Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

डा. सूर्यकान्त अंतराराष्ट्रीय ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डियन ओरिजिन (जीएएफआईओ) फेलोशिप से सम्मानित

लखनऊ, 25 फरवरी । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकान्त को ग्लोबल एसोएशियन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डियन ओरिजिन (जीएएफआईओ) फेलोशिप से सम्मानित किया गया है । इस संस्था की स्थापना वर्ष 2011 में अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी द्वारा की गयी थी । इस संगठन का उद्देश्य दुनिया में भारतीय मूल के 14 लाख चिकित्सकों को एक मंच पर एक साथ लाना है, जिससे यह चिकित्सक विश्व के साथ साथ भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें। यह पुरस्कार उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान समाज को जागरूक करने एवं सामाजिक सेवा कार्यों तथा विगत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया ।  ज्ञात रहे कि डा. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में 17 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 10 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद की सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 18 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक ल

अपोलोमेडिक्स में जान बचाने के लिए रोक दी दिल की धड़कन और ठंडा कर दिया खून

राजधानी  लखनऊ का अपोलोमेडिक्स अस्पताल अपनी स्थापना के समय से ही मरीजों के इलाज के लिए अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है। यहां के सुपर क्वालिफाइड डॉक्सटर्स ने शरीर के अंगों में आई ऐसी व्याधियों का इलाज किया है, जो इलाके के किसी अन्य अस्पताल में संभव नहीं था। इनमें से कुछ मामले सही मायनों में 'मेडिकल मिरेकल' की श्रेणी में आते हैं। कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक मरीज के दिल की सर्जरी की गई, जिसमें उसके दिल की धड़कन पूरी तरह से रोक दी गई और खून को 18 डिग्री सेंटीग्रेड पर ठंडा कर दिया गया। सामान्य परिस्थिति में इससे शरीर मृतप्राय हो जाता है, लेकिन इस मामले में मरीज की जान बचाने के लिए ऐसा किया गया। इस जटिल सर्जरी की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, "अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अपने उद्देश्य और लोगों की उम्मीदों पर लगातार खरा उतर रहा है, यह हमारी पूरी टीम के लिए बेहद गौरवपूर्ण है। हमारे यहां के सुपरस्पेशलाइज्ड डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ ने इस बात को लगतार साबित किया है कि मेडिकल चुन

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

  सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा  • लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक क

यह चुनाव जाति-धर्म पर नहीं बल्कि काम के नाम पर होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार को वोट दें- प्रियंका गाँधी

  लखनऊ/बक्शी का तालाब, 21 फ़रवरी 2022 |* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी ने चिनहट क्षेत्र में चिनहट कोतवाली से लेकर चिनहट तिराहे तक जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, समर्थक एवं आम जनता ने भाग लिया। प्रियंका गाँधी एवं ललन कुमार ने वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कहा यह चुनाव जाति-धर्म पर नहीं बल्कि काम के नाम पर होगा। अन्य पार्टियाँ जाति-धर्म को लेकर आपको बाँटेगी मगर आपको बँटना नहीं है। जो कोरोना महामारी में आपकी सेवा में हाज़िर रहा आप उसे वोट दें। आप कांग्रेस को वोट दें। प्रियंका गाँधी का स्वागत करते हुए ललन कुमार ने कहा आदरणीय श्रीमती प्रियंका गाँधी जी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया और मेरे लिए जनसंपर्क किया। यह जनसैलाब, कांग्रेस की जीत पर मुहर है। जनता ने इस बार कांग्रेस का हाथ थामा है। जनत

भारतीय किसान यूनियन टीकैत ने दीया 169 विधानसभा बीकेटी के बीएसपी प्रत्याशी सल्लुद्दीन सिद्दकी को समर्थन

  भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बख्शी का तालाब के बीएसपी प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी को दीया अपना समर्थन इस कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष बबली गौतम ने कहा किस सलाउद्दीन सिद्दीकी किसानों के दुख दर्द को समझते हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए खड़े रहते हैं इसलिए आज यूनियन  उन्हें अपना समर्थन दे रही है और यह चाहती है कि कि भारी से भारी मतों के साथ में इस चुनाव में विजई हुए। इस मौके पर सलाउद्दीन जी ने कहा की उन्हें बहुत खुशी है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बीएसपी और उन्हें अपना समर्थन दीया और वह उनके साथ हमेशा इसी प्रकार खड़े रहेंगे।  इस कार्यक्रम में सलाउद्दीन सिद्दीकी , बबली गौतम, देवी प्रसाद,पुष्पा , छोटू रावत, सुर्रे लोधी और यूनियन के लोग भारी मात्रा में बीएसपी सलाउद्दीन सिद्दीकी जी के समर्थक मौजूद रहे।

आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका दिया है, एक मौका कांग्रेस को दीजिये। : जयवर्धन सिंह

लखनऊ/बक्शी का तालाब, 19 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने चंदनापुर, रेवामऊ, राजापुर गढ़ा एवं कठवारा में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। जयवर्धन सिंह ने कहा  ललन कुमार युवा नेता हैं। युवाओं व किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने आपकी सेवा की है। अगर आप मौका देते हैं तो पूरी ताक़त से आपकी सेवा करेंगे। आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका दिया है, एक मौका कांग्रेस को दीजिये। जयवर्धन सिंह का स्वागत कर जनता से ललन ने कहा कि: पिछले विधायकों ने आपको लूटा है। महामारी में सेवा करने की वजाय घर में बैठे रहे। इस बार अपना वोट इन्हें न देते हुए कांग्रेस को दें। ताकि हम और मजबूती से बदलाव की और अग्रसर हों। इस बार वोट जाति पर नहीं, काम पर दें।

राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क 46 वा स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोज

  लखनऊ शहर के सुप्रसिद्ध संस्था राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 46वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्राइट स्टार कॉन्वेंट हाई स्कूल शक्ति नगर लखनऊ में किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ ।जिसमें आर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपी डॉक्टर उपलब्ध रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 752 लोगों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया एवं लगभग 222 लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी गई । इस समारोह की मुख्य अतिथि लखनऊ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी नम्रता पाठक जी एवं प्रियंका मौर्या जी रही । राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता अर्चना विमल जी ने बताया कि यह उनकी संस्था का 46 वा स्वास्थ्य शिविर है एवं 23 वा वैक्सीनेशन शिविर है जो कि लखनऊ के छोटे बड़े सभी क्षेत्र में लगाया गया है संस्था के फाउंडर डॉक्टर योगेश विमल जी ने बताया कि आगे भी यह स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाते रहेंगे, उन्होंने बताया कि अब तक इस संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 27000 लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त कई ब्लड

राजधानी लखनऊ से 172 उत्तर से बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक से हुई चुनावी की तैयारियों पर खास बातचीत

राजधानी लखनऊ में चौथे चरण के चुनाव की सरगर्मियां बहुत तेज हो गई सभी प्रत्याशियो ने आपने अपने क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचार प्रसार का काम बढ़ा दिया है पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर कार्यों में जन सभाएं व रैलियां करने में जुट गई हैं इसी क्रम में लखनऊ से 172 उत्तर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी सरवन मलिक ने चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए कहा की वर्तमान विधायक से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है क्योंकि पहले तो वह क्षेत्र के निवासी नहीं है दूसरा कि कभी उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता की परेशानियों को जानने की कोशिश ही नहीं करी। इस क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी दिक्कतें हैं जिससे आम जनता पिछले 5 सालों से जूझना पड़ा है और अब सभी बीजेपी के विधायक का विकल्प चाहती है उन्होंने कहा कि करोना काल में जिस विधायक ने अपने क्षेत्र की जनता के बारे में जानने की कोशिश ही नहीं करी।मगर हमने उस जनता की  परेशानियों को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की। गरीब असहाय लोगो को जिनको दवाइयों की, खाने के लिए राशन की, और आम रोजमर्रा की जरूरत चीजों  को उन्हें हमने  मुहैया कराएं और बिना

उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन द्वारा लखनऊ के सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा के साथ की सभा

व्यापारियों को ठगने का काम किया भाजपा सरकार ने - रविदास मेहरोत्रा लखनऊ आज दिनांक 16 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन द्वारा ऐशबाग में अख्तर खान की आरा मशीन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के समर्थन में सभा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल द्वारा सभी टिम्बर व्यापारियों से अपील की गई कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दे कर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाए। वहीं मध्य विधानसभा के जुझारू प्रत्याशी श्री रविदास मेहरोत्रा जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों को ठगने का काम किया। 2017 में सरकार बनते जी भाजपा सरकार ने पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों का व्यापार उजाड़ कर ऐसे लोगो को लाइसेंस दिया जिन्होंने कभी भी ये व्यापार नहीं किया। महरोत्रा जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर टिम्बर व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से मीरा वर्धन जी,सचिन कंछल,अख्तर खान,ब्रजेश मिश्रा,रमजान,अयाज,रूप यादव,शिवम् पांडेय,अजमी अल्वी,मुकेश राजपूत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

सलाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ मुस्सन ने विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

बीकेटी लखनऊ  बुधवार को बीकेटी विधानसभा 169 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ मुस्सन ने विधानसभा क्षेत्र के गॉवो में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर बसपा सरकार के समय चलाई गई योजनाओं तथा शासन के बारे में याद दिलाते हुए बताया कि प्रदेश का विकास बहन जी के द्वारा ही संभव  है क्यों कि बहन मायावती जी ही सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली हैं व प्रदेश का विकास बसपा सरकार द्वारा ही संभव है इसलिए सभी ग्रामीणों से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ मुस्सन को  वोट देने की अपील की। संसारपुर, मवई, सरसवा आदि गॉवो में जनसंपर्क किया गया।

राजधानी लखनऊ में अवध गोल्फ लीग का हुआ आगाज़, नए टैलेंट को देगा परवाज़

    लखनऊ में आयोजित होंगे आईपीएल की तर्ज पर अवध गोल्फ लीग के मुकाबले  लखनऊ 16 फरवरी, 2022: नवाबो की नगरी में कभी राजसी ठाठ-बाट का खेल माने जाने वाले गोल्फ टूर्नामेंट अवध गोल्फ लीग का शुभारंभ हुआ। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले इस गोल्फ टूर्नामेंट में 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इन टीमों में अधिकतर खिलाड़ी लखनऊ, कानपुर और आसपास के हैं। इस गोल्फ टूर्नामेंट में युवा गोल्फ प्रतिभाओं को बड़े मुकाबलों में अपने गोल्फिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।  इस टूर्नामेंट में लखनऊ की एक टीम जुगल किशोर नवाब्स के नाम से भी हैं। इस टीम के ओनर्स राजधानी के मशहूर ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर हैं। लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स की डायरेक्टर श्रीमती तान्या रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा,"ऐसे टूर्नामेंट यंग टैलेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा मंच है। ऐसे बड़े लेवल पर लीग मैच वाला गोल्फ टूर्नामेंट लखनऊ और आसपास के शहरों में पहली बार आयोगित किया जा रहा है, इसको लेकर लोगो में काफी उत्साह है।"  जुगल किशोर नवाब्स टीम की कप्तानी इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त हॉकी प्लेयर श्री विजय सिंह को सौपी गई है जो एक

बीकेटी169 विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी सल्लुद्दीन सिद्दकी ने किया जनसंपर्क

बीकेटी लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी के बीकेटी169 विधानसभा से  प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक कर घर घर पहुंच कर पूर्व में बसपा सरकार के सुशाशन को याद कराकर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन के साथ दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक  विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुंच कर  भाजपा की जन विरोधी नीतियों को गिना कर बसपा शासनकाल में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को गिना कर क्षेत्र के विकास और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जैसे तमाम वादे कर बीकेटी विधानसभा 169 से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन  को भारी मतों से जिताने की अपील की।  जनसंपर्क बेहटा, डुग्वर, खटैया, सरुरा,  पैगरामऊ,सीवाँ आदि गांवों में जनसंपर्क किया ।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे - अरमान

  लखनऊ 15 फरवरी। 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अरमान खान को क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। कोरोना के समय हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाना, लोगों के सुख दुख में खड़े रहना, भेदभाव न करने की चर्चा पूरे क्षेत्र में लोकप्रियता का विषय बनी हुई है। कोरोना काल के समय बहुत बुरा वक्त लोगो ने देखा था। आज एल पी एस स्कूल आम्रपाली, हरदोई रोड ब्रांच में एक सभा का आयोजन एलपीएस के संस्थापक  डॉ एस पी सिंह ने किया था जिसमें सभी अध्यापक और कर्माचारी मौजूद रहे  इस मौके पर डा. एस. पी. सिंह ने सपा प्रत्याशी अरमान खान को वोट करने की अपील की। सपा प्रत्याशी अरमान खान ने कहां  कि आप सभी लोग समाजवादी पार्टी को वोट करे, जिससे शिक्षा के क्षेत्र अच्छा कार्य किया जा सके,  इस मौके पर मनीष यादव, जफर जैदी अभिषेक चौहान, बादशाह गाजी आदि मौजूद थे। इसके बाद दुबग्गा चौराहे के पास एक सभा का आयोजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह यादव के द्वारा आयोजित किया गया था अरमान खान ने लोगों से रूबरू होते हुए वोट डालने के लिए कहा कि क्षेत्र में जो विकास कार्य रुका हुआ हैं उसको पूरा किया जाएगा। इसके ब

राजधानी लखनऊ के विजय पैराडाइज मे हुई फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट की लांचिग

16 फरवरी 2022 लखनऊ : अभिनेता मुकेश जे भारती की आने वाली चर्चित एक्शन ड्रामा मूवी प्यार मे थोड़ा ट्विस्ट की लांचिंग हुई । फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती और अभिनेत्री रिचा मुखर्जी की लव केमिस्ट्री के इर्द-गिर्ट घूमती है। फिल्म के हीरो मुकेश जे भारती और हीरोइन माया एक दूसरे से प्यार करते हैं जबकि उसके परिवारों में रंजिश चली आ रही है ज्वाला सिंह उर्फ मिस्टर वांटेड की एंट्री के साथ मूवी में एक ट्विस्ट आता है, हर  कोई मिस्टर वांटेड को ढूंढ रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव  गोविंद नामदेव, अलका अमीन, संतोष शुक्ला सोमा राठौड़ और अर्पित सिंह, ओंकार दास  मंजू भारती निर्देशन पार्थों घोष ने किया है । इस अवसर पर मुकेश जे भारती ने कहा फिल्‍म  में  थोड़ा ट्विस्ट कि लांचिंग हुई है जो  दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्म में एक्शन ड्रामा भरपूर रहेगा फिल्‍म लखनऊ के पास एक कस्बे की कहानी है | एक्टर अर्पित सिंह साउथ की कुछ फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह काफी वेब सीरीज और ऐड कि फिल्म कर चुके हैं। यह फिल्म 18 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फिल्म का निर्देशन पार्थों घो

युवाओं को खेलो के लिए बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब बनवाएंगे 169 बीकेटी के कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाब, 15 नवम्बर 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बक्शी का तालाब विधानसभा के ग्राम मंझोरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ किया। साथ ही, युवाओं को खेल हेतु प्रोत्साहित करते हुए ललन कुमार ने कहा कि बक्शी का तालाब (169) विधानसभा में खेल के क्षेत्र में युवाओं के प्रोत्साहन के लिए कभी कोई आगे नहीं आया। जबकि बच्चों और युवाओं के लिए खेल बहुमूल्य है। यह उनके स्वस्थ रहने के लिए सर्वोत्तम गतिविधि है। विधानसभा में खेल से जुडी किसी भी प्रकार की सुविधा मौजूद नहीं है। इस वजह से छोटे-छोटे गाँवों से निकलने वाली प्रतिभाएँ आगे नहीं बढ़ पा रहीं। कई सरकारें आयीं-गयीं मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी ज़रूरी है। मैं चाहता हूँ कि देश में खेले जा रहे विभिन्न खेलों में बीकेटी विधानसभा के युवाओं की प्रतिभागिता बढे। मैं इस विधानसभा के युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करते देखना चाहता हूँ। विधानसभा चुनाव के बाद बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के युवाओं के लिए "स्पोर्ट्स क्लब"

बक्शी के तालाब बसपा के सुशासन को बता लोगो के बीच पहुचे 169 विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दकी

बीकेटी लखनऊ सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के बीकेटी169 विधानसभा से  प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक कर घर घर पहुंच कर पूर्व में बसपा सरकार के सुशाशन को याद कराकर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन के साथ दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक  विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुंच कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को गिना कर बसपा शासनकाल में चलाई गई  जन कल्याणकारी योजनाओं को गिना कर क्षेत्र के विकास और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जैसे तमाम वादे कर बीकेटी विधानसभा 169 से बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन  को भारी मतों से जिताने की अपील की।   जनसंपर्क बेहटा, पलका, पैगरामऊ,सीवाँ आदि गांवों में किया गया।

बख्शी का तालाब के महोना में 169 विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बीकेटी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-2-डोर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनी एवं उन समस्याओं के समाधान हेतु कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इसमें महोना, बेहटाइत्यादि शामिल हैं। महोना में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का ललन कुमार ने शुभारम्भ किया। ललन कुमार ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा-“युवा देश की सबसे बड़ी ताक़त है। युवाओं को सही रास्ता दिखाया जाए तो वह निश्चित ही समाज में बदलाव का कारण बनेंगे। खेल में प्रतिस्पर्धा मानसिक रूप से युवाओं को मजबूत बनाती हैं। मेरी शुभकामनाएँ सभी खिलाड़ियों के साथ हूँ। मैं युवा हूँ और युवाओं की ज़रूरतें समझता हूँ। आने वाले 5 वर्ष बीकेटी के युवाओं का भविष्य निर्धारित करेंगे।

169विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ मुस्सन का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी

   बीकेटी, लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो चुके हैं लखनऊ में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है जिसके लिए सभी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से चल रहा है इसी क्रम में रविवार को बीकेटी विधानसभा 169 से बसपा पार्टी के प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ मुस्सन ने बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों  मल्हौर,भैसौरा, चँदियामऊ,लौलई आदि मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर बसपा पार्टी की कार्ययोजनाओं के बारे में बताया तथा प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने तथा बीकेटी विधानसभा 169 से बसपा पार्टी के प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुस्सन को भारी मतों से जिताने की अपील की।

168 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आर के चौधरी ने किया चुनाव प्रचार

   समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आर० के० चौधरी जी ने विधान सभा क्षेत्र मलिहाबाद 168 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार (सोनू कनौजिया) के समर्थन में चौपाल, जनसंपर्क करके सोनू कनौजिया को विजय बनाने की अपील की और ग्राम पंचायत मुजासा के प्रधान हाफिज जुबैर, महेंद्र रावत, मोहित रावत, नसीम अहमद की नर्सरी पर चौपाल लगाया एवं ग्राम पंचायत मुजासा में जनसंपर्क किया,  जिसमें पूर्व राज्यमंत्री हाजी इंसाराम अली, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव अमान हसन खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सैयद फिरोज खान पूर्व सभासद हसनैन अली,  विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव, सेक्टर पर्वेक्षक मसूद हसन खान, वर्तमान सभासद चांद मियां व मंजू खान, अनुपम गौतम जिला उपाध्यक्ष शहजाद अहमद खा और तमाम लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, दूसरा कार्यक्रम केवलहर में माला पहनाकर सभासद चांद मिया और मंजू मियां का जोरदार स्वागत किया जिनके साथ राजा, बाली, सलीम खान अल्पसंख्यक सभा ओर तीसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत बख्तियार नगर बाबा साहब की मूर्ति पर माला पहना कर जनसंपर्क किया। चौथा कार्यक्रम ग्राम

शीरोज हैंगआउट कैफे में नया‌ लाइव बेकरी काउंटर

 राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट छांव फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई । जिसमें छांव फाउंडेशन के संस्थापक अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि शीरोज हैंगआउट भारत में एक ऐसा कैफे है, जो एसिड सर्विर्वस द्वारा चलाया जाता है ‌। कैफे का उद्देश्य एसिड अटैक को बढ़ाना न देना और एसिड अटैक सर्विर्वस को सशक्त बनाना है। और मजबूती से खड़ा होना । साथ ही ट्रापिलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शीरोज आगरा कैफे में लाइव बेकरी काउंटर की स्थापना के लिए प्रशिक्षण किया गया। इस तरह के एक महान पहल का समर्थन करके बेहद खुशी महसूस हो रही है। साथ ही शीरोज हैंगआउट होटल में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एसिड सर्वाइवर्स को अपने जीवन को पहले की तरह जीने की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया है । आज वे सर्वाइवर्स को एक बेहतरीन जीवन जी रही । साथ ही शीरोज हैंगआउट के सर्वाइवर्स ने एक संदेश देते हुए कहा कि छांव फाउंडेशन के द्वारा हम जीवन जीने की हिम्मत कर पा रहे हैं पर कहीं न कहीं हमारे मन में अभी भी डर बना हुआ है । साथ ही सर्वाइवर्स ने संदेश देते हुए कहा कि आप हमें सामान्य लड़कियों

सी.ए. परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

  12 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा अनुप्रिया अग्रवाल ने चार्टड एकाउन्टेन्सी (सी.ए.) की फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा, सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के तीन अन्य छात्रों शाश्वत पाण्डेय, रवि लालवानी एवं आदित्य बंसल ने सी.ए. फाउण्डेशन कोर्स में सफलता अर्जित की है। ये परीक्षायें इन्स्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित हुई।      अनुप्रिया ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। एक अनौपचारिक वार्ता में अनुप्रिया ने कहा कि हिम्मत, साहस व धैर्य से कठिन से कठिन कार्य भी संभव है। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि कभी-कभी कठिन परिस्थितियों में मन निराशा भर जाताी है परन्तु स्वयं पर विश्वास रखें और धैर्य व कठिन परिश्रम से आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। अनुप्रिया ने कक्षा-2 से 12वीं तक की लगभग सम्पूर्ण शिक्षा सी.एम.एस. से प्राप्त की है एवं 12वीं की परीक्षा सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) से

जनता भाजपा, सपा एवं बसपा के शासन को झेल चुकी है। : ललन कुमार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बीकेटी विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-2-डोर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनी एवं उन समस्याओं के समाधान हेतु कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इन गाँवों में कठवारा, रुदही इत्यादि शामिल हैं।   ललन कुमार ने बताया कि गाँव में कांग्रेस को लेकर काफी उत्साह है। जनता भाजपा, सपा एवं बसपा के शासन को झेल चुकी है। इस बार वह सतर्क है और किसी भी प्रलोभन में उन्हें वोट नहीं देने वाली। सड़क, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ख़राब व्यवस्था के लिए पूर्व सरकारें ज़िम्मेदार हैं। हमने नियमित रूप से लोगों के बीच पहुंचकर सेवा कार्य किया है

उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी

            लखनऊ। उन्नाव में तकरीबन 2 महीने से लापता दलित लड़की की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने उन्नाव पीड़िता की मां से फोन पर बात कर उन्हें उन्हें न्याय दिलाने की बात कही और पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़िता की मां से कहा कि इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। जल्दी मिलने आऊंगी और आपकी आवाज उठाऊंगी और आपके लिए लडूंगी। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस की तरफ से एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो उन्नाव जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगी और अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी को देगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘उन्नाव में जो घटा वो उत्तर प्रदेश में नया नहीं है। एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला। प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रश

राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में राष्ट्रवादी विकास पार्टी का "मैनिफेस्टो" जारी

  देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर, भ्रष्टाचार का बोलबाला, कानून व्यवस्था ध्वस्त- डॉo अनूप कुमार श्रीवास्तव (IRS, RETD) लखनऊ ,ना जाति ना धर्म- देश प्रथम" इस विचार को लेकर राष्ट्रवादी विकास पार्टी का "मैनिफेस्टो" जारी हुआ, जिसमें लोक- लुभावन वादो की झड़ी नहीं, बल्कि सच मायनों में अपने युवाओं के उज्जवल भविष्य, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ एक बेहतर समाज के निर्माण की सोच का आइना है। आज यहां यूपी कि राजधानी, लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने अपना "मैनिफेस्टो" जारी किया।  मैनिफेस्टो जारी करते हुए राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व प्रधान आयुक्त, भारत सरकार, डॉo अनूप कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। हम लोगो ने सकारात्मक राजनीति का प्रारंभ करते हुए राष्ट्रवादी विकास पार्टी बनाई। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कई सीटों पर हमारे प्रत्याशी बड़ी चुनौती के साथ चुनाव लड़ रहे है।  डॉo अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज लोकतंत्र पर पूंजीवादी व्यवस्था हावी

अशोका विश्वविद्यालय के यंग इंडिया फैलोशिप क्लास, 2023 के लिए दूसरे चरण का प्रवेश शुरू

  अशोका यूनिवर्सिटी के प्रमुख प्रोग्राम यंग इंडिया फेलोशिप के बारहवें बैच के लिए दूसरे और अंतिम दौर के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। अशोका यूनिवर्सिटी ने आज इस बात की जानकारी दी। 2011 में शुरू हुआ यंग इंडिया फैलोशिप सामाजिक रूप से जागरूक लीडर्स और बदलाव की पहल करने वालों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लिबरल स्टडीज नामक यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से आवासीय एक वर्षीय बहु-विषयक पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम छात्रों के लिए एक वर्ष के भीतर अनेक शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के द्वार खोलता है। प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवेदनों का समग्र रूप से मूल्यांकन किया जाता है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए भी आवेदन करने का अवसर मिलता है। आवेदन करते के समय दस्तावेजों को जमा करने के प्रवाधानों में छूट दी गई है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर में सामाजिक दूरी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ह

171 पश्चिम विधानसभा से सपा प्रत्याशी अरमान खान ने कहा यूपी में इस बार चुनाव जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास के आधार पर होगा

  राजधानी लखनऊ में 171 पश्चिम विधानसभा से समाजवादी प्रत्याशी अरमान खान से विधानसभा चुनाव 2022 पर खास बातचीत जिसमें अरमान खान सबसे पहले तो खुद को प्रत्याशी चुनने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया  और कहा कि उनकी दुआओं का ही नतीजा है कि वह अपने क्षेत्र में  प्रत्याशी के तौर पर चुने गए इसके बाद उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए कहा कि हर जगह बेरोजगारी , महंगाई, गंदे पानी, खराब सड़के,  सीवर लाईन, स्वास्थ्य समस्याएं, शिक्षा की व्यवस्था , आदि  कुछ मूलभूत आवश्यकताओ की भी पूर्ति वर्तमान सरकार पूरी ही नहीं कर सकी है । और उनको यह विश्वास है कि उनके क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं घी और वे अपनी पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर अपने क्षेत्र का विकास और तेजी से करेंगे साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का के वायरल वीडियो पर भी बात करी जिसमें उन्होंने यह कहा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को गलत नजर से पेश किया जा रहा है आज जनता बहुत जागरूक है और वह इन गलत तरीकों जिस तरह इस वीडियो का प्रचार किया जा रहा है व

गंगा जमुनी तहजीब को एक साथ लेकर चलता लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन का पतंग टूर्नामेंट

  लखनऊ के फैजुल्लाह गंज स्थित मज़ार वाले ग्राउंड में लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन द्वारा एक पतंग टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिहार के पूर्व सासंद साबिर अली व अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत  राजू दास जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत राजू दास जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया। जहां कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी ने पतंग उड़ाते नज़र आये साथ ही उन्होंने इस खेल का पूरा आनंद लेते हुए साथ दो पेज भी काट दिए।  इस मौक़े पर लखनऊ ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वसी हैदर ने बताया कि पतंग का खेल एक ऐसा खेल है जोकि हमारे देश के कई त्योहारों में देखने को मिलता है। मगर इस पतंग के खेल में बहुत कम लोग ही भाग लेते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वसी हैदर ने आज इस पतंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। वसी हैदर ने बताया कि इस पतंग टूर्नामेंट में देश भर से लगभग 128 पतंग टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता अगले चालीस दिनों तक चलेगी।  जहां देश भर से अलग अलग जगह से आये खिलाड़ी इस पतंग प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम के

युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान उनके प्रतिज्ञा पत्र में रखा गया है। : ललन कुमार

  लखनऊ/बक्शी का तालाब, 10 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक तथा लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बीकेटी स्थित कार्यालय पर आज आगामी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘प्रतिज्ञा पत्र’ लांच किया। प्रेस वार्ता करते हुए ललन कुमार ने बताया कि बीकेटी की जनता से मिलकर, उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानकर यह प्रतिज्ञा पत्र तैयार किया गया है। युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान इस प्रतिज्ञा पत्र में रखा गया है। यह प्रतिज्ञा पत्र बीकेटी विधानसभा के बहुमुखी विकास हेतु समर्पित है। बीकेटी की तस्वीर बदलने वाला है यह प्रतिज्ञा पत्र। बीकेटी की जनता के लिए मुख्य बिंदु निम्न हैं: 1. गाँव के चौक-चौराहों को CCTV, WiFi एवं सोलर लाइट से स्मार्ट बनाना। 2. विद्यालयों का आधुनिकीकरण एवं पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों का निर्माण कराना 3. बिजली बिल में गड़बड़ियों का सुधार। 4. युवाओं के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनवाना। 5. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था का उचित प्रबंध। 6. हर घर स्वच्छ पेयजल  एवं पक्का मकान सबको

बसपा पार्टी के प्रत्याशी क़ायम रज़ा खान को मिला राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी शर्मा का साथ

  लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार क़ायम रज़ा खान के समर्थन में खुलकर साथ आये राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी शर्मा। के डी शर्मा ने आज इस बात का एलान करते हुए कहा कि वो सिर्फ लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171 सीट से बहुजन समाज पार्टी के  प्रत्याशी क़ायम रज़ा खान के लिए अपने समर्थकों के साथ खुलकर चुनावी मैदान में उतर कर वोट मांगेंगे। वहीं इसी क्रम में मंसूर नगर स्थित गुलाम हुसैन पुल क्षेत्र के रहने वाले युवा नेता शावेज़ अंसारी भी पूर्ण रूप से बहुजन समाज पार्टी के साथ हो चुके हैं। शावेज़ अंसारी का ये कहना है कि वो इस चुनाव में पूरी तरह से बसपा प्रत्याशी क़ायम रज़ा खान के साथ हैं और वो उनको जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

लविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्षो और नेताओं ने बैठक कर कांग्रेसी उम्मीदवार को दिया समर्थन*

लखनऊ की पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में व्यापारी संगठनों ने लामबंदी शुरू की।  इसके तहत आज संयुक्त व्यापार महासभा के अध्यक्ष सैयद महमूद उर रहमान पम्मू और करामत व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकराम अली ने कांग्रेसी उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में खुला समर्थन देने का ऐलान किया और मनोज तिवारी के पक्ष वोट मांगा। व्यापारी ने 10 10 की टोली बनाकर कोविड नियमो का पालन करते हुए निशातगंज बाजार महानगर बाजार कपूरथला भूतनाथ बाजार में व्यापक जनसंपर्क करके वोट मांगा।  वही दूसरी तरफ लखनऊ विवि शासन के अध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव के लक्ष्मण पुरी स्थित आवास पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने छात्र नेताओं ने एक बैठक की जिसमे सर्वसम्मति से मनोज तिवारी को जिताने की अपील की गई और उनके पक्ष में वोट मांगने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव सरोज तिवारी, सहित सौरभ मिश्रा जे पी सिंह शिया कालेज के छात्रनेता असीम रिज़वी रिंकू संजय सिंह सहित दर्जनों छात्रनेता मौजूद रहे।  वही दूसरी तरफ आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने 10 10 लोगो की 20 टीम बनाकर सुबह से ही लोगो को