Skip to main content

Posts

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में फिल्मी सितारे रजा मुराद ने शिरकत की

  दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में फिल्मी जगत के सितारे रजा मुराद ने शिरकत की सेंट्रल पब्लिक स्कूल में  दर्शकों की भीड लखनऊ। रजनीखंड शारदा नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव को मनाया गया स्कूल के इस वार्षिक उत्सव में बॉलीवुड के चर्चित कलाकार रजा मुराद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नीलू त्रिवेदी ने अतिथि के रूप में शिरकत की जो लगातार कैंसर फ्री इंडिया अभियान को खासकर महिलाओं के लिए चल रही है उन्होंने कहा कि स्कूल के पल के लिए मैं स्कूल को बधाई देता हूं स्कूल के मीडिया प्रभारी विक्रम कश्यप द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन स्वागत नृत्य हटवन वैन फॉर स्पेशल सत्कार जनक इंट्रा नृत्य नाटिका बाल श्रम रोबोटिक्स डांस  रोबोटिक्स डिस्प्ले  योग प्रदर्शन डांस स्वच्छता अभियान अभिनंदन समारोह डांस ड्रामा चंद्रयान सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है सब सर पर स्कूल के प्रधानाचार्य दिव्या पांडे ने बताया कि स्कूल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने वार्षिक उत्सव को

हीरालाल यादव ग्रुप आफ कालेजेज ने भव्यता के साथ मनाया अपना स्थापना दिवस/वार्षिकोत्सव

हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  श्री शिवपाल सिंह यादव जी राष्ट्रीय महासचिव, सपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उप्र सरकार) एवं विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर डाॅ सुधीर कुमार जी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ, देवीपाटन एवं अयोध्या मण्डल ,  डी जी सिंह जी संस्थापक प्रबन्धक, न्यू पब्लिक ग्रुप आॅफ स्कूल एण्ड कालेजेज, कर्नल राजेश राघव जी प्रधानाचार्य, कर्नल मनोज पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल, जय सिंह जयन्त  जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी , महाविद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक श्री श्याम किशोर यादव जी, चेयरमैन श्री राम सिंह यादव ,  श्री योगेन्द्र सचान जी संस्थापक प्रबन्धक, क्रियेटिव कान्वेन्ट स्कूल, लखनऊ  प्रबन्ध निदेशक इंजीनियर अनुराग, प्रोफेसर ए0 पी0 सिंह जी प्राचार्य पी जी कालेज द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा किया गया। इसी क्रम में पब्लिक स्कूल, सरोजनी नगर शाखा के छात्र-छात्राओं द्वारा सां

कलर्स के ‘कयामत से कयामत तक’ के करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा द्वारा जलाई गई प्यार की मशाल से लखनऊ जगमगा उठा

लखनऊ,प्यार के महीने में रोमांस फैलाते हुए, कलर्स के ‘कयामत से कयामत तक’ के कलाकार करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा लखनऊ पहुंचे। हाल ही में लॉन्च किया गया यह शो उन तीन अलग-अलग प्रेम कहानियों में से एक है, जो चैनल के प्राइम-टाइम स्लॉट पर रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक एक के बाद एक प्रसारित होती हैं, जिसने इसे एक भव्य रोमांटिंग महोत्सव बना दिया है। प्यार के विभिन्न रंगों का जश्न मनाते हुए, कलर्स ने अपने अभियान ‘प्यार की मशाल’ के साथ रोमांस की लौ जलाने का प्रयास किया है, जो लोगों को प्यार से इकट्ठा और एकजुट करते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई शहरों को सफलतापूर्वक रोशन कर रहा है। जबकि दुनिया प्यार के महीने में डूबी है, करम और तृप्ति ने एक अनोखे कैंटर में रोमांस की लौ - ‘प्यार की मशाल’ जलाई जो तीन राज्यों के अपने सफर के दौरान लखनऊ में रुकी। कलाकारों और स्थानीय लोगों को एक जीवंत नुक्कड़ नाटक देखने को मिला, जो इस रोमांटिक ड्रामा से प्रेरित ऊर्जा और रचनात्मकता से भरपूर स्ट्रीट प्ले था। दर्शकों का प्यार बटोरने वाला, ‘कयामत से कयामत तक’ एक शाश्वत प्रेम कहानी है जो राज (करम) और पूर्णिमा (त

कलर्स अपने नए शोज़ के साथ प्यार के मौसम का उत्सव मनाने के लिए आपके शहर लखनऊ में प्यार की मशाल लेकर आया है;

लखनऊ, : एक बार फिर से प्यार की दुनिया में खो जाइए क्योंकि भारत के अग्रणी एचजीईसी कलर्स ने रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक अपने प्राइम-टाइम स्लॉट को दिल जीत लेने वाली तीन प्रेम कहानियां प्रसारित करके एक रोमांटिक महोत्सव में बदल दिया है, जिनसे दर्शकों के दिल रोमांचित हो उठते हैं। तीन अलग-अलग प्रेम कहानियों से दर्शकों का नॉन-स्टॉप मनोरंजन करने के वादे के साथ, पहली प्रेम कहानी ‘मेरा बलम थानेदार’ है, जो दो विपरीत व्यक्तियों के बीच रोमांस का उतार-चढ़ाव भरा सफर है, और राजस्थान में नाबालिग विवाह की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें शगुन पांडे (वीर) व श्रुति चौधरी (बुलबुल) मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके बाद भारतीय इतिहास के पन्नों को फिर से लिखने वाली भव्य प्रेम कहानी ‘प्रचंड अशोक’ है जिसमें अदनान खान (सम्राट अशोक) और मल्लिका सिंह (राजकुमारी कौर्वकी) मुख्य भूमिका में हैं। तीसरा शो ‘कयामत से कयामत तक’ है, जो पुनर्जन्म पर आधारित एक सच्ची कहानी है जिसमें करम राजपाल (राज) और तृप्ति मिश्रा (पूर्णिमा) मुख्य भूमिका में हैं। शाश्वत प्रेम का उत्सव मनाते हुए, कलर्स ने एक मशाल जलाई है, जिसके साथ यह ‘प्यार की मशाल’

भूतनाथ लखनऊ व्यापार मण्डल के तत्वाधान में मतदान करने की शपथ ली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में भूतनाथ के व्यापारियों ने भूतनाथ लखनऊ व्यापार मण्डल के तत्वाधान में शपथ ली की हम हर चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे की मतदान अवश्य करेंगे और उपयुक्त प्रत्याशी चुनेंगे जिससे अच्छी और मजबूत सरकार मिले क्यूंकि कई बार मतदान न करने के कारण गलत प्रत्याशी चुन लिए जाते हैं। शपथ लेने वाले व्यापारिओं में मुख्यत अरविन्द पाठक, उत्तम कपूर, मोहित गर्ग, सिद्धार्थ रस्तोगी, रतन मेघानी,अनुराज अग्रवाल, राहुल श्रीवास्तव,संदीप रस्तोगी, नदीम, मनप्रीत सिंह, आशीष बंसल, मनोज द्विवेदी, अरशद सफीपुरी, हर्ष ग्रोवर, पवन सिंह, मोनू भाटिया, पुरषोत्तम गुप्ता, पवन सोनकर, इत्यादि व्यापारी गण मौजूद रहे।

प्रभु श्री राम की भक्ति में गुड्डन पूर्णिमा किन्नर ने किया अपने केशो का दान

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर हर कोई भगवान श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है। पूरा विश्व ही श्री राम लला के आगमन में की खुशियां मना रहा है । कहीं पर सुंदरकांड कहीं भागवत, राम कथा और भंडारो का आयोजन हो रहा। इस मौके पर राजधानी लखनऊ के चौंक स्थित पक्का पुल के मरी माता मंदिर में गुड्डन किन्नर द्वारा अपने केशो का दान दिया गया ।इस मौके पर वह बेहद भावुक दिखी। उनके आंखो से लगातार आंसू बह रहे थे और इन आंसुओं में भगवान श्री राम के लिए उनकी आस्था  साफ़ साफ़ दिखाई दे रही थी। इस विशेष अवसर पर गुड्डन किन्नर ने बताया की हर कोई अपनी अपनी तरीके से श्री राम की भक्ति कर रहा है धन ,दौलत तो हर कोई सेवा कर रहा है।  इसलिये उन्होने कहा कि वह भगवान को अपनी सबसे अनमोल चीज अर्पित करना चाहतीं थी। क्योंकि किन्नर समाज में उनके केश बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और अपनी सबसे अनमोल चीज को अपने प्रभु के चरणों में अर्पित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम की भक्ति तो किन्नर त्रेता युग से कर रहे हैं जब श्री राम को वनवास दिया गया था तब सभी अयोध्यवासियों उन्हे छोड़ने सरयू नदी के तट तक गए जहां पर भगवान श्

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर उत्तर प्रदेश पर्यटन ने फोटोग्राफी अभियान शुरू किया।

लखनऊ। पोर्टल  http://www.upcnp.art पर पर्यटन स्थलों की​ फोटो अपलोड करने पर चयनित प्रति फोटो पे 100 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। इसके लिए विभाग ने लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में इनमोबी ग्लांस कंपनी के साथ एमओयू किया। इस फोटोग्राफी कैंपेन को यूपी क्लोज एंड पर्सनल थ्रू द लेंस नाम दिया गया है।  प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि देश—दुनिया तक पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि upcnp.art नामक पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा। इसमें 50 चैनित फोटो की एक एक्सहिबिशन भी लगाई जाएगी। इनमोबी ग्लांस और यूपी टूरिज्म ने संयुक्त रूप से यूपी की संस्कृति विविधता, पर्यटन, इतिहास, देशभक्ति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए इस राष्ट्रीय फोटोग्राफी अभियान की शुरुआत की है। इससे  प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपने फोटोग्राफी कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी मिलेगा। ग्लोबल एसवीपी एंड चीफ कारपोरेट अफेयर एंड पब्लिक पालिसी आफिसर डा. सुबी चतुर्वेदी ने कहा उत्तर प्रदेश सिर्फ एक राज्य नहीं है; यह मेरा घ

भाजपा समर्थन मंच द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित

  लखनऊ: वर्षों की तपस्या के बाद आज अयोध्या में  राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा समर्थन मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ वासियों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद आज का यह शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ है और इसको हम त्यौहार के रूप में मना रहे हैं।  डॉक्टर एसपी पांडे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और अपने जीवन में भी त्याग और तपस्या को स्थान देना चाहिए। देश की सरकार सनातन संस्कृति को बहुत तेजी के साथ पूरे विश्व में बढ़ा रही है और हम सभी को इस पर गर्व होना चाहिए।  

भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने श्री रामजन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम मंदिर कलेक्शन प्रस्तुत किया

  नई दिल्ली, भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड एफएनपी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के पावन अवसर पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश किए हैं। इस एक्सक्लुसिव कलेक्शन को प्रस्तुत करने के पीछे ब्रैंड का इरादा इस पावन अवसर की गरिमा और उल्लास की स्मृति को भक्तजनों के मन-मस्तिष्क में विशेष स्थान दिलाना है। जो भी भक्तगण इस पावन समारोह में भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे विशेष रूप से तैयार इन कलेक्टिबल्स के माध्यम से खुद को अध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत महसूस करेंगे।   भक्तगण इन एक्सक्लुसिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से इस ऐतिहासिक अवसर की ऊर्जा को अपने घरों में महसूस कर सकते हैं। इस कलेक्शन में राम मंदिर का हस्त-निर्मित 3डी रेप्लिका, और भगवान श्री राम, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की मूर्तियों के साथ पीतल का एक सेंटरपीस, और राम दरबार को प्रदर्शित करने वाले चांदी के सिक्कों के अलावा राम मंदिर गिफ्ट्स जैसे पावन कैलेंडर, तथा अन्य उपहार आइटम्स जिनमें फोटो फ्रेम और दो हैंडक्राफ्टेड गिफ्ट आदि शामिल हैं। इनमें हर आइटम आशीष और आत्मिक शांति देता है और इस ऐतिहासिक अवसर पर जो लोग अपने घरों में अलौकिक आध्यात्म लाना

राजधानी लखनऊ में कहीं गुम न हो जाए सीजन 6 नेशनल कुकिंग कंपटीशन का आयोजन

  राजधानी लखनऊ में कहीं गुम न हो जाए सीजन 6 नेशनल कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कुकिंग शो का थीम थी मिलेट्स जिसकी कम से कम तीन से पांच डिशेज प्रतियोगियों को बनानी थी जिसके आधार पर उनका चयन किया जाना निश्चित किया गया आई लौट चले बैक टू रूट के तत्वाधान में भारतीय कला और संस्कृति को स्वस्थ जीवन शैली बढ़ावा देने के लिए स्वर्गीय बबीता सक्सेना द्वारा 2016 में एनजीओ को स्थापित किया गया । जिनको अब उनके पति करनल अतुल सक्सेना द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने कई तरह के पारंपरिक और नए प्रकार के मोटे अनाज के व्यंजन बनाए जिसमें सासू मां की थाली, लोरी की थाली, पंजाबी चटकेदार थाली, कायस्थ थाली जैसी कई वैरायटी मौजूद थी । सभी प्रतिभागियों ने अपनी मेहनत से कई बेहतरीन डिशेज को बनाया किसी ने अपनी मां से और किसी ने अपनी सासऔर खुद से ही पारंपरिक तरीके से इन मोटे अनाज के व्यंजनों को बनाना सीखा जिनमे अदरक के लड्डू, रामदाने की फिरनी, बजरे ज्वार की रोटियां पांच मेल खिचड़ा जैसे कई स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे। इस राष्ट्रीय स्तर के कुकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों ने

अपनों ने नहीं दिया कभी ध्यान, विधायक राजेश्वर सिंह बने ठंड में राहत पहुँचाने को वृद्धजनों का सहारा

सरोजनीनगर में फिर शुरू हुई एक अनूठी पहल, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह नें शुरू किया 'कंबल वितरण महाभियान लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने के पूरे आसार हैं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 2 डिग्री के आसपास की गिरावट आने के आसार है लखनऊ में बर्फीली हवाओं का असर अभी रहेगा। पछुआ हवा आगे बढ़ेगी और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं और ठंड बढ़ाएगी। ऐसे में राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता को ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक अनुपम पहल शुरू करी है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी क्षेत्र की जनता को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए बुधवार को 'कंबल वितरण महाभियान' की शुरूआत की गई। इस अनुपम पहल का उद्देश्य क्षेत्र के हर जरूरतमंदों को ​ठंड से बचाना और उन्हें राहत दिलाना है। बुधवार को इस अनूठे महाभियान की शुरुआत वृद्धाश्रम से हुई, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा हाईडिल चौराहा स्थित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम और बिजनौर, सीआरपीएफ कैंप स्थित महिला वृद्धाश्रम में सभी वृद

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पूज्य प्रेम भूषण जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का शुभारम्भ

नर सेवा -नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ सेवा कार्य का दृष्टान्त स्थापित कर चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी  श्री राम अमृत वर्षा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ!अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में  श्री गणेश वंदना,श्री रामायण जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का  का उद्घाटन हुआ! इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत पूज्य बजरंग दास जी महराज, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा. बृजेश पाठक,पूर्व जल शक्ति मंत्री मा.महेंद्र सिंह,पूर्व  न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे   ने दीप प्रज्वलित करके ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के समाजसेवा की सराहना किया  प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी  के  मधुर भजनों पर भक्त जन भाव विभोर हो गए,प्रेम भूषण जी ने श्री राम  के बाल रूप के सुन्दर मनमोहक रूप का वर्णन करते हुए कहा कि हम राम जी के राम जी हमारे है! ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखिया ने सभी भक्त जनों का आभार -अभिनंदन करते हुए कहा कि आप भक्तजनों की संतुष्टि,फल और भाव का आदर करना ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का मूल मंत्र है,

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 17 से 25 दिसम्बर 2023 तक होगा श्री राम कथा का आयोजन

  परहित सरिस धर्म नहि भाई , पर पीड़ा नहि सम अधमायी,,कविता कानन केसरी,भक्ति शिरोमणी महात्मा तुलसी दास के इसी युक्ति से प्रेरित होकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर  कार्य कर रही हैं!मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है उक्त विचार प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित   प्रेस वार्ता में व्यक्त किया!आध्यात्मिक चेतना एवं  धार्मिक जागरण हेतु प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है उसी क्रम में इस बर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन पूज्य श्री के श्रीमुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज 2 के बगल लखनउ में होना सुनिश्चित है!आप सभी कथा का रसपान करने केलिए सादर आमंत्रित है! उक्त बात ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थाप