Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स में "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से किया गया सम्मानित

लखनऊ, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स के "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जयपुर में आयोजित अवार्ड फंक्शन में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने यह अवार्ड दिया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तरफ से श्री अतुल सराफ, श्री वैभव सराफ, श्रीमती दीपिका सराफ व श्रीमती वंदना सराफ ने यह अवार्ड ग्रहण किया। पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से चुनी गई 133 ज्वेलरी पीसेज में से जूरी ने फाइनल अवार्ड लिस्ट के लिए 22 को फाइनल किया। इसमें ब्राइडल सेट्स, नेकलेस, रिंग्स, डिज़ाइनर ब्रेसलेट्स शामिल थे। इन ज्वेलरी पीसेज में से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा डिज़ाइन किए गए नायाब नेकलेस को "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डिज़ाइन गोल्ड, बेस्ड ब्रेसलेट डिज़ाइन और एक्सेसरी ज्वेलरी ऑफ द ईयर केटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्राप्त हुआ यह 23वां सम्मान है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को 21 राष्ट्

राजधानी लखनऊ में हुआ नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी की 17 दिवसीय प्रदर्शनी का आरंभ

   नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो की 17 दिवसीय सिल्क एक्सपो  23 दिसंबर,2022 को प्रारंभ हुई, जिसमें देश के विभिन्न, राज्यों के 150 से अधिक हस्तकला और नेशनल आर्टिजन व सिल्क बुनकरों की बुनाई कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन, उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री, दानिश आजाद अंसारी, के द्वारा दीप  प्रज्वलित  कर के  किया गया। नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि “ संस्थान द्वारा आयोजित नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो, कथा मैदान, रेल नगर, बंगला बाज़ार, आशियाना, लखनऊ में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरो ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्यौहार को सिल्क पर छापा है |  प्रदर्शनी में गुजरात की पटोला सिल्क , तेलांगना की उपाडा  सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है | आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि  कथा मैदान, रेल नगर  , बंगला बाज़ार, आशियाना, लखनऊ में आयोजित  नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों को एक ही छत क

कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मा० उच्च न्यायालय का निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के फैसले का स्वागत किया

मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं मा० कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मा० उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि निषाद पार्टी मा० उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है। निषाद पार्टी आरक्षण के संबंध में विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं। श्री निषाद जी ने कहा कि आरक्षण को लेकर माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी व मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भी बात की हुई है। निषाद पार्टी शुरू से ही आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के पक्ष में रही है। माननीय उच्च न्यायालय के फैसले से यह तो स्पष्ट हो गया है कि आरक्षण में कई विसंगतिया हैं और इसे दूर किया जाना अनिवार्य है। पिछड़े, अतिपिछड़े, वंचितों और शोषितों के हक हकूक के  लिए हमने पार्टी का गठन किया था।  सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है हमने आरक्षण को लेकर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी व मुख्यमंत्री जी से भी बात की है| निकाय चुनाव पर OBC आरक्षण को लेकर आये फैसले पर हम अपनी पार्टी की विधि विंग से सलाह ले रहे हैं। जरुरत  हुई तो इसके लिए  हम भी सुप्रीम कोर्ट में

फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज

  लखनऊ: 'आज के दौर में दर्शकों को अच्छे सिनेमा की समझ है। वे मेरी इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है।' ये बातें चंद्रकांता सीरियल में क्रूर सिंह नामक किरदार निभाकर चर्चा में आए मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कही। वह शुक्रवार को राजधानी के हज़रतगंज स्थित होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिये प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।  30 दिसंबर को रिलीज होगी फ़िल्म एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने इसे एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फ़िल्म बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो मायानगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आता

यूपीएए अवार्ड्स 2022: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर व डायरेक्टर अब्बास-मस्तान समेत कइयों को दिया सम्मान

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, कई तरह की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजधानी के वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' के आयोजनकर्ता एवं फ़िल्म निर्माता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।  कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लगभग दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमें मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, लिजेंड्री डायरेक्टर अब्बास-मस्तान, गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता शरद मल्होत्रा, नंदिश संधू, हिमांशु गांधी, विकास भल्ला, अलंकार कपूर, अज़हर बेग, गौतम हांडा और विंध्य तिवारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेत्री रुबीना अख़्तर, अनेरी वजनी, पायल घोष, जैस्मीन कौर, श्रद्धा पांडेय, भूमिका गुरुंग, मीन

आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उत्तर प्रदेश थीम संग 15 वां यू0 पी0 महोत्सव

                           महोत्सव में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही लखनऊ,  प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड, केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में कोविड-19 के नियमों के तहत आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उ0 प्र0 थीम संग 17 दिवसीय 15 वें यूपी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महोत्सव स्थल पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यू0 पी0 महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, गौ-संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्यौगिक मिशन, औषधि, पौध, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्य वृद्धि उन्मूलन, निर्बल असहाय, आदिवासी विकलांगता, ग्रामीण विकास, प्लास्टिक हटाओ, एक जिला एक उत्पाद, हैण्डीक्राफ्ट्स-खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड-सूडा-डूडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को बढावा देने के साथ ऐतिहासिक, धार्मिक, खेलों, कला-संस्कृति और साहित्य का संरक्षण और संवर्धन करना है। उन्होने बत

राजधानी लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ पर अयोजित हुआ खेल दिवस

एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल एक प्रभावी तरीका है। खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जो हमें स्वस्थ एवं मजबूत रहने के लिए मार्गदर्शन करता है । इस भावता से प्रेरित होकर दिल्‍ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के प्रांगण में दिनांक २३/ १२ /२२ को खेल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय सी०ई०ओ० श्रीमती स्वाति पाल, विदयालय प्रधानाचार्या डॉ मंजू लखनपाल, विद्यालय हेडमिस्टरेस श्रीमती स्वाती सिंह मल्होत्रा तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एन सावत आई०ए०एस डायरेक्टर जनरल (विजिलेंस), एस०पी दविवेदी आई०पी०एस एस०पी (क्राइम), श्री संतोष कुमार सिंह डी०एस०पी लखनऊ रैंज के कर कमलों दवारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।  विद्यालय सी०ई०ओ श्रीमती स्वाति पाल द्वारा स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को पाँधे एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खुले एवं स्वच्छ आसमान में गुब्बारों को छोड़कर तथा प्रकाश की मशाल को जलाकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्‍न प्रकार की दाँडों से हुई, जिसमें नन्हे मुन्‍्ने छात्र एवं छात्राओं दवारा बनी रेस, लॉन्य जम्प, ५० मीटर रेस, ८० मीटर रेस आदि शामिल थी | व

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाया गया किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 120वां जन्मदिवस

   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी का 120वां जन्मदिवस जिला कार्यालय पर ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया। सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी चौधरी जगदीप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।        इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में किसानों, मजदूरों, शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और गांवों के विकास के लिए अनवरत प्रयास किये। उन्होंने समाज में पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए भी अथक प्रयास किये। चौधरी साहब ने पूरे जीवन जुल्म, अत्याचार, अन्याय, शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह जी के स्वपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को उनकी नीतियों एवं सिद्धान्तों पर चलना होगा।          कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र

भजन करने और नहीं करने वाले में क्या अंतर होता है - पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज

    भजन करने वाला या नहीं करने वाला दोनों की मृत्यु सुनिश्चित है।  लेकिन जब हम पुराणों का दर्शन करते हैं तो  वहां हमें पता चलता है कि भजन करने वाले को कभी भी नरक का दर्शन नहीं होता है। अर्थात नरक से मुक्ति मिल जाती है। भगत को ले जाने के लिए भगवान के दूत आते हैं ना कि यमदूत।  ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सी एम एस विद्यालय के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन पूज्य महाराज श्री ने व्यासपीठ से कथा वाचन करते हुए उक्त बातें कहीं।   श्री रामकथा के माध्यम से भारतीय और पूरी दुनिया के सनातन समाज में अलख जगाने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि हमारे लिए यह भी जानना आवश्यक है कि हम किनका भजन करें। जिस किसी का भजन भी नहीं करना है। आजकल भूत प्रेत पिशाच जोगिनी हाथ की पूजा कर भी परंपरा चल पड़ी है जो बहुत ही घातक स्थिति है। अघोर पंथ की पूजा पद्धति में जाने वाले का एक अंग खराब होना सुनिश्चित होता है। महाराज श्री ने कहा कि अगर आपको यह पता नहीं है कि हमें किनका भजन करना चाहिए तो सीधे ओम नमः शिवाय का भजन करें। क्या जापान तथा आपको यह बता देगा या वह रास्ता दि

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चारो साहिबजादों एवं माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस मनाया गया

  माता गुजरी सत्संग सभा की ओर से सरबंसदानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारो साहिबजादों (साहिब अजीत सिंह जी, साहिब जुझार सिंह जी, साहिब जोरावर सिंह जी, साहिब फतहि सिंह जी) एवं उनकी माता, माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री नानक देव जी नाका हिन्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया।       इस अवसर पर प्रातः सुखमनी साहिब के पाठ से दीवान का आरम्भ हुआ, तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने पवित्र आसा दी वार का शबद कीर्तन गायन द्वारा समूह संगत को निहाल किया। दिनाँक 10 दिसम्बर को शहीदी दिवस को समर्पित रखे गये सहज पाठ की समाप्ति के उपरान्त मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी संच्चा सिंह जी पटियाला वालों ने सरबंसदानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारो साहिबजादों एवं उनकी माता, माता गुजर कौर जी का शहीदी दिवस पर कथा व्याख्यान करते हुए कहा कि चमकौर की गढ़ी में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के बडे़ साहिबजादे बाबा अजीत सिंह एवं बाबा जुझार सिंह ने 10 लाख मुगल फौज का सामना करते हुए शहादत प्राप्त की और श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों बा

खालसा इंटर कॉलेज में चार साहिब जादों की " सफर - ए - शहादत " विषय पर आयोजित हुई निबन्ध, प्रश्नोत्तरी एवम् चित्रकला प्रतियोगिता

  लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुपालन में गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित खालसा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य स.वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में  साहिब  श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज एवम् चारों साहिब जादों के जीवन परिचय एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सरवंश बलिदान को समर्पित  " सफर - ए - शहादत "  विषय पर  चित्रकला,निबन्ध एवम्  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें के 140  से अधिक छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिता प्रभारी पंजाबी शिक्षिका श्रीमती गुरमीत कौर ने बताया कि  " सफर - ए -  शहादत " विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 85  एवम्  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के 35 छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  इसके अलावा सिखों के धार्मिक प्रतीक चिन्हों पर आयोजित प्रतियोगिता में बेसिक कक्षाओं  से कुल 21 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि  विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को  आगामी 26 दिसंबर को  चार साहिब जादो के शहीदी दिवस को समर्पित "  वीर बाल दिवस&quo

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उ0प्र0 के 75वें महाधिवेशन के अवसर पर केन्द्रीय महासचिव का प्रतिवेदन

लखनऊ, संगठन के 75वें महाधिवेशन “ हीरक जयन्ती समारोह “ क॑ इस महापर्व की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय अध्यक्ष रा०वि०प०जू०इं०सं०उ०प्र०  इं० जी० वी० पटेल जी, मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथिगण ,मंचासीन संगठन के संरक्षकट्टय इ० सतनाम सिंह, इं० एस० बी० सिंह, विद्धान मार्गदर्शशगण, आदरणीय इं० एस०एसी० दीक्षित जी, सुरेश चन्द्र सिंह जी, इं० एस० एम० सिंह, इं० कप्तान सिंह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईफोपड इं० आर० के० त्रिवेदी जी देश के विभिन्‍न प्रान्तो से पधारे ऊर्जा सेक्टर के सम्मानित प्रतिनिधिगण, उ०प्र० डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंध के विभिन्‍न घटक संघ के सम्मानित प्रतिनिधिगण, उ0प्र0 ऊर्जा क्षेत्र के विमिन्‍न सेवा,/श्रम संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धुओं एवं प्रदेश के कोने-कोने से हजारों कीं संख्या में पधारें  संगठन की मूल शक्ति प्रिय अवर अभियन्ता/ प्रोन्‍नत अभियन्ता मित्रों एवं देवीतुल्य बहनों | आप सभी का संगठन के इस 75 वें महाधिवेशन के अवसर पर लक्ष्मणनगर व तहजीब की नगरी  के उपनाम से सुविख्यात उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ की धरा पर रविन्द्रालय प्रेक्षागृष्ट में हार्दिक  स्वागत एवं अभिनन्दन है। मु

निषाद पार्टी सुप्रीमो की माननीय प्रधानमंत्री जी से हुई मुलाकात

बोर्ड/निगम में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को समाहित करने की मांग भी रखी समक्ष , मा0 सुप्रीमो निषाद पार्टी एवं मा0 कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी आज यशश्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज संसद भवन में मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में मुलाकात हुई। श्री निषाद जी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश दिन प्रतिदिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज हमने अपने मछुआ समाज की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज उत्तर प्रदेश और देश में कल्याण हो रहा है। श्री निषाद जी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी की दुर्गामी सोच एवं अति पिछड़े व दबे कुचले समाज के उत्थान की सोच का नतीजा है कि वह स्वयं 24 घंटे 07 दिनों केवल देशहित के बारे में सोचते और कार्य करते हैं। उत्तरप्रदेश के मछुआ समाज के कल्याण हेतु PMSY में 300 करोड़ का अनुदान देकर पिछड़े समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हमारा समाज माननीय प्रधानमंत्री जी का आभारी है। श्री निषाद जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी को संवैध

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में परम पूज्य महाराज प्रेमभूषण द्वारा की गई प्रेस वार्ता

 मनुष्य की बड़ी समस्या है कि वह अपने चाहे जैसा भी रहे अपने बच्चों को बहुत ही सुशिक्षित, सुशील और संस्कारवान बनाना चाहता है। यह कैसे संभव हो सकता है कि जो लोग अपने स्वयं संस्कारवान नहीं हैं उनके बच्चे कहीं और से जाकर संस्कार सीख कर आयें। यह अपेक्षा करना ही गलत है। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सी एम एस विद्यालय के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन पूज्य महाराज श्री ने व्यासपीठ से कथा वाचन करते हुए उक्त बातें कहीं। श्री रामकथा के माध्यम से भारतीय और पूरी दुनिया के सनातन समाज में अलख जगाने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि   सनातन समाज में बिना परिश्रम के फ्री में मिलने वाले सामानों के लिए लालच बढ़ती जा रही है।  लगता है फ्री में फिनाइल मिले तो लोग वह भी पी लेंगे। हमारी संस्कृति ऐसी नहीं रही है कभी। जिससे पूरे समाज के आक्रमण में होने का खतरा है। नीति निर्धारकों को ऐसे समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।  महाराज श्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसे व्यक्ति नेतृत्व कर रहे हैं जिन पर

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा अपनी 18 सूत्रीय मांगों के के समर्थन में पांचवें दिन भी पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस संबंध में प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री तापस कुमार मिश्रा महामंत्री साहब सरताज, चेयरमैन संघर्ष समिति  के श्री नमन कुमार मिश्रा के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों के द्वारा संगठन की की समस्याओं पर विचार न कर अपने ही कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है मांग पत्र में मुख्य मांग निम्नवत कई बार विभाग एवं शासन को प्रेषित किया जा चुका है मांगों पर विचार न होने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त जिस कारण दिनांक 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दिनांक 20 दिसंबर 2022 को प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उपरांत मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रमुख सचिव को प्रेषित किया जाएगा। दिनांक 30 दिसंबर 2022 को प्रदेश के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के कार्यालय में एक दिवसीय धरना

दीप संस्था द्वारा निराला नगर मे लगा निःशुल्क त्वचा एवं बाल संबंधित रोग शिविर

  लखनऊ, दीप संस्था द्वारा 20 दिसम्बर को निराला नगर में नायरा क्लिनिक मे जाने माने त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. रोहित गुप्ता (एम बी बी एस, एम डी ) द्वारा निःशुल्क त्वचा एवं बाल संबंधित रोगों का शिविर का आयोजन कराया गया l शिविर मे 250 से ज्यादा मरीजो ने त्वचा,नाखून और बाल सबंधी समस्याओ के संबंध मे नि:शुल्क परामर्श लिया l शिविर मे 155 से ज्यादा मरीजो को मुफ्त दवा का वितरण डॉ. रोहित गुप्ता कराया गया l  संस्था के सचिव दीप प्रकाश ने बताया की संस्था द्वारा कोशिश रहेगी की इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन समाज कल्याण हेतु लगते रहे l

राजधानी लखनऊ में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री राम कथा में उमड़ा जनसैलाब

मानस मर्मज्ञ एवं श्रीराम कथा गायन के लिए विश्व पटल पर आदित्यस्वरूप प्रकाशमान प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज ने सी0एम0एस0 विद्यालय के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सरस श्रीराम कथा के तृतीय दिन श्रीराम कथा के प्राकट्य से जुडे प्रसंगो का गायन करते हुए उक्त बाते कही पूज्य श्री ने कहा सनातन धर्म के लोगो को पहले अपना गौरव पूर्ण इतिहास जानने की आवश्यकता है हम कौन है क्या है क्‍या करने योग्य है, क्या नही करना चाहिए पूज्य श्री ने कहा कि हमारे सभी सद्ग्रंथ मानव जीवन को सुव्यस्थित जीने की विधि ही बताते है। भगवान शिव और माता पार्वती की गृहस्थी से हमें यह सूत्र लेने योग्य है कि पति पत्नी दो नहीं है।  एक दूसरे में अच्छाई देखने का अभ्यास करे।  भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए कथा मण्डप में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को महाराज श्री ने दर्जनों भक्तों के गायन के माध्यम से बार-बार झूमने और नृत्य करने के लिए बाध्य कर दिया।  ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं इस कथा के मुख्य यजमान श्री राजीव मिश्रा ने शुरू में सपरिवार व्यासपीठ का पूजन किया तथा इस अवसर  पर विशिष्ट अतिथि के रू

फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (एफएनपी) की आकर्षक पेशकश - क्रिसमस गिफ्ट बास्‍केट्स और पर्सनलाइज्‍़ड हैम्‍पर्स के साथ मनाएं हॉलीडे मूड का जश्‍न

  लखनऊ , : भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड FNP (Ferns N Petals) ने प्‍यार-मुहब्‍बत और शेयरिंग-केयरिंग के सीज़न का जश्‍न मनाने के लिए जोरदार गिफ्टिंग विकल्‍प पेश किए हैं। इन केक, चॉकलेट और कुकीज़ से लेकर और कई स्‍वादिष्‍ट आइटम्‍स वाली गिफ्ट बास्‍केट्स के अलावा पर्सनलाइज्‍़ड हैम्‍पर्स, प्‍लस कुशंस तथा सिरामिक कॉफी मग (जिन पर आपके प्रियजनों के नाम होंगे), सैल्‍फ केयर बंडल्‍स और यहां तक कि पॉटेड प्‍लांट्स तथा आकर्षक फूलों वाले गुलदस्‍ते शामिल हैं। हॉलीडे सीज़न दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती करने और घर में परिवार के साथ समय बिताने के लिए होता है और ऐसे में अगर आपको खूबसूरत गुडी बॉक्‍स या हैम्‍पर के जरिए खुशियां बांटने/प्राप्‍त करने का मौका भी मिल जाए तो कहने ही क्‍या! तो देर कैसी, कोई ऐसा गिफ्ट दीजिए जो निराश न करे। एफएनपी आपके लिए लाए हैं कुछ जोरदार मनपसंद उपहार और इनमें शामिल हैं हरेक आयुवर्ग के लिए 100 से भी ज्‍यादा नए गिफ्टिंग ऑप्‍शंस। इनमें गिफ्ट बास्‍केट्स बेहद खास हैं जो खूबसूरत, मज़ेदार और मनभावन हैं तथा परफैक्‍ट गिफ्ट की तलाश करने वाले हॉलीडे शॉपर्स के लिए ये इमोशनल पैकेज की तरह हैं।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में हुई संपन्न

कायस्थों की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था सन् 1887मे स्थापित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की उत्तर प्रदेश राज्य की प्रदेश कार्यकारिणी की साधारण सभा आम बैठक विधायक निवास दारुलशफा के कामन हाल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की 75 जनपदों में से 60 जनपदों में गठित कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं युवा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महामंत्री प्रदेश पदाधिकारी गण प्रतिभाग किया।इस दौरान सामाजिक तानाबाना चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।         बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज से नहीं आदिकाल से हमारा समाज देश और दुनिया को दिशा देने का कार्य किया है।धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद, स्वतंत्रता आन्दोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,भारत के प्रथम राष्ट्रपति संविधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनेकों महान कायस्थ विभूतियों ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। दुर्भाग्य है कि आज हम देश में ह

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स की तीन दिवसीय रैली का हुआ समापन

  उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय रैली के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रादेशिक उपाध्याक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने विजेता टीमों को शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किया। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेशरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह , श्री गुरु श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज बांसमंडी चारबाग की प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव एवं गाइड कैप्टन सिंपी गुलाटी गुरु नानक गर्ल्स चंदन नगर की अध्यापिका इंदरजीत कौर के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अन्य पदाधिकारी, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित थे।           जिला सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रैली में प्रतिभाग करने वाली टीमों में से 48 को ए ग्रेड 12 को बी ग्रेड तथा  04 को सी ग्रेड की शील्ड प्रदान की गई। प्रत्येक टीम में 16 स्काउट्स/गाइड्स ने प्रतिभाग् किया।           मुख्य अतिथि डा0 आर0 पी0 मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउट्स और गाइड्स की प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागादारी से लगता है कि प्रतिभागी स्काउट/गाइडमय हो गए हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का 10वा मण्डलीय अधिवेशन

राजर्षि त्रिपाठी अध्यक्ष और प्रदीप शुक्ला पुनः सचिव निर्वाचित अवर अभियंता सरकार की रीढ़: मंत्री कुवर ब्रजेश सिंह लखनऊ । उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का मण्डलीय अधिवेशन 18 दिसम्बर को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में सम्पन हुआ। अधिवेशन में अवर अभियंताओं की ज्वलत समस्यों पर चर्चा उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी पूर्व अध्यक्ष महासंघ इं. एस.पी.. मिश्रा और सहायक चुनाव अधिकारी इं. अनिल कुमार पाण्डेय के समक्ष हर पद पर एक-एक नामांकन आने के बाद निर्विरोध चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष पद पर पुनः इं. राजर्षि त्रिपाठी पीडब्लूडी अध्यक्ष, इं.शकेब अहमद जल निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. अरूण प्रताप सिंह आरईडी उपाध्यक्ष, इं. प्रदीप शुक्ला सिंचाई विभाग मण्डल सचिव, राजीव सिंह सिंचाई विभाग वित्त सचिव, इं. सुरेश सिंह सिंचाई विभाग प्रचार सचिव और इं. ब्रजेश सिंह पीडब्लूडी लेखा सम्प्रेक्षक चुने गए।  इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि कुॅवर ब्रजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण ने अधिवेशन का उद्घाटन कर

राजधानी लखनऊ में लॉन्च हुआ डरमा एडवांस स्किन लेज़र हेयर सेंटर

  लखनऊ में  हुआ डर्मा एडवांस  स्किन लेजर और हेयर सेंटर का  उद्घाटन हुआ।  उद्घाटन समारोह में  महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।   डर्मा एडवांस  स्किन लेजर और हेयर सेंटर  में त्वचा और बालों से संबंधित सर्वोत्तम उपचारों का अनुभव किया जाता है।  ये उत्तर प्रदेश की पहली अल्ट्रामॉडर्न तकनीक हैं ।और डॉ.वंदना एमबीबीएस एमडी, स्किन एंड वीडी और डॉ.फराह एमबीबीएस एमडी, स्किन एंड वीडी के मार्गदर्शन में सभी प्रकार के एडवांस और हाई टेक त्वचा उपचार के लिए अल्मा, रिवील आदि जैसे ब्रांड का उपयोग किया किए जाते हैं।

पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश ने मनाया विजय दिवस समारोह

पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश ने विजय दिवस समारोह को रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट सीतापुर रोड लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में लखनऊ,रायबरेली ,शाहजहांपुर, उन्नाव, कानपुर समेत कई जिलों से आए हुए पूर्व सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक कर्नल उमाकांत मिश्रा जी ने की। संगठन के जिला अध्यक्ष वेटरन सुरेन्द्र नाथ यादव जी ने सभी पूर्व सैनिकों एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।  प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन मदन मोहन वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष फ्लाईंग आफिसर अजमेर बहादुर सिंह जी ने अपने उद्बोधनों से सभी पूर्व सैनिकों को संगठित रहते हुए, देश और समाज के हित में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।रामेश्वरम एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ के चेयरमैन श्री आर पी शुक्ला जी समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि डा: अशोक कुमार शर्मा ने पूर्व सैनिकों को उनकी क्षमता का भान करते हुए समाज हित में कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। चांदना जी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों से उत्सव सा माहौल बना। संगठन के अध्यक्ष वेटरन ए के दिक्षित जी ने उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले

लखनऊ में हुई फ़िल्म 'त्राहिमाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग, राजनीति व प्रशासन की असलियत को बयान करती है चंपा की कहानी

  लखनऊ: अचलेश्वर फिल्म्स द्वारा निर्मित एवं मशहूर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फ़िल्म 'त्राहिमाम' की स्पेशल स्क्रीनिंग शुक्रवार को राजधानी के आलमबाग स्थित कार्निवाल कृष्णा सिनेमा में सम्पन्न हुई। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने फिल्म की जमकर सराहना की। फिल्म की मुख्य भूमिका में अर्शी खान, पंकज बेरी, मुस्ताक खान, आदि ईरानी, राजू खेर, रमित ठाकुर इत्यादि बॉलीवुड कलाकार दिखाई दे रहे हैं। जिनकी कलाकारी को देख दर्शक अपनी तालियां न रोक सके।  चंपा पर हुए जुल्म की कहानी है 'त्राहिमाम' फ़िल्म 'त्राहिमाम' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें गरीब मज़दूर चंपा और बल्लू को किन यातनाओं को सहना पड़ता है, कैसे राजनीति व सिस्टम से जूझना पड़ता है, इसके बारे में दिखाया गया है। ये फ़िल्म सिस्टम पर एक जबरदस्त प्रहार करती है। फिल्म की कहानी राजस्थान के धौलपुर जिले से संबंधित है। जहां एक ओर फिल्म में अपराधिक मामलों को दिखाया जाता है, वहीं दूसरी ओर राजनीति और राजनीति के षड्यंत्र फिल्म को और भी रोचक बनाते हैं। फिल्म का सबसे अहम किरदार निभा रही अर्

ब्राह्मण समाज सत्ताधारी ब्राह्मण नेताओ के पीछ लग्गु ना बनेवे,किसी काम के नही "राष्ट्रीय अध्यक्ष"

लखनऊ।आज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की लखनऊ में यूपी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर  भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने ब्राह्मण समाज से अपील की नगरनिकाय चुनाव में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें साथ ही   सरकार  के सत्ताधारी ब्राह्मण नेताओं से भी बचकर  रहने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए और कहा कि ब्राह्मण नेता चुनाव के समय ब्राह्मण समाज का इस्तेमाल करते हैं कोई भगवान परशुराम के नाम का इस्तेमाल करता है और चुनाव खत्म होते ही ब्राह्मणों के साथ अनदेखी शुरू कर देते हैं* आज उत्तर प्रदेश में कई जिलों में छूटबय्या नेता हारने वाले विधायक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।  उनके परिवार पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं जिसका जगता जागता उदाहरण मैं खुद हूं मठ मंदिर व ब्राह्मण समाज की सेवा करने व उसके हक की लड़ाई लड़ने का नतीजा यह है कि फर्जी मुकदमे पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं आज संगठन को मजबूत करने लिए  75 जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को जिम्म

एयरटेल 5जी प्लस अब लखनऊ में , सभी 5G स्मार्ट फोन पर काम करेगा, तेज गति व सबसे अच्छी आवाज की गुणवत्ता प्रदान करेगा और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल होगा

  • सिम को बदलने की जरूरत नहीं, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है।   • रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर कार्य करेंगे   लखनऊ, भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज लखनऊ में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, *एयरटेल 5जी प्लस* सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।  5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। एयरटेल की सेवाएं आज से गोमती नगर,हजरतगंज,अलीगंज, एशबाग,राजाजीपुरम,अमीनाबाद,जानकीपुरम,आलमबाग और विकास नगर सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, *सोवन मुखर्जी, सीईओ, भारती एयरटेल, उत्तर प्रदेश* ने कहा, "मैं लखनऊ में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल के ग्राहक अब मौजू

राजधानी लखनऊ के अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में शुरू हुआ आईवीएफ क्लिनिक अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ सुविधाएं देगा अपोलोमेडिक्स आईवीएफ क्लिनिक

  आईवीएफ क्लीनिक में महिलाओं व पुरुषों के बांझपन का प्रभावी इलाज भी उपलब्ध लखनऊ, अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में आईवीएफ क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। यहां पुरुष और महिला प्रजनन उपचार एवं देखभाल के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं और पूरी प्राइवेसी के साथ इलाज मुहैया कराया जाएगा। यह क्लीनिक डॉ राधिका बाजपेयी, एचओडी एंड कंसलटेंट, इनफर्टिलिटी एंड आईवीएफ, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की अगुवाई में संचालित होगा। डॉ बाजपेयी एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ की एलुमनाई हैं।  इस बारे में जानकारी देते हुए अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल के सीईओ व एमडी डॉ मयंक सोमानी ने कहा, "अपोलोमेडिक्स आईवीएफ क्लिनिक में हॉस्पिटल के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मौजूद हैं। हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स न केवल महिलाओं व पुरुषों के बांझपन का प्रभावी इलाज करते हैं बल्कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की संभावनाओं का पहले से पता लगाकर प्रजनन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने का प्रयास करते हैं। अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे सारी मेडिकल फैसिलिटीज और सुपर-स्पेशियलिटी देखभाल की सुविधा प्रदान करता है।  हमारे यहां मरीजों को अल्ट्रा मॉडर्न

लखनऊ में आयोजित होगा "फाइनेंशियल फ्रीडम कांक्लेव"

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का सपना एक ट्रिलियन इकॉनमी का है जिसके लिए देश का हर भारतीय अथक प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में देश के बड़े यूटुबर्स 11 दिसंबर 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के जुपिटर हॉल में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए "फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव" का आयोजन कर रहे हैं । यह कॉन्क्लेव उन लखनऊ वासियों के लिए एक ड्रीम कॉन्क्लेव होगा, जो अपने भविष्य की स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं। इस कॉन्क्लेव में गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड बनाने कि भी कोशिश की जायेगी। जिसकी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। 2000 से अधिक लोगों ने इस कॉन्क्लेव के लिए नामांकन किया है यह लखनऊ ही नही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वित्तीय साक्षरता कॉन्क्लेव होगा। इस कॉन्क्लेव में कई प्रभावशाली व्यक्ति अपनी यात्रा, अनुभव और सफलता के रहस्य को साझा करने के लिए भाग लेंगे। जिनमे अनंत लधा, पुष्कर राज ठाकुर, ऋषभ श्रम कानून सलाहकार, अरविंद अरोड़ा, एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे, अंग्रेजी कनेक्शन , एलिस ब्लू,डेल्टा एक्सचेंज ,आरआईजीआई,अभिषेक कर इत्यादि प्रमुख हैं।  इस कार्यक्रम