Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

हिटलर और मोदी की विचारधारा एक सी-आइशी घोष

  राजधानी के इकबाल मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में 30 दिन से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार को सभा में पहुंचीं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो यह मुद्दे तलाशते हैं, जब इन्हें अपना काम नहीं दिखता है तो जेएनयू को टारगेट करते हैं। मैं यहां एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि अगर आप जेएनयू में ताला भी मार देंगे, तो भी देश के युवा बेरोजगारी पर सवाल उठाना बंद नहीं करेंगे। महिलाएं फिर भी अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाएंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना को सुधार कोई मुददा नही

दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार की मुफ्त योजनाएं बड़ा मुद्दा हैं। इन पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, लेकिन जल और जीवन देने वाली यमुना नदी पर बात नहीं होती। धर्मशास्त्रों में गंगा समेत 7 नदियों को मोक्षदायिनी कहा गया है, यमुना उनमें से एक है। यह दिल्ली की 70% आबादी की प्यास बुझाती है। पांच साल पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह का वादा किया था। तीन साल खुद जल मंत्रालय संभाला। यमुना अब पहले से ज्यादा मैली है।

आठ महीने में चार बार दिल्ली पुलिस कठघरे में

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बदलाव की शुरुआत लोकसभा चुनाव के पहले से ही दिखने लगी थी, जब अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे. अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट पर भारी अंतर से चुनाव जीते. लोगों को पहले से ही अंदाजा था कि शाह को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. जाहिर है उन्हें वह गृह मंत्रालय मिला जिसपर पूरे देश के लॉ-एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी होती है. यानी प्रशासनिक पकड़. अमित शाह के गृह मंत्री बनते ही एक बात तो साफ हो गई थी कि मोदी सरकार 2.0 में कुछ बड़ा बदलाव दिखेगा. ऐसा हुआ भी, जब जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटा लिया गया. गृह मंत्री ने पहले से ही राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण तैयारियां कर ली थी. उसके बाद सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) लागू किया गया. यहां खासकर हम दिल्ली की बात करेंगे जहां की पुलिस सीधे केंद्रीय गॉह मंत्री के नियंत्रण में आती है. यानी गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में दिल्ली के सुरक्षा की कमान है. पिछले छह महीने के कार्यकाल में चार बार दिल्ली पुलिस कठघरे में आई है. सबसे पहले बात जामिया में फायरिंग कांड की. जामिया फायरिंग कांड गुरुवार क...

बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में सांसदों को संबोधित किया

बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस तरह से महात्मा गांधी के सपनों को पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'माननीय सदस्यगण भारत ने हमेशा सर्वपंथ विचारधारा में यकीन किया है. लेकिन भारत विभाजन के समय भारतवासियों और उनके विश्वास पर प्रहार किया गया. विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वो भारत आ सकते हैं.' राष्ट्रपति के इतना बोलते ही बीजेपी सांसदों ने मेज थपथपाने लगे. पीएम मोदी भी वीडियो में मेज थपथपाते नजर आए. काफी देर तक एनडीए के सहयोगी दलों ने मेज थपथपाकर राष्ट्रपति की बातों का समर्थमन किया. तकरीबन 15-20 सेकेंड तक ऐसा ही चलता रहा. फिर राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण शुरू किया. तालियां बजती रही. राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'इन लोगों को सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है. पूज्य बापू के इस विचार का समर्थन करते हुए समय-समय पर अनेक राष्ट्रीय नेताओं और राजनीत...

मोदी सरकार के सपने को झटका,आर्थिक सर्वे के आंकड़ों से 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी

मोदी सरकार ने 2024 तक इंडियन इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है. अर्थशास्त्री मानते हैं कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट 8 फीसदी सालाना होनी चाहिए. लेकिन इस लक्ष्य को रखने के पहले ही साल आर्थिक सर्वेक्षण ने इसे झटका लगा दिया है. इस वर्ष तो जीडीपी ग्रोथ करीब पांच फीसदी रहने का अनुमान है ही, अगले साल के लिए भी खुद मोदी सरकार मानती है कि GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी. 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को झटका? दरअसल सरकार ने वर्ष 2019-2020 का आर्थ‍िक सर्वेक्षण संसद में पेश कर दिया है. इस सर्वे रिपोर्ट में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कई अहम आंकड़े पेश किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी. यानी 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लिए जो जीडीपी का लक्ष्य रखा गया है, उससे डेढ़ से 2 फीसदी तक ग्रोथ रेट कम रह सकती है. जीडीपी ग्रोथ के मोर्चे पर झटका अगर वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी रहती है, तो फिर अगले तीन साल में 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी तक पहुंचने के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान...

यूजर्स का पर्सनल डेटा बेचने का Avast एंटी वायरस पर लगा आरोप

जो सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इसलिए होता है कि आपको वायरस से बचा सके, लेकिन अगर वही सॉफ्टवेयर आपका डेटा बेच रहा है तो ये गंभीर बात होगी. ऐसी ही एक रिपोर्ट आ रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एंटी वायरस फर्म Avast ने दुनिया भर के लाखों यूजर्स का डेटा बेच दिया है. Avast फ्री वर्जन एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के लिए पॉपुलर है और लाखों लोग इस सॉफ्टवेयर को यूज करते हैं. कंपनी पर अब यूजर्स के संवेदनशील डेटा बेचने का आरोप लग रहा है. लेकिन कंपनी इसके पीछे पॉलिसी का हवाला दे रही है. हालांकि Avast ने डायरेक्ट ऐसा नहीं किया है,  बल्कि इसकी एक सबसिडरी कंपनी है, इसके जरिए डेटा बेचने की खबर आ रही है. Avast की एक सबसिडरी कंपनी Jumpshot है और इसके जरिए यूजर्स का संवेदनशील डेटा बेचा गया है. इनमें यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सॉफ्टवेयर यूजर्स के क्लिक को भी ट्रैक करता है और गूगल  सर्च, गूगल मैप्स ऐक्टिविटी भी ट्रैक करता है और इसका डेटा कलेक्ट करता है. इतना ही नहीं लिंक्ड इन पेज, यूट्यूब वीडियोज और पॉर्न वेबसाइट्स का भी डेटा कलेक्ट करता है. मदरबोर्ड और पीसीमैग ने एक इनवे...

दो रियर कैमरे के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन Realme C3

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) सी सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन सी3 (Realme C3) को छह फरवरी के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले रियलमी सी3 की कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनसे इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन में दमदार कैमरा, प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन से पहले 7,000 रुपये से कम कीमत के साथ सी2 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। तो आइए जानते हैं रियलमी सी3 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...   Realme C3 की संभावित कीमत  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन की कीमत 6,000 से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच में रखेगी। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। Realme C3 की संभावित स्पेसिफिकेशन  लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले देगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन क...

विपक्ष ने की सीएए, अर्थव्यवस्था पर चर्चा की मांग, प्रधानमंत्री ने कहा-हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

संसद के  बजट सत्र  से पहले एकजुट  विपक्ष  ने सरकार की ओर से बुलाई गई  सर्वदलीय बैठक  में नागरिकता संशोधन विधेयक, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कश्मीर की स्थिति, महंगाई, किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है। इस पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, ‘प्रधा नमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए। अर्थव्यवस्था को वैश्विक संदर्भ में देखें कि भारत इसका फायदा कैसे उठा सकता है।’ उन्होंने बताया कि 'प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है'। बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों पर सरकार का रुख उसका अहंकार दिखाता है, उसने प्रदर्शनकारियों से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की।’उन्होंने कहा कि पिछले करीब सवा महीने से देश की आधी आबादी सड़कों पर है। उन्होंने कहा ‘महिला...

हिज्बुल मुजाहिदीन से 'तय सैलरी' पाता था देविंदर सिंह

जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए पूर्व डीएसपी  देविंदर सिंह को आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिदीन से पूरे साल 'तय सैलरी' के तहत पैसे मिलते थे। बता दें कि हिजबुल के ही आतंकी नवीद मुश्ताक के साथ देविंदर को 11 जनवरी को पकड़ा गया था जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी जांचकर्ताओं ने दी है। जम्मू से पाकिस्तान जाने का प्लान रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देविंदर ने न सिर्फ नवीद को ट्रांसपोर्ट करने और छिपने के लिए जगह देने के लिए हिजबुल से पैसे लिए, बल्कि पूरे साल मदद करते रहने के लिए भी नियम से पैसे लेता था। एक अधिकारी ने अखबार को बताया, 'जब उसे पकड़ा गया तो वह नवीद को सर्दी में रुकाने के लिए जम्मू ले जा रहा था। उसके बाद उसे वहां से पाकिस्तान जाना था।' नवीद के पेरोल पर था अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान जाने के लिए वे क्या रास्ता लेते थे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि देविंदर 20-30 लाख रुपये के लिए समझौता कर रहा था लेकिन उसे पूरा पेमेंट नहीं दिया गया था। वह पहले भी ऐसे नवीद को जम्मू ले जा चुका था। वह कई साल ...

शाहीन बाग को लेकर हर किसी का एक ही सवाल है कैैसे चल रहा है इतने दिनो से सब कुछ

अगर कोई आपके घर आता है, तो वह खाली हाथ नहीं आता है। कुछ ना कुछ लेकर जरूर आता है। ऐसा ही कुछ हाल शाहीन बाग में चल रहे प्रोटेस्ट का है। यहां पर कोई भी आता है, वह अपने साथ प्रदर्शनकारियों के लिए कुछ ना कुछ लेकर आता है। जैसे कि मैं कॉलेज में पढ़ता हूं और मैं यहां पर रोज आता हूं, कभी एक दर्जन केले लेकर आता हूं, तो कभी कुछ। ताकि जो लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका मैं कुछ साथ  यह कहना है छात्र मोहम्मद अफरोज का जो शाहीन बाग के स्टेज के पास केले लोगों में बांट रहे थे। उन्होंने बताया कि हर किसी का एक ही सवाल है कि कैसे हम इतने दिन से बैठे हैं। खाना कैसे आ रहा है लेकिन एक बात कह देना चाहता हूं कि जब इरादा पक्का हो तब कोई भी मुसीबत आ जाए। हर मुश्किल पार कर ली जाती है। कुछ गलत होता तो क्यों आते प्रदर्शनकारी अजीम अशरफ ने बताया कि पुलिस यहां पर 24 घंटे तैनात रहती है और वह हमेशा इसी ताक में रहती है कि कोई गलती हो और वे इन्हें यहां से उठा ले। उन्होंने कहा, 'अगर यहां पर ऐसा कुछ हो रहा होता तो क्या हम यहां पर बैठे होते। बहुत दूर से लोग आते हैं और खाने के लिए कभी बिरयानी, पानी, फ्रूट और अ...

मोदी सरकार का सरकारी बैंकों के लिए ये है प्लान

बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण में बैंकिंग सेक्टर को लेकर सरकार ने एक नजरिया पेश किया है. सरकार का मानना है कि बिना सरकारी बैंकिंग की स्थिति में सुधार लाए अर्थव्यवस्था में तेजी संभव नहीं है. सर्वेक्षण में कहा गया कि साल 1969 से जिस रफ्तार से देश की अर्थव्‍यवस्‍था का विकास हुआ, उस हिसाब से बैंकिंग क्षेत्र विकसित नहीं हो सका. दरअसल एक बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में सशक्‍त बैंकिंग क्षेत्र को होना बहुत जरूरी है. भारतीय बैंकिंग व्‍यवस्‍था में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की हिस्‍सेदारी 70 फीसदी है इसलिए अर्थव्‍यवस्‍था को सहारा देने में इनकी जिम्‍मेदारी बड़ी है. बैंकिंग सुधार को लेकर आर्थिक सर्वे में प्लान पिछले साल यानी 2019 में भारत में बैंकों के राष्‍ट्रीयकरण के 50 वर्ष पूरे हुए. इस मौके पर पिछले कुछ सालों में बैंकिंग व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों को कर्मचारियों ने भी सराहा. सरकार का कहना है कि सरकारी बैंकों में सुधार की दिशा में विलय भी एक अहम फैसला था. आर्थिक सर्वेक्षण की मानें तो भारत का केवल एक बैंक विश्‍व के 100 शीर्ष बैंकों में शामिल हैं. यह स्थिति भारत को उन देशों की श्रेणी में ले जाती हैं, ...

दरिंदे को मिली वही सजा, जिसका वह हकदार था-फर्रुखाबाद कांड पर सीएम योगी बोले

फर्रुखाबाद में नाबालिग बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि फर्रुखाबाद में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए. दरिंदे को वही सजा मिली, जिसका वह हकदार था. फर्रुखाबाद मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चिंतित थे. दरअसल गुरुवार की रात लगभग आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 23 बच्चों को छुड़ा लिया गया था. इस एनकाउंटर में बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम मुठभेड़ में ढेर हो गया था. जबकि उसकी पत्नी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम की पुलिस द्वारा हुई क्रॉस फायरिंग में मौत के बाद बच्चों को बचाने का ऑपरेशन खत्म हो गया. वहीं दूसरी ओर अपराधी की पत्नी रूबी जो इस दौरान बुरी तहर घायल थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि घायल महिला को बचाने का प्रयास किया गया. उसे फौरन इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम से साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. बंधक बना...

महिला प्रशंसक ने दानिश कनेरिया से इस्लाम कबूल करने की अपील की ,जवाब- हिंदू ही रहूंगा

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 39 साल के कनेरिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इस दौरान एक महिला प्रशंसक ने उनसे इस्लाम कबूल कर लेने की अपील की थी. उसने कहा कि इस्लाम के बिना जीवन कुछ भी नहीं है. ट्विटर पर #AskDanish सेशन के दौरान कनेरिया ने अपनी उस प्रशंसक को जवाब देने में देर नहीं लगाई और लिखा कि आपकी तरह कई ने यह कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. दरअसल, आमना गुल नाम की यूजर ने दानिश कनेरिया को लिखा- 'आप इस्लाम कबूल कर लीजिए. इस्लाम सबकुछ है. मैं जानती हूं कि इस्लाम के बिना जीवन कुछ भी नहीं है. आपकी जिंदगी मौत जैसी है. आप इस्लाम कबूल कर लीजिए' नेरिया ने झट जवाब दिया, 'आपकी तरह कई लोगों ने मेरे धर्म को बदलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.' इतना ही नहीं, दानिश कनेरिया ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'हिंदू होने पर गर्व है'. तभी एक यूजर ने कनेरिया से पूछ ही लिया कि क्या आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते..? कनेरिया ने जवाब दिया- 'मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं. मैं कह चुका हूं कुछ लोगों ने कोशिश की थी....

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र किया जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (BJP's manifesto launch) जारी कर दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया है कि पानी और बिजली पर दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही छूट, अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो भी जारी रहेगी. यह एक लगातार प्रक्रिया रहेगी, हम इसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे. सभी योजनाएं जारी रहेंगी. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी  की सरकार बनने पर गरीब विधवा महिलाओं की पुत्री के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये का विशेष उपहार देगी. सभी दिव्यांगों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों की मौजूदा पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी. यमुना नदी के धार्मिक महत्व को अधिक उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर ‘यमुना महोत्सव’ मनाया जाएगा. मनोज तिवारी ने बताया कि सरकार में आते ही फिट इंडिया और खेलों इंडिया की तर्ज़ पर दिल्ली के लिए एक नई खेल नीति बनाएंगे. आधुनिक और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएं - 5 लाख रुपये के मुफ़्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा. शिक्षा के नवीनतम अवसर - ...

वित्त वर्ष 2020-21 में 6 से 6.5 % विकास दर का अनुमान,लोकसभा में Economic Survey पेश

वर्ष 2019-2020 का इकोनॉमिक सर्वे या आर्थ‍िक सर्वेक्षण संसद में पेश कर दिया गया है. इस सर्वे रिपोर्ट में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर कई अहम आंकड़े पेश किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी. जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर सरकार का ये अनुमान चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 0.5 से 1 फीसदी तक अधिक है. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए एडवांस जीडीपी ग्रोथ रेट को 5 फीसदी पर रखा है. बहरहाल, मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार (CEA) कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम दोपहर करीब 1.45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक सर्वे के बारे में विस्तार से बताएंगे. 2019 की सर्वे रिपोर्ट में क्‍या था? - बीते साल सर्वे रिपोर्ट में बताया गया था कि जीडीपी की वृद्धि दर वर्ष 2017-18 में 7.2 फीसदी की जगह वर्ष 2018-19 में 6.8 फीसदी रही. वहीं अच्छी विनिर्माण और निर्माण गतिविधि के कारण 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि में भी तेजी आई थी. साल 2017-18 में ये दर 5.9 फीसदी था जो 2018-19 में 6.9 फीसदी बताया गया था. राजकोषीय घाटा 2017-18 में जीडीपी के 3.5 फीसदी से घटकर 2018-19 में 3.4 फीसद...

2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है मोदी  सरकार में आम आदमी की थाली यानी उसका भोजन सस्ता

वित्त वर्ष 2019-20 के आर्थिक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है मोदी  सरकार में आम आदमी की थाली यानी उसका भोजन सस्ता हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद के पटल पर वर्ष 2019-20 के लिए आर्थ‍िक सर्वेक्षण पेश किया. सर्वे के अनुसार, 2015-16 से अब तक देश के सभी क्षेत्रों में वेज थाली की वास्तविक कीमत में गिरावट आई है. सिर्फ 2019 में कीमत थोड़ी बढ़ी है. यह सब्जियों और दाल की कीमतों में भारी गिरावट की वजह से हुआ है. इसका असर यह हुआ है कि 5 लोगों के औसत परिवार को देखें, जिसमें एक दिन में कम से कम दो थाली खाना खाया जाता है, उसका एक साल में औसतन 10,887 रुपये की बचत हुई है. इसी तरह नॉनवेज खाने वाले परिवार का साल में औसतन 11,787 रुपये की बचत हुई है. मोदी सरकार की वजह से घटे दाम! सर्वे के अनुसार, साल 2015-16 से यानी मोदी सरकार के आने के बाद से थाली की कीमत में भारी बदलाव आया है. इसकी वजह यह है कि मोदी सरकार ने खेती की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई सुधार कार्यक्रम लागू किए.

इस ऐप ने किया इंस्टा यूजर्स की आईडी-पासवर्ड लीक

इंस्टाग्राम में एक बार फिर से डेटा ब्रीच हुआ है. इंस्टाग्राम फेसबुक के अंदर आता है और डेटा लीक के मामले में फेसबुक लगातार सवालों के घेरे में रहती है. यूजर्स डेटा थर्ड पार्टी टूल के जरिए लीक हुआ है. सोशल मीडिया बूटिंग सर्विस Social Captain एक थर्ड पार्टी टूल है जो इंस्टाग्राम यूजर्स के फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है. इसी टूल के जरिए हजारों इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड लीक हो गए हैं. इन यूजर्स पर खतरा है और हैकर्स इसका गलत फायदा उठा सकते हैं. इस डेटा लीक की सबसे खतरनाक बात ये है कि यूजर्स की आईडी और पासवर्ड दोनों ही पल्बिक हो गए हैं.  टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक Social Captain नाम के इस टूल ने इंस्टाग्राम के लिंक्ड यूजर अकाउंट्स को बिना एन्क्रिप्शन के प्लेन टेक्स्ट में स्टोर किया था. गौरतलब है कि Social Captain यूज करने के लिए इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को इससे लिंक करना होता है. अकाउंट लिंक तब होता है जब आप ऐप को इस बात की इजाजत देते हैं कि वो आपका डेटा ऐक्सेस कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट की एक खामी की वजह से कोई भी सोशल मीडिया कैप्टन के यूजर का प्रोफाइल ए...

विदेश मंत्रालय को 50 साल के सबसे बड़े आंतरिक बदलाव में पिरामिड सिस्टम की जगह वर्टिकल्स बनाए गए

विदेश मंत्रालय करीब-करीब आधी सदी की सबसे बड़ी पुनर्गठन प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसके साथ ही यह आरंभ से अंत तक सांगठनिक सुधारों को लागू करने वाला केंद्र सरकार का पहला मंत्रालय बन गया है। विदेश मंत्रालय का प्रबंधन और कार्य संरचना आधुनिक प्रथाओं अनुकूल नहीं थी, इसलिए देश की विदेश नीति की मांगों को पूरा करने में असक्षम साबित हो रही थी। नए जमाने की विदेश नीति ज्यादा पेचीदा और विविधतापूर्ण हो गई है। बदलावों को परखने का लंबा वक्त हर्ष श्रृंगला नए विदेश सचिव का पदभार संभाल चुके हैं। ऐसे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंत्रालय के सांगठनिक ढांचे में बदलाव की योजनाओं को लागू करने में जुट गए हैं। इन बदलावों को लेकर श्रृगंला और जयशंकर के विचार मिलने के कारण काम आसान हो रहा है। चूंकि अभी सरकार का लंबा कार्यकाल बचा है, इसलिए बदलावों को देखने-परखने और मांग के अनुरूप फिर से बदलाव करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। बन रहे अलग-अलग वर्टिकल्स बदलाव के बाद विदेश मंत्रालय का नया ढांचा कॉर्पोरेट जैसा हो जाएगा। इसमें आर्थिक और व्यापारिक कूटनीति, विकास भागीदारी, वाणिज्यिक दूतावास (कॉन्सुलर), तकनीकी जैसे उभरते क्षेत्...

स्कूटर इंडिया होगा बंद, 747 कर्मचारियों का भविष्य अधर में

देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाले स्कूटर इंडिया लिमिटेड  ( Scooters India Limited ) को केंद्र सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही है। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड बंद करने का सरकारी आदेश भी पहुंच गया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त दिया गया है।   स्कूटर इंडिया को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद इसके कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ गया है। कर्मचारियों ने स्कूटर इंडिया लिमिटेड के गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया। भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर आर निवासुलु के नाम भेजे गए पत्र में कंपनी बंद करने और 20 दिन के भीतर असेट और लाइबिलिटी की जानकारी भेजने को कहा गया है। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट बंदी पर अंतिम मुहर लगाएगी। लेटर 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया है। कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गुरुवार को बंदी का आदेश आने की जानकारी हुई तो उन्होंने गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूटर्स इंडिया लिमिट...

पुलिस गिरफ्तारी में शरजील ने कहा कि वह मानता है कि भारत इस्लामिक देश हो

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों में भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम भारत को इस्लामिक देश बनाने का मंसूबा रखता है। यह बड़ी जानकारी दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आई है। बता दें कि शरजील फिलहाल दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शरजील कट्टरपंथ से बहुत ज्यादा प्रभावित है और उसे गिरफ्तारी का कोई मलाल नहीं है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों में भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम भारत को इस्लामिक देश बनाने का मंसूबा रखता है। यह बड़ी जानकारी दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आई है। बता दें कि शरजील फिलहाल दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शरजील कट्टरपंथ से बहुत ज्यादा प्रभावित है और उसे गिरफ्तारी का कोई मलाल नहीं है।   भारत को इस्लामिक देश बनाने का है मंसूबा पुलिस ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसने असम को देश के बाकी हिस्से के काटनेवाला भड़काऊ भाषण दिया...

संगीत सोम ने एक फिर दिया विवादित बयान दिया ,शरजील को बीच चौराहे पर फांसी चढ़ाकर गोली मार देने कही

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और विधायक संगीत सोम ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम को बीच चौराहे पर फांसी देकर गोली मारने की वकालत की है. गुरुवार देर रात देवबंद के भायला गांव में संगीत सोम ने कहा कि राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटका कर उसको गोली मार देनी चाहिए, जो आतंकवाद की बात करता हो. सरधना विधायक संगीत सोम कल गुरुवार को देवबंद के भायला गांव में अपनी भांजी की रिंग सरेमनी में आए हुए थे, वहीं पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए संगीत सोम ने कहा कि जहां-जहां सीएए के खिलाफ जो महिलाएं बैठी है उनको कोई काम धाम नहीं है. सभी जेल जाएंगेः विधायक विधायक संगीत सोम ने आगे कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विरोधी पार्टियों की ओर से फंडिंग की जा रही है. उस पैसे को वहां बैठकर खा रही हैं और जहां-जहां प्रदर्शन हो रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमे दायर होंगे और वे सभी जेल जाएंगे. संगीत सोम  ने कहा, 'मैं दावे के साथ कहता हूं कि इनकी जिस दिन जांच होगी दिल्ली हो चाहे बरेली हो देवबंद हो चाहे लखनऊ हो, इनके खिलाफ ठीक से मुकदमे होंगे...

1919 के कानून की तरह ही काला कानून है सीएए: उर्मिला

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में ना केवल आम लोग बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इन स्टार्स ने विरोध प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया है. एक्ट्रेस और कांग्रेस की पूर्व नेता उर्मिला मातोंडकर ने सीएए को काला कानून बताया है.  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बात करते हुए  उर्मिला  ने कहा- 'एक बात मुझे लगता है कि आपको बतानी चाहिए कि जिस इंसान ने गांधीजी पर गोलियां चलाई थी वो इंसान कौन था, क्या वो इंसान मुसलमान था, क्या वो सिख या ईसाई था ? वो इंसान एक हिन्दू था. अब इसके अलावा इस बारे में मैं यहां क्या कहूं क्योंकि ये बात हम सबके लिए इतनी भयानक है, इस बात को हर दिन सुबह उठकर दिमाग में रखना इतना भयानक है कि इस बात में कई चीज़ें शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'वर्ष 1919 में दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद ब्रिटिशर्स को पता था कि हिंदुस्तान में असंतोष फैल रहा है और ये असंतोष बाहर आने वाला है इसलिए वो एक कानून लेकर आए थे. उस कानून का नाम काफी लंबा हैं लेकिन वो रोलेट एक्ट के नाम से मशहूर हुआ क्योंकि वो कानून रोलेट ...

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे हैं,हितेश अवस्थी होंगे UP के नए डीजीपी

उत्तर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश अवस्थी के नाम पर मुहर लगा दी है. अब ताजपोशी के लिए सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की औपचारिकता पूरी होने का इंतजार है. 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है. हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं. वह जून 2021 में रिटायर होंगे. ओपी सिंह की जगह नए डीजेपी को लेकर पिछले कई दिन से मंथन चल रहा था और इसमें कई नाम सबसे आगे थे जिसमें हितेश अवस्थी, आनंद कुमार और डीएस चौहान प्रमुख थे, लेकिन अब हितेश के नाम पर मुहर लग गई है. आज रिटायर हो रहे ओपी सिंह आज शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के दिन डीजीपी ओपी सिंह को शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई देने की तैयारियां की जा रही हैं. डीजीपी ओपी सिंह को डॉज विंटेज कार में बैठाकर विदाई दी जाएगी.   डीजीपी ओपी सिंह शुक्रवार को जब इस कार में सवार होकर विदाई लेंगे तो पुलिसकर्मी इस कार को धक्का देकर समारोह में शामि...

महाराष्ट्र में फिर भिड़े कांग्रेस-एनसीपी,इंदिरा पर दिए बयान पर महाराष्ट्र में रार

महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शुरुआत से ही हलचल मची हुई है. विचारधाराओं से परे हटकर एक साथ आने वाली पार्टियां कई मुद्दों पर एक दूसरे के सामने आ चुकी हैं. अब एक बार फिर कांग्रेस और एनसीपी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मसले पर दो नेता आमने-सामने आ गए हैं. एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी  को लोकतंत्र का गला घोंटना बताया था, तो अब कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने उन्हें करारा जवाब देने की बात कही है. एनसीपी ने उठाए इंदिरा गांधी पर सरकार कांग्रेस पार्टी से ही अलग होकर बनी राष्ट्रवादी पार्टी अब देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुद्दे पर आमने-सामने है. एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने संविधान बचाओ के नारे के साथ बुलाई गई एक रैली में कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया, जिसके बाद जेपी को आंदोलन करना पड़ा था. इतना ही नहीं एनसीपी नेता ने मौजूदा हालातों का हवाला देते हुए कहा था कि जब इंदिरा गांधी ने देशपर आपातकाल थोपने की कोशिश की तो छात्रों न...

सोनिया-राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन,विपक्ष ने CAA के खिलाफ उठाई आवाज़

नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर देशभर में मचे हंगामे के बीच आज बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है और सरकार के सामने अपना विज़न पेश करने की चुनौती है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को CAA के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है, शुक्रवार को संसद परिसर के बाहर विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद समेत विपक्ष के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे. विपक्षी नेताओं ने हाथ में ‘संविधान बचाओ’ की तख्ती ली हुई थी. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने जामिया फायरिंग का जिक्र करते हुए 'गोली मारना बंद करो' के नारे लगाए गए. संसद परिसर के बाहर मौजूद गांधी मूर्ति पर विपक्ष ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आवाज़ उठाई और सरकार के इस कानून को संविधान विरोधी बताया.  गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था. पीएम मोदी की ओर से सभी पार्टियों से संसद के सत्र को सुचारू...

आधी रात दो धड़ों में बंटे नजर आए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के बीच गुरुवार को कुछ देर के लिए गहमागहमी का दौर सामने आया. दरअसल गुरुवार रात एक सूचना आई कि रात 11 बजे  शाहीन बाग  में प्रदर्शनकारियों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदर्शनकारी शायद रास्ता खोलने की घोषणा कर सकते हैं. इस वजह से कैंसिल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस यह खबर मीडिया में चलते ही धरना स्थल पर गहमागहमी फैल गई. बताया जा रहा है कि इस बात पर प्रदर्शनकारी एकमत नहीं हो सके और दो धड़ों में बंट गए. एक धड़ा शाहीन बाग की उस सड़क का एक हिस्सा खोलने के पक्ष में था जबकि अन्य लोग इसके खिलाफ थे. इस पर लंबे समय तक बहस चली जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि विरोध प्रदर्शन वैसे ही चलता रहेगा कई दिनों से शाहीन बाग में चल रहा है विरोध प्रदर्शन शाहीन बाग में CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन को 40 दिन से भी ज्यादा का समय हो गया है. यहां पर लोगों की मांग है कि CAA को वापिस लिया जाए और इसे लिखित में दिया जाए तभी वह धरने से हटेंगे. धरने पर तमाम महिलाओं और लड़कियों के साथ-साथ कई बुजुर्ग महिलाएं भी ब...

ब्रिटेन की होगी विदाई ईयू से आज ,सांसदों की आंखें नम

  यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन की विदाई को यूरोपीय सांसदों की मंजूरी के बाद अब 31 जनवरी शुक्रवार को ब्रिटेन औपचारिक रूप से ईयू से बाहर हो जाएगा। भावुक पलों के बीच हुए इस मतदान में यूरोपीय संघ से जुड़े कुछ सांसदों की आंखें नम देखी गईं। मतदान के बाद चैंबर में स्कॉटलैंड का पारंपरिक लोकगीत बजाया गया जिसके बाद ब्रिटेन के 73 ईयू सांसदों ने फेयरवेल पार्टी में हिस्सा लिया।   ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से जुड़े सांसद इस फेयरवेल पार्टी में भावुक दिखाई दिए। ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने विदाई के वक्त अपने भाषण में ब्रिटिश लेखक जॉर्ज इलियट की लाइनें दोहराते हुए कहा- अलग होने के दुख में ही हम अपने प्रेम की गहराई देख पाते हैं। हम हमेशा आपसे प्यार करेंगे और आपसे बहुत दूर नहीं होंगे... यूरोप जिंदाबाद। इससे पहले हुए मतदान में ब्रेग्जिट के पक्ष में 621 और इसके खिलाफ 49 सांसदों ने वोट किया। इस वोटिंग में 13 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया। औपचारिक विदाई के बाद ट्रांजिशन अवधि के रूप में शुरू होगी एकदम अंतिम प्रक्रिया। अब ब्रिटेन और ईयू में नए रिश्ते के हिसाब से व्यापार और सुरक्षा को लेकर सम...

कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह मेरा नाम विवादों में घसीट रहे हैं-अदनान सामी

पाकिस्तानी मूल के गायक  को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद से इसका विरोध हो रहा है। इस विवाद पर अदनान ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए बेवजह मेरा नाम विवादों में घसीट रहे हैं। मेरे पिता का मेरे पद्मश्री से कोई लेना देना नहीं है। यह गैर जरूरी विवाद है। अदनान को 2016 में भारत की नागरिकता दी गई थी। अदनान ने कहा, ‘विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से उनके अच्छे संबंध हैं। मुझे पद्मश्री दिए जाने की आलोचना करने वाले कुछ राजनेता हैं। वे किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे हैं और इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं नेता नहीं हूं, मैं तो संगीतकार हूं। मेरे पिता का मेरे पद्मश्री से क्या लेना देना है। मेरे पिता पुरस्कृत लड़ाकू पायलट और एक पेशेवर सैनिक थे। उन्होंने अपने देश के प्रति अपना फर्ज निभाया। उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं।' अदनान ने आगे कहा, 'वह उनका जीवन था और उसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। मैंने उससे लाभ नहीं उठाया और न ही उसका श्रेय लिया। ठीक इसी प्रकार से मैं जो करता हूं, उसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जा सकता। मेरे पुरस्कार का मेरे पिता स...

भारत ने ब्रिटेन को देश विरोधी प्रदर्शन की इजाजत को लेकर जमकर लगाई लताड़

  लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर देश विरोधी प्रदर्शन करने की इजाजत देने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को ब्रिटेन को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से उच्चायोग के संचालन में कठिनाइयां पैदा हो रही हैं।    उच्चायोग के बाहर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किए गए इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी। इस भीड़ ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के लिए भारत की निंदा की थी और क्षेत्र में चह रही कथित ‘दमनात्मक कार्रवाई’ को खत्म करने की मांग की थी। इस प्रदर्शन का आयोजन पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों ने किया था।  गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हमने इस मामले को ब्रिटिश सरकार के सामने उठाया है। उन्हें बताया है कि इस तरह की घटनाओं से हमारे उच्चायोग की कार्रवाई के संचालन में परेशानी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है भविष्य में लंदन में ऐसे भारत विरोधी प्रदर्शन आयोजित नहीं होंगे।  बता दें कि पिछले सप्ताह ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने गृह सचिव प्रीति पटेल से मुलाकात की थ...

बॉलीवुड में जामिया फायरिंग पर गुस्सा, स्वरा भास्कर-अनुराग कश्यप सहित इन हस्तियों ने उठाए सवाल

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गुरुवार को एक नाबालिग ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक छात्र घायल घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वो हवा में पिस्तौल लहराकर नारेबाजी कर रहा था और हथियार लेकर प्रदर्शनकारियों के बीच शामिल हुआ था। एक तरफ जहां इस घटना पर राजनीति शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ जनता इसे लेकर गुस्से में हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इसकी निंदा की है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने जामिया नगर की घटना पर ट्वीट किया, 'इसमें कुछ भी चौंकने जैसा नहीं है। यह महज उसी का परिणाम है, जो हमने 2014 में किया। आप किसी भी संघ को मानने वाले की विचारधारा को उठाकर पढ़ लीजिए, उनका यही सबसे तार्किक रास्ता है। उनको वोट देंगे तो ऐसी ही स्थिति में जाएंगे।' अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, 'यह सरकार साफ-साफ कह रही की जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल के, हिंदुत्व के नाम पर और जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे। अब शक है की सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?' जीशान अयूब ने लिखा, 'Confuse क्यूं हो रहे हैं लोग? आज जामिया में गोली चलना कोई ...

सीएए पर गलतफहमी फैला रहे सत्ता चाहने वाले फैला रहे-फिरोज बख्त अहमद

हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे हंगामे को सत्ता चाहने वालों का कारनामा बताया। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी का आपस में कोई सीधा संबंध ही नहीं है। इसके बावजूद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर वे लोग गलतफहमी फैला रहे हैं, जो सत्ता में आना चाहते हैं। इनमें कुछ विपक्षी दल और नेता शामिल हैं। अहमद ने सीएए पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मोदी और उनके साथियों इस बात के लिए सलाम कि उन्होंने ऐसे लोगों (पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों) को शरण देने का निर्णय लिया है।  

एनजीटी ने गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पीईटी-बोतलों पर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को पीईटी-बोतलों पर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए। एनजीटी ने यह आदेश 16 साल के याचिकाकर्ता आदित्य दुबे की याचिका पर दिया। आदित्य ने अपनी याचिका मे कहा था कि वह आईआरसीटीसी, कोका कोला और पेप्सी जैसी कंपनियों द्वारा पीईटी- बोतलों में बेचे जा रहे पेय पदार्थों की बिक्री पर तब तक प्रतिबंध लगा दें जबतक वे अपने उत्पादों द्वारा जनित प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करने का काम शुरू नहीं कर देती। मालूम हो कि देशभर में उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे में पीईटी बोतलों हिस्सा 10 फीसदी है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायाधीश एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका पर सीपीसीबी को कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए। पीठ ने अपने आदेश में कहा ‘सीपीसीबी अगली सुनवाई से पहले इस मामले में तथ्यात्मक एवं कार्रवाई रिपोर्ट दे ई-मेल के माध्यम से जमा करें’। मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। आदित्य ने इस सिलसिले में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के नियम-9 का भी हवाला दिया है। यह है पीईटी पीईटी एक थर्मोप्लास्टिक पॉलिमर है। कंपनियां हर साल 9...

भारत-पाकिस्तान की हालत बताती है वाघा सीमा पर जुटने वाली

  कार्यक्त्रस्म शुरू होने से पहले ही हजारों लोगों की भीड़ जमा होने लगती है। सीमा के दोनों ओर, समाज के अलग-अलग तबकों के लोग अलग-अलग दिशाओं से जमा होने लगते हैं। पिता के कंधे पर बैठा बच्चा, बेटी का हाथ पकड़े तेजी से चलती मां और पीछे न छूट जाने की जद्दोजहद में उम्रदराज- हर तरह के लोग दो शत्रु देशों की सीमा पर हर दिन होने वाले इस कार्यक्त्रस्म का हिस्सा बनने की हसरत लिए दौड़े आते हैं।   तभी लाउडस्पीकर से आवाज आती है, क्या आप तैयार हैं? इसे सुनते ही भीड़ की रफ्तार और तेज होने लगती है। वाघा-अटारी सीमा पर हर शाम होने वाला ये अनोखा फ्लैग सेरेमनी दोनों देशों की राष्ट्रवादिता को समर्पित है। लेकिन हाल के दिनों में इसका नजारा कुछ अलग सा दिखने लगा है। रोजाना भीड़ वैसी ही जमा होती है, लेकिन सीमा के दोनों ओर नजर आने वाले चेहरे अक्सर दोनों देशों की आंतरिक परिस्थितियों को बयां कर देते हैं।   एक जैसी भीड़, जुदा अंदाज भारत और पाकिस्तान केवल भौगोलिक रूप से अलग देश नहीं हैं। एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन दोनों देशों में राष्ट्रीयता और राष्ट्रवादिता को व्यक्त करने का तरीका भी अलग है, लेकिन दोनों दे...

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म-हत्या का दोषी,29 को फांसी पर चढ़ेगा

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाला 22 वर्षीय युवक 29 फरवरी को फांसी पर चढ़ाया जाएगा। एक स्थानीय अदालत ने अक्तूबर, 2018 के इस मामले में दोषी ठहराए गए युवक के खिलाफ  गुरुवार को डेथ वारंट जारी कर दिया। आरोपी युवक अनिल यादव बिहार का रहने वाला है।  सरकारी अपीलकर्ता नयन सुखदवाला ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायधीश पीएस काला ने अनिल यादव को 29 फरवरी की सुबह 4.30 बजे साबरमती जेल में मौत होने तक फांसी पर लटकाए रखने के लिए डेथ वारंट जारी किया है। अदालत ने यादव को इस मामले में दोषी ठहराते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मृत्युदंड दिया था। इस सजा के खिलाफ अपील को गुजरात हाईकोर्ट ने भी 27 दिसंबर को खारिज कर दिया था। यादव ने हाईकोर्ट की तरफ से अपने मृत्युदंड की पुष्टि किए जाने के खिलाफ अभी तक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की है।  बता दें कि सूरत शहर के गोदादारा क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची 14 अक्तूबर, 2018 की रात को अपने घर से गायब हो गई थी। पुलिस को एक दिन बाद बच्ची का शव उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक बंद कमरे में से मिला था। यह कमरा बिहार से मजदूर...

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पाल में भर्ती कराया गया है।  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर शुक्रवार तड़के चार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। जबकि एक की तलाश के लिए अभियान जारी है। गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। फायरिंग के बाद ये आतंकी जंगल में भाग गए थे। फिलहाल एक आतंकी की तलाश की जा रही है।  उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका गया, जिसके बाद ट्रक में छिपे चार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। हमले के बाद हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही नागरोटा में सभी स्कूलों को एहतियातन ब...

एक सिरफिरे ने 21 बच्चों को बंधक बनाया,12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे ने 21 बच्चों को बंधक बना रखा था। लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद के कथरिया गांव में हुई घटना से पूरा प्रशासन हिल गया है और बच्चों को छुड़ाने के लिए कमांडो तक को बुलाना पड़ा। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि  बच्चों को बचाने के लिए पुलिस आरोपी के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। इसी दौरान आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायर किया जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया गया। सुुुभाष ने बच्चों को अपने घर दोपहर को करीब दो बजे बुला लिया था। उसने कुछ बच्चों को बेटी के जन्म दिन पर टाफी खिलाने का लालच दिया तो किसी को घर में सजावट करने के बहाने बुला लिया। इसके बाद उसने किसी बच्चे को बाहर नहीं निकलने दिया। चार बजे तक बच्चे घर वापस नहीं पहुंचे तो बच्चों के परिजनों को चिंता हुई। तभी उसने छत पर चढ़ कर हंगामा कर दिया। बताया गया कि सुभाष कुछ दिन पहले भी अपनी बेटी का जन्म दिन मना चुका है। सिगरेट पहुंचाने के दौरान उसकी आवाज से लगा रहा था कि वह और अधि...

जल्द आ सकती है बीमा बाजार में ये पॉलिसी, ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा

  बीमा बाजार में ऐसी खास पॉलिसी आ सकती हैं, जिनमें आपको रोजाना प्रीमियम जमा करने की सुविधा मिलेगी। बीमा नियामक इरडा की एक समिति ने कम आय वाले समूहों में बीमा को प्रोत्साहन देने के लिए इस सुविधा के साथ नई पॉलिसी पेश किए जाने का प्रस्ताव किया है। ‘सूक्ष्म बीमा’ पर बनी समिति ने यह भी कहा कि उत्पादों से जुड़े लाभों को सरल बनाए जाने की जरूरत है, जिससे ग्राहक उन्हें आसानी से समझ सकें। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इनकी शर्तों में ग्राहकों को स्पष्ट रूप से समझाया जाना चाहिए कि उन्हें क्या देना पड़ेगा और क्या मिलेगा। सूक्ष्म बीमा का उद्देश्य विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के लोगों को सुरक्षा देना है और इन सस्ते उत्पादों से उन्हें वित्तीय नुकसान से उबरने में मदद मिलती है। समिति ने बच्चों की शिक्षा या उच्च शिक्षा जैसे ‘लक्ष्य आधारित बचत उत्पाद’ पेश किए जाने की भी वकालत की। कीमत के मामले में समिति ने कहा कि जरूरी कोष में कमी आने से बेहतर मूल्य निर्धारण में मदद मिल सकती है और बीमा के प्रति प्रोत्साहन देने में ऐसे उत्पादों के असर के आकलन में भी मदद मिल सकती है। सूक्ष्म बीमा योजनाएं विशेषकर जीवन बी...

आबिदअली नीमचवाला का विप्रो के सीईओ के पद से इस्तीफा, पारिवारिक वजह बताई

सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा दे दिया है। विप्रो ने कहा है कि नीमचवाला ने पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से इस्तीफा दिया है, लेकिन अगले सीईओ की नियुक्ति तक वो पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो।उसने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है। कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है। वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया।

कोरोनावायरस अब दुनिया के 17 देशों में पहुंचा,अंतरराष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

चीन के बाद कोरोनावायरस अब दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है। भारत, नेपाल, तिब्बत, कंबोडिया और श्रीलंका में इसके एक-एक मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। हालांकि इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने लोगों के मास्क पहनने को लेकर सलाह दी थी। वहीं चीन में  इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 213 पहुंच चुकी है। डब्ल्यूएचओ सभी देश की सरकारों को सलाह दी थी कि मास्क हर किसी के लिए जरूरी नहीं है। अगर कोई सांस संबंधी समस्या से ग्रस्त है। कफ या अन्य तरह की सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर किसी सांस रोगी के आसपास हैं या फिर स्वास्थ्य कर्मचारी। यही लोग मास्क पहन सकते हैं। जिन लोगों को सांस संबंधी परेशानी नहीं है उन्हें मास्क की जरूरत भी नहीं है। आमतौर पर जब भी इस तरह के संक्रमण की घटनाएं सामने आती हैं तो मार्केट में मास्क की बिक्री चरम पर पहुंच जाती है। हर कोई एन 95 से लेकर तमाम तरह के महंगे-सस्ते मास्क खरीदता है। भारत में मास्क की ऑनलाइन बिक्री पर ऑफर भी दिए जाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यहां तक कहना ह...

लोकप्रिय कंपनी फॉसिल ने भारत में दी दस्तक, मिलेंगे खास फीचर्स

लोकप्रिय कंपनी फॉसिल (Fossil) ने हाइब्रिड एचआर प्रीमियम स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। यूजर्स को इस सीरीज की स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी, डिस्प्ले और हार्ट रेट मॉनिटर करने वाले सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं यह स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करती है। वहीं, फॉसिल की इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। तो आइए जानते हैं फॉसिल की हाइब्रिड एचआर स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में आपको बता दें कि कंपनी ने इस वॉच को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें एक लेदर और दूसरा स्टेनलेस स्टील है। वहीं, कंपनी ने पहले वेरिएंट की 14,995 रुपये और दूसरे की 16,495 रुपये कीमत रखी है।  ग्राहक इस वॉच को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। Fossil Hybrid HR की स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा दी है। इसके साथ ही इस वॉच में हार्ट रेट, ट्रैकिंग, वर्कआउंट मॉनिटर और रियल-टाइम मौसम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। व...

निशब्द फाउंडेशन के तत्वाधान में  छोटे लखनऊ में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम किया गया

निशब्द फाउंडेशन के तत्वाधान में  छोटे समुदाय केंद्र सदर कैंट लखनऊ में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में  देश भक्ति  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं  विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महेंद्र सिंह सोनी वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथियों में मेजर आशीष चतुर्वेदी शैलेंद्र सिंह सुमन रावत अंकिता बाजपेई मानसी प्रीत हाजी मु०नसीर अहमद फइन मेडिकल स्टोर डा० आशुतोष दुबे हेड आफ सिविल होसपिटल डिपार्टमेंट सैयद मुजस्सिर पुव राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवाजन सभा अभिषेक अग्रवाल एम डी जे सी फाउंडेशन मेडी सिंह  अरविंद सक्सेना ,सूफी मुन्ना सबरी  मुम्बई एवं डा० मौलाना  क‌‌‌सिम मोरावां उन्नाव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत रखना और समाज में आपस में प्रेम भावनाओं कोन बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गोडसे की अस्थियां क्यों सुरक्षित रखी हुई हैं आजतक ?

आज 30 जनवरी है। 72 साल पहले यानी 1948 में आज ही के दिन भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी की हत्या हुई थी और हत्यारे का नाम था नाथूराम गोडसे। उसने अपनी पिस्टल से एक के बाद एक तीन गोलियां गांधीजी के शरीर में उतार दी थीं। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। सभी के चेहरे पर मायूसी थी। हालांकि उस वक्त तक तक बहुत से लोगों को ये नहीं पता था कि गांधीजी की मौत हो चुकी है। बाद में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने लोगों को बताया था कि गांधीजी अब इस दुनिया में नहीं हैं।  उधर, गांधीजी की हत्या के जुर्म में नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर एक साल से भी अधिक समय तक मुकदमा चला। इस दौरान उसने अदालत में अपना जुर्म भी कबूल किया और कहा कि उसी ने गांधीजी को मारा है। अपना पक्ष रखते हुए गोडसे ने अदालत में कहा था, 'गांधीजी ने जो देश की सेवा की है, उसका मैं आदर करता हूं और इसीलिए उनपर गोली चलाने से पहले मैं उनके सम्मान में झुका भी था, लेकिन चूंकि उन्होंने अखंड भारत के दो टुकड़े कराए, इसीलिए मैंने उन्हें गोली मारी।'   आखिरकार आठ नवंबर, 1949 को अद...