Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

उद्धव ठाकरे ने सीएम पद बचाने के लिए मांगी मोदी से मदद, PM ने कहा- देखते हैं...

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गवर्नर कोटे से MLC बनाए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मदद मांगी है. वहीं, पीएम ने भी इस मसले को देखने की बात कही है. बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एमएलसी नामित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट से दो बार प्रस्ताव पास कर भेजा है, लेकिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में उद्धव की कुर्सी पर खतरा मंडराता दिख रहा है. देना पड़ेगा इस्तीफा... सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल कोटे से MLC नामित करने के संदर्भ में पीएम मोदी से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. वहीं, पीएम ने कहा कि वो इस मामले को देखेंगे और अधिक जानकारी लेंगे. 28 अप्रैल को मिला था प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के प्रस्ताव को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश...

ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सकते में अमिताभ से लेकर अजय देवगन ने ट्वीट करके उन्हें दी श्रद्धांजलि

इरफान खान के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड ने अपना एक और सितारा खो दिया। सिनेमाजगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। ऋषि कपूर को बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सकते में है।अमिताभ से लेकर अजय देवगन ने   ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है। ऋषि के निधन की खबर की पुष्टि अमिताभ ने ट्वीट करके दी।  अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।'   अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- 'ऐसा लग रहा है कि मैं कोई भयानक सपना देख रहा हूं। मुझे अभी ऋषि कपूर के निधन के बारे में पता चला। इस खबर से दिल टूट गया है। वो एक लीजेंड हैं, बेहतरीन सह-कलाकार हैं और मेरे परिवार के अच्छे दोस्त भी हैं।'   जूही चावला ने ट्वीट किया- 'नहीं नहीं नहीं..ये नहीं होना चाहिए था। ये बेहद दुखद हैं। इस खबर से बहुत दुखी हूं। मैं हैरान हूं इतना कि आपको बता भी नहीं सकती. अनुष्का शर्म...

पूरी दुनिया में लॉकडाउन खुल जाता है तो उसके बाद लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है। अभी तक इस जानलेवा वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। दुनियाभर में 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में लॉकडाउन खुलने को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं।  अगर पूरी दुनिया में लॉकडाउन खुल जाता है तो उसके बाद लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा- इसे लेकर अमेरिका में एक सर्वे किया गया है। ग्लोबल डेटा एजेंसी स्टेटिस्टा ने बैरोमीटर जारी किया है। रिपोर्ट में यह जानने की कोशिश की गई है कि कोरोना संकट के बाद लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा और क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं।  रिपोर्ट में कहा गया है कि 49 फीसदी लोगों का मानना है कि वो कोरोना के बाद भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएंगे। जबकि 51 फीसदी लोगों का मानना है कि कोरोना के बाद स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार की उम्मीद है। 10 में चार लोगों को उम्मीद है कि कोरोना संकट के बाद वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ेगा। 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मास्क के बिना घर से बाहर नहीं जाएंगे। 10 में से छह लोगों ने कहा कि अगले किसी संकट से निपटने ...

एक GIF फाइल के जरिए पूरी कंपनी का डाटा हो सकता है चोरी Microsoft Teams में आया बड़ा बग

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। इसके चलते लोगों ने बिजनेस मीटिंग करने से लेकर ऑनलाइन क्लासेज लेने तक के लिए जूम एप जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का उपयोग किया है। लेकिन इस दौरान हैकर्स ने भी ऐसे मोबाइल एप को अपना निशाना बनाया है और यूजर्स का डाटा हैक किया है। हाल ही में जूम एप की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे। इसके बाद से ही गूगल जैसी बड़ी कंपनियों ने इस एप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एक वायरस वाली GIF ने माइक्रोसॉफ्ट टीम का डाटा चोरी करने की कोशिश की है।   साइबरअर्क की रिपोर्ट साइबरअर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस वाली GIF ने फरवरी से लेकर मार्च के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट टीम का डाटा हैक करने का प्रयास किया था। साथ ही कई अहम जानकारी लीक करने की कोशिश की थी। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर आए इस बग को पूरी तरह से हटा दिया है। साथ ही अब कंपनी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।  हैकर्स ने बनाई डोनाल्ड डक की GIF इस वायरस वाली GIF ने माइक्रोसॉफ्ट टीम के डेस्क...

यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा अतिरिक्त 2GB डाटा Jio का शानदार ऑफर

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relaince Jio) अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार नए-नए प्लान पेश करती आई है। अब इस कड़ी में कंपनी ने दोबारा 'Jio Data Pack' को लॉन्च किया है। इस पैक के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त में चार दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इस पैक को पहली बार मार्च 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसे महीने के आखिर तक यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना भी शुरू कर दिया था।  Jio Data Pack की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने 27 अप्रैल से अपने यूजर्स को जियो डाटा पैक देना शुरू किया था। यूजर्स को इस पैक में चार दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिला है। खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ा है।  माय जियो एप में ऑफर को चेक करें गौरतलब है कि कंपनी ने इस प्लान को सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया है। ऐसे में यूजर्स का चुनाव रैंडम तरीके से किया जा रहा है। अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए माय जियो एप में जाकर डाटा पैक की उपलब्धता को चेक करना होगा।...

धूम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर के वैज्ञानिकों के एक अध्ययन के मुताबिक धूम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा खतरा है। वैज्ञानिकों की टीम न्यूरोनिवसिव प्रकृति की खोज कर रही है।   यह अध्ययन कोरोना वायरस के एसिंप्टोमेटिक केस को लेकर खतरे की घंटी बजा रही है। एसिंप्टोमेटिक को आसान भाषा में समझें तो वह बीमारी जिसमें कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। इस अध्ययन में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति में एनोस्मिया (सूंघने की कमी) और आयुसीया (स्वाद न आने) जैसे लक्षण हैं तो उसे खुद को तुरंत क्वारंटीन कर लेना चाहिए। इसके बाद उसे खुद को किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसीएस) की तरफ से प्रकाशित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका "कोविड-19 महामारी की न्यूरोलॉजिकल अंतर्दृष्टि" नामक अध्ययन के अनुसार, संक्रमित रोगियों की सूंघने और स्वाद का खत्म हो जाना उनके पूरे सेंट्रल नर्वस सिस्टम (सीएनएस) और मस्तिष्क की अंतर्निहित संरचनाओं को कोराना वायरस के संक्रमण से ज्यादा प्रभावित करता है।     IIT जोधपुर में प्रोफेसर, सूरजजीत घोष के नेतृत्व में किए गए अ...

सेंसेक्स में निफ्टी 9500 से ऊपर बंद 605 अंकों का उछाल

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 605.64 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 32720.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.45 अंक यानी 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 9553.35 के स्तर पर बंद हुआ।    ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल  दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, गेल, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, नेस्ले इंडिया, यूपीएल और कोटक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।      रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 प्रति डॉलर पर बंद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने से बुधवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्र...

जीवन मूल्यवान है, जीवन की सुरक्षा आवश्यक है -गीताजंली सिंह (अध्यक्ष पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसायटी

लखनऊ '"जीवन सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होना आवश्यक हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज हैं कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी की बात को मद्देनजर रखते हुए, जीवन सुरक्षा के लिये आरोग्यसेतु एप्प की व्यवस्था की गयी है, इस लिए आरोग्यसेतु एप्प डाउनलोड करें।  यह अपील समाजसेवी गीताजंली सिंह ने भारत के नागरिको,मित्र-बन्धुओं से कर रही हैं। उनका कहना है कि पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लगातार अपील की  जा रही है। सभी पदाधिकारी, सदस्य पहले स्वयं आरोग्यसेतु एप डाउनलोड करें और अन्य लोगों को भी संदेश प्रेषित करे। जिन लोगों ने आरोग्यसेतु एप डाउनलोड कर लिया है वो सभी वाट्सप पर शीघ्र  सूचना दे। साथ ही जिसने भी अभी तक नहीं किया वह सभी की शीघ्र कर लें, यह आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है

वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना हुआ आसान WhatsApp पर, बस अपनाना होगा यह तरीका

लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉलिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। इस चीज को ध्यान में रखकर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब एक बार 8 यूजर्स ग्रुप में वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कॉलिंग के दौरान कुछ चीजों को रिकॉर्ड करना बहुत जरूरी होता है। तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका...   ऐसे करें व्हाट्सएप की वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिसके जरिए वीडियो कॉल को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फीचर का नाम स्क्रीन रिकॉर्डिंग है। आपको बस एक बार इस फीचर को एक्टिवेट करना होगा और इसके बाद बिना किसी परेशानी के वीडियो कॉल अपने-आप रिकॉर्ड हो जाएगी। आपको बता दें कि यह फीचर पहले बहुत कम डिवाइस में उपलब्ध था। एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें वीडियो कॉल रिकॉर्ड अगर आपके स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर ज...

चार साल का बच्चा माता-पिता से बिछड़ा लॉकडाउन के चलते , एक महीने बाद हुई मुलाकात

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच केरल में अपने माता पिता से बिछड़ा चार साल का एक बच्चा करीब एक महीने बाद अपने परिवार से मिला। इसमें दो दमकल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।   बच्चे के पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और उन्हें मध्य मार्च में घर पर पृथक-वास में रहने को कहा गया था। इसके बाद कलपेट्टा के पास कंबलाकड के रहने वाले बच्चे के माता पिता सजीत और विष्णुप्रिया ने बच्चे को पलक्कड़ जिले के शोरानूर में अपने एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था। सजीत कन्नूर के पय्यान्नूर में काम करते हैं और मार्च के मध्य में उस इलाके में कोरोना वायरस का मामला सामने आया था जिसके बाद उन्हें घर पर पृथक रहने के लिए कहा गया था। जब सजीत ने अपने पृथक-वास की अवधि पूरी की, तब देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया। इस वजह से वह अपने बच्चे को वापस नहीं ला पाए। दंपत्ति ने मदद के लिए कलपेट्टा के विधायक सीके ससीन्द्रन से संपर्क किया। इसके बाद विधायक ने वायनाड की कलेक्टर डॉ अदीला अब्दुल्ला से संपर्क किया। उन्होंने बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने की पहल की।  इसके बाद पलक्कड़ से दमकल और बचावकर्मियो...

क्वारंटीन सेंटर में बदला जाएगा लखनऊ के सभी होटलों को

लखनऊ शहर के सभी होटलों को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी है। यह जानकारी स्मार्ट सिटी सभागार में शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास दीपक कुमार के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी।   उन्होंने कहा, जिले में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। 24 लोगों की टीम लगाई गई है। शहर के सभी होटलों को अधिग्रहीत कर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है। हॉट स्पॉट एरिया में सुबह 6 बजे से दूध, सब्जी व फल आदि की डिलीवरी और शाम 4 बजे से 7 बजे तक राशन आदि की डिलीवरी गाड़ियों द्वारा कराई जाती है। मंडियों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों और पीए सिस्टम से की जा रही है। डीएम ने बताया कि पुराने लखनऊ में गत सात दिनों से संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इसके अतिरिक्त बफर जोन में जो सैम्पलिंग की जा रही है, उसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट कोरोना के साथ साइबर चोरों से भी रहें सतर्क

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन कोरोना के साथ एक और महामारी आई है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। कोरोना सेहत के लिए खतरनाक है लेकिन यह महामारी आपकी आर्थिक स्थिति को खराब कर सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन ठगी की, यह महामारी कोरोना से भी खतरनाक है। आए दिन साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए कोरोना की मदद ले रहे हैं। भारत सरकार ने इस तरह की ठगी के बारे में लोगो को अलर्ट किया है। आइए जानते हैं कैसे...   फेसबुक आईडी हैकिंग साइबर चोरों ने लोगों का चूना लगाने का एक नया तरीका निकाला है। जिन फेसबुक यूजर्स ने अपना पासवर्ड कमजोर रखा है, उनकी आईडी को ये लोग हैक करते हैं और फिर आईडी वाले के अकाउंट से फेसबुक मैसेंजर पर उसके करीबी लोगों को मैसेज करते हैं कि वह मुसीबत में है और कुछ पैसे की जरूरत है। ये चोर कई बार फर्जी एक्सिटेंड की फोटो भी मैसेंजर में भेज रहे हैं। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि उनका दोस्त या करीबी मुसीबत में है और लोग पैसे भेज दे र...

तीन नए डबल डाटा प्लांस Vodafone Idea ने पेश किए , रोज मिलेगा 4GB डाटा

वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिन पहले ही अपने ग्राहकों को झटका देते हुए डबल डाटा ऑफर्स वाले कुछ प्लांस बंद किए थे, वहीं अब कंपनी ने फिर से डबल डाटा ऑफर वाले कुछ नए प्लान पेश किए हैं। वोडाफोन आइडिया ने इससे पहले 249 रुपये वाला डबल डाटा ऑफर बंद किया है जिसमें रोज 3 जीबी (1.5 जीबी +1.5 जीबी) डाटा मिलता था।    वोडाफोन आइडिया ने पेश किए तीन डबल डाटा ऑफर कंपनी ने तीन नए डबल डाटा ऑफर पेश किए हैं जिनमें 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलता है लेकिन डबल डाटा ऑफर लागू होने के कारण इनमें रोज 4 जीबी डाटा मिलेगा, हालांकि कंपनी के पास पहले के भी दो प्लान हैं जिनमें डबल डाटा ऑफर मिलता है। वोडाफोन आइडिया के इन तीनों प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है।  ये प्लान फिलहाल कुछ सीमित सर्किल में ही उपलब्ध हैं। वोडाफोन आइडिया के डबल डाटा ऑफर वाले ये प्लान दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में उपलब्ध हैं, वहीं 699 रुपये वाला प्लान इन सर्किल के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी...

तब तक लॉकडाउन से राहत नहीं जब तक ग्रीन जोन में न बदल जाएं रेड जोन, '

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन को आज पूरा एक महीना हो गया है. देश में कोरोना के कम प्रभावित इलाकों को शायद 3 मई को लॉकडाउन से राहत मिल जाए. आज तक के ई-एजेंडा पर इस विषय पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मेदांता अस्पताल के सीएमडी डॉक्टर नरेश त्रेहन ने विस्तार से जानकारी दी.सत्येंद्र जैन ने कहा कि शुक्रवार रात दिल्ली के कई इलाकों में दुकानों को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि ज्यादा प्रभावित इलाकों में दुकानों को अभी भी बंद रखा जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत देशभर में सिर्फ उन्हीं जगहों पर दुकानें खुलेंगी जहां कोरोना का प्रभाव ज्यादा नहीं है.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं. इस पर इतनी जल्दी फैसला लेना सही नहीं होगा. लॉकडाउन को बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला 8-9 दिन पहले लेने की बजाए 1-2 दिन पहले लेना ज्यादा बेहतर होगा. शुरुआत में कोरोना के मामले एक दिन में डबल हो रहे थे. लॉकडाउन के बाद मामले 6-7 दिन में डबल होने लगे. मौजूदा स्थिति में कोरोना के मामले 13 दिन में डबल हो रहे हैं.डॉ. नरेश त्रेहन ने इ...

उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी 30 जून तक, सार्वजनिक सभाओं पर रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी और 30 जून तक सार्वजनिक सभाओं पर रोक रहेगी। उन्होंने रमजान में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने और अन्य किसी भी प्रकार की नई गतिविधि न करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। योगी ने कहा कि अगले दो महीने में पांच से दस लाख श्रमिकों के प्रदेश में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर क्वारंटीन के लिए जिलों में शेल्टर होम बनाए जाएं। क्वारंटीन से भागने वालों पर मुकदमा दर्ज कराएं। उन्होंने सभी डीएम को अपने जिलों में मौजूद दूसरे राज्यों के श्रमिकों की सूची अपर मुख्य सचिव गृह को देने को कहा है। उन्होंने गोकशी के मामलों को सख्ती से रोकने और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ एनएसए लगाने को कहा है। सीमावर्ती जिलों से किसी भी तरह की घुसपैठ नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन में अच्छा कार्य किया गया है लेकिन काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तब्लीगी जमात के कारण ज्यादा फैला है लिहाजा जमात से जुड़े लोगों को च...

रितेश साहू के द्वारा उदय गंज में करोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

आज उदय गंज  चौराहे पर करोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रितेश साहू जी के द्वारा माला पहनाकर, साथ में उनके सम्मान में ताली बजाकर एवं छोटी सी भेंट सैनीटजर ,मास्क एवं अन्य सामान देकर सम्मान  किया गया जिनके वजह से हमारा पूरा मोहल्ला साफ सुथरा रहता हैं । जिस तरह से वह अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमें करोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से हमारे परिवार की रक्षा करते हैं  ये वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ हैं !  साथ ही रितेश साहू ने सभी सफाई कर्मचारियों भाइयों का तहें दिल से शुक्रिया किया।, साथ में उन सभी समाजवादी साथियों का विशाल यादव, रवि सूर्य असलम भाई एवं, गौरव  जी का भी धन्यवाद किया। 

मणिपुर-अरुणाचल के बाद त्रिपुरा भी कोरोना फ्री

देश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्वोत्तर के राज्य संक्रमण से मुक्त होते जा रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद अब त्रिपुरा भी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो गया है. पूर्वोत्तर के राज्य अपनी भौगोलिक स्थिति और भारत के बाकी राज्यों से दूरी पर होने की वजह से कोरोना महामारी की चपेट में ज्यादा नहीं आ सके हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने गुरुवार को बताया कि उनका राज्य कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. त्रिपुरा में कोरोना के दो मामले सामने आए थे और अब दोनों पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि त्रिपुरा को कोरोना मुक्त होने पर वह लोगों से सामाजिक दूरी और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हैं. घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए.' त्रिपुरा में पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज एक महिला थी, जो गोमती जिले के उदयपुर शहर की रहने वाली थी. वह लॉकडाउन से ठीक पहले राज्य वापस लौटी थी. छह अप्रैल को उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो 16 अप्रैल को अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुकी है. वहीं, दूसरा म...

ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना की हुई शुरुआत ,गांवों को बनाना होगा आत्मनिर्भर -PM मोदी

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ई-ग्रामस्वराज पोर्टल-मोबाइल ऐप और स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें सबसे बड़ा सबक दिया है. हमें आत्मनिर्भर बनना होगा. गांवों को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनना होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, 'कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है. पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे, लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी.' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है. कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा. बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है. गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर.' देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब...

प्लाज्मा थेरेपी से KGMU में भी होगा इलाज, एंटीबॉडी टाइटर किट भी बनेगा हथियार

कोरोना वायरस की भयंकर महामारी के खिलाफ जंग में दुनिया के कई शक्तिशाली देश दवा और वैक्सीन खोजने में जुटे हुए हैं. लखनऊ स्थित केजीएमयू के डॉक्टर भी इसमें पीछे नहीं हैं. यहां कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी और एंटीबॉडी टाइटर किट आशा की एक नई किरण बनकर सामने आई है. केजीएमयू को प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से मंजूरी भी मिल गई है. पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग ने इसकी पहल की थी और केजीएमयू ब्लड ट्रांसफ्यूजन को पत्र लिखा था. इसके बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन और पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग ने एसईआरबी को प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद प्लाज्मा थेरेपी को आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से केजीएमयू को मंजूरी मिल गई थी. दरअसल, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के ब्लड में मौजूद प्लाज्मा, एंटीबॉडी का कार्य करेगी और कोविड-19 से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी. जल्द ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू करेगी. कोविड-19 की जांच करने वाला केजीएमयू र...

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा -केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर कैंची चलाना एक अमानवीय कदम

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. इसी मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते आए हैं. अब शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर लगी रोक का मसला उठाया और केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने इस फैसले को अमानवीय और असंवेदनशील बताया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (DA) काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है’. राहुल गांधी ने aajtak.in की खबर को ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी के इस ट्वीट को प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रिट्वीट किया. लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता(DA)काटना सरकार का असंव...

दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारनटीन पूरा कर चुके मजदूर आएंगे वापस-योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारनटीन पूरा कर चुके मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगी. इसके लिए कार्य योजना बनाने को योगी सरकार ने मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 पर हुई मीटिंग के बाद कहा कि एक कार्य योजना तैयार की जाए, जिसमें दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों की चेकिंग और टेस्टिंग करने की योजना बने और फिर प्रदेश की सीमा में आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार उन मजदूरों को उनके जिलों तक अपनी बसों के माध्यम से पहुंचाएगी. बता दें कि आजतक इस सिलसिले में एक खबर पहले ही कर चुका है. बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं. ये प्रवासी मजदूर लगातार अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाए जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्यों में भेजे जाने की मांग बढ़ गई थी. बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गां...

महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरा सबसे प्रभावित राज्य, कोरोना संक्रिमितों की कुल संख्या 2,624.

गुजरात में हाल के दिनों में कोरोना संक्रिमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. केवल गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 217 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 2,624 हो गई है. गुजरात, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है. वहीं अगर सिर्फ अहमदाबाद की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल तादाद 1,559 हो गई है. इनमें से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही अहमदाबाद में कर्फ्यू लागू है. पूरे अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है. खासकर पुराने अहमदाबाद में. प्रभावित इलाकों में खासकर जमालपुर, दानी लिमडा, बहरामपुर, शाहपुर दरियापुर, खाडिया जैसे इलाके शामिल हैं. पुराना अहमदाबाद घनी आबादी वाला इलाका हैं. यहां हर घर, दूसरे घर के साथ जुड़ा है. ऐसे में यहां पर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा के मुताबिक अहमदाबाद शहर में घनी आबादी है. इसलिए यहां पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से संक्रमण का खतरा है.   80 लाख की आबादी वाले अहमदाबाद में दिल्ली और इंदौर से...

पीएम-सीएम की बैठक अहम,3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाना नीतिगत फैसला

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. हालांकि 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जाएगा या नहीं, ये सवाल हर एक देशवासी के दिमाग में है.   देश में लॉकडाउन 3 मई के आगे भी जारी रखा जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं. 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. वहीं बिहार में पिछले दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे हालात में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर भी चर्चा शुरू हो गई है. आजतक से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाना एक नीतिगत फैसला है. इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा. नीरज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों की हितों को देखते हुए नीतीश कुमार लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार करेंगे. हालांकि, नीरज कुमार ने कहा...

लॉकडाउन के दौरान इस तरह से निवेश करने से बन सकते हैं करोड़पति

कोविड-19 महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। अधिकतर देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसी स्थिति में विश्व में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इन हालात में बाजार में भी जोखिम पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में ज्यादातर निवेशक एक ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें कम रिस्क हो और साथ ही बेहतर रिटर्न मिल सके।  अधिक विश्वसनीय होने के कारण अब निवेशक सरकारी गारंटी वाली सेविंग्स स्कीम्स खासकर कम अवधि वाली बचत योजनाओं में मौके तलाश रहे हैं। निवेशकों को मार्केट एक्सपर्ट सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करके न केवल अच्छी बचत की जा सकती है बल्कि अमीर बनने के अपने सपने को पूरा किया जा सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF) क्यों है फायदेमंद बैंकों के फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) की तुलना में PPF में अधिक ब्याज मिलता है  बिना जोखिम के आसानी से पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अच्छी बचत कर सकते हैं इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलेगा इस तरीके से निवेश करने से बन सकते हैं करोड़पति इस समय पीपीएफ पर ...

नहीं निकला कोरोना वायरस वुहान की लैब से

  चीन ने वुहान की लैब में कोरोना वायरस के पैदा होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वायरस को मानव द्वारा नहीं बनाया जा सकता। हाल ही में कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से निकला था, जिसके बाद पूरी दुुनिया में इसने कहर बरपाया। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के निदेशक युआन झिमिंग ने पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, हम जानते हैं कि इंस्टीट्यूट में किस तरह का शोध किया जाता है और कैसे वायरस व सैंपल की देखरेख की जाती है। हम दावे के साथ कहते हैं कि वायरस लैब से नहीं फैला। हमारे नियम काफी सख्त हैं। हमारे शोध में सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है, इसलिए हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। अमेरिका के आरोपों पर युआन ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग जानबूझकर लोगों को बरगला रहे हैं, जिन्हें इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये आरोप केवल कयासों पर आधारित हैं। इसका मकसद लोगों में भ्रम पैदा करना और महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को नुकसान पहुंचाना है। वे शायद दूसरे तरीकों से अपना लक्ष्य हासिल कर लें, लेकिन एक जिम्मेदार वैज्ञानिक होने के नाते म...

दिल्ली के नए मामलों में संक्रमितों में नहीं थे कोरोना के लक्षण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना वायरस से संबंधित बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई है। शनिवार को 736 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिनमें से 25 प्रतिशत यानी 186 मरीजों को संक्रमित पाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।  उन्होंने कहा कि कल पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक से बात करने पर पता चला कि वह कुछ दिनों से दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे खाद्य पदार्थ वितरण केंद्र में जाकर खाना बांटने का काम कर रहा था। इसके बाद सेंटर पर आने वाले सभी लोगों की रैंडम टेस्टिंग का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही हर केंद्र पर खाना बांटने के काम से जुड़े लोगों की भी टेस्टिंग की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत खतरनाक बात है कोरोना वायरस फैल चुका है। अब लोगों को पता नहीं चल रहा है कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और ऐसे में उनसे अन्य लोगों को संक्रमण फैल रहा है।  उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना से सबसे कठिन लड़ाई दिल्ली लड़ रही ह...

11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह के अध्यक्ष होंगे मनमोहन सिंह

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह का गठन किया है. मौजूदा समय के विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श के लिए बने इस समूह में 11 सदस्य हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सलाहकार समूह का गठन किया है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है. वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है. वेणुगोपाल ने कहा कि यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करेगा. राहुल गांधी ने दी सलाह इस बीच, देश में कोरोना वायरस संकट को ले...

प्रोफेसर गिलबर्ट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के सितंबर तक आ जाने का किया दावा

कोरोना वायरस की बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन चुकी है. इस बीमारी से दुनिया में 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कई देशों में इस बीमारी का इलाज खोजने के लिए शोध हो रहे हैं. सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में शामिल ब्रिटेन भी उन देशों की फेहरिस्त में शामिल है, जहां के वैज्ञानिक कोरोना का उपचार खोजने के लिए शोध कर रहे हैं. अब ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिलबर्ट ने वैक्सीन के सितंबर तक आ जाने का दावा करते हुए कहा कि हम महामारी का रूप लेने वाली एक बीमारी पर काम कर रहे थे, जिसे एक्स नाम दिया गया था. इसके लिए हमें योजना बनाकर काम करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि  ChAdOx1  तकनीक के साथ इसके 12 परीक्षण किए जा चुके हैं. हमें एक डोज से ही इम्यून को लेकर बेहतर परिणाम मिले हैं, जबकि आरएनए और डीएनए तकनीक से दो या दो से अधिक डोज की जरूरत होती है. प्रोफेसर गिलबर्ट ने इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो...

देशविरोधी भाषण और दंगा भड़काने के आरोप में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर

दिल्ली स्थित जामिया विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने शरजील को भड़काऊ भाषण देने और दंगे उकसाने के लिए आरोपी बनाया है। शरजील इमाम को जामिया में 13 दिसंबर को भड़काऊ भाषण देने और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सबूतों के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  शरजील पर कई मामले हैं दर्ज बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के समन्वयक और देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के शोधार्थी शरजील इमाम को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया था। तब पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों ने शरजील को गद्दार बताते हुए नारे लगाए थे। पोस्टर लगाकर उसे सख्त सजा देने की मांग की गई थी। भारी विरोध और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। शरजील के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली असम और अन्य राज्यों में भी देशद्रोह सहित संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे ...

पांच पुलिस उपायुक्तों के लखनऊ में तबादले, इन जगहों पर मिली तैनाती

राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पांच पुलिस उपायुक्तों के तबादले कर दिए। बता दें कि जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार पुलिस उपायुक्तों का तबादला किया गया। इन अफसरों के किए गए तबादले अफसर- वर्तमान तैनाती- नवीन तैनाती सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी- पुलिस उपायुक्त उत्तरी- पुलिस उपायुक्त पश्चिम। अरुण श्रीवास्तव- पुलिस उपायुक्त पश्चिम- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय। शालिनी- पुलिस उपायुक्त महिला अपराध- पुलिस उपायुक्त उत्तरी। पूजा यादव- पुलिस उपायुक्त दक्षिणी- पुलिस उपायुक्त महिला अपराध। रईस अख्तर- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय- पुलिस उपायुक्त दक्षिणी  

ताऊ-ताई समेत उनके 10 माह के भतीजे, 5 साल की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद के लोगों अब तो संभल जाओ। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह हो गया है कि एक दंपती के साथ-साथ उनकी पांच साल की भतीजी और दस माह के भतीजे को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। यदि हम नहीं संभले और सामने आकर जांच नहीं कराई तो स्थिति भयावह हो सकती है।  शुक्रवार को दो मासूम समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 पहुंच गई है। जबकि कई सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बच्चों के ताऊ और ताई पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी कुछ लोग और उनसे जुड़े लोग पुलिस एवं प्रशासन के सामने नहीं आ रहे हैं। यही स्थिति रही तो मुरादाबाद तेजी से कम्युनिटी संक्रमण की ओर बढ़ने लगेगा। शुक्रवार की रिपोर्ट देखकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी है। मुगलपुरा के 10 माह का बच्चा और उसकी पांच साल की बहन के पॉजिटिव आने से संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका है। बच्चों के ताऊ को करीब एक सप्ताह पहले जिला अस्पताल में भर्ती कर सैंपल लिया था। ताऊ का जमात से संपर्क बताया जा रहा है।  ताऊ की रिपोर्ट पाजिटिव आने के ...

कोरोना लंबे समय तक घुमाएगा दिमाग, नहीं संभले तो गंभीर होंगे नतीजे

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में भय और चिंता का माहौल है। विशेषज्ञों ने भी भविष्य को लेकर इस संबंध में चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इस त्रासदी से दुनियाभर के लोगों की मानसिक सेहत पर खराब असर पड़ सकता है। ऐसा होने पर इसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा। दरअसल, न्यूराेसाइंटिस्ट, मनाेचिकित्सक और मनाेवैज्ञानिकों का कहना है कि लाेगाें की मानसिक स्थिति पर काेई असर न पड़े, इसके लिए कदम उठाए जाने चाहिए। सभी देशों को इस दिशा में लक्षण आधारित इलाज और रिसर्च को बढ़ावा देना शुरू कर देना चाहिए। मानसिक विकार से जुड़े ऐसे मामलों की दुनियाभर में एक साथ निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए।  इस संबंध में ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोरी ओकॉनर का कहना है कि शराब, नशे की लत, जुआ, साइबर बुलिंग, रिश्ते टूटना, बेघर होने की वजह से चिंता और डिप्रेशन से असामान्य व्यवहार जैसे लक्षणों वाले लोगों की अनदेखी से आगे समस्या और विकराल हो सकती है।    ऐसी समस्याओं को नजरअंदाज करने से न केवल लोगों का जीवन, बल्कि समाज भी प्रभावित हुए बैगर नहीं रहेगा। ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत है, जो गंभीर रूप से...

कैसे डिलीट करें Zoom एप अकाउंट को, जानें एक-एक स्टेप

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से तमाम देशों के लिए लोग घर से काम कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सबकुछ बंद है। घर से काम के दौरान लोग ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं। ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का इस्तेमाल काफी हो रहा है। जूम एप की लोकप्रियता पहले इतनी ज्यादा नहीं थी जितनी लॉकडाउन में हो गई है। ऑनलाइन क्लासेज भी जूम एप पर ही हो रही हैं, लेकिन पांच लाख यूजर्स के अकाउंट हैक होने के बाद गृह मंत्रालय ने भी जूम एप को इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। इससे पहले भी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर जूम एप पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। तो यदि आपको भी प्राइवेसी का खतरा है और जूम एप को डिलीट करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसका तरीका बताते हैं... कैसे डिलीट करें जूम एप? (फ्री या बेसिक यूजर्स के लिए) सबसे पहले आपको बता दें कि आप जूम एप से अपना अकाउंड डिलीट नहीं कर सकते। तो सबसे पहले अपने लैपटॉप के ब्राउजर में जूम वेब पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड के मीनू से अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें। यहां आपको टर्मिनेट योर अकाउंट (Termin...

लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बांद्रा स्टेशन पर पहुंचे हजारों मजदूर

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अचानक हजारों मजदूर पहुंच गए. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले इन मजदूरों को भरोसा था कि आज लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और वे पहली ट्रेन से ही अपने गांव वापस जाएंगे. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में इतनी भारी भीड़ देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए कई ऐसे मजदूर थे जिन्हें पता भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा चुके हैं. मुंबई में पिछले 20-25 दिनों से फंसे इन मजदूरों  ने  कहा कि मुंबई में उनके पास कुछ नहीं बचा है, न खाने को सामान है और न रोजगार मिल रहा है. ऐसे में उनके लिए अगले 20 दिन गुजारना मुश्किल है, इसलिए वे किसी भी हाल में घर जाना चाहते हैं. जब रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इन्हें समझाया कि ट्रेनें बंद हैं तो वे अधिकारियों की बात तक मानने को नहीं राजी हुए, इसके बाद पुलिसवालों को लाठीचार्ज करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक जब इन मजदूरों को जानकारी मिली की लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है तो इनके अंदर एक भय का माहौल पैदा हो गया. इन्हें लगा कि अब इसी हाल में उन्हें पूरा मई महीना गुजारना पड़ेग...

BCG वैक्सीन कोरोना के खिलाफ भारत का बड़ा हथियार बन सकती है , वैक्सीन से मिले पॉजिटिव रिजल्ट

कोरोना वायरस से बचाव के लिये पूरी दुनिया के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिल पाई है. भारत में भी इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. इस बीच मुंबई से एक अच्छी खबर आई है. यहां 90 साल पुरानी एक दवा पर रिसर्च की जा रही है और कोरोना से फाइट में इसके नतीजे अभी तक अच्छे बताये जा रहे हैं. मुंबई के परेल स्थित हाफकिन इंस्टीट्यूट में इस दवाई पर रिसर्च की जा रही है. ये वैक्सीन BCG यानी Bacillus Calmette-Guerin है. इस वैक्सीन को बनाने में 1908 से 1921 के बीच 13 साल का वक्त लगा था. फ्रैंच बैक्टीरियालॉजिस्ट अल्बर्ट काल्मेट और कैमिल गुरीन ने मिलकर इसे बनाया था. अब तक BCG का इस्तेमाल टीबी के मरीजों के लिये किया जाता है. लेकिन नतीजे बेहतर रहे तो कोविड 19 के खिलाफ भी ये वैक्सीन बड़ा हथियार बन सकती है. हाफकिन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता लगातार इस पर काम कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अब तक की रिसर्च में जो टेस्ट किये गये हैं वो बहुत ही सकारात्मक हैं. शुरुआती रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि BCG वैक्सीन का इस्तेमाल जो लोग करते आये हैं, कोरोना से लड़ने में...

दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में रह रहे102 लोगों में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव

मध्य दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में रह रहे102 लोगों में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि इनमें से कई लोग पिछले महीने निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें कई विदेशी भी शामिल हैं। चांदनी महल इलाका भी दिल्ली के 33 हॉटस्पॉट में शामिल है।  पुलिस के मुताबिक, बीते पांच दिनों में सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद सरकार एजेंसियों ने 13 मस्जिदों में रहने वाले इन 102 जमातियों का पता लगाया। प्रारंभिक जांच में 52 लोग पॉजिटिव पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद अधिकारियों ने चांदनी महल इलाके को सैनिटाइज कराया और पूरे इलाके को सील कर दिया है।  चांदनी महल में इससे पहले तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैँ। इनके संपर्क में आए लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। पूरे इलाके में किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं है। सभी जरूरी चीजें उन तक पहुंचाई जा रही हैं।  मरकज में कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद छानबीन हुई तो पुरानी दिल्ली इलाके में चांदनी महल में 185 देसी और विदेशी जमातियों के अलग-अलग मस...

रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान को भारतीय सेना ने फिर सिखाया सबक

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नीलम वैली में भारी नुकसान से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर बालाकोट, शाहपुर, कस्बा, कीरनी और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें एक जवान और एक महिला घायल हो गई। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।   भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी कई चौकियां तबाह हो गई हैं। पांच सैनिकों के मारे जाने की सूचना है। साथ ही कई सैनिक घायल भी हुए हैं। गोलाबारी से एलओसी के रिहायशी इलाकों में दहशत है।    पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को पूरी रात एलओसी पर बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की गई। शनिवार सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक शाहपुर और कस्बा-कीरनी में भी गोलाबारी की। देर शाम पाकिस्तान ने दोबारा बालाकोट, कस्बा, कीरनी व शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।   पाकिस्तानी गोलाबारी में बालाकोट सेक्टर में घायल हुए जवान की पहचान 12 मद्रास रेजीमेंट के सिपाही राजेश रेड्डी के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल, राजोरी रेफर किया गया है। इसी सेक्टर के न...

2020-21 में वृद्धि दर घटकर 2.8 प्रतिशत रहेगी: विश्वबैंक

विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को जबर्दस्त झटका दिया है। इससे देश की आर्थिक वृद्धि दर में भारी गिरावट आएगी। विश्व बैंक ने रविवार को दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर ताजा अनुमान, कोविड-19 का प्रभाव रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में भारतीय अथव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत रह जाएगी।   इसके अलावा 2020-21 तुलनात्मक आधार पर अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में भारी गिरावट आएगी और यह घटकर 2.8 प्रतिशत रह जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 का झटका ऐसे समय लगा है जबकि वित्तीय क्षेत्र पर दबाव की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में पहले से सुस्ती है। इस महामारी पर अंकुश के लिए सरकार ने देशव्यापी बंदी लागू की है। इससे लोगों की आवाजाही रुक गई है और वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से घरेलू आपूर्ति और मांग प्रभावित होने के चलते 2020-21 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 2.8 प्रतिशत रह जाएगी। वैश्विक स्तर पर जोखिम बढ़ने के चलते घरेलू निवेश में सुधार में भी देरी होगी। रिपोर्ट कहती है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में कोवि...

'आगरा मॉडल' कोरोना को हराने में रहा कामयाब ,ऐसे मिली कामयाबी

देशभर में कई इलाके कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बन गए हैं. सरकार इनको अलग तरीके से निपटने की कोशिश कर रही है. कई जगह के प्रयोग सफल भी रहे हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की खूब तारीफ हुई. इसके बाद पुणे में इस पर काम हुआ. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो बताया है, वह अच्छी खबर है कि आगरा में स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन ने जो रणनीति कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अपनाई थी, वह कारगर साबित हुई. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में आगरा एडमिनिस्ट्रेशन कामयाब हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केंद्र सरकार की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी और आगरा एडमिनिस्ट्रेशंस और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की तारीफ की.  चरणबद्ध तरीके से संक्रमण फैलने से रोका स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रजेंटेशन के जरिए उन सारे बिंदुओं को समझाया कि किस तरह से आगरा में पूरे इलाके को सबसे पहले कंटेंटमेंट किया गया और फिर क्या से चरणबद्ध तरीके से संक्रमण फैलने से रोका गया. देश के पहले हॉटस्पॉट क्लस्टर के तहत सबसे पहले स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय की निगरानी में कम्युनिटी हेल्थ...

वेबसाइट और वॉट्सऐप के जरिए पढ़ा रहे टीचर्स,योग और फिजिकल एजुकेशन के सेशन भी

देश के लगभग सभी बड़े स्कूलों में नया सेशन शुरू हो गया है। लेकिन इस बार सेशन की शुरूआत ऑनलाइन हुई है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 10 मार्च से ही अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को बंद किया जाने लगा था। फिलहाल 14 अप्रैल तक देशभर के स्कूल बंद रहेंगे। संभावना जताई गई है कि इस बार स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद ही खुलेंगे। जिन क्लासेस का एग्जाम नहीं हो पाया था, उन्हें टाल दिया गया है और ज्यादातर स्कूलों ने बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है।   लॉकडाउन के बीच स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। स्कूल मोबाइल ऐप, वेबसाइट से लेकर वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कई स्कूलों ने यू-ट्यूब पर अपने-अपने चैनल्स बना लिए हैं और इनमें अलग-अलग विषयों के टीचर्स चैप्टर वाइज लेक्चर के वीडियो अपलोड कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूलों ने अपने स्तर पर क्या-क्या तैयारियां की हैं, इसे जानने के लिए दैनिक भास्कर ने 10 शहरों के 10 स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर्स और बच्चों से ...

क्या आप तक जूतों के जरिए भी पहुंच सकता है कोरोनावायरस?

  फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर थाई भाषा (थाइलैंड की मातृभाषा) में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमितों का इलाज करने इटली गए चाइनीज डॉक्टरों ने पाया कि 'वहां कोरोनावायरस के फैलने का कारण जूते हैं। इटली के लोग घर और बाहर एक ही जूते पहनते हैं, कुछ बेडरूम में भी उसी शूज का इस्तेमाल करते हैं, जो बाहर पहनते हैं। इसी के चलते वहां कोरोनावायरस इतना ज्यादा फैला।' जूतों को लेकर यह बहस काफी दिनों से चल रही है और कई लोगों के मन में इसे लेकर सवाल हैं कि क्या फुटवियर के जरिए भी कोरोनावायरस फैल सकता है? जानिए इस वायरल दावे का सच।  एक्सपर्ट ने कहा, जूते कोरोनावायरस को लाने में मध्यस्थ हो सकते हैं थाइलैंड के रोग नियंत्रण विभाग के डिप्टी जनरल डायरेक्टर डॉक्टर तानारक पलिपट ने इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी  एएफपी  को बताया कि जूते कोरोनावायरस को लाने में मध्यस्थ हो सकते हैं, लेकिन यह संक्रमण का प्राथमिक कारण नहीं हैं।  7 अप्रैल को न्यूज एजेंसी से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जूते भी शर्ट, ट्राउजर की तरह हैं जो बाहर से घर में...