हजरत महल की सेना में महिला ब्रिगेड की सेनापति वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था। अंत में वे अंग्रेजों की गोली से शहीद हुईं। इसी क्रम में 16 नवंबर को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है। शहादत दिवस की पू

QNET दीवाली गिफ्ट गाइडः लग्ज़री और वैलनेस का संगम

   , : रोशनी के त्योहार के करीब आते ही, उपहार के शौकीनों को तलाश है कुछ ऐसी पेशकश की जिसमें न केवल एलीगेंस का प्रतीक हो, बल्कि वैल बींग के सार को भी समाहित करे।  दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह एक अनुभव है जो उपहारों के आदान-प्रदान और खुशियों को आपस में बांटने से जुड़ा है। इसी को ध्यान में रखकर, QNET की पेशकश में हैल्थ और वैलनेस के साथ-साथ आकर्षक डिनरवेयर से लेकर हाइ-टैक एयर प्योरीफायर शामिल हैं जो आपकी उपहार संबंधी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती है।  चाहे वह दोस्तों और परिवार के लिए प्रशंसा का प्रतीक हो या सहकर्मियों और ग्राहकों के लिए कृतज्ञता का संकेत हो, इस दिवाली, क्यूनेट के क्यूरेटेड प्रीमियम प्रोडक्ट्स का चयन करें। SHARP-QNET का ज़ेंसेशनल एयर प्योरीफायरः अब अपने घर-दफ्तर में पाएं ताज़ी हवा  दीवाली के दौरान बिगड़ते एयर क्वालिटी इंडैक्स के मद्देनज़र, आप अपने प्रियजनों को साफ-स्व्च्छ ताज़ी हवा का उपहार दे सकते हैं, और इसके लिए घर ले आइये हाइ-टैक एयर प्योरीफायर। शार्प- QNET के गठबंधन के परिणामस्वरूप तैयार एडवांस ज़ेंसेशनल एयर प्योरीफायर में है शार्प की पेटेंटशुदा प्लाज़्माक्लस्टर आयन टैक

आंबेडकरवाद से ही होगा प्रबुद्ध भारत का निर्माण गौतम राणे

       गांधी प्रेक्षागृह में आहूत डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी देशवासियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया किया कि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए एक ही विकल्प है, वह है अंबेडकरवाद। हाल खचाखच भरा हुआ था। लोगों को बैठने में काफी मुश्किल खड़ी हो गई थी। सभागार में लगी कुर्सियों की तुलना में भीड़ कई गुना अधिक थी।       राम बहादुर(सेनि आईएएस) मंच के संरक्षक ने कहा कि भारत में समग्र विकास की परिकल्पना तभी सार्थक होगी जब देश में उपलब्ध सभी संसाधनों का न्यायपूर्ण बंटवारा हो। जब तक देश में जातीय व वर्ग आधारित आर्थिक व्यवस्था को तरजीह दी जाएगी देश का वास्तविक विकास होना संभव ही नही है। जातीय और वर्गीय मानसिकता को प्रश्रय देना देश की प्रगति में अवरोध उत्पन्न करने का कुचक्र है। देश का सच्चा सिपाही इस मनोवृत्ति को बर्दाश्त नही कर पायेगा। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हम भारत को हाल हर हाल में प्रबुद्घ भारत बनाएंगे और देश को विकसित राष्ट्रों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेंगे। अवरोधों को रौदना पड़ा तो हम बेरहम होने में

दिवाली के अवसर पर आयोजित हुई 5 दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी

दीपावली पर साड़ी और सूट के 25000 से भी ज्यादा नए डिजाइन उपलब्ध  लखनऊ ,  उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो द्वारा ‘’फाइबर टू सिल्क फैब ‘’ प्रदर्शनी व सेल, लखनऊ के ‘सफ़ेद बारादरी, कैसरबाग, लखनऊ में यह प्रदर्शनी दिनांक 05 नवम्बर से 10 नवम्बर 2023 समय 11:00 से रात्रि 9:00 तक चलेगी | प्रदर्शनी का उद्घाटन, श्री एस पी सिंह बघेल , स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा दीप  प्रज्वलित  कर के  किया गया। उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो के आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि “ संस्थान  द्वारा आयोजित ’फाइबर टू सिल्क फैब प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाइनरों ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्योहारों को सिल्क पर छापा है,  लखनऊ में आयोजित फाइबर टू सिल्क फैब का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शनी करना है  |”   एक्जीविशन में गुजरात की पटोला सिल्क , तेलांगना की उपाडा  सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है| इस प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल के काला हस्ती से आए बुनकर ने भग

सहेली शक्ति संस्था द्वारा आयोजित किया गया डांडिया नाइट

लखनऊ। को सहेली शक्ति संस्था द्वारा तुलसी शोध संस्थान,रामलीला मैदान,ऐशबाग में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक  श्रीमती संगीता त्रिवेदी,रितु जयसवाल,शालिनी जैन,आरती गुप्ता,रीता सोनी,रेनु अग्रवाल,वंदना गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षो से सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में डांडिया के कार्यक्रम में लोगो ने शालिनी जैन का लाइट और बंधन बार स्टॉल,राशि गुप्ता का चॉकलेट स्टॉल, फूड स्टाल्स प्रखर श्रीवास्तव,श्री नाथ एंटरप्राइजेज द्वारा कपड़ो का स्टॉल,मानसी बंसल द्वारा इयरिंग  स्टॉल,सुभाष जायसवाल का वाटर स्टॉल,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,दीपावली के फैंसी दीए व सजावट के स्टाल्स में लोगो ने खरीदारी करने के साथ साथ बॉलीवुड संगीत की धुन में महिलाएं जम कर झूमी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा नेत्री अर्पणा यादव जी , एडिशनल एसपी कानून व्यवस्था/महिला अपराध डा. जया शांडिल्य जी, पूर्व पार्षद शशि गुप्ता जी,पार्षद राजीव बाजपाई,शासकीय अधिवक्ता,शशि पाठक,पूर्व पार्षद साकेत शर्मा,उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,अ

प्रदेश में 750 डाटा सेंटर्स की स्थापना करेगा व्यूनाऊ, रायबरेली व गाजियाबाद से हुई शुरुआत हर डाटा सेंटर पर ईवी चार्जिंग स्टेशन और अन्य सुविधाएं रहेंगी मौजूद

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश को डिजिटल दुनिया में स्थापित करने के लिए यूनाऊ ने प्रदेश में दो स्थानों पर डाटा सेंटर का कर्टेन रेजर किया। शुक्रवार को होटल हयात में आयोजित कार्यक्रम में व्यूनाऊ इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ सुखविंदर खरौड ने नए डाटा सेंटर्स का कर्टेन रेजर किया । संस्थापक और सीईओ सुखविंदर खरौर ने कहा कि यह डाटा सेंटर रायबरेली जिले के हरचंदपुर और गाजियाबाद के मोरटा में स्थित है। जिसे तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में व्यवसायों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस अत्याधुनिक सुविधा के हर पहलू में उत्कृष्टता, सुरक्षा और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है। सुखविंदर खरौड का कहना है कि इन 750 एज डेटा सेंटरों के निर्माण से न केवल राज्य में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और डाटा स्थानीयकरण के दृष्टिकोण को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और प्रेरणा के तहत ही हम हर ईडीसी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। कार्यक्रम में ईडीसी के

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई नेकेड स्पोर्ट्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के यूपी लॉन्च के साथ ‘नए फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स सेगमेन्ट’ का निर्माण किया

  लखनऊ,  पिछले चार दशकों से रेसिंग की समृद्ध धरोहर से प्रेरित टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आइकोनिक अपाचे श्रृख्ंाला के नए एडीशन- टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का लॉन्च किया है। लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च की गई यह नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकल पावर, फुर्ती, स्टाइल के शानदार संयोजन के साथ दोपहिया वाहनों के उत्साह को नया आयाम देगी तथा देश भर के मोटरसाइकल एवं रेसिंग प्रशंसकों को खूब लुभाएगी। यह मोटरसाइकल राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने, नए मानक स्थापित करने और फ्रीस्टाइलर की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपने अनूठेे डिज़ाइन, इंजन लेआउट, हीट मैनेजमेन्ट और कई विशेष तकनीकों के साथ कई इनोवेशन्स मे सबसे आगे है, जो राइडर की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं।लॉन्च पर बात करते हुए विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपाचे की नई जनरेशन है जो 40 सालों की रेसिंग की धरोहर से प्रेरित है और हमारे ‘टैक टू रोड़’ दृष्टिकोण पर आधारित है। यह मशीन रोमांच और मस्ती के साथ फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स मोटरसाइक्लिंग केे नए दौर की

फिजिक्स वाला विद्यापीठ सेंटर्स की संख्या 74 तक पहुंची। छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सुलभ हुआ। वंचित क्षेत्रों तक पहुंची शिक्षा

  फिजिक्स वाला ने पूरे भारत में फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का दूसरा चरण शुरू किया। इसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी लखनऊ , भारत की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला के ऑफ़लाइन सेंटर्स विद्यापीठ की संख्या पूरे भारत के 50 शहरों में 74 तक पहुंच चुकी है। इनका उद्देश्य छात्रों को उनके गृहनगर के करीब ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पहुंचाना है। इससे उन्हें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम उनको आसानी से सीखने की हर सुविधा पहुंचाना चाहते हैं। पीडब्ल्यू विद्यापीठों में अपनी ऑफरिंग्स के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 10 विद्यापीठ सूचना केंद्र और 27 शहरों में 28 पाठशालाएं भी संचालित करता है, जहां हाइब्रिड कक्षाएं चलती हैं। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यू फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (पीडब्ल्यूएनसैट) के दूसरे चरण का भी शुभारंभ करेगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और जेईई या नीट के इच्छुक छात्रों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसमें सौ फीसदी तक छात्रवृत्ति पाने क