Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

बहुत ही जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं कांग्रेस 175 कैंट विधानसभा प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  कांग्रेस  के 175 कैंट विधनसभा  प्रत्याशियों ने अपना दम दिखा रखा है जहां कांग्रेस कांग्रेस पार्टी किसी देश में नहीं थी मगर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनाव में एक नई रफ्तार पकड़ी है जिससे सभी कार्यकर्ताओं में और प्रत्याशियों में एक जोश भर गया है 175 कैंट विधानसभा के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह बहुत जोरों शोरों से अपना चुनाव का प्रचार कर रहे हैं  वह निरंतर अपने क्षेत्र के वासियों से जन संपर्क साध रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं इसी क्रम में आज उन्होंने बाबू बनारसी दास वॉर्ड के छितवापुर चौकी भीम नगर में जाकर अपने क्षेत्र वासियों से मुलाकात करें तथा वहां की मूल समस्याएं जानने प्रयास भी किया साथ ही उन्होंने जनता से अपने आप को भारी मतों से विजई बनाने की अपील भी करें और यह भी वादा किया कि अगर वह यह चुनाव जीत जाते हैं तो उस क्षेत्र की सभी परेशानियों का निस्तारण बहुत ही शीघ्र करेंगे।

भाजपा का मूल मंत्र है - ‘‘पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो : रणदीप सिंह सुरजेवाला

लखनऊ। आमजन से जुड़े देशव्यापी महंगाई के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और कर्नाटक के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशव्यापी महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। श्री सुरजेवाला ने कहा महामहंगाई - भाजपा लाई। उन्होंने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि ‘मोदी सरकार’ - ‘योगी सरकार’, जब ये शब्द जुबाँ पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है - ‘मोदी जी, एक तो आमदनी कर दी कम - ऊपर से दिया महंगाई का गम’। सच यही है कि ‘‘जिन्हें सौंपी थी रोशनी की रहनुमाई, बुझाकर चिराग वे दे रहे हैं उजाले की दुहाई!’’ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर ₹1,000 पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल ₹200 पार, दाल ₹200 पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर-मोटरसाइकिल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी ₹100 पार। घर लौटते

175 कैंट विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने किया अपना चुनाव प्रचार

चनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही पूरे राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में बड़ी चुनावी रैलियां, सभाएं,  समेत  के सामाजिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है।  इस क्रम में कांग्रेस पार्टी के 175 कैंट विधानसभा प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने अपनी कैंट क्षेत्र के गुरु गोबिंद सिंह वॉर्ड के आनंद नगर में जनसंपर्क कार्यक्रम नगर में जाकर  वहां के लोगो से  मिल कर  चुनाव प्रचार  किया।  दिलप्रीत सिंह ने वहां के निवासियों को कांग्रेस सरकार के द्वारा  जनता से किए वादों के बारे में लोगों को बताया और वहां के क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुना और एक प्रत्याशी के रूप में अपने आप को भारी मतों से विजय बनाने की बात कही। उन्होने जनता से उन पर विश्वास करने की बात कही जिस प्रकार साथ ही साथ जाति और धरम से हटकर विकास के मुद्दे  पर मतदान करने की बात कही ।

अपना दल कमेरावादी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ डेढ़ दर्जन सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी

अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजवन सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल कमेरावादी समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर पूरे प्रदेश के 403 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। जिससे अपना दल कमेरावादी लगभग डेढ़ दर्जन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसी क्रम में प्रथम सूची के 7 सीटों को तय कर लिया गया है। जोे समाजवादी पार्टी गठबंधन में अपना दल कमेरावादी की प्रथम सूची में निम्नवत सीटें हैं। वाराणसी जनपद रोहनियाँ एवं पिण्डरा, जौनपुर की मड़ियाहूं, मिर्जापुर की मड़िहान, सोनभद्र की घोरावल, प्रतापगढ़ सदर, प्रयागराज से शहर पश्चिमी विधानसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सहित अन्य सीटों की घोषणा अतिशीध्र कर दी जायेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान  राष्ट्रीय सचिव सी.एल. पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव उपस्थित रहे...।                                                         

लखनऊ के कैंट क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार करते आम आदमी प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार

  राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के प्रचार की तैयारिया  अब जोरो से शुरू हो चुकी है ।जिसमे अपने क्षेत्र से  आम आदमी पार्टी के 175 कैंट विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार अपने चुनावी प्रचार के लिए _ पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मिलकर आम आदमी के मुख्य पत्र में किए गए वादों के बारे में जनता को बताया और उनकी समस्याओं को सुना और जनता से यह वादा किया कि उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं तो वह जन-जन की परेशानियों को सुनकर उनका तुरंत उसका निदान करेंगे अपने क्षेत्र और अपने प्रदेश के विकास के लिए उन्हें आम आदमी की पार्टी को वोट देकर उसकी सरकार यूपी में बनानी चाहिए ताकि यूपी में विकास एक नई दिशा में हो सके । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से दिल्ली में निरंतर विकास हो रहा है  और उत्तर प्रदेश में भी वे चाहते हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि सुविधाओं में बढ़ोतरी हो और जनता को एक सुयोग शासन मिल सके । इंजीनियर अजय कुमार अपने और अपनी टीम के द्वारा निरंतर अपना और अपनी पार्टी का प्रचार पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं । उन्होंने जनता से कहा कि वह एक फौजी हैं और फौजी कभी लड़ने से डरता न

राष्ट्रीय लोक दल में हुआ शोक सभा का आयोजन

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद की पत्नी श्रीमती अनीषा मसूद के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें रालोद नेताओं और पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करें। शोक सभा में राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, टीम आर0एल0डी0 के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव संतोष यादव, प्रदेष सचिव एम0 ए0 आरिफ, बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौहान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव आरिफ महमूद, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह, शशांक श्रीवास्तव, अमन पाण्डेय, महेश पाल, रामनाथ यादव, प्रमोद शुक्ला, हरपाल यादव, शफीक सिददीकी, अनीता यादव, लकी पाण्डेय, शहजाद, आदि लोग मौजूद रहे।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अभिमान व जनता के स्वाभिमान से किया खिलवाड़-अशोक सिंह

लखनऊ। भाजपा उत्तर प्रदेश के अभिमान व जनता के स्वाभिमान से लगातार खिलवाड़ कर, झूठ दर झूठ का प्रलाप कर जनता के मुद्दों से भागते हुए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये नफरती एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व प्रिंट मीडिया विभाग के संयोजक श्री अशोक सिंह ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा में भाजपा सरकार नाकाम क्यों हुई ? उन्होंने कहा कि जाति विशेष के माफियाओं, अपराधियों को संरक्षण क्यों दिया, प्रयागराज में लॉज, हॉस्टलों में घुसकर छात्रों को पुलिस से पिटवाया व एक हजार छात्रों पर फर्जी मुकदमे क्यों दर्ज कराए ? उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता, लखनऊ में विवेक तिवारी, कमलेश तिवारी, महोबा में व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी व कानपुर में संजीत यादव की पुलिसिया हत्या के लिये कौन जिम्मेदार है ? उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों में 82 टिकट कानून से खिलवाड़ करने वाले अपराधियो को क्यों दिया ? उन्होंने कहा कि यही नहीं सरकारी नौकरियों में दलित, पिछड़ों व सवर्णों

भाजपा को हटाने के लिए प्रदेश की जनता संकल्पित है - सुनील सिंह

  लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में भाजपा और सपा दोनों के ही चेहरे का नकाब जनता के सामने उतर चुका है दोनों की ही सच्चाई जनता को पता चल गया है दोनों के बेनकाब होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सपा और भाजपा में बुनियादी फर्क कुछ भी नही है सपा और भाजपा जाति, धर्म और वोटों की राजनीति करते हैं, जनता के मुद्दों की नही सिर्फ धर्म और जातियों में नफरत फैलाने की है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है। जिस तरह से सपा से परेशान रही है। जनता को भरोसा है कि लोकदल ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता की आशा और आकांक्षा से लोकदल विकल्प सरकार बनने पर ही पूरी हो सकेगी। पूर्व की सरकार की पिछली उपलब्धियां गुंडाराज, बेरोजगारी महिलाओं का उत्पीड़न, अवैध कब्जा गवाह हैं कि समाजवादी जो कहते हैं, वहीं करते हैं। भाजपा भी समाजवादियों से कम नहीं है। भाजपा ने जनता को महंगी बिजली देकर परेशान किया है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। अन्याय, अत्याचार से लोग त्रस्त हैं। भाजपा के अब गिने चुने दिन बचे हैं ज

मुजफ्फरनगर के दंगे का जिम्मेदार सपा भाजपा और रालोद जैसी पार्टी रही हैं- लोकदल

  संयुक्त प्रेस अखिलेश और जयंत पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज 8 माल एवेन्यू में वार्ता के दौरान कहा की किसान आंदोलन में जयंत और अखिलेश एक साथ कभी नही देखें गए। किसान लाठियां खा रहा था तब देखे नहीं गए। लेकिन आज सत्ता की लालच में मंच पर दोनो साथ दिख रहे है। चुनाव की बेला में एकजुट होने का कारण चुनावी लाभ लेने के लिए सिर्फ मौका परस्ती है। जयंत और अखिलेश किसानों के दर्द को क्या समझ पाएंगे। यह वही सरकारी रही हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के कुप्रभाव को रोकने में नाकामयाब रहे है मुजफ्फरनगर के दंगे को एक बार याद दिलाते हुए कहा की सपा ,भाजपा ,रालोद के तो पहले से ही खून में हाथ सुने हुए हैं। चुनाव में किसान को वोट लाभ लेने के लिए काम कर रहे है। किसानों की आय दुगनी करने का वादा भाजपा और अखिलेश दोनो का जुमला साबित हुआ। अखिलेश जी ने कहा की पूर्व की सरकार में विभागो के 75 हजार करोड़ का बकाया विभाग अभी तक झेल रहा है, और 300 यूनिट बिजली फ्री में कहा से देंगे सरकार के खजाने से लूटने की तैयारी अभी से तयारी कर ली है। उनके बाटे लैपटॉप आज लेकर युवा आज भी

राजधानी लखनऊ में सांसद संजय सिंह ने किया आम आदमी पार्टी कैंट प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार का प्रचार

  आम आदमी पार्टी के 175 कैंट विधानसभा के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार जी ने आलमबाग में अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया । इसमें  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल के बारे में बात करते हुए यूपी में भी उसी तरीके का विकास करने की बात कही ।  उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल को देखते हुए आज सभी पार्टियां हमारे द्वारा किए गए कार्यों को अपने मेनिफेस्टो  में शामिल कर जनता को लुभा रही है । उन्होंने कहा की जनता ने हमारा कार्य देखा है । अब यूपी में धर्म की नहीं बल्कि विकास की बात होगी और हमारी पार्टी अपने किए गए वादों को पूरा करती हैं यह सब जानते हैं। उन्होंने क्षेत्र में इंजीनियर अजय कुमार का प्रचार किया साथ ही उनके इस चुनाव में निश्चित विजय होंगे और  शुभकामनाएं दी।  संजय सिंह ने कहा कि जहां सभी पार्टियों के प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले  दर्ज हैं वही आम आदमी पार्टी  ने डॉक्टर, इंजीनियर , अधिवक्ता जैसे पढ़े लिखे और समझदार अनुभवी लोगों को प्रत्याशी के रूप में चुना है जो आगे चलकर हमारे समाज

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में लंबे समय से व्याप्त अनियमितताओ पर हुई प्रेस वार्ता

उच्चतम न्यायालय द्वारा देश में क्रिकेट के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित जस्टिस लोढा समिति के नियमो और दिशा निर्देशों का पूर्णतः उल्लंघन ,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगातार किया जा रहा है।  1. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिंए शन द्वारा कुछ दिन पूर्व घोषित उप चुनाव भी नियमों के विपरीत और उच्च्तम न्यायालय के नियमो का उल्लघन है। नियम विरुद्ध और गलत तरीके से बनाये गए लगभग 30 लाइफ मेंबर और कारपोरेट मेंबर तथा डायरेक्टर की अयोग्यता को लेकर उच्च न्यायालय में अपैक्स कौंसिल मेंबर द्वारा रिट भी दायर की गई है जिस पर अगली सुनवाई की तारीख 3 फरवरी है। उच्च न्यायालय में विचाराधीन इस प्रकरण के बाद भी आगामी 15 फरवरी 2022 को 3 पदों और 2 अपैक्स कउन्सिल सदस्यो के चुनाव कराना सरासर उच्च न्यायालय की अवहेलना है और उच्च न्यायालय इलाहाबाद को दर किनार करके किया जा रहा है। उच्च न्यापालय इलाहाबाद द्वारा गलत तरीके से बनाये लाइफ मेंबर को पिछली सुनवाई 10 जनवरी 2022 को नोटिस भी जारी करने के आदेश दिए गए है। इसके अलावा गलत तरीके से बनाये गए अनेक लाइफ मेंबर का नाम भी आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क

आरडीएसओ की विक्रेता अनुमोदन नीति में प्रमुख नीतिगत परिर्वतन

भारतीय रेल के विभिन्‍न क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाइयों में महत्वपूर्ण एवं संरक्षा संबंधी मदो की आपूर्ति हेतु आरडीएसओ इच्छुक विक्रेताओं का मूल्यांकन कर इन आपूर्ति हेतु उनका अनुमोदन करता है। आरडीएसओ ने भारत सरकार की मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भावी विक्रेताओं को भारतीय रेलवे आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने एवं व्यापार करने में आसानी के लिए अपनी विक्रेता अनुमोदन नीति में प्रमुख नीतिगत परिवर्तन किए हैं।  सामान्य विक्रेताओं के लिए विक्रेता पंजीकरण शुल्क अब रु 2.5 लाख रुपये से घटाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, एम एस एम ई विक्रेताओं की अधिक भागीदारी को सक्षम करने के लिए  एम एस एम ई लिए पंजीकरण शुल्क रु 1.5 लाख रुपये से घटाकर रु 10 हजार रुपये कर दिया गया है। विदेशी फर्मों के लिए पंजीकरण शुल्क $12000 डॉलर से घटाकर $500 डॉलर कर दिया गया है।  आरडीएसओ ने एक अन्य प्रमुख नीतिगत पहल के रूप में नमूना/प्रोटोटाइप परीक्षण शुल्क को अब पूरी तरह समाप्त कर दिया है और आरडीएसओ में नमूना परीक्षण के लिए यह प्रक्रिया मुफ्त कर दी गई है।  आरडीएसओ ने विक्रेता अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी ल

आगरा में युवा संसद में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कांग्रेस के युवाओं के घोषणापत्र भर्ती विधान पर की जाएगी चर्चा

  लखनऊ। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन आने के बाद  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’’ को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता के लिए युवा संसद (टाउन हॉल मीटिंग) का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में 28 जनवरी को आगरा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवा संसद में शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग में संयोजक प्रिंट मीडिया और प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि युवा संसद में विभिन्न जिलों में युवाओं के साथ भर्ती विधान को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही युवा संसद में युवाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता/पदाधिकारी प्रतिज्ञा पत्र, भर्ती विधान समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवा संसद में शामिल होंगे। साथ ही आगरा जिले में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे। इसके साथ ही वह प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास और एनए

आर.डी.एस.ओ. में 73वां गणतंत्र दिवस का आयोजन

  आरडीएसओ में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस समारोह में श्री संजीव भुटानी, महानिदेशक/आरडीएसओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ डक की सलामी ली। आरडीएसओ स्टेडियम में अधिकारियों और कर्मचारियों के सीमित संख्या एवं एहतियात के साथ कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए, श्री संजीव भूटानी महानिदेशक/आरडीएसओ ने कोविड योद्धाओं चिकित्सा कर्मवारियों और स्वच्छता कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया! महानिदेशक महोदय ने आरडीएसओ के कई प्रमुख उपलब्धियों और विकासात्मक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि रेल मंत्रालय का एकमात्र अनुसंधान एवं मानक संस्थान आरडीएसओ भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के “एक राष्ट्र एक मानक” मिशन के अंतर्गत मानक विकास संगठन (एसडीओ) के रूप में घोषित पहली संस्था बन गया है। आरडीएसओ ने पूर्ण स्वदेशी तकनीक पर आधारित वंदे भारत ट्रेन का विकास किया एवं टक्कर ओर बचाव की महत्वपूर्ण प्रणाली कवच

26 जनवरी 2022 को यहियागंज गुरुद्वारे में मनाया गया अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस समागम

हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी 2022 को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहीआ गंज में जहां पर के गुरु तेग बहादुर साहिब जी, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज माता गुजरी जी एवं मामा कृपाल चंद जी के चरण पड़े हैं गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह जी ने बताया के ऐसे महान पवित्र ऐतिहासिक स्थान पर अनोखे अमर शहीद महान विद्वान धन धन बाबा दीप सिंह जी का जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 25 जनवरी 2022 साय 6:30 से रात्रि 10:30 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया गया और इसके साथ ही सिख इतिहास के शहीदों के संबंध में एक प्रश्न उत्तरी मुकाबला जिसमें एक प्रश्न पत्र जारी किया गया जिसके उत्तर लिख कर प्रतिभागियों द्वारा 26 जनवरी दोपहर 1:00 बजे तक वापस देने थे बहुत सारे प्रतियोगियों ने बड़ी अच्छी तैयारी के साथ इस में भाग लिया भाई चरणजीत सिंह जी हीरा जो कि दिल्ली से पहुंचे थे उन्होंने संगत को अपने मनोहर मधुर कीर्तन द्वारा संगत को भावविभोर किया महासचिव स,परमजीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2022 को प्रातः 4:00 बजे से शाम 4 बजे तक कथा कीर्तन दीवान सजाया गया।  ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहाद

भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार भर्तियों ख़त्म कर रही, आज युवा रेलवे ट्रैक पर बैठा है- सुप्रिया श्रीनेत

लखनऊ। रेलवे भर्ती को लेकर पटना व प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से हमने पिछले 48 घंटों में छात्रों पर लाठियां बरसते हुए देखी हैं, छात्रों को खून से लथपथ देखा है, वह शर्मनाक है। यह सभ्य समाज, लोकतंत्र पर धब्बा जैसा है और युवा पीढ़ी के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जब बेरोजगारी सिर चढ़कर बोल रही थी, जो आज भी व्याप्त है, तब आनन-फानन में रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया कि ग्रुप डी की नौकरियां भरी जाएंगी। इस देश के सवा करोड़ युवाओं ने उस फॉर्म को भरा, फीस दी, लेकिन तीन साल बाद भी आजतक भर्तियां नहीं हो पाई हैं। कहीं न कहीं सरकार की यह मंशा युवाओं को नौकरी देने की है ही नहीं। सरकार भर्तियों में पद ख़त्म करते जा रही है, परिणामस्वरूप आज युवा रेलवे ट्रैक पर बैठा है। उन्होंने कहा, फ़रवरी 2019 में आए आधार पर सवा करोड़ युवाओं ने फॉर्म भरा, लेकिन फ़रवरी 2021 में तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल कहते हैं कि अभी एजेंसी नियुक्त की जा रही है और अब पता चलता है

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शुरू हुआ डेडिकेटेड अत्याधुनिक पीडियाट्रिक आईसीयू ,सुपर-स्पेशलाइज्ड पीडियाट्रिक इंटेनसिविस्ट्स की टीम की देख रेख में होगा संचालन

लखनऊ , मेदांता अस्पताल लखनऊ में पूरी तरह से बच्चों के इलाज के लिये समर्पित अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (बच्चों के लिए गहन देख रेख सेवा) की शुरुआत हो गई है। अब राजधानी लखनऊ में एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के बाल रोगों का इलाज़ सरलता से उपलब्ध होगा। यह सुविधा मेदांता के अनुभवी व कुशल डॉक्टर्स की देखरेख में 24×7 उपलब्ध होगी। यह सुविधा के शुरू हो जाते से अब उत्तर प्रदेश और इसके सीमावर्ती पड़ोसी राज्यों के बाल रोगियों के इलाज के लिए मेट्रो शहरों की ओर रुख नही करना होगा।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में पीआईसीयू के तहत जिन सुविधाओं की शुरुआत हुई उनमें गंभीर बीमारियों के ईलाज के साथ वेंटिलेटर, डायलिसिस ,एकमो (इसीएमओ), सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलोजी ,न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी , कैंसर आदि से सम्बन्धित अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी। डॉ दिलीप दुबे, एसोसिएट डायरेक्टर क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी ने बताया, “वर्तमान में उत्तर प्रदेश में केवल जनरल पीडियाट्रिक केयर की सुविधा उपलब्ध है। इनमे देखभाल करने वाले जनरल पीडियाट्रिशियन होते हैं, जबकि मेदांता में यूपी का सब

Happy republic day

 Happy republic day

लखनऊ के याहिया गंज गुरुद्वारे में धन-धन बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

  हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी याहिया गंज गुरुद्वारा लखनऊ में अनोखे अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा अध्यक्ष डाक्टर गुरमीत सिंह जी ने बताया कि 25 जनवरी शाम 6:30 बजे से 10:30 बजे तक 26 जनवरी 2022 सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक कीर्तन करने के लिए पहुंच रहे प्रसिद्ध रागी जत्था भाई चरणजीत सिंह हीरा नई दिल्ली वाले भाई वीर सिंह जी भाई दिलबाग सिंह जी (आलमबाग) भाई लाखन सिंह जी (मानसरोवर एल.डी.ए.कालोनी) भाई प्रीतम सिंह जी (चंदर नगर)ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक ज्ञानी परमजीत सिंह जी जो संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल करेंगे हरमिंदर सिंह मिन्दी द्वारा संचालित” के .के .एन. एस. “संगीत एकेडमी के बच्चे भी संगत के सामने गुरबाणी संगीत प्रस्तुत करेंगे डॉक्टर अमरजोत सिंह ने बताया इस पावन जन्म उत्सव पर सिख शहीदों के इतिहास संबंधी एक विशेष प्रश्नोत्तरी मुकाबला करवाया जाएगा इसके साथ ही महासचिव परमजीत सिंह ने बताया कि परंपरागत की वेशभूषा का “सिखी बाणा मुकाबला “ भी करवाया जाएगा 26 तारीख सुबह 12:00 से 3:00 तक दु

गणतंत्र दिवस परेड में आज प्रेम व धार्मिक एकता का संदेश देगी सीएमएस की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में आज प्रदर्शित होने वाली सिटी मोंटेसरी स्कूल की झांकी सर्वशक्तिमान ईश्वर की महिमा गाकर और धार्मिक एकता का आह्वान करते हुए समाज में प्रेम, एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देगी.  गणतंत्र दिवस परेड में आज यह झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।  यह झांकी 'धन्य है वह स्थान जहां भगवान की स्तुति में प्रार्थना की जाती है' विषय पर आधारित है।  सीएमएस के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी ने प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों को झांकी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए कहा कि यह झांकी पूरे विश्व समाज को एकता, प्रेम और सार्वभौमिक भाईचारे की भावना का संदेश देती है और आह्वान करती है.  पृथ्वी पर दिव्य सभ्यता की स्थापना के लिए।  यह झांकी जनता को 'वसुधैव कुटुम्बकम' के महान भारतीय आदर्श और भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं से अवगत कराएगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ गांधी ने कहा कि यह सीएमएस झांकी सिर्फ प्रदर्शन के लिए नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक उद्देश्य है कि पूरी मानव जाति के दिलों में प्रेम और एकता की भावना को जगाकर आध्यात्मिक सभ्यता को धर

भाजपा और सपा सरकार ने किसानों को नफरत की भावना से देखने का काम किया है - सुनील सिंह

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने 8 माल एवेन्यू केंद्रीय कार्यालय में वार्ता के दौरान कहा कि किसान आंदोलन में एक ही पार्टी ने संघर्ष किया वह है किसानों की पार्टी लोकदल ।  श्री सिंह ने आगे कहा है कि किसान आंदोलन की लड़ाई में सपा हो बसपा हो या भाजपा हो किसी ने भी किसानों का साथ नहीं दिया। 700 किसान शहीद हुए 700 किसानों के शहीद होने की लड़ाई भी लोकदल किसानों के महाआंदोलन में कंधे से कंधा मिलाते हुए लड़ता रहा है। जिसको सरकार ने नजर अंदाज किया यह उनके द्वारा दिखाएंगे सत्ता के घमंड को दिखाता है पूरे आंदोलन में सरकारों ने किसान आंदोलन पर एक बार भी प्रतिक्रिया नहीं दी। किसानों को नफरत की भावना से देखने का काम करते रहे सपा और भाजपा दोनों मिले हुए हैं। ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और मिलकर काम कर करते हैं। सपा और भाजपा मिलकर योजनाएं बनाते हैं और एक दूसरे के प्रति जानबूझकर भड़काऊ भाषण देते हैं, ताकि उन्माद फैले. भाजपा की सरकार से महिलाएं, युवा, बेरोजगार सभी लोग दुखी हैं। भाजपा के द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रमों पर भी सवालिया निशान खड़ा किया और कहा कि इनके पास पैसा है और ताकत है इ

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने सभी न्यूज चैनलों पर हो रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने उ0प्र0 के विधान सभा चुनाव के सम्बन्ध में न्यूज चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे सभी तरह के ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। श्री दुबे ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उ0प्र0 विधान सभा चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 8 जनवरी 2022 को की जा चुकी है और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश विधान सभा 7 चरणों मेें कराने का निर्णय आयोग द्वारा किया गया है और अन्तिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी इसके बावजूद कई न्यूज चैनलों द्वारा विधान सभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल दिखाये जा रहे हैं और चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है जोकि आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उ0प्र0 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उ0प्र0 में न्यूज चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे सभी तरह के ओपिनियन पोल पर तत्का

यह मुश्किल लड़ाई है, पूरी शिद्दत और साहस से लड़नी पड़ेगी, सब नहीं लड़ सकते हैं ,भाजपा सरकर की अनीतियों का घड़ा भर चुका है- सुप्रिया श्रीनेत

लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस लड़ाई को कांग्रेस लड़ रही है, यह एक मुश्किल लड़ाई है। यह लड़ाई साहस के साथ, वीरता के साथ और बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है। कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई दंभकारी भाजपा सरकार, उसके अहंकार, उसकी एजेंसी, पूंजीवाद और हर तरह के लांछन के खिलाफ लड़ रही है।  उन्होंने कहा, इस लड़ाई को लड़ने के लिए बूता चाहिए, यह सच की लड़ाई है, यह साहस की लड़ाई है। हमारी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी कहती हैं, इस लड़ाई को कायरता से नहीं लड़ सकते हैं। इसलिए जो जहाँ जा रहा है,  हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई वैचारिक, सैद्धांतिक और सच की है। मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति कांग्रेस में रहकर बिल्कुल विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जा सकता है। शायद इसी को प्रियंका जी कायरता कहती हैं, कांग्रेस के सिपाहियों के आगे बड़ी लड़ाई है।  कांग

जनता दल यू ने जारी किए अपने 20 प्रत्याशियों के नाम

जनता दल (यू) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप सिंह पटेल द्वारा आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने 20 प्रत्याशियों  प्रथम सूची जारी की गई है। ज्ञात है कि दिनांक 22 जनवरी को नई दिल्ली स्थित जद(यू )के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) जी द्वारा, 26 विधानसभा क्षेत्रों की प्रथम सूची जारी की गई थी ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष ने उनमें से 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।   प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल करें। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल जी ने यह बताया कि जल्द ही अन्य सूचियां भी जारी की जाएगी और जदयू का यह प्रयत्न है कि अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाए।

आयुर्वेद व मैडिटेशन गुरु आचार्य मनीष ने बताये ओमिक्रोन कोरोना वायरस से बचने के सरल उपाय

लखनऊ, जब से दुनिया में कोविड-19 की महामारी आई है, तब से लोगों के लिए इम्युनिटी एक लोकप्रिय शब्द बन गया है। अब, तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन कोरोना वायरस लोगो के बीच अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया हैं, लोग इस खतरनाक वायरस के खिलाफ निवारक कदम उठाने के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। आयुर्वेद एवं मैडिटेशन गुरु तथा शुद्धि आयुर्वेद के संस्थापक, गुरू मनीष  ने आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा (Naturopathy) ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है। उन्होंने कोरोना वायरस और इसके नये प्रतिरूप ओमिक्रॉन से बचने के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत, कुछ सरल उपाय पेश किये हैं जिन्हें अपना कर कोई भी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकता है, ताकि वायरस का शरीर पर असर ही न हो। गुरू मनीष ने कहा कि फ्लू व संक्रमण के लक्षण दिखते ही तीन-चार दिन फलाहार करें। ऐसे में नारियल पानी, सलाद और फ्रूट जूस का सेवन लाभदायक होता है। संतरा व खट्टे फल खाने से विटामिन सी मिलता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। आंवले का सेवन भी उपयोगी होता है, जिसे अचार, मुरब्बा, चूर्ण आदि के रूप में भी लिया जा सकता है। शरीर में विटामिन डी का

चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही भाजपा , सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घरों पर चिपकाए जा रहे भाजपा के स्टीकर : आराधना मिश्रा मोना

  लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के दरवाजे पर अपने चुनाव चिन्ह का स्टीकर लगाना साबित करता है कि बीजेपी को चुनाव आचार संहिता एवं चुनाव आयोग की कोई परवाह नहीं है। भाजपा अन्य एजेंसियों की तरह चुनाव आयोग को भी अपना एक फ्रंटल संगठन समझने की भूल कर रही है। उक्त बयान देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा द्वारा यह कृत्य निश्चित रूप से लोकतंत्र की हत्या व आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इस प्रकरण को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रयागराज में भाजपा सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभान्वित लोगों के घरों पर बिना उनकी सहमति के स्टीकर लगाये जा रहें हैं, यह नियमों का खुला उल्लंघन है। श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि चुनाव आयोग इतने गंभीर प्रकरण पर यदि कार्यवाही नहीं करता है, तो माना जाए कि परोक्ष रूप से चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। उसकी निष्पक्षता संदेह के घेरे में है। कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों में बांटी गई मदद पर फ

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष परवेज सिद्दीकी ने कांग्रेस को दिया समर्थन

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी एवं पूर्व मंत्री एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष श्री मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की।  प्रेसवार्ता में श्री परवेज सिद्दीकी ने कहा कि मौजूदा सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों का बेहिसाब पलायन हुआ। लोगों में भय का माहौल पैदा किया गया। अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए परवेज सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश यादव कभी भी मुसलमानों के हितैषी नहीं रहे। हमेशा मुसलमानों को झगड़ालू कौम बताते रहे हैं। इनके शासनकाल में सैकड़ों दंगे हुए और आरोपी बरी होते रहे। मुसलमान इनके लिए केवल वोट बटोरने का साधन मात्र रहा। उन्होंने कहा कि इस देश को यदि बचाना है तो हर वर्ग, हर धर्म के लोगों को कांग्रेस के साथ खड़ा होना पड़ेगा। श्रीमती प्रियंका गांधी जी का नेतृत्व ही उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा दे सकता है।  प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय में बासपा नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की

राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के समक्ष जिलाध्यक्ष रण विजय मौर्य के अथक प्रयासों से दर्जनों बसपा नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद की सदस्यता ग्रहण की।   यह जानकारी देते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि बक्षी का तालाब के बसपा नेता मनोज कुमार यादव ने जितेन्द्र कुमार, डाॅ0 अजय कुमार, अंकित मिश्रा, अनूप कुमार सहित अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दल में शामिल हुये हैं। उनके शामिल होने से निश्चित ही राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती मिलेगी।

संयुक्‍त मोर्चा द्वारा यूपी प्रेस क्लब में हुआ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

 दिनांक 24 जनवरी 2022 को यू०पी० प्रेस क्लब में पिछड़ा वर्ग संयुक्‍त मोर्चा ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार राजपूत लोथी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करते हुये रामराज की स्थापना के लिए  अहिंसा दल की स्थापना की गई। इसके अलावा पाश्चात्य संस्कृति को समाप्त कर आधी आबादी पर हो रहे अत्याचार को पूर्णरूपेण  रोक लगाना है। किसानों की बेहतर स्थिति लाने के लिए कई योजना हैं। उनका मानना है कि कृषि उत्पाद पर एम०एस०एपी० कानून लायेंगे ताकि किसानो को अच्छी लागत मिल सके तथा प्रत्येक परिवार में एक रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य में कानून लायेंगे।  पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा का कहना है कि राज्य में बेहतर रोजगार लाने के लिए संलिप्त है इन्हीं मुद्दों को अक्षरश: पालन कराने के लिए भाजपा को राज्य से लेकर केन्द्र सरकार तक समर्थन देने का कार्य किया,  लेकिन लगभग पांच सालों में इन मुद्दों को धरातल पर लाना तो दूर सोचने का कार्य भी नहीं किया है।  इसके कारण सनातन संस्कृति हांसिये पर आ गया है। इनके अलावा महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रही है, लेकि

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आज यहां भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेस कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश आज़मानी ने नेताजी को एक वीर सैनिक, योद्धा, महान सेनापति और कुशल राजनीतिज्ञ बताया। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। उनके द्वारा दिया गया नारा श्तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगाश् ने हर भारतवासी के खून में उबाल ला दिया था। पूर्व विधायक श्री आज़मानी ने बताया कि नेता जी ने शिक्षा पूरी होने के बाद वे 1920 में इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बैठे और चौथा स्थान हासिल किया। भारत आकर उन्होंने प्रशासनिक सेवा का पद संभाला, लेकिन यहां पर भारतीयों की दयनीय स्थिति को देखकर उन्होंने जॉब छोड़ दी और आजादी की जंग में कूद गए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री दिनेश सिंह ने  उनके कृतित्व के विषय में विस्तार से बताया । उ

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सपा की सरकार रही है ऐसी हालत में सबसे ज्यादा परेशान किसान बेरोजगार युवा, महिला, दलित वर्ग, मुसलमान और व्यापारी हुआ हैं - सुनील सिंह’

’जयंत चैधरी अमेरिका में रह कर पले बढ़े. सन् 2009 का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भारत की नागरिकता लेनी पड़ी थी. अखिलेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आए. किसानों के दुख दर्द को क्या जाने। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार से ज्यादा सपा की सरकार का शासन रहा है किसी भी सरकार ने किसानों का दर्द नहीं समझा चुनाव के वक्त में किसान याद आते हैं किसानों वोट पाने के लिए बेचैन रहते है। किसान बहुत परेशान हैं और पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और अब किसान पूछ रहे हैं कि उनकी आय दोगुनी कब होगी? 5 वर्षों में तो किसान की आयु दुगनी नहीं हो पाई और कितना वक्त लेंगे। सिंह ने कहा, ‘‘किसान देश के लिए अन्न उपजाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा नहीं देती । यह दुख की बात है कि केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार रही है।उत्तर प्रदेश में सरकार होने के बावजूद सबसे ज्यादा संकट में किसान हैं, वह अन्नदाता हैं अन्नदाता हमें रोटी देते