लखनऊ में ट्रैवल्स एण्ड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (TTOWA) की वार्षिक आम सभा (AGM) श्री पीयूष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई

 


ट्रैवल्स एण्ड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (TTOWA) की वार्षिक आम सभा (AGM) होटल रणवीर लखनऊ में हुई , एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पीयूष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें गत वर्ष में एसोसिएशन  द्वारा किए गए क्रिया कलापों तथा आगे की रणनीति का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा गया ।

श्री पीयूष गुप्ता अध्यक्ष द्वारा आम सभा में बताया गया कि उन्होंने टैक्सी व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को जैसे - वन नेशन वन टैक्स के अंतर्गत अन्य प्रदेशों के अनुसार रोड टैक्स कम कराने के लिए,  स्पीड गवर्नर को हटाने, ई-चलान  व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त करने को ओ. टी. एस. योजना लागू कराने,  परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश में परमिट व्यवस्था को समाप्त कर पूर्ववत  जनपद के आर.टी.ओ कार्यालय में कराए जाने हेतु आदि समस्याओं के शीघ्र समुचित  निराकरण हेतु एसोसिएशन द्वारा सरकार से मांग की गई ।

अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि कोविड पीरियड में अन्य राज्यों में छह माह की रोड टैक्स की छूट दी गई परंतु संगठन के काफी संघर्ष के फल स्वरुप उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मात्र दो माह  की छूट दी गई, जोकि अपर्याप्त थी जिस पर गठन द्वारा व्यक्त किया गया। 


अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि एसोसिएशन  द्वारा टैक्सी व्यापारियों को वाहन डीलरों से वाहन खरीद में अधिकतम छूट, बीमा,  सर्विस सेंटर के कार्य,  टायर,  बैटरी अन्य समारोह को इग्नोर से अनुबंध कर एसोसिएशन द्वारा छूट दिलाया गया  

माननीय अध्यक्ष द्वारा संगठन के विस्तार एवं संगठन को मज़बूत  किए जाने का आह्वान किया 

अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा समाप्त की गई।


मीडिया प्रभारी 

 रंजीत सिंह