युनाइटेड इंडिया इंथ्योरेंस क० लि० क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में 2022-23 की हुई समीक्षा बैठक

 


युनाइटेड इंडिया इंथ्योरेंस क० लि० क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के तत्वाघान में उत्तर प्रदेश स्थित सभी मंडलों की 2022-23 की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान कार्यालय चेन्नई से आए कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक श्री सत्यजीत त्रिपाठी ने की। उनके साथ महा प्रबंधक श्री वाई.के.शिमरे भी मौजूद रहे। श्री त्रिपाठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के हर प्रश्न का उत्तर तो उत्तर प्रदेश में है और मैं यहाँ आकर बहुत आनन्दित हूँ. उन्होने कहा कि साधारण बीमा उद्योग के सरकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी द्वितीय स्थान पर हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी ने 22 प्रतिथत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा कंपनी दूर दराज क्षेत्रों तक पहुंच रही है। हमारा पूरा प्रयास है कि ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा दे पाएं। उत्तर प्रदेश के हमारे सभी कार्यालय बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। खासकर मोटर वाहन दावों के लिए विशेष सेवा केन्‍्दों की स्थापना की गई है जिनके द्वारा चार घंटो के मीतर सरल दावों का निस्तारण किया गया है। सड़क हादसों में शिकार हुए परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने हेतु विशिष्ट सेवा केन्द्रों (टी.पी.हब) की स्थापना की गई है। निकट मविष्य में समी मंडलों में ऐसे सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होने कोरोना काल की चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में मी ग्राहकों द्वारा कंपनी के प्रति पूरा विश्वास बनाए रखने के लिए विशेष आमार व्यक्त किया। महा प्रबंधक श्री शिमरे ने अपने संबोधन में कंपनी द्वारा लागू नई व्यवसाय नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाजार की चुनौतियों को देखते हुए कंपनी नए उत्पादों के साथ जनता की सेवा के लिए तैयार है। प्रदेश के प्रमुख, उप महा प्रबंधक श्री प्रणय कमार ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया और कंपनी के उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कंपनी द्वारा लागू विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यकम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राकेश मेहरोत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित कुमार, श्री बलराम मादू, श्री एस. पी. शर्मा, श्री राम नरायन एवं प्रबंधक गण और सभी मंडलों के प्रमुख उपस्थित रहे।