Skip to main content

Posts

राजधानी लखनऊ में निफ़्ट द्वारा किया गया हेरिटेज वाक का आयोजन

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान रायबरेली जोकि और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सांविधिक निकाय है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में निफ्ट रायबरेली के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा डॉ रवि भट्ट, इतिहासकार  की देखरेख में लखनऊ में सादत अली मुसोलियम से लेकर विधान सभा तक एक हेरिटेज वाक ऑफ लखनऊ आयोजित की गयी,  निदेशक निफ़्ट रायबरेली डॉ. भारत शाह ने बताया कि आगामी डिज़ाइनरों को  लखनऊ की संस्कृति समाज के व्यंजन तथा वास्तुकला इत्यादि मे समाहित लोक हित की भावना से परिचित कराना इस हेरिटेज वॉक  का उद्देश्य है, ताकी विद्यार्थियों में देश तथा समाज के प्रति एक संवेदना,  भावना जागृत की जाये जिस से  यह युवा पीढ़ी समाज तथा देश के विकास तथा उत्थान में भागीदार बन सके। इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि यह हेरिटेज वॉक सादत अली मुसोलियम, परी खाना, सफेद बरादरी, लक्खी दरवाजा, कैसरबाग क्रोसिंग, लाल बारादरी, कोठी दर्शन विलास, गुलिस्तान इरम, कोठी फरहत बक्स,छतर मंजिल, वाली कोठी, टेड़ी कोठी,  रेजिडेंसी, मोती महल, खुर्शीद मंजिल, तारे वाली कोठी,कोठी नूर बक्स,  हजरतगंज,  इमामबाड़ा, बेगम कोठी,  जीपीओ, कोठी हयात  बक

राजधानी लखनऊ में राष्ट्र उदय पार्टी की मासिक हुई सम्पन्न

  लखनऊ , राष्ट्र उदय पार्टी की मासिक बैठक दारल-सफा, प ब्लॉक कामन हाल, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के लगभग 40 जिलों से पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उक्त बैठक में प्रमुख मुद्दे रहे1... सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कराना 2. ओबीसी की जातिवार जनगणना कराना 3. प्रदेश में पशुओं की दुर्दशा, गौशालाओं में हमारी पूजनीय गौमाता की दयनीय स्थिति सै मुक्ति करामे के साथ गाशालाओं में गाय और उनके वंश को पर्याप्त रूप से चारा, पानी और दवा मुहैया कराना। 4. ऐसे गौशालाओं को बंद कर गाय को आजाद कर पशुपालकों को देने का काम करें और एक गाय पर कम से कम 18 सा रुपए प्रतिमाह पशुपालक को दें चूंकि पशुपालक भी गाय की सेवा कर सके, खुशहाल हो और गार्यीं को भी चारा, पानी, दवा आदि मिल सके क्योंकि हिन्दू परंपरा और धर्म के हिसाब से पशुपालक गाय को आज भरी माता का दर्जा देता है और उसी को दृष्टिगत रखकर गौमाता की सेवा करता है। राष्ट्र उदय पार्टी की उक्त प्रमुख मांग के साथ ही साथ जो खादूय सामग्री गेहूं, चावल, दूध, दही, छांछ और धी पर केन्द्र सरकार ने जीएसटी लगाई है इसको भी बगैर किसी अग्रिम देरी के सरकार तत्काल वा

युनाइटेड इंडिया इंथ्योरेंस क० लि० क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में 2022-23 की हुई समीक्षा बैठक

  युनाइटेड इंडिया इंथ्योरेंस क० लि० क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के तत्वाघान में उत्तर प्रदेश स्थित सभी मंडलों की 2022-23 की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान कार्यालय चेन्नई से आए कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक श्री सत्यजीत त्रिपाठी ने की। उनके साथ महा प्रबंधक श्री वाई.के.शिमरे भी मौजूद रहे। श्री त्रिपाठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के हर प्रश्न का उत्तर तो उत्तर प्रदेश में है और मैं यहाँ आकर बहुत आनन्दित हूँ. उन्होने कहा कि साधारण बीमा उद्योग के सरकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी द्वितीय स्थान पर हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी ने 22 प्रतिथत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा कंपनी दूर दराज क्षेत्रों तक पहुंच रही है। हमारा पूरा प्रयास है कि ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा दे पाएं। उत्तर प्रदेश के हमारे सभी कार्यालय बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। खासकर मोटर वाहन दावों के लिए विशेष सेवा केन्‍्दों की स्थापना की गई है जिनके द्वारा चार घंटो के मीतर सरल दावों का निस्तारण किया गया है। सड़क हादसों में शिकार हुए परिवारों को शीघ्र मुआवजा दे

टाटा प्ले साउथ टॉकीज़ के साथ दक्षिण की अपनी पसंदीदा फिल्में हिंदी में देखिए

यह नई सेवा तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ की लोकप्रिय फिल्में हिंदी में दिखाएगी इसके विस्तृत संग्रह में रजनीकांत, विजय, धनुष, नागार्जुन, ममूटी, यश सामंता, नयनतारा आदि की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्में, बिना विज्ञापन के दिखाई जाएंगी टाटा प्ले साउथ टॉकीज़। ब्रांड की फिल्म: https://youtu.be/UAsfT1D_IO भारत में फिल्म मनोरंजन के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन आ रहा है और दक्षिण भारत की फिल्मों की लोकप्रियता हिंदीभाषी दर्शकों के बीच बढ़ रही है। आज ज्यादा से ज्यादा दर्शक मनोरंजन के लिए दक्षिण भारत की फिल्में खोज रहे हैं। उनकी इसी रुचि को समझते हुए, टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) ने आज अपनी नई सेवा, टाटा प्ले साउथ टॉकीज़ की घोषणा की, जो लोकप्रिय तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी रूपांरतणों का प्रसारण करेगी। साउथ की धमाकेदार फिल्में हिंदी में  प्रस्तुत करने वाली यह सेवा हिंदीभाषी दर्शकों को दक्षिण की सबसे ज्यादा चलने वाली वो फिल्में दिखाएगी, जो इससे पहले हिंदी में प्रस्तुत नहीं की गई हैं। टाटा प्ले साउथ टॉकीज़ हर माह 2 विश्व टेलीविज़न प्रसारण करेगा। भारतीय टेलीविज़न पर पहली बार ह

अब मचेगी कोरियन ड्रामा ‘वन द वुमन’ की धूम, कोरियन ड्रामा लवर के लिए एमएक्स विदेसी की सबसे बड़ी सौगात

राजनीतिक या क्राइम ड्रामा हो या फिर चाहे कॉमेडी से भरी किसी मस्त कहानी की दास्तान। एमएक्स प्लेयर बहुत ही जल्द लेकर आ रहा हैं युवाओं में सबसे बहुचर्चित सीरीज ‘के ड्रामा’। एमएक्स विदेसी पर कोरियन ड्रामा ‘वन द वुमन’ के एपिसोड्स देखे जा सकेंगे। भारत में पहली बार अब एमएक्स विदेसी के जरिये ‘के ड्रामा’ लवर अब आसानी से अपनी इस मनपसंद कोरियन ड्रामा सीरीज को देखने का लुत्फ उठायेंगे। यहां बता दे कि एमएक्स विदेसी, भारत की सबसे बड़ी अंतराष्ट्रीय शो की सूची प्रदान करती हैं, जहाँ पर बड़े से बड़े इंटरनॅशनल शो के डब वर्शन देखे जा सकते हैं। भाषाई सीमाओं को तोड़ते हुए,एमएक्स विदेसी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रहस्य, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के साथ इस मजेदार शो को ला रहा है। विविध शैलियों और विभिन्न भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की एक विशाल विविधता की पेशकश करते हुए, एमएक्स विदेसी हर बुधवार को एक शो जारी करता है और इस सप्ताह, एमएक्स प्लेयर ने भारत में एमएक्स विदेसी पर विशेष रूप से दिखाए जाने वाले ‘वन द वूमन’ की घोषणा की है। इसमें हनी ली की दोहरी भूमिका है, ली संग

जनरल इंश्योरेंस एंप्लायस ऑल इंडिया एसोसिएशन ने मनाया अपना 52 वा स्थापना दिवस

  जनरल इंश्योरेंस एंप्लायस ऑल इंडिया एसोसिएशन का 52 वा स्थापना दिवस ओरिएंटल इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय हजरतगंज तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय अलीगंज में मनाया गया। कामरेड जी एस सिंह कार्यकारिणी सदस्य जनरल इंश्योरेंस एंपलाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन ने बताया की इस एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1971 में कॉमरेड के.एस.बी.पिल्ले कामरेड मदन मोहन कामरेड पी पी रवींद्नाथन द्वार। हुई स्थापना के बाद उस समय के महासचिव कामरेड के एस बी पिल्ले नेतृत्व में एक टीम तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी से मिली उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि साधारण बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाए यूनियन के प्रयासों के बाद ही साधारण बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण 1972 , पेंशन की भी व्यवस्था , एक रूपरेखा तैयार की गई की साधारण बीमा कर्मियों का पांच वर्ष में वेज रिवीजन सरकार के द्वारा किया जाएगा इसके साथ-साथ बीमा कंपनी का कंप्यूटर करण भी जनरल इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रयासों द्वारा हुवा। उपरोक्त स्थापना दिवस में साथी समीर घोषाल अब्दुल नईम अनिल वर्मा संजय मित्रा ए जेड किदवई आदि न

तुमको ना भूल पाएंगे किशोर कुमार वा मोहम्मद रफी की याद में म्यूजिकल नाइट का आयोजन

राजधानी लखनऊ के आशियाना रेजिडेंसी होटल में दिनांक 4 अगस्त को स्वर्गीय किशोर दा के जन्मदिवस के अवसर पर वेट्रोकॉन एवं स्वरित म्यूजिकल ग्रुप के तत्वधान मैं एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुर की दुनिया में जिनका नाम लिया जाता है  स्वर्गीय  किशोर दा एवं  मोहम्मद रफी जी जो कि गायक निर्माता निर्देशक व म्यूजिक डायरेक्टर के गीतों को 12 गायक वह गायिकाओं ने गाकर सैकड़ों दर्शकों को आनंदित किया कार्यक्रम की शुरुआत में गायक रितेश त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें हरिशंकर श्रीवास्तव, अभिषेक ,अतुल त्रिपाठी, दिव्य प्रकाश तिवारी, विवेक पंडित, सुशील ,सुनील कुमार एवं रितेश त्रिपाठी , आकांक्षा सिंह, श्वेता त्रिपाठी ने शानदार प्रस्तुति दी मंच संचालक विवेक पंडित ने किया और लोगों से सवाल पूछ कर उन्हें इनाम भी दिया सभी गायकों को मेडल पहनाकर मोमेंटो देकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित  भी किया गया एवं कार्यक्रम में सभी दर्शकों से व गायकों से लकी ड्रॉ के माध्यम से उन्हें लकी ड्रॉ निकलने पर गिफ्ट भी दिया गया

अतुल जैन बने प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री, लखनऊ में स्थापित होगा व्यापार मंडल का कार्यालय लोकेश अग्रवाल

  लखनऊ , उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्राताय अध्यक्ष, लोकेश कुमार अग्रवाल ने लखनऊ मे होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बताया कि श्री अतुल जैन को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नियुक्त किया गया है श्री अग्रवाल ने बताया श्री अतुल जैन लखनऊ में ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक लोकप्रिय व कर्मठ व्यापारी नेता है आज मलटीनेशनल, शॉपिंग मॉल, ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में व्यापारी गंभीर संकट से गुजर रहा है। सरकारों द्वारा लाल कारपेट बिछाकर ऑनलाइन शॉपिंग व शॉपिंग मॉल का स्वागत किया जा रहा है। साप्ताहिक बंदी के नाम पर 52 दिन व्यापारी की दुकान बंद किंतु ऑनलाइन शॉपिंग व शॉपिंग मॉल चालू। ऐसे में एक अनुभवी व सुलझे हुए अतुल जैन जैसे व्यापारी नेता की आवश्यकता है जो व्यापारियों की समस्या को तकनीकी आधार पर सरकार व अधिकारियों के सामने व्यापारियों का पक्ष जोरदार तरीके से रख सके। साथ ही व्यापारियों को कानून की बारीकियों से निबटने के लिए संगठित व शिक्षित कर सके। श्री अतुल जैन में ऐसी सभी खूबियां मौजूद हैं।  श्री अग्रवाल ने कहा

लेनोवो की योगा और लीजन लैपटॉप की नई रेंज को बनाने और खेलने की शक्ति के साथ संचालित किया है

  लखनऊ: उपभोक्ताओं को अपने तरीके से अधिक करने के लिए सशक्त बनाने के लिए लेनोवो ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन  ज्वेल क्राफ्टेड योगा श्रृंखला का अनावरण किया;भारत में संघर्ष के लिए तैयार लीजन और आइडियापैड गेमिंग लैपटॉप।लाइनअप में लीजन 5 आई , लीजन 5 आई  प्रो, लीजन स्लिम 7 आई  और आइडियापैड गेमिंग 3 आई  के साथ योगा 9 आई , योगा स्लिम 7 आई  प्रो और योगा 7 आई  शामिल हैं। उपभोक्ताओं के लिए लेनोवो के स्मार्ट इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी लैपटॉप 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर, तेज ग्राफिक्स, बेहतर बैटरी प्रदर्शन और टिकाऊ डिजाइन से लैस हैं। विपुल माथुर, सेल्स हेड - कंज्यूमर नॉर्थ एंड ईस्ट ,लेनोवो इंडिया ने कहा “उत्तर भारत में 150 से अधिक लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ, ग्राहक यह अनुभव करने में सक्षम होंगे कि योगा, लीजन और आइडियापैड गेमिंग लैपटॉप की हमारी नई रेंज में शुद्ध प्रदर्शन और आरामदायक गतिशीलता कैसी दिखती है । हमारे स्टोर पर हमारी टीमें ग्राहकों को सही उपकरण चुनने में मदद करने के लिए सुसज्जित हैं, चाहे वह खेलने के लिए हो या कंटेंट निर्माण के लिए। मुझे विश्वास है कि हमारे ग्राहकों को हमारे

जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाएगा आजादी का पर्व

महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, पौधरोपण के साथ ही 10 दिवसीय तक विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का जश्न मनाएगा ट्रस्ट । ट्रस्ट के आयोजनों में बडे पैमाने पर सभी धर्मों के लोग होंगे शामिल लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (15 अगस्त) को आजादी का उत्सव मनाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 7 से 15 अगस्त तक देश भक्ति पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यूं तो तमाम संस्थानों में 15 अगस्त के प्रोग्राम आयोजित होते हैं लेकिन आवामी तौर पर कोई बड़ा प्रोग्राम आयोजित नहीं होता था लेकिन जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों से इस कमी को दूर करने की कोशिश की है ।  जश्न ए आजादी के कार्यक्रमों में तमाम धर्म के लोग शरीक होकर देश की आजादी का जश्न मनाते हैँ और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। इस बारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीघर आहूजा और सचिव निगहत खान ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्यौहार 15 अगस्त बहुत ही जोशों खरोश के साथ मनाया जाएगा। हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई,जैन, बौद

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय जनता दल के सभी पदाधिकारियों की मासिक बैठक

  गुरूवार को बी-ब्लाक कॉमन हाल, दारूलशफा में राष्ट्रीय जनता दल एवं उसके समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री अशोक सिंह जी ने किया। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने व सदस्यता अभियान एवं नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने कहा कि-सदस्यता अभियान के तहत पुरे प्रदेश में 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा, इसके लिये हम सब लोगों को जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य कर होगा। इसके बाद ही प्रदेश के हर जिलों में मजबूत संगठन खड़ा करने का लक्ष्य पूरा होगा। श्री सिंह ने कहा कि इसके बाद नगर निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती के ःसाथ अपना प्रत्यशी उतारेगी इसी साथ पार्टी अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारी की विधिवंत शुरूआत करेगी। कह्य कि केद्ध सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, नौजवान छात्र सब परेशान हैं। इसके खिलाफ ह्प सबको संघर्ष करना होगा। समस्त वक्‍ताओं ने एक स्वर से कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करना होगा और संयठन को नये सिरे से तैयार करना होगा। इसके लिये हमें गॉव-गॉव जाकर राष

देश की युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय केंपस में होगा शंखनाद

  लखनऊ l एनसीआरबी के चौकानेवाले आंकड़ों में बताया गया है कि परीक्षा में असफलता,प्रेम प्रसंग, मोबाइल मेनिया, शारीरिक शोषण व नशा के चलते 2017 से 2019 के बीच 14 से 18 वर्ष के बीच के 24568 बच्चों ने आत्महत्या की,इसीलिए देश के किशोर व युवा वर्ग को नशा,डिप्रेशन,एंग्जाइटी, आत्महत्या से बचाने के लिए अगस्त क्रांति दिवस को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में 10,000 से ज्यादा नशा मुक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दिल्ली के इनडोर स्टेडियम दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नशा मुक्त जागरूकता के महाकुंभ के द्वारा शंखनाद करेंगे जिसमें देश के प्रतिष्ठित सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था खिलाड़ी बॉलीवुड कलाकार साहित्यकार कवि एवरेस्ट विजेता इंग्लिश चैनल विजेता समाजसेवी बड़ी संख्या में भाग लेकर केवल एक ही आव्हान देश से करेंगे कि विकसित भारत स्वस्थ व स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में 9 अगस्त क्रांति द

उ० प्र० फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्री सर्विस एसोसिएशन व उ० प्र० राज्य कर्मचारी महा संघ का सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ चुनाव संपन्न

  उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएषन्स व उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ का संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेषन बुधवार को विधायक निवास-2 स्थित बी ब्लाॅक के कामन हाॅल में सुरेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुआ। फेडरेषन के मीडिया प्रभारी सी0पी0 श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवेषन का संचालन उ0प्र0 लो0नि0वि0 मिनि0 एसो0 के प्रान्तीय महामंत्री जे0पी0 पाण्डेय ने किया तथा चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (लो0नि0वि0) व किषन लाल यादव (स्वास्थ विभाग) की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराया गया। इस अधिवेषन में प्रदेष के सभी जनपदों के कई सम्बन्धित विभागों के 500 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। फेडरेषन के निम्न पदाधिकारी निर्वाचित धोषित किये गये।  प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर ज्योति प्रकाष पाण्डेय, प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष यू0पी0 सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधांषू शर्मा, मयंक कुमार उपाध्यक्ष पद पर संजीव अवस्थीत, राम कृष्णपाल, शैलेष कुमार सिंह, वकील अहमद, हेमन्त कुमार गुजर, फिरोज अली, अन्त मोहन शुक्ला, उत्कृष्ट निगम संयुक्त मंत्री अंकुर बाजपेयी, राजीव श्रीवास्तव, उमेन्द्र सिंह सचान,