Skip to main content

Posts

लखनऊ में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश का हुआ महासम्मेलन

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर चौरसिया समाज का प्रदेश स्तरीय चौरसिया महासम्मेलन रवीन्द्रालय, लखनऊ में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिक्कम के राज्यपाल गंगा प्रसाद जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार केशव प्रसाद मौर्य जी और बृजेश पाठक जी उप मुख्यमंत्री, रहें। उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी और मा0 दयाशंकर सिंह जी परिवहन मंत्री, उ०प्र० सरकार, मा0 नारेन्द्र कश्यप जी राज्यमंत्री, स्वतत्र प्रभार, उ०प्र० सरकार, मा० जसवन्त सैनी जी, डा० संजीव चौरसिया सहप्रभारी माजपा विधायक पटना (विहार), सुरेन्द्र चौरसिया विधायक रामपुर कारखाना देवरिया, ज्योतिषाचार्य डा० राजेश शास्त्री जी, प्रमोद कुमार शर्मा, महेश चौरसिया, सोनी चौरसिया, जयप्रकाश साहू, मनोज चौरसिया, गिरजेश चौरसिया, अनिरूद्ध चौरसिया, उदय चौरसिया, हेमन्त कुगार, मोनिका चौरसिया, डा० श्रीमती रंजीता शर्मा एव उत्तर प्रदेश के हजारो की संख्या में चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम संयोज

लखनऊ में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम हज़रत गंज ने पुरे किया 1साल

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स  ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ पहल के साथ लॉन्च था. इस पहल के तहत कंपनी 100 फीसदी BIS हॉलमार्क वाला और रिस्पॉन्सिबल सोर्स्ड सोना भारत के हर राज्य में एक ही कीमत पर बेचने की शुरूआत की. इस दौरान सोने की शुद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मालाबार, गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी की दिग्गज रिटेल चेन है. ज्वेलरी बेंच में मालाबार गोल्ड एक जाना पहचाना  ब्रांड है। जो अपनी वैरायटी ऑफ ज्वेलरी के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर काफी सफल बैंड है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज मे    मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने स्टोर के एक वर्ष पूरे किए।  इस अवसर पर मालाबार शोरूम में अपने लॉयल कस्टमर के साथ इस अवसर को सेलिब्रेट किया। जहां पर मॉडल्स द्वारा डिज़ाइनर ज्वेलरी के साथ रैंप वॉक किया। और आए हुए मेहमानों के साथ कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा  लोगों ने भी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ अपने जुड़े रिश्ते अनुभव को  साझा किया। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने कस्टमर को शुद्ध और उच्च क्वालिटी के ज्वेलरी बेचने में हमेशा से प्रतिबंध रहे हैं ।  जिसका परिच

सावन के उत्सव में झूमा ए पी सेन कॉलेज

     ए पी   सेन  मेमोरियल गर्ल्स  कॉलेज में "सावन उत्सव "कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा लोकगीत , लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता , कलश सज्जा प्रतियोगिता एवं मंगल चौक सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । आज नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को इस दिवस की महत्ता और संस्कृति से परिचित कराया गया ।मीडिया प्रभारी डॉ श्वेता तिवारी के अनुसार इस अवसर पर महाविद्यालय में झूले डाले गए ,कॉलेज को कलात्मक   और पारंपरिक तरीको से सजाया गया ।शिक्षिकाओं के द्वारा   सावन की कजरी आदि गीत गाए गए डॉ उषा पाठक ने कजरी "सैया मेहंदी मंगाई दे" गायन किया । पूजा प्रजापति "तूने कदर न जानी अनाड़ी बलमा"   गीत की प्रस्तुति की इसके साथ ही शालिनी सिंह, संगीता यादव ने" बदरिया घेरी आए ननदिया " पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर के माहौल को सावन मय   बना दिया  इसके साथ ही महाविद्यालय की अन्य  शिक्षिकाओं  ने भी  सांस्कृतिक  कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जिसमें डॉ ० ऊषा पाठक , डॉ० दीपशिखा अवस्थी ,डॉ ० म

स्वतंत्र डिग्री कॉलेज ने मनाया अपना संस्थापक दिवस

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व पं ० दामोदर तिवारी जी का जन्मदिन संस्थापक दिवस के रूप में दिनांक 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कालेज में मनाया गया है ।  कार्यक्रम में उ० प्र० के उप मुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में रहें , माननीया श्रीमती अपर्णा यादव भाजपा नेत्री समाज सेविका , महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी . माननीय श्रीमती सुरैय्या सिद्धिकी जी , माननीय श्री अशोक बाजपेयी जी . माननीय श्री पवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य , माननीय श्री अनिल सिंह विधायक पूर्वा , माननीय श्री नीरज सिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता , माननीय श्री गिरिश मिश्रा जी सभासद , माननीय श्रीमती रेखा भटनागर जी उपस्थित रहे । माननीय उपमुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने जो उपलब्धिा की है उस पर प्रकाश डाला है । महाविद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्री दिनेश तिवारी जी एवं प्राचार्य डा ० रीना अस्थाना जी ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की एवं आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया । घर घर तिरंगा लहरायें इस नारे के साथ सभी बच्चों ने अपने घरों में तिरंगा लहराने का संकल्प

राजधानी लखनऊ में हुआ अखिल भारतीय वैश्य समाज महासम्मेलन का आयोजन

  श्री अग्रवाल सभा, लखनऊ द्वारा श्रावणी तीजोत्सव  कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन विद्यालय ,मोती नगर,  लखनऊ में हर्षोल्लास से मनाया गया ।कार्यक्रम  में समाज की 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमती अलका गुप्ता रही एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृष्णा गोविल रही।  कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सीमा अग्रवाल साह संयोजिका श्रीमती अनीता कंछल श्रीमती विनीता अग्रवाल श्रीमती सोनिका अग्रवाल एवं श्रीमती सांची  बंसल रही कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया तथा सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में सुरेश बंसल भारत भूषण गुप्ता लोकराम  अग्रवाल राजेंद्र कुमार अग्रवाल राजेंद्र प्रसाद गर्ग सुरेश कंछल नीलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के उपरांत अभी ने सुरुचि भोज का आनंद लिया।

लखनऊ में कायनात सिद्दीकी ने तिरंगा शाखा के तहत चलाया सफाई अभियान , केसरबाग में चलाया गया श्रमदान

आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी ज़िलों पर तिरंगा शाखा लगाया जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सुचिता की राजनीति करने का संकल्प लिया।       लखनऊ के केसरबाग में तिरंगा शाखा कोऑर्डिनेटर कायनात सिद्धकी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा शाखा में सम्मिलित हुईं और इलाके में फैली गंदगी जिससे तमाम बीमारियां पनपती है, जिसपर तत्कालीन सरकार का कोई ध्यान नहीं है लेकिन तिरंगा शाखा सम्मिलित सभी कार्यकर्ताओं ने इस गंदगी को साफ किया। इसके पूर्व कायनात सिद्धकी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते किया। जिसके पश्चात तिरंगा फहरा कर राष्टगान करके हुए तिरंगा शाखा का समापन हुआ।

अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा किया गया हरियाली तीज सेलिब्रेशन का आयोजन

 अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 137 द्वारा कासा होटल ऐशबाग लखनऊ में हरियाली तीज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा मेहंदी तीज क्वीन डांस हाउजी  फन और गेम्स का प्रोग्राम का आयोजन किया गया । क्लब की महिलाओं द्वारा पूरे ज़ोर शोर से प्रोग्राम का मज़ा लिया गया । क्लब की डीजी अली ममता भटनागर द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभी अली  मेंबर का वेलकम किया गया। इस अवसर पर ममता भटनागर, अंजुला खरे, श्री डीएस भटनागर, ममता मल्होत्रा , डॉ० भटनागर , रुचि माथुर , प्रियंका दिक्षित, रचना खरे , श्री रजत भटनागर रूपाली श्रीवास्तव बबिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डॉ दिनेश माथुर ने दी इस कार्यक्रम में तीज क्वीन बनी रचना खरे सेकंड रनरअप रही नेहा ओवर ओवर 45 ईयर्स तीज क्वीन बनी बबीता सिंह और सेकंड रनर अप रहीं किरन ।

राजधानी लखनऊ में हुआ धनगर समाज संवैधानिक चिंतन शिविर आयोजित

  प्रदेश राज्य स्तरीय धनगर समाज के संवैधानिक चिंतन शिविर में समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा निम्न बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किए गए  । 1. समाज में जागरूकता की कमी के कारण अपने नाम के साथ पाल-बघेल आदि लगाते हैं किंतु संवैधानिक रूप से मान्य  धनगर जाति को ही अपनी पहचान बनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि धनगर समाज के व्यक्ति अपने नाम के आगे धनगर ही लिखें । 2. हमारे समाज में नारी शिक्षा को बढ़ावा ना देने के कारण ही हमारे बच्चे अशिक्षित होकर अंधविश्वास पाखंड मैं फंस कर अपनी कमाई का धन धर्म-कर्म तीर्थ यात्रा, कावड़ यात्रा, जागरण, कथा भागवत आदि में खर्च करते है तथा स्त्री शिक्षा के   अभाव के कारण ही बेटियों की दहेज हत्या एवं कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है । 3.  राजनीति के क्षेत्र में समाज की विभिन्न पार्टियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा इसलिए समाज में निराशा का भाव है ,जरूरत है समाज का विश्वास जीतने की इसके लिए समाज का नेतृत्व करने  वालों  से अपेक्षा है कि वे आपस में मिल बैठकर सामूहिक नेतृत्व देने का विचार करें अन्यथा समाज में फिर बिखराव के साथ घोर निराशा ही पनपेगी इसके लिए

त्रिशक्ति फाउंडेशन और नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हुआ वृहद आयोजन

लखनऊ। मालाबार हरियाली क्वीन कॉन्टेस्ट में  मालाबार हरियाली क्वीन चुनी गई। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउंडेशन, त्रिशक्ति  फाउंडेशन और मालाबार की ओर से इसका आयोजन शनिवार 30 जुलाई को हरियाली तीज की पूर्व संध्या हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित मालाबार शोरूम में किया गया। इसमें रैंप वॉक के साथ टैलेंट राउंड भी हुआ। संस्था की अध्यक्षा संयोजिका नम्रता मिश्रा और नीशू त्यागी ने बताया कि मालाबार हरियाली क्वीन कान्टेस्ट में को टाइटल  दिया गया। इस क्रम में को टाइटल  को टाइटल  दिया गया। इसमें प्रतिभागियों ने गायन और नृत्य आदि प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर  सह-संयोजक थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्धिकी, सोनू कुमार जैक व मालाबार के प्रबंधक रौनक  अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।  प्रतिभागियों में रंजना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शशिलता मिश्रा, अपूर्वा मिश्रा, अंजू चक्रधर, सुधा, कंचन, दिव्या श्रीवास्तव, रीता त्रिपाठी, सीमा जैन, शालिनी, रत्ना,  अंजू  गोयल अवंतिका बाजपाई नेहा सिंह नीलम श्रद्धा कुसुम  विवाह जैन कल्पना सक्सेना ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रशंसा ह

नार का सुर फिल्म का प्रचार करने लखनऊ पहुंचे निर्देशक, कुलदीप कौशिक और कलाकार , 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

लखनऊ,  लेखक और भारतीय फिल्म निर्देशक कुलदीप कौशिक की फिल्म 'नार का सुर' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता ललित परिमू, अभिनेत्री मन्नत सिंह, दीक्षा मान, पूजा वर्मा, शेयरन वर्मा, अक्षिता गुप्ता, रिद्धि गुप्ता व रितु सिंह, राजधानी लखनऊ की किरन लता भारती और ज्ञानेश उपाध्याय, शशांक प्रजापति, शिखर पांडेय, राजकुमार अमृत जुनेजा, बंटी वर्मा, देवंजन गुहा, सोमनाथ भोवाल, सूर्यकांत, विकास शर्मा व संजय शर्मा, सेकेंड कैमरा यूनिट मैन लखनऊ के विकास बाबू, कास्टिंग डायरेक्टर विवेक यादव के साथ टीम लखनऊ पहुंची। फिल्‍म नारी शक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें गांव की औरतों को रोजमर्रा के कार्यों की जिम्मेदारी को उठाते हुए दिखाया गया है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपुर, मथुरा, प्रयागराज समेत दिल्ली,  पंजाब कोलकाता, बिहार, कश्मीर व अन्य कई राज्यों से युवा चेहरों बड़े परदे पर अभिनय करने का मौका मिला है।  निर्देशक कुलदीप कौशिक ने बताया कि यह फिल्म ५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी उन्होंने जानकारी दी फिल्म उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के (लिए. संघर्ष करती हैं। फिल्म में स

फेडरेशन ऑफ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

पारिवारिक पेंशन की दरों में ३० प्रतिशत की वृद्धि पर वित्तमंत्री का आभार रमेश बाबू   लखनऊ। ढाई लाख पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला फेडरेशन ऑफ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन तथा 36वीं आम सभा का आयोजन आज एवं कल 31 जुलाई को स्थानीय होटल रेग्नैन्ट में किया गया हैँ, जिसमें देश के सभी 17 मंडलों के प्रतिनिधि माग ले रहे हैं।  इसी कम में आज आयोजित प्रेसवार्ता में फेडरेशन के महासचिव का0 रमेश बाबू ने कहा “हम भारत सरकार तथा माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री द्वारा पारिवारिक पेंशन की दरों में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने हेतु आभार व्यक्त करते हैं, जिसमें केवल भारतीय स्टेट बैंक में ही लगभग 66 हजार तथा पूरे बैंकिंग क्षेत्र में लगभग 1.40 लाख पारिवारिक पेंशनर्स लाभान्वित हुये हैं।”  का० जी.के.गांधी, फेडरेशन अध्यक्ष ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बैंक कर्मियों और विशेषकर बैंक पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति रवैया रखते हुये समय-समय पर बैंकर्स द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाती रही है। विशेषकर करोना काल में बैंककर्मियों द्वारा दी गई सेवाओं की,

श्री बंदी माता मंदिर लखनऊ में हुआ सप्तदिवसीय चंडी महायज्ञ का आयोजन

राजधानी लखनऊ के प्राचीन श्री बंदी माता मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याण के लिऐ किया गया है। मंदिर के महंत मनोहर पुरी जी ने बताया कि इस यज्ञ का आयोजन पिछले 40 वर्षों से किया जा रहा है और वर्ष 2018 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी इस मंदिर में आए थे और मन्दिर को अपनी ओर से हर तरीके की मदद करने का आश्वासन भी दिया था। महंत जी ने बताया कि सप्त दिवसीय चंडी महायज्ञ में श्रीमद् भागवतकथा, रासलीला, एवं संत सम्मेलन का भव्य आयोजन विगत पिछले 40 सालों से किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महायज्ञ में कई बड़े-बड़े राजनेता तथा समाजसेवी और श्रद्धालगन शामिल हुए । इस महा यज्ञ का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी , अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र सिंह, और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के राजीव मिश्रा के हाथों से कई गणमान्य लोगों, संतों , श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया। साथ ही साथ महंत मनोहर पुरी जी ने बताया कि वह बीजेपी सरकार के किए गए कार्यों वो बहुत ही संतुष्ट हैं क्योंकि उनके आने से ह

किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा समुदाय को नहीं स्वीकार- ब्रेकथ्रू का सर्वे

लड़कियों की बाहर आने-जाने की दर में भी 37 फीसदी का इजाफा पीढ़ियों की बीच हिचक घटी, किशोर-किशोरियों के साथ अब हो रही है खुलकर बात लखनऊ, किशोर-किशोरियों के साथ हिंसा को लेकर अब समुदाय आवाज उठाने लगा है, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सभी के लिए अस्वीकार बनाने के लिए काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू के सर्वे में यह सामने आया है कि 21 फीसदी लोगों को किशोर-किशोरियों या किसी भी लिंग के साथ हिंसा अब स्वीकार नहीं है वह अब खुलकर हिंसा के मुद्दे पर बात करने लगे हैं। यह ताजा आकड़ें ब्रेकथ्रू के किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘दे ताली’ के इंडलाइन सर्वे से आए हैं।  ब्रेकथ्रू का कार्यक्रम अब देश के 6 राज्यों में इस अवसर पर ब्रेकथ्रू की राज्य प्रमुख कृति प्रकाश ने कहा कि सर्वे के परिणामों से हम बहुत उत्साहित है,हमें खुशी है कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोर-किशोरियों के जीवन में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य का वातावरण बना पाए वहीं उनके साथ होने वाली लिंग आधारित भेदभाव व हिंसा जैसे मुद्दे पर एक प्रभावी संवाद शुरू कर पाए। महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को समाप्त करने अपनी मुहिम को जारी