Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी ग्राहकों को दे रहे है कार व अन्य आकर्षक उपहार जीतने का मौका

   लखनऊ , जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी ' अक्षय तृतीया व ईद के अवसर पर अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित स्टोर्स के ग्राहकों के लिए आभूषणों की खरीद पर कार , होंडा एक्टिवा और आईफोन जीतने का मौका लेकर आए हैं । जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के श्री राजन रस्तोगी ने बताया कि अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर हम अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना लेकर आए हैं । 2 अप्रैल से 20 अप्रैल कूपन दिया तक 35000 रुपए या उससे अधिक के आभूषण खरीदने पर हमारे ग्राहकों को एक लकी जाएगा । इसके माध्यम से प्रतिदिन 5 लकी ग्राहक हजारों के आकर्षक पुरुस्कार जीतेंगे । साथ ही इसी लकी कूपन के माध्यम से मेगा ड्रा का भी हिस्सा बन एक लकी ग्राहक को कार जीतने का एक अवसर मिलेगा । इसके अतिरिक किसी भी खरीद पर सभी ग्राहकों को एक विशेष स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो उन्हें उनकी खरीद पर एक निश्चित डिस्काउंट दिलाएगा । जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के निदेशक श्री राघव रस्तोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेगा ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक भाग्यशाली विजेता को कार मिलेगी । इसके अतिरिक्त एक विजेता को द्वितीय प

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता शान्ती यादव द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस माह केे अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर के अर्जुनगंज स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला खिलाड़ियों एवं आशा बहुुओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ रहे। जिनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।   इस अवसर पर निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, वरिष्ठ नेता रंजीत यादव ‘खलीफा’, हरिशंकर यादव, गनेश रावत, शशिलेन्द्र यादव, फारूख प्रधान, चन्द्रशेखर यादव, केशव रावत, देवेश प्रधान, राधा रावत, पवन यादव, अनुज, शन्नो, कौशल्या, विद्या एवं जयकुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।       

मास महाराजा अजय देवगन अपनी आगामी एक्शन-एडवेंचर भोला को प्रमोट करने के लिए लखनऊ पहुंचे

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन-एंटरटेनर, भोला का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसे जनता के साथ-साथ आलोचकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली थी। भोला के निर्माताओं ने अपनी प्रचार रणनीति के साथ दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज की तारीख के करीब आ रही है, मास महाराजा अजय देवगन ने अपने चौथे निर्देशन भोला को बढ़ावा देने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ का दौरा किया। लखनऊ में, सुपरस्टार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और मीडिया और प्रशंसकों के साथ बातचीत की। अजय देवगन की भोला, एक पिता की कहानी दिखाती है जो बाहर से एक योद्धा है और अंदर से एक रक्षक है और अपनी बेटी की रक्षा के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ ऊपर और परे जा सकता है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, विनीत कुमार, गजराज राव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और अमाला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भोला 30 मार्च 2023 को आपके नज़दीकी थिएटर में आ रहा है।

कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी की जनपद लखनऊ में की प्रेस वार्ता

  शनिवार को मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ० संजय कुमार निषाद जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराज गुह्यराज निषाद जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 01 विक्रमादित्य मार्ग पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैत्र के इस पावन महीने में निषादो के सिरमौर महाराज गुह्यराज निषाद जी का जन्म चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था। इस वर्ष दिनांक 26 मार्च को श्रृंगवेरपुर धाम, जनपद प्रयागराज में निषाद पार्टी और पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के आपसी तालमेल और सहयोग से महाराजा गुह्यराज निषाद जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। देश-प्रदेश ही नही बल्कि विदेश के लोग भी कल रविवार को श्रृंगवेरपुर धाम पर पहुचेंगे और त्रेता में जिस प्रकार भगवान श्री राम और महाराज निषाद राज का मिलन हुआ था उसका चित्रण सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका निषाद समाज ही नही अन्य वर्ग जो प्रभु श्री राम और निषाद राज में आस्था रखते हैं वो इस अद्धभुत पल का साक्षी बनेगा। श्री निषाद जी ने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम भगवान राम और निषाद

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पहुंचे शालीमार गेट वे मॉल , शालीमार गेट वे मॉल में मूवी मैक्स की जल्द होगी शुरुआत

  " शालीमार गेटवे" - शॉपिंग, व्यंजनों और जश्न का लुत्फ उठाने के लिए लखनऊवासियों का नया डेस्टिनेशन लखनऊ : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन शालीमार गेट वे मॉल के लॉन्च  व मॉल में ही शीघ्र ही आरंभ होने वाले 6 स्क्रीन के मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स की घोषणा के अवसर पर लखनऊ में थे। इस अवसर पर शालीमार कॉर्प के डायरेक्टर श्री कुणाल सेठ, डायरेक्टर श्री जाहिद मसूद आदि मौजूद थे। शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ ने जानकारी देते हुए कहा कि आलमबाग बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से सीधा जुड़ा हुआ शालीमार गेटवे शहर के बीचों बीच स्थित है। ये प्रदेश का पहला ऐसा मॉल है जिसमें मेट्रो से उतर कर सीधे मॉल में प्रवेश किया जा सकता है। ये पीपीपी माडल पर बना प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें बस अड्डा, मॉल, होटल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा है।  यहां एयरपोर्ट से ड्राइविंग कर केवल 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है और हजरतगंज से मेट्रो की सवारी करके भी मॉल तक सुगमता से पहुंचा जा सकता है।  उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जल्द शुरू होने वाले  6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मूवी मैक्स में करीब 1219  दर्शकों के बैठने की क्

ओपीएस के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी,अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में हुआ प्रदर्शन

  पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी, शिक्षक एकजुट।       लखनऊ ,लखनऊ राज्य कर्मचारियों/शिक्षकों के साथ केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों ने मिलकर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर एकजुट होकर जिला मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन कर सरकार को घेरा। ‘‘पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच‘ बनाकर केन्द्रीय व राज्य कर्मक्चारी संगठनों के साथ शिक्षकों के संगठनों ने देश व्यापी आन्दोलन जनवरी, 2023 से प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में 21 मार्च को लखनऊ के ‘‘कर्मचारी प्रेरणा स्थल‘‘ बी0एन0 सिंह प्रतिमा स्थल सरोजनी नायडू पार्क में इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी एस0यू0 शाहा, डिवीजनल सेक्रेटरी आर0के0 पाण्डेय डिवीवजन अध्यक्ष, भूभूती मिश्रा, आल इण्डिया पोस्टल एकाउन्ट इम्पलाइज एसो0 के महासचिव काम0 शत्रुघ्न यादव, प्रेम कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयु क्त परिषद, उ0प्र0 जी.एन. सिंह डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इं. दिवाकर राय, विकास यादव, विक्रम शाह, आयकर से संतोष मिश्रा, बृजेश यादव, पासपोर्ट से संजय वर्मा, दूरदर्शन

पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट 21 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन

  लखनऊ 20 मार्च लेकर पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर व्यापक रणनीति बनाई है। आन्दोलन को धार देने के लिए रेलवे, डाक, आयकर, पासपोर्ट, आकाशवाणी, दूरदर्शन, के साथ लेकर राज्य कर्मचारी संगठनों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियिर्स महासंघ, उघान, सिंचाई, परिवहन, कोषागार, निबंधन, लोकनिर्माण विभाग, कृषि, मण्डी, प्रदूषण नियंत्रण, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अल्प बचत, रजिष्टार चिटफण्ड, श्रम, शिक्षा, राजस्व, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, सफाई कर्मचारी, आईटीआई, बाल विकास पुष्टाहार, खाद्य रसद, सहित सैकड़ोें विभाग के सेवा संगठनों ने मिलकर 21 जनवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरानरी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन की रूपरेखा बनाई थी। नई पेंशन योजना वापस लेने एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए  पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले राष्ट्र व्यापी आन्दोलन का निर्णय लिया जा चुका है। इसी क्रम में 21 मार्च को जनपद मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। लखनऊ में यह प्रदर्शन कर्मचारी प्रेरणा स्थल डीएम आवास के सामने किया जाएगा। राज्य

लखनऊ बाथम वैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित हुआ भव्य होली मिलन समारोह

बाथम वैश्य समाज् लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया निराला नगर स्थित माधव सभागार मे बाथम समाज के श्री अनूप गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री, सदस्य विधान परिषद) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन आरम्भ  हुआ कमेटी की महिलाओं द्वारा गणेश वंदना कर शुभारंभ हुआ   संरक्षक  हरशरण लाल गुप्ता ने समाज के उत्थान हेतु कार्य करते रहने की बात कही बाथम समाज की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अनेको प्रस्तुतिया की गयी। महामंत्री मनीष गुप्ता ने बताया की मुख्य रूप से फूलों की होली,राधा कृष्ण की रासलीला,प्रतिभासाली बच्चों का सम्मान, सवाल जवाब प्रतियोगिता, महिलाओं का सम्मान,  गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, लकी ड्रा के उपरांत भोजन की सुंदर व्यवस्था की गयी। आयोजन में मुख्य संरक्षक लाल गुप्ता चेयरमैन सहकारी बैंक लखनऊ महामंत्री मनीष गुप्ता सुभाष गुप्ता, अजय , संजय, राजेंदर ,प्रशांत ,पीयूष ,। अनूप । रामू प्रशांत,  शिशिर ,विजय,  विकास ,शैलेंद्र  महिला अध्यक्ष रानी गुप्ता, महामंत्री शिवा गुप्ता, रूपाली गुप्ता, रजनी ,पिंकी गुप्ता , सखी सोसायटी अध्यक्ष लता गुप्ता आरती गुप्ता नैना  पूजा गुप्ता नीलम गुप्ता आ

लखनऊ में भारतीय बारी समाज ने धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह

भारतीय बारी समाज ने रविवार को विधानसभा दाखलसफा लखनऊ में होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र‌कुमार रावत तथा प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें देश व प्रदेश के बारी समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कामता प्रसाद बारी बांदा के द्वारा किया गया। समारोह में तमाम वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गये तथा बारी समाज को आगे बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। समारोह में जयराम बारी,अजय आर्य,राम खिलावन,आशीष बारी, विकास रावत,उपकार बारी,गिरजा शंकर ,शिव कुमार,अतुल बारी,विजेंद्र बारी, राजेन्द्र बारी, दिनेश बारी, शम्भू बारी, सन्दीप बारी, प्रदीप बारी, मनोज बारी, नरेश वारी, सूरज बारी, राहुल बारी, बासदेव बारी, एडवोकेट, मनोज बारी,अभिषेक बारी, बृजकिशोर बारी, हिमांशू, के. के.रावत, आदित्य बारी वेद‌प्रकाश बारी, रंजीत बारी, अजीत बारी,राहुल बारी संजय बारी, दुर्गाप्रसाद बारी, सुनील बारी,दीपक बारी, संदीप बारी,गीता देवी,अर्चना बारी, श्रीमती लक्ष्मी बारी, शिवम बारी,हरी ओम,राजेश

राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा वैश्य सम्मेलन एवं होली मंगल मिलन समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ,राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा वैश्य सम्मेलन एवं होली मंगल मिलन समारोह मानस भवन रामलीला मैदान डालीगंज लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।  समारोह का शुभारंभ विराज सागर दास गुप्ता जी चेयरमैन बीबीडी ग्रुप व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया । विराज दास गुप्ता ने कहा भारत त्योहारों का देश है , जिसमें होली का अपना एक अलग ही महत्व है आपसी  मतभेद तथा गिले - शिकवे भुलाकर आपसी प्रेम और भाईवारा की ओर अग्रसर करने वाला है , रंग भरा त्यौहार जिस तरह से प्रकृति के सात रंग है उसी प्रकार आप सभी कर जीवन सुख शांति और समृद्धि के रंगों से रंग जाए । अमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा जिस समय समाज की पहचान वैश्य शब्द से थी , तब देश सोने की चिड़िया कहलाया वैश्य समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है । समुद्रगुप्त चंद्रगुप्त केंद्र गुप्त , धर्म गुप्त , चंद्रगुप्त द्वितीय , के समय राष्ट्र ने सर्वाधिक गुप्त काल के समय में तरक्की की थी विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व समाज से थे ।  आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले राष्ट्रकवि मैथिलीशरण

कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा के सामूहिक विवाह में सात जोड़ों के हुए विवाह संपन्न

   लखनऊ  कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा द्वारा आयोजित कायस्थ सम्मेलन में प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विचारणीय मुख्य बिंदुओं में कायस्थ समाज की राजनीतिक एवं आर्थिक विकास के लिए संसाधन जुटाने कायस्थ समाज के समुचित विकास के लिए राजनीतिक आधार तैयार करने आज मुद्दों पर विचार किया गया कायस्थ समाज के सभी लोग सर्व सम्मति से प्रस्ताव का समर्थन करते हैं  । गुड लक  लान मोहान रोड, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित कायस्थ सम्मेलन शीलू श्रीवास्तव के भजन एवं आरती से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर कायस्थ वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन निशुल्क दहेज रहित तत्काल पंजीकरण में लगभग  567 युवती  तथा 572 युवकों ने अपना पंजीकरण कराया जिनका मंच से परिचय कराया गया इस अवसर पर कायस्थ वैवाहिक पत्रिका स्वाभिमान ज्योति का विमोचन किया गया ।जिसमें पहले से पंजीकृत 1780 युवक युवती के बायोडाटा कायस्थ वैवाहिक पत्रिका में प्रकाशित किए गए कार्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 183 युवक-युवतियों की शादी मौके पर तय की गई हुई जो इनके परिवारी जन अपनी सुविधानुसार लग्न मुहूर्त के हिसाब से बाद में करेंगे निशुल्क दहेज रहित विवाह कार्यक्रम में

राजधानी लखनऊ में इनरव्हील क्लब का 38 वां मंडली अधिवेशन मंथन हुआ संपन्न

  इनरव्हील क्लब का 38वां मंडलीय अधिवेशन *मंथन*लखनऊ में हुआ, जहां मंडल के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं नए जोश और जिम्मेदारी के साथ आगे का सफर की रूपरेखा तैयार की गई। यह डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉक्टर सुरजीत कौर थी। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई स्वागत नृत्य इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा की सदस्याओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आगाज वर्षा विनय कुमार जी ने किया इनरव्हील की प्रार्थना मंडलीय सचिव प्रिया नारायण ने करवाई। सभी का स्वागत कन्वीनर पीडीसी अल्का बंसल जी ने किया। होस्ट क्लब की अध्यक्षा दीक्षा जैन ने अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर किया। सभी इनरव्हील क्लबों की अध्यक्षों ने मिलकर फ्लैग मार्च  किया।  सभी इनरव्हील के झंडों को लेकर एक कतार में बहुत सुंदर तरीके से उठाए हुए चली। लखनऊ के सभी इनरव्हील क्लबों के जॉइंट प्रोजेक्ट सुरजीत कौर जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटित किए गए।  इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा द्वारा किए गए प्रोजेक्ट का भी अवलोकन सुरजीत जी ने किया जिनमें कैं

राजधानी लखनऊ में किराना कमेटी द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समरोह

राजधानी लखनऊ सुभाष मार्ग  किराना भवन में लखनऊ किराना कमेटी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किराना कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम की कमेटी के महामंत्री प्रशांत गर्ग  ने बताया इस कार्यक्रम का आयोजन कमेटी द्वारा पिछले  1952  से किया जा रहा है यह राजधानी लखनऊ की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है। और यह कमेटी लगातार जब भी कोई आवश्यकता पड़ी है तो आगे आकर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रही है। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता रजनीश गुप्ता भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही सरकार से मांग की मंडी के ऑनलाइन पोर्टल में जो कमियां है उनको दूर किया जाए और व्यापार मंडल को अपनी बात रखने का मौका दे। कार्यक्रम में लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री प्रशांत गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ,मंत्री अमित अग्रवाल आदि समस्त पदाधिकारी गण शामिल हुए।

नवाबो के शहर में प्रोेेमोशन के लिए पंहुची आने वाली फिल्म "शुभ निकाह" की पूरी टीम

लखनऊ: टीम शुभ निकाह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए जोरों पर है।  अब शुभ निकाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए टीम नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गई है.  शुभ निकाह क्रॉस-कल्चरल मैरिज की एक बहुत ही अनोखी कहानी है।  ज़ोया एक खूबसूरत लड़की है जो शिक्षित है और एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से संबंधित एक उज्ज्वल भविष्य देखती है।  मुन्ना लाल आकांक्षी अच्छा दिखने वाला लड़का है जो जीवन से भरपूर है और एक रूढ़िवादी हिंदू परिवार से भी है।  साबिर एक देसी मुस्लिम लड़का है जो ज़ोया से प्यार करता है और परिवार का चहेता भी है।  यह देखना रोमांचक है कि यह प्रेम त्रिकोण किस ओर जाता है। अक्षा परदसानी के अनुसार, वह जोया के किरदार में नजर आएंगी, जो आज की महिलाओं का एक आदर्श प्रतिनिधित्व है।  वह एक मजबूत महिला है जिसे उसके परिवार द्वारा प्यार किया जाता है।  वह बिगड़ी हुई है और एक पारंपरिक मुस्लिम परिवार से आती है।  वह एक चुलबुली, सकारात्मक व्यक्ति है जो उसके लिए खड़ी होगी जिसे वह सही मानती है।  रोहित विक्रम ने भी मीडिया से बात की और कहा, “शुभ निकाह एक पुरुष प्रधान अभिनेता के रूप में मेरी फीचर फिल्म की शुरुआत है।  हर

नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में सम्मान समारोह हुआ आयोजित

लखनऊ, हिन्दी संस्थान महाराजा गांधी मार्ग लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के तत्वाधान में मुख्य अतिथि माo उप मुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक उ. प्र. साशन लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि मा. सतीश चन्द्र दिवेदी, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री, पूर्व डी.जी. पी.सूर्य कुमार शुक्ल जी वा राकेश त्रिपाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता (भारतीय जनता पार्टी) उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम डा. राजेश, शुक्ला (चेयर मैन )की अध्यक्षता में सम्मान समारोह एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया व पूरे देश के कोने कोने से आए नेशनल एंटी करप्शन के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया, उत्कृट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और जिसमें   संस्था के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे । योगेन्द्र शर्मा ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जे एन मिश्रा (राष्ट्रीय महा सचिव) शिवनारायण मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) देवेन्द्र नाथ पाण्डेय( प्रमुख शैक्षिक ), नीरज अवस्थी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , डा. पिंकी पाल (राष्ट्रीय प्रमुख  प्रशासनिक/ जांच प्रभारी ) चन्द्रभूषण  ओझा, डा. धर्मेन्द्र शुक्ल,अ

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा 20 मार्च 2023 को आयोजित होगा होली मिलन समारोह

  अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की बैठक मo̤ विनोद बिहारी वर्मा जी (̤राष्ट्रीय अध्यक्ष)̤जी you की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से 20 मार्च को होली मिलन समारोह को भव्य रुप से मनाने पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रुप से श्री संजीव वर्मा श्री विनोद श्रीवास्तव जी श्री विमलेश कुमार जी श्री के शरण एडo̤ वीरेंद्र सक्सेना जी इंजी0 सुभाष जी अरुण श्रीवास्तव जी विमलेश चंद श्रीवास्तव गोपी कृष्ण श्रीवास्तव अरविंद प्रधान जी रवि सिन्हा जी उमा शरण जी अमर वर्मा जी मधु श्रीवास्तव रमेश कुमार के के सक्सेना जी अनिल कुमार श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव रज्जन लाल जी नीरज श्रीवास्तव नरेंद्र निगम लालजी डॉ अविरल सहाय  निरर्जा सहाय एवं सागरआज दिनांक 05 03 2023 को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की बैठक मi̤o̤ विनोद बिहारी वर्मा जी (̤राष्ट्रीय अध्यक्ष)̤जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से 20 मार्च को होली मिलन समारोह को भव्य रुप से मनाने पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रुप से श्री संजीव वर्मा श्री विनोद श्रीवास्तव जी श्री विमलेश कुमार जी श्री के शरण एडo̤ वीरेंद्र सक

डॉ निषाद जी की मौजूदगी में राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सुभासपा ने ली निषाद पार्टी की सदस्यता

  ओमप्रकाश राजभर अपने रास्ते से भटक गए हैं- संजय निषाद निषाद पार्टी सुप्रीमो की मौजूदगी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) श्री रमाकांत कश्यप (राष्ट्रीय सचिव, सुभासपा), श्री सीपी निषाद जी (प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभासपा) श्री विवेक शर्मा (प्रदेश महासचिव, सुभासपा) ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर निषाद पार्टी सुप्रीमों ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर पार्टी की नीति और सिद्धान्तों से भटक गए हैं,  श्री निषाद जी ने कहा की एक निजी यूट्यूब चैनल पर ओमप्रकाश राजभर जी के सुपुत्र अरुण राजभर द्वारा कश्यप समाज को भिखमंगा कहकर बार बार संबोधन से कश्यप, निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद समेत अन्य सभी जातियां आहत हुई हैं, इसके चलते श्री निषाद जी ने कहा निषाद पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, समाज में द्वेषता फैलाने वालों की जनता 2024 में सबक जरूर सिखाएगी। श्री रमाकांत कश्यप जी ने कहा की वो और उनके साथी बीते कई दिनों से लगातार सुभासपा प्रमुख से देश की महान भिभूतियो पर की जा रही टिप्पणी को रोकने और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं किंतु सामाजिक समरसता तो दूर की