राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान रायबरेली जोकि और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सांविधिक निकाय है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में निफ्ट रायबरेली के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा डॉ रवि भट्ट, इतिहासकार की देखरेख में लखनऊ में सादत अली मुसोलियम से लेकर विधान सभा तक एक हेरिटेज वाक ऑफ लखनऊ आयोजित की गयी, निदेशक निफ़्ट रायबरेली डॉ. भारत शाह ने बताया कि आगामी डिज़ाइनरों को लखनऊ की संस्कृति समाज के व्यंजन तथा वास्तुकला इत्यादि मे समाहित लोक हित की भावना से परिचित कराना इस हेरिटेज वॉक का उद्देश्य है, ताकी विद्यार्थियों में देश तथा समाज के प्रति एक संवेदना, भावना जागृत की जाये जिस से यह युवा पीढ़ी समाज तथा देश के विकास तथा उत्थान में भागीदार बन सके। इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि यह हेरिटेज वॉक सादत अली मुसोलियम, परी खाना, सफेद बरादरी, लक्खी दरवाजा, कैसरबाग क्रोसिंग, लाल बारादरी, कोठी दर्शन विलास, गुलिस्तान इरम, कोठी फरहत बक्स,छतर मंजिल, वाली कोठी, टेड़ी कोठी, रेजिडेंसी, मोती महल, खुर्शीद मंजिल, तारे वाली कोठी,कोठी नूर बक्स, हजरतगंज, इमामबाड़ा, बेगम कोठी, जीपीओ, कोठी हयात बक