पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिल्ली हिंसा की तुलना जर्मनी में यहूदियों पर हुए हमले से की है। इसके अलावा इमरान खान ने मोदी सरकार की फांसीवादी और नस्लवादी करार देते हुए दुनिया को इस बर्बर हकीकत को समझने और इस तथ्य को मानने की अपील की है। इमरान खान ने इस बारे में कई ट्वीट किए और एक इंटरव्यू को भी साझा किया। इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली से जो खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि मुसलमानों के घर और दुकानें बड़ी संख्या में जलाए गए। ये सभी घटनाएं जर्मनी के उन दिनों की याद दिलाती हैं जब यहूदियों के साथ ऐसा ही बर्ताव किया गया था। पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में मोदी की तुलना हिटलर से की और कहा कि मोदी जिस तरह भारत में हिंदुत्व एजेंडा चला रहे हैं और मुसलमानों का वहां कत्लेआम हो रहा है, वह 1930 के दशक में नाजियों द्वारा चलाए गए यहूदी विरोधी अभियान की तरह है। इमरान ने गुजरात के भयानक दंगों की याद दिलाई जब मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे। दिल्ली में ये हिंसा उस दौरान हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत दौरे पर थे और उ...