Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

इमरान खान के बिगड़े बोल दिल्ली हिंसा की तुलना जर्मनी में यहूदियों पर हुए हमले से की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिल्ली हिंसा की तुलना जर्मनी में यहूदियों पर हुए हमले से की है। इसके अलावा इमरान खान ने मोदी सरकार की फांसीवादी और नस्लवादी करार देते हुए दुनिया को इस बर्बर हकीकत को समझने और इस तथ्य को मानने की अपील की है। इमरान खान ने इस बारे में कई ट्वीट किए और एक इंटरव्यू को भी साझा किया। इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली से जो खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि मुसलमानों के घर और दुकानें बड़ी संख्या में जलाए गए। ये सभी घटनाएं जर्मनी के उन दिनों की याद दिलाती हैं जब यहूदियों के साथ ऐसा ही बर्ताव किया गया था। पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में मोदी की तुलना हिटलर से की और कहा कि मोदी जिस तरह भारत में हिंदुत्व एजेंडा चला रहे हैं और मुसलमानों का वहां कत्लेआम हो रहा है, वह 1930 के दशक में नाजियों द्वारा चलाए गए यहूदी विरोधी अभियान की तरह है। इमरान ने गुजरात के भयानक दंगों की याद दिलाई जब मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे।  दिल्ली में ये हिंसा उस दौरान हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत दौरे पर थे और उ...

बढ़ सकती हैं भारत की मुश्किलें,तालिबान-अमेरिका के बीच हुआ समझौता

कतर के दोहा में शनिवार को अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर मुहर लग गई। दोनों पक्षों के हस्ताक्षर से हुए इस समझौते के तहत अमेरिका अगले 14 महीने में अफगानिस्तान से सभी बलों को वापस बुलाएगा। इस करार के दौरान भारत समेत दुनियाभर के 30 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हालांकि अमेरिका और तालिबान के बीच हुआ यह समझौता भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है। 22 फरवरी से शुरू हुआ था आंशिक संघर्ष विराम अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता जावेद फैसल ने बीते सप्ताह कहा था कि अफगान सुरक्षा बलों और अमेरिका व तालिबान के बीच हिंसा में कमी जल्द ही हो जाएगी। उन्होंने शनिवार 22 फरवरी से हिंसा में कमी आने का दावा करते हुए कहा था कि यह कमी एक सप्ताह तक जारी रहेगी। हालांकि उन्होंने माना था कि हिंसा के पूरी तरह खत्म होने में समय लगेगा।   क्या है भारत की मुश्किलें बढ़ने की वजह भू राजनैतिक रूप से अहम अफगानिस्तान में तालिबान के कदम पसारने से वहां की नवनिर्वाचित सरकार को खतरा होगा और भारत की कई विकास परियोजनाएं प्रभावित होंगी। इसके अलावा भी पश्चिम एशिया में पांव पसारने की तैयारी में लगी मोदी सरकार...

जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुचे अमित शाह , कल कोलकाता में करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री बनने के बाद शाह पहली बार जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे। अमित शाह रविवार को कोलकाता में सीएए के समर्थन में रैली करेंगे।    जगन्नाथ मंदिर में उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप सारंगी और प्रह्लाद सिंह पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा भी थे। अमित शाह ओडिशा दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सुबह मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां ओडिशा भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने सिंह द्वार पर उनका स्वागत किया।  शाह करीब आधे घंटे मंदिर प्रांगण में रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन, आरती और प्रार्थना की। इसके बाद वे मंदिर प्रांगण में ही देवी विमला और महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान शाह के पारिवारिक पुजारी रघुनाथ गोच्चिकर उनके साथ थे। पुरी के जिला कलक्टर बलवंत सिंह, मंदिर प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। शाह इसके बाद भुवनेश्वर में भगवा...

जब पुलिस गिरफ्तार करने आती है तो आपके अधिकार क्या-क्या हैं

देश का कानून नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करता है। मजबूत सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून व्यवस्था का सक्षम और सशक्त होना अति आवश्यक है। इसलिए बेहद जरूरी हो जाता है अपने अधिकारों को समझना और उनके उपयोग को जानना। पुलिस थाना और पुलिस को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि समझदारी से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। अगर गिरफ्तारी की नौबत आए तो जान लेना चाहिए अपने अधिकारों के बारे में, आइए जानते हैं उन अधिकारों के बारे में जो गिरफ्तारी के वक्त जानना जरूरी है- क्या है गिरफ्तारी कानून के तहत इन अनुच्छेदों में मिलता है विशेष अधिकार अनुच्छेद 22 : गिरफ्तारी या हिरासत में लिए जाने पर उसके विरुद्ध संरक्षण का अधिकार। अनुच्छेद 22 (1)  यह अनुच्छेद गिरफ्तार हुए और हिरासत में लिए गए व्यक्ति को विशेष अधिकार प्रदान करता है। विशेष रूप से गिरफ्तारी का आधार सूचित किया जाना कि किस वजह से हिरासत में लिया जा रहा है। अपनी पसंद और सहूलियत के एक वकील से सलाह करने का अधिकार आपको देता है। आप यह जान सकते हैं कि किस आधार पर कौन सी धारा लगा कर आपको हिरासत में लिया गया है। ' अनुच्छेद 22 (2)...

अनुराग कश्यप ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना - पूछ कितने में बिके?

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी बेवाकी के लिए मशहूर हैं। वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए देश के मुद्दों पर राय रखते आए हैं। कई बार उनके बयानों को लेकर बवाल भी हो जाता है। इस बार अनुराग कश्यप के निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। अनुराग ने केजरीवाल से सवाल पूछा है कि 'कितने में बिके हो?' दरअसल शुक्रवार को जेएनयू नारेबाजी विवाद मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए अनिवार्य अनुमति दिल्ली सरकार ने प्रदान कर दी। इसके बाद कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट किया। कन्हैया ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।' अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें। स्पाइनलेस तो प्रशंसा है, आप तो हैं ही नहीं, कितने ...

भारत हथियार खरीदने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक

अपनी रक्षा जरूरतों के लिए भारत दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर है। कभी रूस से हथियार खरीदने वाला भारत अब दुनिया के दूसरे मुल्कों से भी हथियार खरीदने में पीछे नहीं है। फिर वह इजरायल हो या फिर अमेरिका। मेक इन इंडिया के नारे के बावजूद अब भी बड़ी रक्षा जरूरतें आयात पर निर्भर है और यही भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा हथियार आयातक देश बनाता है। 2014 से 2018 के मध्य भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था। इस अवधि के दौरान सऊदी अरब दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश था। हथियारों के आयात में उसकी वैश्विक स्तर पर हिस्सेदारी 12 फीसद है। वैश्विक स्तर पर 9.5 फीसद हिस्सेदारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2014 से 2018 के मध्य प्रमुख हथियारों का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक था और वैश्विक स्तर पर उसकी हिस्सेदारी 9.5 फीसद थी।     हालांकि, 2009 से 2013 और 2014 से 2018 के बीच भारतीय आयात में 24 फीसद की कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, आंशिक रूप से ऐसा विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से लाइसेंस के तहत उत्पादित हथियारों की डिलीवर...

सीबीआई ने 681 करोड़ के घोटाले में दो कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क

  कर्ज लेकर बैंकों को 681 करोड़ रुपये का चूना लगाने के दो अलग-अलग मामलों में सीबीआइ ने दिल्ली की दो कंपनियों और उसके निदेशकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इस संदर्भ में बैंकों ने जांच एजेंसी से शिकायत की थी।पहले मामले में सीबीआइ ने श्री बांके बिहारी एक्सपोर्ट लिमिटेड और उसके निदेशकों अमरचंद गुप्ता, शकुंतला देवी, रामलाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता व अन्य अज्ञात नौकरशाहों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में बैंकों के कंसोर्टियम की शिकायत पर कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने 625 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसने जालसाजी के जरिये कंसोर्टियम के बैंकों के साथ धोखाधड़ी की। इससे बैंकों को 604.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बैंकों के इस कंसोर्टियम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, विजया बैंक (अब बैंक ऑफ बड़ौदा), आंध्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडीकेट बैंक और केनरा बैंक शामिल हैं। एक सीबीआइ अधिका...

दिल्‍ली की हवा हुई शुद्ध; AQI का स्‍तर 121 तक पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों ने शनिवार की सुबह राहत की सांस ली। दिल्‍ली की हवा शनिवार की सुबह पहले के मुकाबले काफी साफ रही। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ, जो केंद्र-संचालित के अनुसार सुबह 7:40 बजे 121 तक आ गया। एयर क्‍वालिटी इंडेक्स और वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, PM2.5 और PM10 की समग्र सांद्रता क्रमशः 66 और 131 पर पहुंच गई, दोनों 'मध्यम' श्रेणी में आते हैं।  दरअसल, पिछले कुछ समय से वायु की गुणवत्‍ता दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र में ठीक नहीं थी। एक्‍यूआइ लगभग 300 के आसपास चल रहा था, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में एक्‍यूआइ का स्‍तर 121 तक पहुंचना, दिल्‍लीवासियों के लिए राहत की खबर है।    पुरानी दिल्ली का लोकप्रिय बाज़ार चंदानी चौक, जो पिछले कई हफ्तों से वायु गुणवत्ता की 'बहुत खराब' श्रेणी से जूझ रहा था, इसमें भी सुधार देखने को मिला है। यहां पिछले कुछ समय से वायु प्रदूषण की 'खराब' श्रेणी दर्ज की गई, लेकिन शनिवार को यहां 244 एक्‍यूआइ दर्ज किया गया। वहीं धीरपुर, पूसा और लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता क्रमश: 173, 108 और 13...

आयकर टीम की छापेमारी छत्तीसगढ़ सीएम ऑफिस तक पहुंची

छत्तीसगढ़ में दो दिनों से जारी केंद्रीय आयकर टीम की वृहद कार्रवाई की जद में अब मुख्यमंत्री कार्यालय के दो अधिकारी भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर पर भी आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया है। शुक्रवार की शाम आयकर विभाग के अधिकारी उनके भिलाई स्थित निवास पर पहुंचे हैं। यहां बाहर सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। घर पर ताला होने की वजह से अधिकारी अभी अंदर नहीं पहुंचे हैं। किसी को भी बाहर से अंदर या अंदर से बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा। राज्य के कई जिलों में इनकम टैक्स  विभाग   की टीमें दबिश देने पहुंचीं मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्स्थ अधिकारी अरुण मरकाम के रायपुर स्थित निवास में भी सर्वे की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि राज्य के अन्य जिलों में भी कई अन्य लोगों के यहां पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें दबिश देने के लिए पहुंची हैं। सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी के भिलाई में बंगले पर आयकर विभाग ने दी दबिश शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी स्थित बंगले पर आयकर विभ...

दिल्ली में पटरी पर आ रही है जिंदगी,दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने रात भर हिंसा ग्रस्त इलाको में गश्त

हिंसा के खौफनाक चक्र के बाद राजधानी दिल्ली में अब जिंदगी आहिस्ता-आहिस्ता कदम आगे बढ़ा रही है. दुकानें खुलने लगी हैं, गाड़ियां निकलने लगी हैं. बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है. हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने रात भर हिंसा ग्रस्त इलाको में गश्त किया. मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में पुलिस की भारी बंदोबस्त है. पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है और अफवाहों से बचने की अपील कर रही है. एस एन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने अब दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में पद संभाल लिया है. पद संभालने के बाद एस एन श्रीवास्तव ने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता शहर में शांति बहाल करना है. इस शहर में सब मिलजुल कर रहते है. देश हित में काम करना सभी की जरूरत है. सब उसमें मदद करे. आपसी सौहार्द बना रहे. एक कार्यक्रम तैयार किया है, हमारे अफसर इलाके में जा रहे है.' 7 मार्च तक स्कूलों की छुट्टी दिल्...

ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी पर आ गई है.

आर्थिक मोर्चे पर सुस्‍ती के बीच देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी हो गए हैं. ये आधिकारिक आंकड़े वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के हैं. ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी पर आ गई है. इसके अलावा 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर 5.6 फीसदी और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसदी कर दिया गया है. बहरहाल, जीडीपी ग्रोथ रेट के ताजा आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मंदी जैसा माहौल है. यही वजह है कि तमाम एजेंसियां ये अनुमान लगा रही थीं कि दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, कोरोना वायरस के संकट से देश की इकोनॉमी अब भी अछूती नहीं है. बता दें कि देश की सुस्‍त पड़ी इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लिए सरकार ने बीते साल कई अहम फैसले लिए थे. सरकार की ओर से ये कहा गया था कि इन फैसलों का असर धीरे-धीरे देखने को मिलेगा पहले 6 तिमाही के ये थे आंकड़े   अगर बीते 6 तिमाही की बात करें तो देश की जीडीपी ग्रोथ रेट लगातार गिरी है. बीते वित्...

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा के समय मुस्लिम पड़ोसी ने हिंदू परिवार की हिफाजत कर पेश की मिसाल

जब नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा की आग में जल रही थी और लोग डर कर अपने-अपने इलाकों को छोड़कर भाग रहे थे, तब न्यू मुस्तफाबाद में मुसलमानों ने मिसाल पेश की. हिंसा के दौरान मुस्तफाबाद में रहने वाले राम सेवक शर्मा अपने घर में बिना किसी डर के जमे रहे. उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके में रहने के बावजूद खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया. लिहाजा उनके दिमाग में मुस्लिम बहुल न्यू मुस्तफाबाद स्थित अपने घर को छोड़ने का ख्याल तक नहीं आया. राम सेवक शर्मा का परिवार अपनी बस्ती में अकेला ब्राह्मण परिवार है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे थे, तब भी राम सेवक शर्मा मुस्लिमों के बीच खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. इस दौरान मुस्लिम पड़ोसियों ने भी राम सेवक शर्मा और उनके परिवार की पूरी हिफाजत की. राम सेवक शर्मा का कहना है कि हमारा परिवार पिछले 35 साल से मुस्लिमों के साथ मिलजुल कर रह रहा है और हम एक-दूसरे का दुख-सुख बांटते हैं. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान भी हमने अपने पड़ोस का माहौल बिगड़ने नहीं दिया. हमारे पड़ोस का माहौल आज भी अच्छा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राम से...

पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची दिल्ली पुलिस,हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस भी दर्ज

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची. टीम ने यहां से अहम सबूत जुटाए. पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या की जांच कर रही है. ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है. उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस भी दर्ज है. फॉरेंसिक की एक टीम भी उस जगह पर पहुंची जहां पर अंकित की हत्या हुई थी और वहां से सबूत जुटाए. सूत्रों ने कहा कि, फॉरेंसिक टीम ने अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं. अंकित की हत्या के अलावा, पुलिस ने ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर और ईंटें भी जब्त की हैं. आरोप है कि इनका इस्तेमाल हिंसा में हुआ था. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि ताहिर हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. आज तक ने ही सबसे पहले बताया था कि इमारत का उपयोग हिंसा के दौरान किया गया था. पत्थर और एसिड अभी भी छत पर रखे हुए हैं.   ताहिर हुसैन से हो सकती है पूछत...

गुजरात में चुनाव से पहले विधायकों के जोड़तोड़ का खेल, 26 मार्च को पड़ेंगे वोट

राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी घमासान तेज हो गया है. राज्यसभा सीटों के लिए गुजरात विधानसभा में 26 मार्च को मतदान होंगे. इससे पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गुजरात में इस बार राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं. फिलहाल इन चार सीटों में से तीन भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी के पास है. हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई थी, जिसका फायदा उसको इस बार राज्यसभा चुनाव में भी मिलेगा. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या के आधार पर देखा जाए, तो राज्यसभा की दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी और दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को फतह मिल सकती है. हालांकि इससे पहले विधायकों के जोड़-तोड़ की चर्चा तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने का इतिहास रहा है, उसको लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. शुक्रवार को विधानसभा में चर्चा के दौरान गुजरात के गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह ...

आज से हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देगी दिल्ली सरकार, मदद के लिए अपनाएं ये तरीका

दिल्ली हिंसा में किसी ने जिंदगी भर की कमाई खोई, किसी ने बेटा खोया, किसी ने अपना पति. उपद्रवियों ने सालों तक खून-पसीने से सींच कर खड़े किए गए दुकान-मकान और सामान को माचिस की एक तीली से भस्म कर दिया. बेसहारा, मजबूर और अनिश्चितता के भंवर में खड़े इस हिंसा के शिकार के लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार मदद लेकर आई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है. इस फॉर्म को भरकर केजरीवाल सरकार से मदद का दावा किया जा सकता है.   दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान दिल्ली सरकार के ऐलान के मुताबिक व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसमें से एक लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे और 9 लाख रुपये की राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दी जाएगी. मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. अगर इस हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर चोट से पीड़ित के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है.   मामूली चोट के ...

कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर बोले- हम कैसे आपको राजधर्म सिखा सकते हैं, जब आपने वाजपेयी की बात नहीं सुनी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के राजधर्म पालन करने की अपील की थी. राजधर्म पर एक बार फिर सियासत बढ़ गई है, और राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम ना करे. केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है. कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक ट्वीट किया, 'कानून मंत्री कांग्रेस से कहते हैं कि प्लीज, हमें राजधर्म न सिखाएं. हम कैसे आपको सिखा सकते हैं मंत्री महोदय. जब आपने गुजरात में वाजपेयी जी की नसीहत नहीं सुनी, आप हमें क्यों सुनेंगे. सुनना, सीखना और राजधर्म का पालन करना आपके मजबूत बिंदुओं में से एक नहीं है.' दरअसल साल 2002 में जब गुजरात में दंगे भड़के थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस वक्त के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था. गुजरात दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए थे.   बीजेपी ने राजधर्म की नसीहत पर कांग्रेस को ही घेरा दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ ने...

सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय लोगों के लिए 90 प्रतिशत आरक्षण की आवश्यकता नहीं -बिहार सरकार

बिहार की नीतीश सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्य में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 90 फीसदी आरक्षण की मांग को खारिज कर दिया है. बिहार सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय लोगों के लिए 90 प्रतिशत आरक्षण की आवश्यकता नहीं है. बिहार विधानसभा में शुक्रवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 50 प्रतिशत सीटें एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इस प्रकार, बिहार आरक्षण अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार 60 प्रतिशत सीटें स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित हैं, मंत्री ने कहा कि शेष सभी उम्मीदवारों के लिए खुला है, जिसमें बिहार और अन्य सभी राज्यों के उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "स्थानीय लोगों के लिए 90 प्रतिशत तक आरक्षण देने की कोई आवश्यकता नहीं है." मंत्री के जवाब को खारिज करते हुए, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पड़ोसी र...

BJP नेता पर दलित युवती से बंदूक की नोक पर गैंगरेप का आरोप

गुजरात के राजकोट में एक दलित युवती का अपहरण कर बंदूक की नोक पर रेप की वारदात सामने आई है. युवती ने रेप का आरोप भाजपा के एक नेता पर लगाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला राजकोट के कोटड़ा सांगणी थाना क्षेत्र का है. कोटड़ा सांगणी थाना क्षेत्र की एक 19 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि कार से अपहरण कर बंदूक की नोक पर उसका रेप किया गया. युवती ने आरोप लगाया कि रेप की इस वारादात को सरपंच के बेटे और भाजपा के पूर्व महामंत्री अमित पाडारिया समेत तीन लोगों ने अंजाम दिया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमित पाडारिया, शांति पाडारिया और विपुल सेखड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 (डी), 376 (2) (N), 504, 506 (2), 114 के साथ जीपी एक्ट की धारा 37(1), 135 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (1) W, 3 (2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1) बीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में राजकोट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बलराम मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें सामूहि...

जावेद अख्तर ने तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की तारीफ

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को लेकर हाइप फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही बनी हुई है. सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने के लिए तापसी इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की फिल्म थप्पड़ एक ऐसी कहानी पर बनी है जो लगभग हर दूसरे घर में दोहराई जाती है. समाज में किसी पुरुष का स्त्री को थप्पड़ मारना कैसे एक आम बात बन गई है. ये फिल्म यही सवाल खड़ा करती है. हाल ही में मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म देखी है और इसकी तारीफ की है. जावेद ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका उल्लेख किया. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- आज मैंने मौजूदा दौर की सबसे संवेदनशील और सामाजिक प्रासंगिक फिल्मों में से एक थप्पड़ देखी. ये काफी अच्छी तरीके से फिल्माई जाने वाली फिल्म है. फिल्म के लेखक, निर्देशक क्रू और कलाकारों को भारतीय सिनेमा की ये मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्म बनाने के लिए मेरी बधाइयां.

दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह कानून की समझ नहीं-चिदंबरम,

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यायल(जेएनयू) के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. पी चिदंबरम ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि राजद्रोह कानून के बारे में केंद्र सरकार की तरह ही दिल्ली सरकार की भी समझ कम है. मैं भारतीय दंड सहिंता(आईपीसी) की धारा 124ए और 120बी के तहत कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी देने का कड़ा विरोध करता हूं. दिल्ली सरकार के फैसले पर कन्हैया कुमार ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट के जरिए शुक्रवार को कहा, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए. फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते. एक अन्य ट्वीट में कन्हैया कुमार ने कहा कि सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई ...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार पर फैसला, भुगतान में होगी आसानी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में सरकार ने इस स्‍कीम की खामियों को दुरुस्त कर, किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया है. एग्रीटेक स्‍टार्टअप क्रॉपइन से करार अब सरकार की ओर से एग्रीटेक स्‍टार्टअप क्रॉपइन के साथ करार किया गया है. इस करार का मकसद फसल कटाई प्रयोग (CCE) प्रक्रिया को कारगर और अधिक सटीक बनाना है. दरअसल, सरकार किसानों को बिना किसी परेशानी के बीमा के पैसों का भुगतान करने के लिए CCE डाटा का प्रयोग करती है. स्‍टार्टअप क्रॉपइन के डिजिटल प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करेंगे कि ये दावे और भुगतान प्रक्रिया, आंकड़ों पर आधारित और मूल रूप के अनुसार ही सटीक है. क्रॉपइन टेक्नोलॉजी के मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) जीतेश शाह ने कहा, "बीते 2 साल में हमने सरकार के साथ मिल कर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में कपास, धान, मक्का और अन्य फसलों के लिए सीसीई प्रक्रिया को अनुकूल बनाने के लिए काम किया है. अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सफल बनाने के लिए सहयोग देने को तैयार हैं." हाल ही में प्रधानमंत्री फस...

तेलंगाना के मंत्रियों को कोरोना वायरस पर फैली अफवाह को दूर करने के लिए सबके सामने खाना पड़ा चिकन

चीन में कोरोना वायरस महामारी बन गया है. चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,788 हो गया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले भले ही सामने न आए हों लेकिन तरह-तरह की अफवाहें जरूर फैलाई जा रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर तेलंगाना में भी अफवाहों का बाजार गर्म है. लोगों ने अफवाह फैलाई है कि चिकन और अंडा खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है. यह अफवाह इस हद तक फैल गई कि तेलंगाना के मंत्रियों को इस अफवाह को दूर करने के लिए उतरना पड़ा. मंत्रियों ने अफवाह दूर करने के लिए मंच से चिकन खाया और कहा कि कोरोना वायरस चिकन और अंडा खाने से नहीं फैलता है. तेलंगाना के मंत्री केटी राम राव, एटेला राजेंद्र, तलासनी श्रीनिवास यादव और कई अन्य मंत्रियों ने हैदराबाद में शुक्रवार को मंच पर सामूहिक रूप से चिकन खाया. कोरोना वायरस चिकन या अंडे खाने से बिलकुल भी नहीं फैलता, न ही कोरोना का मुर्गियों से कोई संबंध है. दरअसल यह बातें उन्होंने चिकन एंड एग मेला के एक आयोजन में कहीं. पॉल्ट्री उद्योग कोरोना वायरस पर फैली अफवाहों से बुरी तरह से प्रभावित है. गोदरेज एग्रोवेट के मुताबिक ग्रुप की पॉल्ट्री शाखा- गोदरेज ट...

CAA के नाम पर धरना एक साजिश, शांति नहीं देख पा रहे लोग-उमा भारती

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की दिग्गज नेता उमा भारती रामलला के दर्शन करने शनिवार को अयोध्या पहुंची. अयोध्या पहुंचकर उमा भारती ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उमा भारती ने कहा कि देशभर में सीएए के नाम पर हो रहा धरना राजनीतिक साजिश है क्योंकि लोग शांति नहीं देख पा रहे हैं. इससे पहले भी उमा भारती ने कहा था कि कांग्रेस ने ही भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कराया था. कांग्रेस ही विद्रोह प्रदर्शन करा रही है. इसलिए भारत को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा से मुक्त होना होगा. उमा भारती ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि मारने वाले मारकर भाग जाते हैं लेकिन कुछ लोगों की मौत हो जाती है. सरकार का बचाव करते हुए उमा भारती ने कहा कि हमारी सरकार की निष्पक्षता इससे जाहिर होती है कि लाल कृष्ण आडवाणी और उमा भारती समेत अन्य लोग अभी भी आरोपी हैं. हमारे ऊपर जो भी फैसला आएगा, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करेंगे. इसलिए देर से अयोध्या आईं उमा भारती! राम मंदिर का जिक्र करते हुए उमा भारती ने कहा कि रामचंद्र परमहंस ने सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी थी. मैं फैसले के तुरंत बाद आन...

भारत में सभी धर्म के लोगों को एकसमान अधिकार,UN की बैठक में बोले एमजे अकबर

भारत में पिछले ढाई महीने से नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं. इस बीच जेनेवा में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक में भी भारत ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष मजबूती से रखा है. सम्मेलन में हिस्सा ले रहे राज्यसभा सांसद मोबाशेर जावेद अख्तर (एमजे अकबर) ने सीएए को लेकर स्थिति स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे विशेष चीज वहां की विविधता वाली संस्कृति और संविधान द्वारा दिया गया समानता का अधिकार है. वहां किसी भी पंथ से ज्यादा लोकतंत्र प्रभावी है. एमजे अकबर ने अपने संबोधन की समाप्ति में महात्मा गांधी के हवाले से कहा, 'हिंदू और मुस्लिम सब एक हैं. सबको ईश्वर ने बनाया है और उन्हें कोई भी एक दूसरे से जुदा नहीं कर सकता. सम्मेलन में एमजे अकबर के अलावा मुस्लिम धर्म नेता मौलाना उमर अहमद इलियासी, यूरोपीय सांसद फुल्वियो मार्तुसाइल्लो और पत्रकार आतिका अहमद फारूकी समेत कई लोग मौजूद थे. फुल्वियो मार्तुसाइल्लो न...

यूपी में अब उठी गाजीपुर का नाम बदलने की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्तर प्रदेश के सह मीडिया संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर गाजीपुर जिले का नाम बदलकर गाधिपुरी करने की मांग की है. मीडिया से बातचीत करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने कहा, "प्राचीन काल में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधि की राजधानी गाधिपुरी थी. गाधिपुरी का अपना वैभवशाली अतीत रहा है. बाद में मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद बिन तुगलक के सिपहसालार गाजी के नाम पर इस नगरी का नाम गाजीपुर कर दिया गया था." नवीन श्रीवास्तव ने आगे कहा, "गाजीपुर को उसका प्राचीन गौरव लौटाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं. इसी संदर्भ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर उन्हें गाजीपुर की जनता की भावना से अवगत कराते हुए ये अनुरोध पत्र सौंपा है." बस्ती का नाम बदलने की भी चल रही है चर्चा बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार इससे पहले फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज कर चुकी है. चर्चा यह भी है कि बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर सरकार की ...

मप्र को मिलने वाले पानी में राजस्थान सरकार ने की कटौती , फसलें सूखने का खतरा

चंबल की नहर से मप्र को मिलने वाले पानी में राजस्थान सरकार ने कटौती कर दी है। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान सरकार के समक्ष आपत्ति की है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ने राजस्थान के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) से बात कर कहा कि इस समय फसल को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता है। इसमें कटौती न की जाए। मप्र के प्रमुख अभियंता एमएस डावर ने भी ताजा स्थिति की जानकारी रेड्डी को दी। रेड्डी ने कहा कि पानी समझौते के हिसाब से ही मिले, इसकी वे खुद समीक्षा करेंगे।  क्षेत्र में पकने की स्थिति में खड़ी गेहूं की फसल में तीसरे पानी के लिए किसान नहरों पर टकटकी लगाए बैठे हैं। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में 3500 क्यूसेक पानी की दरकार है, लेकिन राजस्थान ने मप्र के हिस्से का पानी अपनी डिस्ट्रीब्यूटरों में मोड़ रखा है। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में शुक्रवार को मप्र की सीमा में पार्वती एक्वाडक्ट पर पानी की मात्रा घटकर 2800 क्यूसेक रह गई। यह करार से 1100 क्यूसेक कम है। हालांकि जल संसाधन विभाग कोटा के ईई संदीप सुहिल का कहना है कि चंबल की दाहिनी नहर में जलकुंभी होने से मप्र तक कम पानी पहुंच पा रहा है। दूस...

एचडीएफसी बैंक ने इंडिगो एयरलाइंस के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर 'का-चिन' नाम से क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कार्ड दो संस्करणों '6ई रिवार्ड्स' और '6ई रिवार्ड्स एक्सएल' में लॉन्च किया गया है। 'एक्सएल' संस्करण का एनुअल चार्ज और उस पर मिलने वाले फायदे ज्यादा होंगे। एचडीएफसी बैंक के भारत में विपणन तथा भुगतान समाधान कारोबार के प्रमुख पराग राव ने कहा कि इस कार्ड पर मिलने वाले फायदे और रिवॉर्ड प्वाइंट एचडीएफसी बैंक के किसी भी को-ब्रांडेड कार्ड के मुकाबले ज्यादा हैं। कंपनी ने एक साल में 10 लाख ‘का-चिन’ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा है। तीन हजार रुपए तक के 'कॉम्प्लीमेंटरी टिकट' भी मिलेंगे कार्ड एक्टिव होने पर ग्राहकों को 3 हजार रुपए तक के 'कॉम्प्लीमेंटरी टिकट' मिलेंगे। इंडिगो के टिकट बुक कराने पर पांच प्रतिशत 6ई रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे। अन्य इस्तेमाल पर भी रिर्वार्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन वे कम होंगे। रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल इंडिगो के टिकट बुक कराने के लिए करने पर ग्राहकों को ज्यादा मूल्य मिलेगा। इंडिगो पर 47.5 प्रतिशत मार्केट केप नागर विमानन महानिदेशलय...

आपके लिए रहेगा फायदेमंद पैकेज पॉलिसी खरीदना , वित्तीय स्थिरता को ध्यान में रखकर चुनें बीमा कंपनी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीमा नियामक इरडा ने सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि अब नया वाहन खरीदने वालों के लिए थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो गया है। नए नियम के बाद आपके सामने व्हीकल इंश्योरेंस के लिए तीन विकल्प मौजूद हैं- लॉन्ग टर्म पैकेज, बंडल्ड पैकेज और अलग से थर्ड पार्टी कवर। वैसे पैकेज पॉलिसी खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। आइए इन तीनों विकल्पों को ऐसे समझें लॉन्ग टर्म पैकेज कवर   3 या 5 वर्ष वाले इस थर्ड पार्टी बीमा में वाहन को होने वाले नुकसान (दोपहिया) के लिए कवर देगा। इसमें थर्ड पार्टी के साथ फर्स्ट पार्टी बीमा (ओडी यानी ऑन डैमेज) भी शामिल है। एकमुश्त भुगतान करने वालों के लिए यह विकल्प ठीक है। हालांकि, एक वर्ष बाद ऑन डैमेज प्रीमियम की कम दरों की पेशकश करने वाली बीमा कंपनी में स्विच करने का विकल्प नहीं होगा।   अलग थर्ड पार्टी कवर   इसमें बिना ओडी के साथ 3 वर्ष का थर्ड पार्टी कवर मिलेगा। यानी थर्ड पार्टी कवर आपको अलग से लेना पड़ेगा। ऐसा करने से प्रीमियम जरूर बचेगा, लेकिन वाहन को नुकसान के लिए आपके पास कोर्इ कवर नहीं होगा। वाहन चोर...

देश में बहुत सारी गंभीर समस्याएं हिंदू-मुस्लिम के अलावा -चेतन भगत

मशहूर लेखक चेतन भगत ने दिल्ली हिंसा पर नाखुशी जतायी है. उनके मुताबिकदेश में कई और गंभीर समस्याएं हैं जो मुंह बाये खड़ी हैं. मगर हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम करने के अलावा फुर्सत कहां ? इससे पहले जावेद अख्तर ने भी दिल्ली हिंसा पर अपनी चिंता जाहिर की थी. जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया. दिल्ली हिंसा पर चेतन भगत ने किया ट्वीट जावेद अख्तर के बाद अब मशहूर लेखक चेतन भगत ने दिल्ली हिंसा पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "कोरोना के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में गिरावट आ रही है. भारत पहले ही अर्थव्यवस्था की सुस्ती से जूझ रहा है. जिसमें सुधार आने के संकेत दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. नौकरियों में भी वृद्धि नहीं हो रही है. इन सब मुद्दों पर तत्काल ध्यान दिये जाने की जरूरत है. मगर हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम करने से फुर्सत कहां" ? मंगलवार को आगजनी की सबसे ज्यादा वारदात रविवार को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हिंसा ने उस वक्त भयानक रूप ले लिया जब नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी आमने सामने आ गये. पत्थरबाजी, आगजनी और फा...

1 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में एक जनसभा करेंगे,झेलना पड़ सकता है लेफ्ट संगठनों का विरोध

दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह 1 मार्च को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा CAA, NRC और NPR के समर्थन में होने वाली है. कोलकाता में मौजूद शहीद मीनार ग्राउंड पर अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मुताबिक इस ग्राउंड में करीब 1 लाख लोगों को जुटाने की योजना है जबकि आकार के लिहाज से इतने लोगों के लिए ये ग्राउंड काफी छोटा है. हालांकि बीजेपी कोलकाता और उसके आसपास के जिलों से बसों के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाने की कोशिश में जुटी हुई है और शहीद मीनार ग्राउंड में मंच भी बनाया जा रहा है. बता दें कि काफी दिनों तक ममता बनर्जी की सरकार ने अमित शाह की रैली को परमिशन नहीं दी थी और अब जबकि परमिशन मिल गयी है तो बीजेपी इसे मेगा शो बनाने की तैयारी में जुट गई है. मालूम हो कि कुछ ही महीनों में पश्चिम बंगाल के शहरी इलाकों में निकाय चुनाव होने वाले हैं और 2021 में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. ऐसे में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अमित शाह की ये रैली कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है.   हालांकि दिल्ली में भड़की...

कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इशरत जहां जगतपुरी इलाके की पूर्व निगम पार्षद रही हैं. पुलिस के मुताबिक इन पर खुरेजी में हिंसा फैलाने का आरोप है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़कने के बाद शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में अधिकांश जगहों पर माहौल शांतिपूर्ण है. हालांकि, जिन जगहों पर हिंसा हुई है उनके आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा लोगों के एकत्र होने या फिर बड़ी सभा पर अब भी पाबंदी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत को चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों से अधिकांश मलबा हटा दिया है. हिंसा में 300 से ज़्यादा लोग घायल हैं. पुलिस ने अब तक 123 एफ़आईआर दर्ज की है और 630 लोगों को हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों की जांच के लिए दो एसआईटी बनाई हैं. 24 फरवरी के बाद से उत्तर पूर्व दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली...

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने योगी सरकार पर निशाना साधा,मेरे साथ हो रहा आतंकियों जैसा बर्ताव

समाजवादी पार्टी के सांसद और दिग्गज नेता आजम खान की रामपुर कोर्ट में पेशी है. सीतापुर जेल से बाहर आते ही आजम खान ने कहा कि मेरे साथ आतंकवादियों वाला व्यवहार हो रहा है. इस सरकार में मेरे साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार हो रहा है. आजम खान को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतापुर से रामपुर कोर्ट के लिए ले जाया जा रहा है. रामपुर की एडीजे-6 कोर्ट में आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम की पेशी है. सपा सांसद आजम खान के साथ उनकी पत्नी तंजीम फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन तीनों को रामपुर से सीतापुर जेल भेज दिया गया. कोर्ट से बगैर अनुमति लिए आजम परिवार को एक से दूसरे जेल में शिफ्ट किए जाने को आधार बनाकर अब आजम के वकील ने अवमानना की याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को एडीजे 6 कोर्ट ने सपा सांसद आजम, उनकी पत्नी तंजीम फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को रातोरात रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट किए जाने पर नाराजगी जताई. इसी मामले में शनिवार को ही सुनवाई है. जेल बदलने पर आपत्ति आजम खान के वकील खलील उल्लाह खान ने कोर्ट की बग...

इकोनॉमी बदहाल,सरकार का फोकस पॉलिटिक्‍स पर-रघुराम राजन

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी रही है. ये आंकड़े बताते हैं कि देश की आर्थिक सुस्‍ती अभी दूर नहीं हुई है. इस बीच, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार को फटकार लगाई है. प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देकर आ सकती है रफ्तार रघुराम राजन ने कहा कि मौजूदा सरकार अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की बजाए अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे को पूरा करने पर अधिक जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि भारत प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देकर सुस्त पड़ती जीडीपी ग्रोथ को पटरी पर ला सकता है. यह पूछे जाने पर कि भारत की जीडीपी ग्रोथ को कौन सी चीज रोक रही है, रघुराम राजन ने कहा, ‘‘यह दु:खद कहानी है. मुझे लगता है कि यह राजनीति है.’’ राजन ने कहा कि दुर्भाग्य से मौजूदा सरकार ने पिछले साल आम चुनाव में भारी जीत के बाद जीडीपी ग्रोथ पर ध्यान देने के बजाए अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे को पूरा करने ...

सिंगर लता मंगेशकर ने अंधाधुन फिल्म की तारीफ,जवाब में आयुष्मान लिखा- लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है

आयुष्मान खुराना के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं. उनकी फिल्म अंधाधुन को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. सिंगर लता मंगेशकर ने अब ये फिल्म देखी और उन्हें भी ये मूवी बहुत पसंद आई. उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की. लता मंगेशकर ने की अंधाधुन की तारीफ लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- आयुष्मान खुराना जी नमस्कार. मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन आज देखी. आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे. मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं. इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा- लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी. आर्शीवाद के लिए शुक्रिया. बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को देश में नहीं बल्कि चीन में भी काफी प्यार मिला. फिल्म ने कमाई के मामले में वहां चीन के बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इस फिल्म को लेकर आयुष्मान...

खिताब जीतने से महज एक कदम दूर फाइनल पहुंचे राफेल नडाल,

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल ने मेक्सिको ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 6-2 से हराते हुए नडाल ने जबरदस्त खेल का मुजायरा किया। पूरे मैच के दौरान नडाल के फोरहैंड और सर्विस देखते ही बनती थी।अब फाइनल में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा। गैरवरीय फ्रिट्ज ने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन जॉन इसनर को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया। नडाल 15 साल पहले यहां पहली बार चैम्पियन बने थे, उन्होंने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उनका जीत हार का रिकार्ड 18-2 का है।

जोड़ों के दर्द से मिलेगा यूरिक एसिड को नियंत्रित करेंगे ये 3आरामयोगासन

सुबह सोकर जगने के बाद अक्सर शरीर में सुस्ती सी बनी रहती है। ऐसे में बेड छोड़ने का भी मन नहीं होता है। हालांकि योगा का रोजाना अभ्यास किया जाए तो शरीर की सुस्ती भी भाग जाएगी और मानसिक शांति भी मिलेगी। योग करने से न केवल तन स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी प्रसन्न होता है। आज हम आपको तीन ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे, जिनके नियमित अभ्यास से आपका शरीर चुस्त-दुरुस्त रहेगा और सुस्ती तुरंत दूर हो जाएगी। वक्रासन वक्रासन को बैठकर किया जाता है। इस आसन के दौरान आपका मेरूदंड सीध में होता है। इसे करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाएं और मेरूदंड को सीध में रखें। अपने दोनों हाथों को आंखों की सीध में सामने हाथ पंजों को जोड़ें सांस अंदर लेते हुए दायीं तरह जाएं और सांस छोड़ते हुए वापस पूर्व की मुद्रा में आएं। अब यही क्रिया बायीं ओर करनी है। इसे आप 3 से 5 बार करें। इसे करने में जल्दबाजी न दिखाएं। पवनमुक्तासन पवनमुक्तासन क्रिया का अभ्यास करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले जमीन पर लेट जाएं और ध्यान रखें कि पैर दोनों एक सीध में हो और हाथ बगल में रखें हो। एक गहरी सांस लेकर उसे छोड़ते हुए अप...

सबसे खास प्लान Airtel ने पेश किया , इंश्योरेंस के साथ फ्री कॉल और डाटा कीमत 179 रुपये

जियो के मुकाबले एयरटेल ने पहले से ही अपने सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है लेकिन Airtel ने एक और बड़ा दांव खेला है। एयरटेल ने तीन नए और सस्ते प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें ग्राहकों को इंश्योरेंस के साथ फ्री कॉलिंग और डाटा का फायदा मिल रहा है। एयरटेल ने तीन नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें 179 रुपये, 279 रुपये और 349 रुपये के प्लान शामिल हैं। इनमें से पहले दो प्लान चार लाख रुपये के लाइफ इंश्योरेंस के साथ आते हैं, वहीं तीसरे प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप मिल रही है।सबसे पहले 179 रुपये वाले प्लान की बात करें तो एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 300 मैसेज भेजेन और दो लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा।279 रुपये वाले प्लान की खासितयों की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 मैसेज और चार लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा।एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में 28 द...

श्रीलंका का वो मंदिर, आज भी रखा हुआ है

भगवान बुद्ध, जिन्हें हम गौतम बुद्ध के नाम से भी जानते हैं, उनकी मृत्यु ईस्वी पूर्व 483 में हुई थी। इस बात को हजारों साल बीत चुके हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका में एक ऐसा अद्भुत मंदिर है, जहां आज भी भगवान बुद्ध के दांत रखे होने का दावा किया जाता है। कहते हैं कि यह दांत आज भी बढ़ रहा है। यह मंदिर श्रीलंका के कैंडी शहर में है।  इस मंदिर को 'दांत मंदिर' के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर उस कैंडी शहर में है, जो कभी श्रीलंका की राजधानी हुआ करता था। श्रीलंका के राजा यहां रहते थे। जब राजशाही का अंत हुआ, तब कैंडी में औपनिवेशिक आवाजाही बढ़ी। कैंडी का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है, क्योंकि यहां अनेक महत्वपूर्ण बौद्ध मंदिर हैं।  कहते हैं कि भगवान बुद्ध के देह त्यागने के बाद उनका अंतिम संस्कार उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में हुआ था, लेकिन उनके एक अनुयायी ने उनकी चिता पर से उनके दांत निकाल लिए और राजा ब्रह्मदत्त को दे दिया। कई वर्षों तक भगवान बुद्ध का वो दांत राजा ब्रह्मदत्त के पास रहा।  कहते हैं कि भगवान बुद्ध के दांत के लिए कई लड़ाईयां लड़ी गईं। वो दांत कई राजाओं के पास गय...

अदनान ने देश के वर्तमान हालात पर चिंता जताई, मुस्लिम होने के नाते वह भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

सिंगर और म्यूजिशन  अदनान सामी  अब भारत के नागरिक बन चुके हैं। लंदन में जन्मे पाकिस्तानी मूल के अदनान अब भारत को ही अपना घर मानते हैं। हाल में उन्होंने कहा है कि एक मुसलमान होते हुए वह खुद को भारत में ज्यादा सेफ मानते हैं। इसके साथ ही अदनान ने  नागरिकता संशोधन कानून  ( CAA ) का भी सपॉर्ट करते हुए कहा कि यह कानून लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने में मदद करेगा और इसका भारत में अभी रह रहे लोगों के साथ कोई संबंध नहीं है। यह सारी बातें अदनान ने एक इवेंट में बोली हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए अदनान ने कहा, 'जो लोग भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं, उन्हें यह जल्द से जल्द मिले इसी के लिए नागरिकता संशोधन कानून बना है। यह कानून भारत में रहने वाले लोगों के लिए नहीं बना है।' बता दें कि साल 2015 में ऐक्टर आमिर खान ने कॉमेंट किया था कि उनकी पत्नी को भारत में रहना सेफ नहीं लगता है। आमिर के इस कॉमेंट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। इसके जवाब में अदनान ने कहा, 'मैं यहां इस बात का जवाब देने नहीं आया हूं कि आमिर खान ने क्या कहा। जहां तक मेरी बात है, मैं एक मुस्लिम हूं। मैं सभी धर्मों...

तापसी की 'थप्पड़' निशाने पर, ट्रोलर्स को मिला ये जवाब

पिछले महीने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के बहिष्कार का सोशल मीडिया पर अभियान चलाने वाला गुट अब तापसी पन्नू की नई फिल्म थप्पड़ के खिलाफ सक्रिय हो गया है। तापसी की इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा पर बढ़ चढ़कर सरकार की कई मुद्दों पर मुखालिफत करते रहे हैं। लेकिन, तापसी ने दीपिका की तरह शांत रहने के बजाय सोशल मीडिया पर भी अपना मोर्चा खोल लिया है। शुक्रवार ही को तापसी की फिल्म 'थप्पड़' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू को घेरने की कोशिश की, लेकिन तापसी ने ट्रोलर्स को शानदार जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। ट्रोलर्स के लिए तापसी ने लिखा, 'हम बहुत खुश हैं कि हमने सोशल मीडिया पर बैठे बेरोजगारों को काम पर लगा दिया। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी, क्योंकि मैं ऐसे नाकारों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती।' तापसी ने मुंबई में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रही एक बैठक में भाग लिया था, जिसके बाद इन दोनों बिलों के समर्थकों ने उस समय तापसी को राष्ट्र विरोधी कहना शुरू कर दिया था। ऐसी ही घटना दीपिका पादुकोण के साथ भी हुई थी, जब उन्होंने...